Category: बिहार

  • यूट्यूब से मनोरंजन या बिजनेस…आप पर है निर्भर, इस शख्स ने वीडियो देख शुरू किया कारोबार, आज लगा दी फैक्ट्री

    यूट्यूब से मनोरंजन या बिजनेस…आप पर है निर्भर, इस शख्स ने वीडियो देख शुरू किया कारोबार, आज लगा दी फैक्ट्री

    बांका।
    अमूमन यूट्यूब को लोग मनोरंजन का साधन मानते हैं. हालांकि, कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिनके लिए यूट्यूब लाइफ चेंजिंग साबित हुआ है. लोग यूट्यूब से तरीका सीखकर खुद का धंधा कर रहे हैं और तगड़ी कमाई भी कर रहे हैं. बांका जिला के अमरपुर प्रखंड अंतर्गत भीखनपुर पंचायत स्थित बादशाहगंज मोहल्ले के रहने वाले शत्रुघ्न यादव ने यूट्यूब पर बिस्कुट बनाने का तरीका देखा. इसके बाद उन्होंने इसी आइडिया को अपनाते हुए अपनी खुद की फैक्ट्री खोली. पूरे जिले में बिस्कुट सहित अन्य उत्पाद तैयार कर सालाना लाखों में कमाई कर रहे हैं.

    शत्रुघ्न यादव ने लोकल 18 को बताया कि व्यवसाय करने का शुरू से शौक था, लेकिन यह समझ में नहीं आता था कि किस चीज का व्यवसाय करें. हालांकि, यूट्यूब के माध्यम से बिस्कुट बनाने का आइडिया पसंद आया. पूरा सेटअप के लिए 50 लाख की जरूरत थी. इतनी पूंजी जुटाना टेढ़ी खीर साबित हो रही थी. इसके बाद प्रधानमंत्री उद्यमी के तहत लोन के लिए आवेदन किया. आवेदन स्वीकृत होने के बाद 28 लाख का लोन मिला. इसी राशि से बिस्कुट बनाने का धंधा शुरू किया. उन्होंने बताया कि फिलहाल टॉस, पावरोटी, ब्रेड जैसे कई आइटम बनाकर बाजार में सप्लाई कर रहे हैं. आधा दर्जन लोगों को रोजगार भी मिला हुआ है.

    हर माह एक लाख तक हो जाती है कमाई
    शत्रुघ्न यादव ने लोकल 18 को बताया कि टॉस बिस्कुट को बनाने में मैदा, चीनी, सूजी, डालडा, तेल, कैल्शियम पाउडर, नमक, ग्लूटेन पाउडर आदि की जरूरत पड़ती है. सभी सामग्री को मिलाकर घोल तैयार किया जाता है. इसके बाद हीटर मशीन में डालकर हीट किया जाता है. इस प्रक्रिया के बाद कटर मशीन से साइज के हिसाब से कट कर पुनः ड्राइ करने लिए मशीन में डालकर जाता है. इसके बाद पैकिंग कर मार्केट में सेल कर दिया जाता है. उन्होंने बताया रोजाना एक लाख बिस्कुट तैयार कर लेते हैं. उन्होंने बताया कि 12 पीस का एक पैकेट रहता है. इसपर 8 रुपए खर्च होता है. वहीं, बाजार में 9 रुपए में सेल करते हैं. बिस्कुट की सप्लाई बांका सहित भागलपुर के विभिन्न जगहों पर करते हैं. इससे हर माह एक लाख की कमाई हो जाती है.

  • बहन को प्रेमी के साथ देखा तो भाई ने खोया आपा, दी खौफनाक सजा, 3 दिन बाद पुलिस को मिली लाश

    बहन को प्रेमी के साथ देखा तो भाई ने खोया आपा, दी खौफनाक सजा, 3 दिन बाद पुलिस को मिली लाश

    मुंगेर।
    बिहार में प्रेम प्रसंग में एक युवक की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई और शव को छिपाने के लिए गंगा की तलहटी में फेंक दिया गया. हत्या की इस घटना को इतने सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया कि पुलिस को शव तलाशने में तीन दिन लग गए.

    हत्या की इस घटना को प्रेमिका के भाई और दोस्तों ने अंजाम दिया साथ ही प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या कर दी और शव का छिपाने के लिय गंगा नदी में फेंक दिया. हत्या के तीन दिन के बाद शव को गंगा के दोआब से पुलिस ने बरामद कर लिया. इस मामले में पुलिस ने दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. पूरा मामला मुंगेर जिला अंतर्गत बरियारपुर थाना क्षेत्र के कल्याण टोला रहिया गांव का है. शनिचर सिंह के 25 वर्षीय पुत्र सुमन कुमार उर्फ छोटू का शव तीन दिनों के बाद बरामद हुआ. युवक तीन दिन पूर्व गायब हुआ था.पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया था जिन्होंने पुलिस को पूरी घटना के बारे में बताया. जानकारी के अनुसार मृतक का प्रेम-प्रसंग अपने दोस्त प्रिंस की बहन के साथ चल रहा था और जब इस बात की सूचना उसके दोस्त को हुई और उसने दोनों को आपत्तिजनक स्थित में पैरूमंडल टोला रहिया बहियार में देख लिया जिसके बाद ही प्रिंस ने 6 अप्रैल की रात इस घटना को अपने दोस्तों के साथ मिल के अंजाम दिया.

    मुंगेर सदर डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव के ही प्रिंस कुमार के साथ मृतक का प्रेम संबंध है और बहियार में प्रिंस ने अपनी बहन को मृतक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था, जिसके बाद उसने अपने दोस्तों के साथ मिल घटना को अंजाम दिया और शव को छिपाने के लिय गंगा किनारे बने दाब में उसे फेंक दिया. इस मामले में मृतक के भाई की लिखित सूचना पर मामला दर्ज एक लिया गया और दो नामजद अभियुक्तों प्रिंस और दिलखुश को गिरफ्तार कर लिया गया.इस मामले में ग्रामीणों ने बताया कि 6 अप्रैल की रात मृतक घर से निकला था और सुबह तक नहीं लौटा तो प्रिंस की बहन ने ही मृतक के परिजनों को सूचना दी थी की उसके भाई और दोस्तों ने मृतक के साथ मारपीट की. पुलिस शव को पोस्टमार्म के लिय भेज अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है

  • गोपालगंज की बस्ती में लगी भीषण आग, सिलिंडर हुआ ब्लास्ट, भाई-बहन की दर्दनाक मौत

    गोपालगंज की बस्ती में लगी भीषण आग, सिलिंडर हुआ ब्लास्ट, भाई-बहन की दर्दनाक मौत

    गोपालगंज।

    बिहार में पछिया हवा शुरू होने के साथ ही आग ने तबाही मचानी शुरू कर दी है.  मंगलवार को गोपालगंज में पछुआ हवा ने जिलेभर में कोहराम मचा दिया. महम्मदपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव भीषण आग लगी. घर में लगा गैस सिलिंडर ब्लास्ट कर गया. करीब 10 लोगों के घर जल गए.

    वहीं, अग्निकांड में दो मासूम बच्चों की झुलसकर मौत हो गयी, जबकि बचाने में एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया. मृतकों की पहचान ब्रजेश महतो की पुत्री निशानी कुमारी (6-वर्ष) व कुलदीप कुमार (2-वर्ष) के रूप में हुई. सूचना पाकर फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा ली. आग कैसे लगी, पुलिस इसकी जांच कर रही है.

    डीएम मकसूद आलम ने घटना की जानकारी ली और सदर एसडीएम डॉ प्रदीप कुमार को मौके पर भेजकर जांच करायी. डीएम ने पीड़ितों में तत्काल राहत सामग्री पहुंचाने के निर्देश दिये. बताया जाता है कि ब्रजेश महतो का परिवार सुबह का खाना बनाकर खाने के बाद खेतों में काम करने चला गया.

    कुछ समय बाद ही अचानक ब्रजेश महतो के घर में आग लग गयी और देखते ही देखते पछुआ हवा से आग की लपटें 10 लोगों के घर में फैल गयी. इस अग्निकांड में ब्रजेश महतो, उमेश महतो, अरविंद महतो, उपेंद्र महतो, चंद्रिका महतो, ध्रुप राउत, सुभाष राउत, अरविंद राउत, पप्पू तिवारी और सुनीता देवी का आवासीय घर जल गया.

  • जमशेदपुर से मेडिकल की पढ़ाई, सिंगापुर में आशियाना, सारण से पॉलिटिकल एंट्री, क्या लालू जैसा इतिहास दोहराएंगी रोहिणी आचार्या?

    जमशेदपुर से मेडिकल की पढ़ाई, सिंगापुर में आशियाना, सारण से पॉलिटिकल एंट्री, क्या लालू जैसा इतिहास दोहराएंगी रोहिणी आचार्या?

    पटना।
    बिहार ही नहीं देश की राजनीति के दिग्गज खिलाड़ी लालू प्रसाद यादव के लिए 2024 का लोकसभा चुनाव कई मायनो में बेहद खास होने वाला है. लोकसभा चुनाव में राजद अपने गठबंधन कांग्रेस और माले के साथ 40 सीटो पर दो-दो हाथ कर रही है. लालू प्रसाद यादव ने इस बार लोकसभा चुनाव की पूरी कमान छोटे बेटे तेजस्वी यादव के हाथों में दे दी है. वहीं उनकी बेटी मीसा भारती के बाद दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य भी लोकसभा चुनाव 2024 से अपनी राजनीतिक जीवन की शुरूआत करने जा रही है. लालू यादव को अपनी किडनी डोनेट करने वाली रोहिणी आचार्या सारण लोकसभा सीट से राजीव प्रताप रूडी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी.

    चुनावी अभियान शुरू करने से रोहिणी ने लालू यादव-राबड़ी देवी के साथ हरिहरनाथ मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की और जीत की प्रार्थना की. बता दें, लालू प्रसाद यादव के राजनीतिक करियर में छपरा का बड़ा स्थान रहा है. लालू यादव ने सबसे पहले लोकसभा का चुनाव छपरा से ही लड़ा था और वहीं जीतकर संसद पहुंचे थे. लालू यादव ने अपनी बेटी रोहिणी आचार्या की पॉलिटिकल एंट्री के लिए भी छपरा सीट को चुना है जो अब सरान के नाम से जाना जाता है.दरअसल रोहिणी आचार्य की पहचान देश हर में तब खूब हुई थी जब लालू की किडनी खराब होने के बाद रोहिणी आचार्य ने अपने पिता लालू को अपना किडनी डोनेट किया था.

    सारण के रण में उतरने से पहले बाबा हरिहरनाथ के दर पर पहुंचीं रोहिणी आचार्य, लालू यादव की बचा चुकी हैं जान

    माता-पिता को लेकर काफी भावुक हैं रोहिणी
    पिछले साल 11 नवंबर को X पर रोहिणी ने पिता लालू प्रसाद यादव से साथ बचपन की एक तस्वीर साझा करते हुए रोहिणी ने लिखा कि मां पिता मेरे लिए भगवान हैं. मैं उनके लिए कुछ भी कर सकती हूं. आप सबों के शुभकामनाओं ने मुझे और मजबूत बनाया है. मैं आप सबके प्रति दिल से आभार प्रकट करती हूं. आप सब का विशेष प्यार और सम्मान मिल रहा है. मैं भावुक हो गई हूं. आप सबको दिल से आभार कहना चाहती हूं. बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने भी बधाई देते हुए कहा था कि बेटी हो तो ऐसी हमे आप पर गर्व है.

    लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य पर सम्राट चौधरी के बयान से सारण में बवाल, RJD ने खोला मोर्चा, जानें पूरा मामला

    मेडिकल की पढ़ाई की पर राजनीति में रूचि
    रोहिणी आचार्या का जन्म एक जून 1979 को पटना में हुआ था. रोहिणी आचार्य ने जमशेदपुर से मेडिकल की पढ़ाई की थी. दरअसल रोहिणी आचार्य जब मेडिकल की पढ़ाई कर रही थी तभी उनकी शादी हो गई. उनके पति बिहार के ही दाउदनगर के रहने वाले हैं जो सिंगापुर में नौकरी करते हैं. रोहिणी आचार्य ने मेडिकल पढ़ाई के बाद कोई प्रेक्टिस नहीं किया और अपने पति के साथ सिंगापुर रहने लगी. रोहिणी आचार्य की एक बेटी और दो बेटे हैं.

    सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है रोहिणी
    रोहिणी आचार्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. खासकर रोहिणी अपने सोशल अकाउंट X पर अक्सर बिहार और देश के राजनीतिक हालातों को लेकर पोस्ट शेयर करती रहती हैं. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए रोहिणी के पोस्ट काफी वायरल भी होते हैं. रोहिणी सोशल मीडिया पर काफी आक्रामक और मजबूती से राजनीतिक विषयों पर अपनी राय रखती हैं. बीते दिनों उन्होंने पिता लालू यादव और भाई तेजस्वी यादव पर हुई ईडी की कार्रवाई को लेकर भी जमकर बीजेपी पर निशाना साधा था.

  • पटना में कोचिंग से लौट रही छात्रा से दरिंदगी, 4 मनचलों ने किया गैंगरेप, चीख दबाने के लिए चलाया जेनरेटर

    पटना में कोचिंग से लौट रही छात्रा से दरिंदगी, 4 मनचलों ने किया गैंगरेप, चीख दबाने के लिए चलाया जेनरेटर

    पटना।
    बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां एक नाबालिग के साथ दरिंदगी का मामला प्रकाश में आया है. घटना दानापुर इलाके की है जहां के पीपलावां थाना क्षेत्र में चार युवकों ने नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है साथ ही नाबालिग की मेडिकल जांच भी करवाई जा रही है.

    पूरा मामला दानापुर इलाके के पिपलावां थाने क्षेत्र का है जहां 12 वर्षीय छात्रा के साथ चार युवकों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया साथ ही घटना का वीडियो भी आरोपियों द्वारा बनाया गया है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है और उसी वीडियो में आरोपी को देख पहचान कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने इस केस में एक आरोपी सुराज मांझी को गिरफ्तार भी किया है. इसे लेकर पीड़िता ने थाने में आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

    इस मामले में सूरज मांझी नाम के एक अपाधकर्मी को गिराफ्तार किया गया है. हालांकि पुलिस द्वारा बताया गया कि पीड़िता द्वारा चार लोगों के खिलाफ छेड़खानी होने से संबंधित आवेदन दिया गया है. पीड़ित ने बताया कि देर शाम वह कोचिंग जा रही थी कि इसी बीच पहचान के चार युवकों ने नशा सुंघाकर उसे बेहोश कर दिया. इसके बाद एक मकान में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. घटना के समय आरोपियों ने जेनरेटर चला दिया ताकि नाबालिग छात्रा की आवाज बाहर नहीं जा सके.

    आरोपियों ने घटना का वीडियो भी बनाया और पीड़ित छात्रा को धमकी दी कि अगर यह बात किसी को बताई तो यह वीडियो वायरल कर देंगे. बाद में पीड़िता ने घर पहुंचकर घटना की आपबीती अपने परिजनों को बताई. इस पर परिजनों ने दूसरे दिन थाने पहुंचकर घटना की लिखित शिकायत की. डीएसपी नौबतपुर दीपक कुमार ने कहा कि मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है साथ ही एक आरोपित सूरज को भी गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है, साथ ही पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भिजवाया गया है.

  • तेजस्वी यादव के विधानसभा से गायब रहने पर भड़के मांझी, गुस्से-गुस्से में बोल दी इतनी बड़ी बात

    तेजस्वी यादव के विधानसभा से गायब रहने पर भड़के मांझी, गुस्से-गुस्से में बोल दी इतनी बड़ी बात

    बिहार ,23 फरवरी, 2024 /
    मांझी ओर तेजस्वी यादव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। जीतन राम मांझी ने कहा है कि तेजस्वी यादव सड़कों पर घूम-घूम कर घटिया राजनीति कर रहे हैं। वे मुख्यमंत्री के कामों का जबरन श्रेय लेना चाहते हैं। देश का विपक्ष दिशाहीन हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव का जिला-जिला घूमना अपरिपक्वता को दर्शाता है।

    लोकसभा चुनाव से पूर्व हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) शुक्रवार को पटना में अपनी ताकत दिखाएगा। राजधानी के बापू सभागार में हम की ओर से विशाल पंचायत स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इसमें पार्टी एनडीए गठबंधन को इस बार लोकसभा चुनाव में 40 की 40 सीटों पर जीत दिलाने का संकल्प लेगी।

     

    पूर्व मुख्यमंत्री व हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा चल रही है, ऐसे में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का जिला-जिला घूमना अपरिपक्वता को दर्शाता है। तेजस्वी यादव अनुभवहीन हैं।तेजस्वी घटिया राजनीति कर रहे’
    मांझी ने कहा कि वे सड़कों पर घूम-घूम कर घटिया राजनीति कर रहे हैं। वे मुख्यमंत्री के कामों का जबरन श्रेय लेना चाहते हैं। देश का विपक्ष दिशाहीन हैं।

    प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक अनिल कुमार ने कहा कि लोकसभा में अपने हिस्से की सीटों के अलावा एनडीए गठबंधन के उम्मीदवारों को पूरी ताकत के साथ जिताने का काम पार्टी कार्यकर्ता करेंगे। बिहार से विपक्ष का सूपड़ा साफ होना तय है।

    ‘तेजस्वी घटिया राजनीति कर रहे’
    मांझी ने कहा कि वे सड़कों पर घूम-घूम कर घटिया राजनीति कर रहे हैं। वे मुख्यमंत्री के कामों का जबरन श्रेय लेना चाहते हैं। देश का विपक्ष दिशाहीन हैं।

    प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक अनिल कुमार ने कहा कि लोकसभा में अपने हिस्से की सीटों के अलावा एनडीए गठबंधन के उम्मीदवारों को पूरी ताकत के साथ जिताने का काम पार्टी कार्यकर्ता करेंगे। बिहार से विपक्ष का सूपड़ा साफ होना तय है। मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण, राजेश पाण्डेय, राजन सिद्दीकी, गिरिधारी सिंह आदि मौजूद रहे।

  • सांसद की बेटी की शादी में पहुंचे लालू यादव और नीतीश कुमार

    सांसद की बेटी की शादी में पहुंचे लालू यादव और नीतीश कुमार

    बिहार 21 फरवरी 2024 /

    एक बजे के करीब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का काफिला सांसद के आवास पहुंचा और 41 मिनट तक वहीं पर रहा। इस दौरान लालू यादव नवदंपति को आशीर्वाद देकर पटना के लिए निकल पड़े। इसके बाद नीतीश कुमार का काफिल पहुंचा। वह 21 मिनट तक ठहरने के बाद वहां से निकल गए। दोनों नेताओं की टाइमिंग साफ है कि वह एक दूसरे से नहीं मिलना चाहते।

    जागरण संवाददाता, पारू (मुजफ्फरपुर)। वैशाली सांसद वीणा देवी और विधान पार्षद दिनेश प्रसाद सिंह की सुपुत्री की शादी के उपलक्ष्य में मंगलवार को दाउदपुर गांव स्थित आवास पर मंत्री, विधायक से लेकर पार्टी सुप्रीमो का जमावड़ा लगा रहा। डीएम से लेकर एसएसपी तक सुरक्षा व्यवस्था की कमान अपने हाथों मे लिए रहे।

    चप्पे चप्पे पुलिस जवानों की तैनाती कर दी गई थी। उधर, आने वाले आगंतुकों का मुख्य द्वार पर खड़े रहे सांसद और विधान पार्षद स्वयं स्वागत करते रहे। एक बजे के करीब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का काफिला सांसद के आवास पहुंचा और 41 मिनट तक वहीं पर रहा। इस दौरान लालू यादव नवदंपति को आशीर्वाद देकर पटना के लिए निकल पड़े।

    21 मिनट तक रुके नीतीश कुमार
    बिहार के मुख्यमंत्री का काफिला साढ़े तीन बजे दाउदपुर गांव पहुंचा और 21 मिनट तक ठहरने के बाद नवदंपति को आशीर्वाद देकर वापस लौट गए। इनके साथ विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर भी मौजूद थे।

    इसके पूर्व सांसद राधामोहन सिंह, विधायक राजू कुमार सिंह, पूर्व विद्यायक मनोज कुशवाहा, समेत दर्जनो विधायक, जिला पार्षद समेत सैकड़ो पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए। सुरक्षा व्यवस्था मे देवरिया थानाध्यक्ष रामविनय कुमार, पारू थानेदार मोनू कुमार, सरैया,पानापुर ओपी कर्जा, मोतीपुर बरुराज समेत अन्य कई थाने की पुलिस मौजूद थी।

  • राज्यसभा में अब RJD का दबदबा, तेजश्वी यादव  ने इस दिग्गज नेता का पत्ता काटकर संजय यादव पर खेला दांव

    राज्यसभा में अब RJD का दबदबा, तेजश्वी यादव ने इस दिग्गज नेता का पत्ता काटकर संजय यादव पर खेला दांव

    बिहार 21 फरवरी 2024 /
    राज्यसभा के लिए नवनिर्वाचित छह में से मात्र दो चेहरे (डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह और मनोज झा) ही पुराने हैं। दोनों दूसरी बार चुने गए। शेष चार नए चेहरे हैं। सभी छह वर्ष के लिए निर्वाचित हुए हैं और दो अप्रैल से उनका कार्यकाल प्रारंभ होगा। अखिलेश कांग्रेस से हैं और मनोज राजद से। राजद के दूसरे अभ्यर्थी तेजस्वी के सलाहकार रहे डॉ. संजय यादव हैं।

    राज्य ब्यूरो, दूसरे प्रदेशों में जोड़-तोड़ की आशंका के बावजूद बिहार में राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) में फजीहत की कोई नौबत नहीं बनी। उच्च सदन के लिए यहां से रिक्त होने वाली छह सीटों के लिए मात्र छह दावेदार रहे। ऐसे में नामांकन वापसी की आखिरी दिन मंगलवार को सभी निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए।

    राजद अपनी दोनों सीटें दोबारा पा गया है। वाम दलों के सहयोग से कांग्रेस भी अपनी एक सीट बचाने में सफल रही है, जबकि भाजपा (BJP) को पिछली बार से एक सीट का लाभ हो रहा और जदयू (JDU) को एक का नुकसान। नवनिर्वाचित छह में से मात्र दो चेहरे (डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह और मनोज झा) ही पुराने हैं। दोनों दूसरी बार चुने गए।

    दो अप्रैल से उनका कार्यकाल प्रारंभ होगा

    शेष चार नए चेहरे हैं। सभी छह वर्ष के लिए निर्वाचित हुए हैं और दो अप्रैल से उनका कार्यकाल प्रारंभ होगा। अखिलेश कांग्रेस से हैं और मनोज राजद (RJD) से। राजद के दूसरे अभ्यर्थी तेजस्वी (Tejashwi Yadav) के सलाहकार रहे डॉ. संजय यादव हैं। अशफाक करीम का पत्ता काट उन्हें अवसर दिया गया है।

    जदयू से पूर्व मंत्री संजय झा हैं और भाजपा से महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष धर्मशीला गुप्ता के साथ पूर्व मंत्री डा. भीम सिंह। जदयू से बशिष्ठ नारायण सिंह व अनिल हेगड़े का कार्यकाल पूरा हो रहा है, जबकि भाजपा के सुशील कुमार मोदी का। इस वर्ष दो अप्रैल को राज्यसभा में उन सभी का कार्यकाल पूरा हो रहा है।

    उच्च सदन में बिहार से भाजपा की सदस्य संख्या पांच

    समारोह का आयोजन कर सदन ने पहले ही उन्हें विदाई दे दी है। उल्लेखनीय है कि राज्यसभा के लिए बिहार से 16 प्रतिनिधि चुने जाते हैं। नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ के बाद उच्च सदन में बिहार से भाजपा की सदस्य संख्या पांच, जदयू की चार, राजद की छह और कांग्रेस की एक होगी। नामांकन के आखिरी दिन तक सातवें प्रत्याशी को लेकर कयासबाजी भी होती रही। हालांकि, उसकी नौबत नहीं बनी। चूंकि ऐसे अवसरों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जोड़-तोड़ के साथ खरीद-फरोख्त के प्रबल विरोधी हैं।

    ऐसे में दो धड़ों (राजग और महागठबंधन) में बंट चुकी बिहार की राजनीति में इन छह के अलावा सातवें प्रत्याशी की गुंजाइश ही नहीं बनी। 243 सदस्यीय विधानसभा का पलड़ा अभी राजग की ओर झुका हुआ है। नीतीश सरकार के विश्वास मत के दौरान भी यह स्पष्ट हो चुका है। प्रथम वरीयता के 35 मतों पर जीत का निर्णय होना था और सभी प्रत्याशियों को इतने मत सहजता से मिल जाने वाले थे। ऐसे में मतदान की स्थिति ही नहीं बनी।

  • लड़कों ने जुगाड़ से बनाया प्लेन हवा में उड़ाकर भी दिखाया

    लड़कों ने जुगाड़ से बनाया प्लेन हवा में उड़ाकर भी दिखाया

    बिहार/16 फरवरी 2024/  लोग अक्सर जुगाड़ के माध्यम से कुछ ऐसा अलग काम कर देते हैं, जिससे उनकी प्रतिभा की चर्चा होने लगती है। जुगाड़ से किया गया उनका काम ऐसी प्रतिभाओं को सुर्खियों में ले आता है जिसकी लोग तारीफ करते नहीं थकते। कुछ ऐसा ही कमाल किया है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन लड़कों ने। जिनका एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लड़के जुगाड़ से बने हुए जहाज को उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं।

    जुगाड़ से लड़कों ने बना दिया प्लेन

    वायरल हो रहे इस वीडियो में कुछ लड़के एक बाइक पर प्लेन को हाथ में लिए कहीं जा रहे हैं। उनके हाथ में जहाज देख आस-पास के लोग दंग रह गए। जिन्होंने भी उन्हें प्लेन के साथ देखा वह देखते रह गए। कुछ देर बाद वे एक जगह पहुंचकर बाइक से उतरते हैं और उस जहाज को रनवे पर रिमोट से दौड़ाते हैं। देखते ही देखते प्लेन आसमान में उड़ने लगता है। कुछ दूर तक आसमान में चक्कर लगाने के बाद प्लेन को वापस नीचे लैंड कराया जाता है। इस नजारे को देखने के लिए पूरे गांव के लोग इकट्ठा हो जाते हैं।

    बिहार के लड़कों की प्रतिभा की हुई खूब तारीफ

    सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो बिहार का है। जिसे लेकर लोग बिहार के लड़कों की खूब तारीफ कर रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि बिहार के लोगों में कमाल की प्रतिभा है। कुछ लोगों ने बिहार में व्यवस्था न होने के बाद भी बिहार के लड़कों की प्रतिभा की जमकर तारीफ की है। वहीं, कई लोगों ने कहा कि बिहार में अगर लूट की राजनीति न हो तो बिहार काफी आगे जा सकता है। इस वीडियो को सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर अंकित कुमार अवस्थी नाम के यूजर ने शेयर किया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 2 लाख व्यूज और 12 हजार लाइक्स मिल चुके हैं।

  • हथुआ में खुला जन सुराज का प्रखंड कार्यालय

    हथुआ में खुला जन सुराज का प्रखंड कार्यालय

    गोपालगंज :12 फरवरी 2024/   आज माधवलाल मठिया,हथुआ रोड- हथुआ में जन सुराज प्रखंड कार्याल का उदघाटन हथुआ रोड, माधवलाल मठिया में हुआ। समारोह में शहर के विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जनता के प्रतिनिधि और समाज के नेताओं ने इस समारोह में अपनी उपस्थिति से उत्साह दिखाया। समारोह का मुख्य उद्देश्य जन सुराज के माध्यम से समृद्धि और प्रगति को बढ़ावा देना था।उपस्थित लोगों ने इस महत्वपूर्ण घटना को स्वागत दिया और उसके लिए सम्मान जताया। समारोह में जनता के अधिकारों के माध्यम से शासन की पहुंच को मजबूत करने का संकल्प जाहिर किया गया।जन सुराज प्रखंड कार्यालय के उद्घाटन समारोह के अवसर पर उपस्थित लोगों ने इस नए मील के प्रारंभ को एक महत्वपूर्ण कदम बताया। समारोह के सफल आयोजन के लिए उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया गया।इस समारोह में आयोजित किए गए कई कार्यक्रमों ने इसे एक यादगार और महत्वपूर्ण अवसर बना दिया। समारोह में उपस्थित लोगों ने विचार-विमर्श किया और अपने विचार और सुझाव प्रस्तुत किए। संजय स्वदेश ने समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी समर्थकों का आभार व्यक्त किया गया।इस मौके पर संजय स्वदेश, डॉ संजय सुमन, दुखीराम, गुड़िया देवी, रविन्द्र गुप्ता, अशोक महतो, ओमनाथ शर्मा, बृज किशोर साह, शंभु राम, लाल जी प्रसाद, सुनील सिंह, नवनीत सिंह, बाबुद्दीन अंसारी,आनंद सिंह, फुलेश्वर कानू, शहबान, समेत अनेक लोग उपस्थित थे.