Category: राज्य

  • माँ बाप से पैसा वसूलने बेटी ने दोस्तों संग रची अपने ही फर्जी अपहरण की साजिश

    माँ बाप से पैसा वसूलने बेटी ने दोस्तों संग रची अपने ही फर्जी अपहरण की साजिश

    मध्यप्रदेश
    शिवपुरी।  माता-पिता अपने बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करने के साथ अपनी तरफ से हर वह संभव कोशिश करते हैं, जो सोनी (बदला हुआ नाम) के माता-पिता ने भी की, लेकिन 21 साल की शिवपुरी की रहने वाली इस छात्रा ने अपने माता-पिता के विश्वास का गला घोट दिया।

    बेटी ने घोंट दिया मां-बाप के विश्वास का गला

    एक-दो दिन नहीं, बल्कि एक साल से ज्यादा वक्त से इस तरह करते हुए गुजर गया और मां-बाप अंधेरे में अपनी बेटी पर विश्वास करके उसकी हर बात सच समझने की भूल कर बैठे।दरअसल, माता-पिता ने अपनी बेटी पर भरोसा करके उसे कोटा में पढ़ने की इजाजत दी. मां साथ गई, रूम देखा और एक कोचिंग क्लास में भी जाकर बात की. काव्या ने अपनी मां को भरोसे में लिया और कहा कि आप घर लौट जाएं, मैं सारा काम पूरा करके यहां रहते हुए पढ़ाई शुरू कर दूंगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।

    बेटी ने  ना तो कोचिंग इंस्टिट्यूट में दाखिला लिया ना ही रूम लेकर रहना शुरू किया

    न तो बेटी ने कोटा के कोचिंग इंस्टिट्यूट में दाखिला लिया, न ही उसने रूम लेकर वहां रहना शुरू किया, बल्कि वह वहां से इंदौर चली गई और हर रोज अपने मां-बाप को गुमराह करती रही कि वह कोटा में रहकर पढ़ाई कर रही है. इसके लिए बाकायदा एक मोबाइल फोन से घर पर क्लास को अटेंड करने के मैसेज भी भेजे जाते रहे. एक अनजान सिम से आने वाले कॉलेज में अटेंडेंस के मैसेज परिवार को संतुष्ट करते रहे और मां-बाप सोचते रहे कि उनकी बेटी कोचिंग क्लासेस अटेंड कर रही है और पढ़ाई करके अपना भविष्य बना रही है।

    अपहरण से डेढ़ महीने पहले लिखी जा चुकी थी पूरी स्क्रिप्ट

    शिवपुरी की रहने वाली छात्रा पहले कोटा पहुंची और कोटा से फिर अचानक एक-दो दिन बाद ही इंदौर चली गई. जहां उसके दोस्त हर्षित और ब्रिजेंद्र उसका इंतजार कर रहे थे. युवती के यहां पहुंचने के बाद तीनों शातिर दिमाग इंदौर में एक साथ हो गए. इसके बाद तीनों प्लान करने लगे कि कैसे युवती के पिता से पैसे वसूले जाएं. तीनों ने यूट्यूब पर वीडियो देख कि अपहरण कैसे किया जाता है और किस तरह मां-बाप डरकर पैसा देते हैं।सब कुछ स्क्रिप्ट किया और जब सब कुछ समझ लिया कि कैसे-कैसे क्या-क्या करना है. फिर इंदौर में ही पट्टी रस्सी और टमाटर सॉस का इंतजाम भी किया गया. इंदौर में रहते ही युवती को रस्सी से बांधा गया और मुंह पर पट्टी बांधी गई और खून की जगह टमाटर का सॉस लगाकर फोटो खींची गई. इसके बाद इन फोटोज को मोबाइल में सेव कर लिया गया, लेकिन अब बात लोकेशन की थी, क्योंकि पिता और मां को यह पता था कि बेटी कोटा में है. इसलिए कोटा के आसपास की लोकेशन अपहरण की वारदात के लिए जरूरी थी।

    17 मार्च को ट्रेन से तीनों पहुंचे थे जयपुर

    अपनी कहानी को असलियत का नकली पहनावा पहनाने के लिए यह तीनों इंदौर में पूरी स्क्रिप्ट और तैयारी करने के बाद जयपुर गए. जयपुर में बाकायदा एक नया सिम कार्ड लिया. उस सिम कार्ड को मोबाइल में इंसर्ट किया गया और इसके बाद इस मोबाइल से व्हाट्सएप अकाउंट बनाया गया, फिर वही नंबर से युवती के पिता को न केवल फोन किए गए, बल्कि उन्हें व्हाट्सएप के जरिए यह कहा गया कि उनकी बेटी का अपहरण कर लिया गया है और अगर सलामती चाहते हैं, तो 30 लाख रुपए की फिरौती जल्द से जल्द अदा कर दें।इतना ही नहीं, जो इन तीनों ने इंदौर में फोटो बनाए थे, जिसमें युवती के अपहरण को दिखाया गया था. उसी फोटो को पिता के मोबाइल पर भेज दिए गए. 18 मार्च 2024 को जैसे ही इस अपहरण की खबर सामने आई, तो कोटा से लेकर इंदौर और शिवपुरी के साथ पूरे देश में हल्ला मच गया।

    भागते रहे इधर-उधर, पहले पहुंचे चंडीगढ़

    इन तीनों को उम्मीद थी कि युवती के पिता 30 लाख रुपए की रकम बतौर फिरौती आसानी से अदा कर देंगे और इसके बाद तीनों अपनी मर्जी की जिंदगी जिएंगे, लेकिन पिता सीधे थाने पहुंचे रिपोर्ट लिखाई. इसके बाद कोटा पुलिस हरकत में आई।बात बड़ी होने की वजह से जब पूरे देश में हल्ला मचा तो तीनों ने तत्काल जयपुर छोड़कर चंडीगढ़ के लिए सुबह की पहली गाड़ी से रवाना हो गए. चंडीगढ़ पहुंच कर ये तीनों अमृतसर पहुंचे. अमृतसर में रहने पर इन्हें लंगर में खाना बिल्कुल मुफ्त मिल रहा था. इस दौरान तीनों 17 मार्च से लेकर 28 मार्च को तीनों अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में शरण लेकर लंगर का खाना खाकर जीवित थे।

    सोचा अब बात ठंडी पड़ गई है और वापस इंदौर आ गए

    28 मार्च को जब इन्होंने सोचा कि कहीं न कहीं बात अब ठंडी हो चुकी है. इसके साथ ही शायद अपनी गलती का एहसास भी इन तीनों को होने लगा, तो यह तीनों एक साथ अमृतसर से इंदौर आ गए. जहां इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज की एक छात्र जो युवती की सहेली बताई जा रही है. उसकी मदद से इस इलाके में इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज के पास एक कमरा किराए पर लिया और तीनों वहां रहने लगे, लेकिन पुलिस लगातार कोटा से इंदौर पहुंच कर इंदौर पुलिस के संपर्क में इन तीनों की पड़ताल कर रही थी।

    मुखबिर की सूचना पर इंदौर पुलिस ने मारा छापा, फिर तीनों हुए गिरफ्तार

    कहते हैं कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं और मुजरिम चाहे कितना भी शातिर क्यों न हो, कानून से बच नहीं सकता. शायद इन तीनों ने यूट्यूब पर अपहरण की वारदात करते समय यह वीडियो नहीं देखा कि कानून किस तरह से अपराधी का पीछा करता है. और तब तक करता है, जब तक वह उसे गिरफ्तार नहीं कर लेता।

    पुलिस ने ऐसे ऑपरेशन को दिया अंजाम

    18 मार्च को जैसे ही पिता के मोबाइल पर अपहरण की सूचना मिली और फोटो सामने आए, तो फोटो लेकर सीधे वह कोटा पहुंच गए और कोटा पुलिस को रिपोर्ट की. पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू की. कोचिंग इंस्टिट्यूट से पता किया, तो वहां युवती के दाखिले की कोई जानकारी नहीं मिली. फिर पता किया कि वह रहती कहां थी, तो वहां से जानकारी मिली कि इस नाम की कभी कोई लड़की यहां रही ही नहीं. कोटा पुलिस हैरान थी. इसके साथ ही उसे भी अंदेशा हो गया था कि कहीं न कहीं लड़की इस अपहरण की साजिश में शामिल है. फिर फोटो कहां से आए कहां खींचे गए इसकी तलाश आज के आधुनिक युग और विज्ञान का सहारा लेकर पुलिस ने सारा माजरा समझ लिया. इसके दो दिन बाद खुलासा कर दिया कि लड़की का अपहरण नहीं हुआ है, बल्कि लड़की खुद अपने ही अपहरण की साजिश की मास्टरमाइंड है।

    युवती रूस में करना चाहती थी मेडिकल की पढ़ाई

    गिरफ्तारी के बाद युवती ने बताया कि वह रूस जाकर पढ़ाई करना चाहती थी, लेकिन उसने रास्ता गलत इख्तियार किया. अपने माता-पिता को धोखा दिया और अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने ही अपहरण की कहानी रच डाली. भले ही अब वह सच भी कह रही हो, लेकिन उसके माता-पिता सहित पुलिस और इस खबर से जुड़ने वाले किसी भी शख्स को उनकी बातों पर यकीन नहीं रह गया है।

    हर माता-पिता को सीख दे गई ये कहानी

    हर उस मां-बाप को यह खबर न केवल पढ़ने की जरूरत है, बल्कि इस खबर की हर वास्तविकता को समझ कर सावधान और सतर्क रहने की भी जरूरत है. दरअसल, माता-पिता अपने बच्चों पर पूरा विश्वास करते हैं और बच्चों पर विश्वास करना भी चाहिए, लेकिन आंखें बंद करके नहीं, क्योंकि कम से कम यह अपहरण कांड जो एक झूठी साजिश थी. वह इस तरह की चेतावनी माता-पिता को जरूर देता है कि उनके बच्चे अगर उनसे दूर रहकर किसी अलग शहर में पढ़ते हैं, तो पूरी पड़ताल करें और अपने बच्चों की हर गतिविधि से जुड़े रहें, ताकि इस तरह की घटना दोबारा सामने ना सके. और न ही कोई मां-बाप इस तरह से परेशान हो, जिस तरह से इस युवती के माता-पिता पिछले 1 महीने से अपनी बच्ची की तलाश में इधर-उधर भटकते हुए लोगों के ताने सुनते रहे।

  • जेल से बाहर आए संजय सिंह; सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की

    जेल से बाहर आए संजय सिंह; सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की

    नई दिल्ली  / तीन अप्रैल (भाषा) दिल्ली आबकारी नीति मामले में उच्चतम न्यायालय से जमानत मिलने के एक दिन बाद बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह तिहाड़ जेल से बाहर आए और कहा कि यह जश्न मनाने का नहीं बल्कि संघर्ष का समय है।

    सिंह का स्वागत करने के लिए जेल के बाहर पार्टी के अनेक कार्यकर्ता जमा थे।

    आप नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा ने सभी भ्रष्ट नेताओं को पार्टी में शामिल कर लिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा को जवाब देने का समय आ गया है।

    देर रात आप मुख्यालय पहुंचे सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, ‘‘आम आदमी पार्टी नहीं डरेगी। (दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद) केजरीवाल, (मनीष) सिसोदिया, (सत्येंद्र) जैन जेल में हैं क्योंकि वे दिल्ली के दो करोड़ लोगों को सुविधाएं प्रदान करना चाहते हैं। हम सब केजरीवाल के साथ हैं।’’

    सिंह ने भाजपा पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि वह राजधानी में मुफ्त पानी, बिजली और मोहल्ला क्लीनिक बंद कराने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा चाहती है।

    जेल से बाहर आने के बाद सिंह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के लिए रवाना हो गए, जहां उन्होंने केजरीवाल की पत्नी सुनीता से मुलाकात की। इसके बाद वह आप मुख्यालय पहुंचे।

    आप द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में सिंह सुनीता केजरीवाल के पैर छूते नजर आए।

    सिंह ने देश के लोगों से उन ‘‘तानाशाहों’’ से सावधान रहने को कहा जो उनकी आंखों में आंसू ला देंगे। उन्होंने कहा कि केजरीवाल जनता के चेहरे पर मुस्कान लाएंगे और उन्हें अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेंगे।

    सिंह ने पार्टी मुख्यालय में आप कार्यकर्ताओं से कहा, ‘‘अगर देश का तानाशाह मेरी आवाज सुन सकता है, तो सुन ले, हम आंदोलन से पैदा हुई आम आदमी पार्टी हैं। हम आपकी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं।’’

    उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अरविंद केजरीवाल की पत्नी की आंखों में आंसू देखे और दिल्ली की दो करोड़ जनता इन आंसुओं का जवाब भाजपा को देगी।’’

    सिंह ने आरोप लगाया, ‘‘देश में बड़े पैमाने पर अत्याचार हो रहा है, हम सभी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ हैं।’’

    उन्होंने कहा कि भाजपा को जवाब देने का समय आ गया है, उसने देश भर के सभी ‘‘भ्रष्टाचारियों’’ को अपने पाले में कर लिया है।

    आप सांसद ने कहा कि केजरीवाल इस्तीफा नहीं देंगे और दिल्ली के दो करोड़ लोगों के लिए काम करते रहेंगे।

    सिंह 13 अक्टूबर 2023 से राष्ट्रीय राजधानी की अति सुरक्षा वाली जेल में बंद थे। वह रात को आठ बजकर 11 मिनट पर द्वार संख्या तीन से बाहर आए।

    जेल अधिकारियों ने कहा कि जमानत प्रक्रिया पूरी करने के बाद सिंह को रिहा किया गया।

    जेल के बाहर एकत्रित ‘आप’ के समर्थकों ने ‘‘देखो देखो कौन आया, शेर आया, शेर आया’’ और ‘‘संजय सिंह जिंदाबाद’’ के नारे लगाए। ‘आप’ कार्यकर्ताओं की नारेबाजी के बीच राज्यसभा सदस्य को फूलमाला पहनाई गई। कार्यकर्ताओं ने उन पर गुलाब के फूल भी बरसाए।

    सिंह की रिहाई के मद्देनजर जेल के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात थे। उन्होंने एक वाहन पर चढ़कर समर्थकों का अभिवादन किया।

    आप नेता ने कहा, ‘‘यह संघर्ष का समय है। अरविंद केजरीवाल जिंदाबाद। जेल में बंद हमारे नेता भी जल्द बाहर आएंगे। यह जश्न मनाने का नहीं बल्कि संघर्ष का समय है। जेल के ताले टूटेंगे, हमारे सारे नेता छूटेंगे।’’

    दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज और आप के विधायक दुर्गेश पाठक जेल के बाहर मौजूद थे।

    भारद्वाज ने कहा कि पार्टी संघर्ष करती रहेगी। उन्होंने बताया, ‘‘संजय सिंह ने कहा है कि यह समय जश्न का नहीं संघर्ष का है क्योंकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन समेत पार्टी के नेता अभी भी जेल में हैं। हमारे तीन नेता जेल में हैं इसलिए पार्टी संघर्ष करती रहेगी।’’

    सिंह की रिहाई के तुरंत बाद ‘आप’ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘शेर को बेड़ियों में कब तक जकड़ता तानाशाह! आखिरकार शेर को जेल से बाहर आना ही था।’’

    इससे पहले सिंह को वसंत कुंज के आईएलबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दोपहर करीब 1:30 बजे अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उन्हें जमानत की औपचारिकताएं पूरी करने के लिए वापस तिहाड़ जेल ले जाया गया।

    मंगलवार को सिंह नियमित जांच के लिए आईएलबीएस गए थे लेकिन उन्हें भर्ती कर लिया गया। अस्पताल में ही उन्हें उनकी जमानत की खबर मिली।

    संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह ने कहा कि वह उनकी रिहाई का जश्न नहीं मनाएंगी क्योंकि केजरीवाल, सिसोदिया और जैन अब भी जेल में बंद हैं।

  • भीड़ के बीच वाइफ शूरा खान को प्रोटेक्ट करते नजर आए अरबाज खान, फैंस बोले- ‘केयरिंग हसबैंड’

    भीड़ के बीच वाइफ शूरा खान को प्रोटेक्ट करते नजर आए अरबाज खान, फैंस बोले- ‘केयरिंग हसबैंड’

    मुंबई।

    बॉलीवुड इडस्ट्री के एक्टर और प्रोड्यूसर अरबाज खान ने बीते साल 2023 के दिसंबर में दूसरी शादी की थी। अरबाज खान ने मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान को अपना हमसफर चुना था। शादी के बाद अरबाज खान और शूरा खान अक्सर साथ में नजर आते हैं और उनके फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। अब अरबाज खान और शूरा खान का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो के आने के बाद अरबाज खान की जमकर तारीफ हो रही है। दरअसल, अरबाज खान भीड़ के बीच में अपनी पत्नी शूरा खान को प्रोटेक्ट करते नजर आ रहे हैं। आइए देखते हैं कि अरबाज खान और शूरा खान के वीडियो में क्या है।

    अरबाज खान और शूरा खान का वीडियो हुआ वायरल

    सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है।  अरबाज खान और शूरा खान भीड़ के बीच में फंसे हुए हैं, जहां पर एक्टर अपनी पत्नी को भीड़ से प्रोटेक्ट करते नजर आ रहे हैं। अरबाज खान और शूरा खान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग एक्टर की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। अरबाज खान के अधिकतर फैंस का कहना है कि वह केयरिंग हसबैंड हैं।

    अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा का हो चुका है तलाक

    गौरतलब है कि अरबाज खान और शूरा खान ने की मुलाकात फिल्म ‘पटना शुक्ला’ के सेट पर हुई थी। इसके बाद अरबाज खान और शूरा खान एक-दूसरे के नजदीक आ गए और शादी करने का फैसला कर लिया। बताते चलें कि अरबाज खान ने शूरा खान से पहले मलाइका अरोड़ा के साथ 1998 में शादी की थी और दोनों के एक बेटा अरहान खान है। साल 2017 में अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा का तलाक हो गया है। अरबाज खान ने जहां दूसरी शादी कर ली है, वहीं मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर को करीब 6 साल से डेट कर रही हैं।

  • आयुष्मान खुराना को चुनाव आयोग ने दी ये जिम्मेदारी, वरुण धवन ने फिल्म ‘बेबी जॉन’ पर दिया अपडेट

    आयुष्मान खुराना को चुनाव आयोग ने दी ये जिम्मेदारी, वरुण धवन ने फिल्म ‘बेबी जॉन’ पर दिया अपडेट

    मुंबई ।

    आयुष्मान खुराना को 2024 के आगामी लोकसभा चुनाव में युवाओं से मतदान करने के लिए जागरूक और वोट करने की अपील करने के लिए चुना गया है। वरुण धवन ने बताया है कि उन्होंने फिल्म ‘बेबी जॉन’ की 70 दिन की शूटिंग पूरी कर ली है। आइए जानते हैं कि किन बड़ी खबरों ने सुर्खियों में जगह बनाई है।

    आयुष्मान खुराना को चुनाव आयोग ने दी ये जिम्मेदारी
    बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना को भारत के चुनाव आयोग ने एक बड़ी जिम्मेदारी ही। दरअसल, आयुष्मान खुराना को 2024 के आगामी लोकसभा चुनाव में युवाओं से मतदान करने के लिए जागरूक और वोट करने की अपील करने के लिए चुना गया है। आयुष्मान खुराना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह लोगों से वोट करने की अपील करते नजर आ रहे हैं।

    वरुण धवन ने फिल्म बेबी जॉन पर दिया अपडेट
    बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन फिल्म ‘बेबी जॉन’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का टीजर रिलीज किया जा चुका है जिसने लोगों के ध्यान खींचा है। अब वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ ही वरुण धवन ने बताया है कि उन्होंने फिल्म ‘बेबी जॉन’ की 70 दिन की शूटिंग पूरी कर ली है। फिल्म ‘बेबी जॉन’ में वरुण धवन के साथ कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी भी नजर आने वाली हैं।

     

     

  • 13 अभ्यर्थियों ने भरा नाम निर्देशन पत्र

    13 अभ्यर्थियों ने भरा नाम निर्देशन पत्र

    मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी  अनुपम राजन ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन-2024 के निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार दूसरे चरण के लिये नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 28 मार्च से जारी हो चुकी है। दूसरे चरण के नामांकन के तीसरे दिन 13 अभ्यर्थियों ने 19 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये। 28 मार्च से अब तक 21 अभ्यर्थियों द्वारा 27 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये जा चुके हैं।

    मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी  राजन ने बताया है कि 2 अप्रैल को लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-6 टीकमगढ़(अजा) में एक अभ्यर्थी द्वारा एक नाम निर्देशन पत्र, लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-7 दमोह में 2 अभ्यर्थियों द्वारा 2 नाम निर्देशन पत्र, लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-8 खजुराहो में 2 अभ्यर्थियों द्वारा 2 नाम निर्देशन पत्र, लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-9 सतना में 4 अभ्यर्थियों द्वारा 6 नाम निर्देशन पत्र, लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-10 रीवा में 3 अभ्यर्थियों द्वारा 5 नाम निर्देशन पत्र एवं लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-29 बैतूल(अजजा) में 1 अभ्यर्थी द्वारा 3 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये हैं। लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-17 नर्मदापुरम में किसी भी अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल नही किया गया।

    मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी  राजन ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये अभ्यर्थियों के शपथ पत्र एवं अन्य जानकारियां भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट की लिंक https://affidavit.eci.gov.in/ पर देखी जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल है। इसके अगले दिन 5 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र भर चुके प्रत्याशी 8 अप्रैल तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा। सभी चरणों के मतदान की मतगणना 4 जून को होगी।

  • विराट कोहली के स्ट्राइक रेट पर उठे सवाल, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने दिया जवाब, टी20 विश्व कप खेलने पर क्या कहा

    विराट कोहली के स्ट्राइक रेट पर उठे सवाल, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने दिया जवाब, टी20 विश्व कप खेलने पर क्या कहा

    मुंबई।
    भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने निजी कारणों से क्रिकेट से ब्रेक लेने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग में वापसी की है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेविड हसी का मानना है कि विराट कोहली ‘फिर से निखर’ गए हैं. उन्होंने इस भारतीय बल्लेबाज के स्ट्राइक रेट पर बहस के बीच इस चैंपियन खिलाड़ी को नजरअंदाज करने के खिलाफ चेतावनी दी.

    आईपीएल के मौजूदा सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) के लिए सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में विराट कोहली सबसे आगे हैं, इसके बावजूद उनको पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पर्याप्त आक्रामकता के साथ बल्लेबाजी नहीं करने के लिए कुछ आलोचना का सामना करना पड़ा. कोहली अभी राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. जिन्होंने तीन मैच में 141.4 के स्ट्राइक रेट से दो अर्द्धशतक के साथ 181 रन बनाए हैं.

    टी20 विश्व कप नजदीक होने के कारण टीम में कोहली की जगह भी चर्चा का विषय बनी हुई है. उन्होंने पिछले टूर्नामेंट में मेलबर्न में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ भारत के लिए सबसे यादगार पारियों में से एक खेली थी. हसी से जब पूछा गया कि कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर चल रही बहस पर उनका क्या कहना है तो उन्होंने कहा, ‘‘विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, क्या वह इस समय आईपीएल में नहीं हैं?’

    उन्होंने कहा, ‘‘वह काफी अच्छे खिलाड़ी हैं. मुझे नहीं लगता कि उन्हें काफी ज्यादा परेशानियां होंगी. अगर आप इस आईपीएल में स्ट्राइक रेट देखें तो ऐसा लगता है कि वह अपने खेल को एक नए स्तर पर ले गए हैं, उनमें फिर से निखार आया है. आप चैंपियंस को कभी भी खारिज नहीं करते. जैसे आप स्टीव स्मिथ को कभी खारिज नहीं करते. आप रिकी पोंटिंग, सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को कभी चुका हुआ नहीं मान सकते.’’

    हसी ने कहा, ‘‘आप उन्हें कभी खारिज नहीं करते और मुझे यकीन है कि विराट कोहली अगले विश्व कप में जा रहे हैं और पिछले एक दशक में अधिकांश समय की तरह एक बार फिर दबदबा बनाएंगे. अपने चैंपियनों को कभी चुका हुआ नहीं मानें.’’

  • सैराट ही नहीं, ये 5 मराठी फिल्में भी हैं दमदार, तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड्स, जानें कहां देख सकते हैं आप

    सैराट ही नहीं, ये 5 मराठी फिल्में भी हैं दमदार, तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड्स, जानें कहां देख सकते हैं आप

    मुंबई।

    मराठी फिल्मों की बात करने से दर्शकों के जहन में सबसे पहला नाम ‘सैराट’ का आता है. साल 2016 में रिलीज हुई मराठी फिल्म ‘सैराट’ ब्लॉकबस्टर रही थी. इस फिल्म को दर्शकों का इतना प्यार मिला था कि साल 2018 में करण जौहर ने इस फिल्म की हिंदी रीमेक फिल्म ‘धड़क’ बनाई थी.

    जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म ‘धड़क’ को भी दर्शकों ने खूब प्यार दिया था. ‘सैराट’ की आज भी दर्शकों के बीच गजब की फैन फॉलोइंग है. हालांकि, आज आपको इस आर्टिकल में उन मराठी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो ‘सैराट’ की तरह ही शानदार हैं.

    बाईप्पन भारी देवा- पिछले साल रिलीज हुई इस कम बजट फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर लागत से कई गुना ज्यादा कमाई की थी. 5 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर 92 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. आप ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते

    रितेश देशमुख द्वारा निर्देशित और रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख स्टारर फिल्म ‘वेड’ ने भी मराठी बॉक्स-ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. ये फिल्म भी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध है.

    सैराट- आकाश थोसर और रिंकू राजपूत स्टारर ये सुपरहिट फिल्म जी5 पर स्ट्रीम कर रही है. इस फिल्म को ओटीटी पर भी दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था.

    2018 में आई माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘बकेट लिस्ट’ सोनी लिव पर उपलब्ध है. इस फिल्म में माधुरी दीक्षित एक हाउसवाइफ के किरदार में नजर आई थीं जो अपनी जिंदगी में कई किरदार निभाती हैं.

    2018 में आई माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘बकेट लिस्ट’ सोनी लिव पर उपलब्ध है. इस फिल्म में माधुरी दीक्षित एक हाउसवाइफ के किरदार में नजर आई थीं जो अपनी जिंदगी में कई किरदार निभाती हैं.

    हरिश्चंद्राची फैक्ट्री- 2009 में आई फिल्म ‘हरिश्चंद्राची फैक्ट्री’ को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था. नंदू माधव, विभावरी देशपांडे स्टारर ये फिल्म एक जबरदस्त कॉमेडी ड्रामा फिल्म है

  • सुदूर अंतर‍िक्ष में मिला पृथ्‍वी जैसा ग्रह, चंद्रमा की तरह चमकता हुआ आया नजर, पहली बार मापा गया तापमान

    सुदूर अंतर‍िक्ष में मिला पृथ्‍वी जैसा ग्रह, चंद्रमा की तरह चमकता हुआ आया नजर, पहली बार मापा गया तापमान

    साइंटिस्‍ट वर्षों से ऐसे ग्रह की तलाश कर रहे हैं, जो पृथ्‍वी की तरह हो. यानी जहां जीवन की संभावना हो. लेकिन अभी तक कोई भी ऐसा ग्रह उन्‍हें नहीं मिला. हां, कुछ ग्रह ऐसे जरूर तलाशे गए हैं, जहां जीवन की संभावना हो सकती है. अमेर‍िकी अंतर‍िक्ष एजेंसी नासा ने सुदूर अंतर‍िक्ष में एक ऐसे ही ग्रह की तलाश की है. यह देखने में बिल्‍कुल धरती की तरह नजर आता है. चंद्रमा की तरह चमकता हुआ दिखता है, लेकिन इसका कोई वायुमंडल नहीं है. इसल‍िए ये दावा तो कोरा साबित होता है कि यहां जीवन की संभावना है.

    मेट्रो की रिपोर्ट के मुताबिक, नासा (NASA) के स्पेस टेलीस्कोप ने ट्रैपिस्ट-1 नामक तारे की परिक्रमा कर रहे कई चट्टानी एक्सोप्लैनेट की खोज की थी. लेकिन अब, जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने तारे की परिक्रमा करने वाले चट्टानी एक्सोप्लैनेट में से एक का तापमान मापने में सफलता हास‍िल कर ली है. पता चला क‍ि TRAPPIST-1b के नाम से जाना जाने वाला यह ग्रह चमकता जरूर है, लेकिन इससे ऐसा प्रकाश नहीं निकलता, जिससे यह रोशनी फैलाए. इसकी चमक एक खास वजह से है.

    ग्रह का तापमान लगभग 230 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस
    रिसर्च के सह-लेखक डॉ. पियरे-ओलिवियर लागेज ने कहा, यह पहली बार है जब हमने क‍िसी चट्टानी ग्रह के उत्‍सर्जन का पता ल‍गाया है. यह महत्‍वपूर्ण कदम है. हमने पाया क‍ि TRAPPIST-1b अत्यधिक गर्म है. इसका तापमान लगभग 230 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस है. एक तरह से समझ‍िए क‍ि ओवन के तापमान के आसपास इससे उष्‍मा न‍िकलती है. नासा ने कहा, भले ही इसका वायुमंडल न हो, लेकिन यह ग्रह हमारे सौर मंडल के चट्टानी ग्रहों जितना छोटा और प्रकाश प्राप्‍त करने वाला ग्रह हो सकता है.

    यहां मनुष्‍य निवास नहीं कर सकते
    नासा के खगोल वैज्ञानिक रिसर्च टीम के प्रमुख डॉ. थॉमस ग्रीन ने कहा, किसी भी दूरबीन से ऐसी रोशनी अब तक नहीं मापी गई. इससे हम पता लगा पाएंगे क‍ि क्‍या इस ग्रह पर कभी जीवन रहा है या नहीं. इसके आसपास सात और ग्रह नजर आते हैं, जो ठंडे हैं और उम्‍मीद जगाते हैं. TRAPPIST-1 b सबसे भीतरी ग्रह है और पृथ्वी को सूर्य से मिलने वाली ऊर्जा से लगभग चार गुना अधिक ऊर्जा प्राप्त करता है. हालांकि, अभी जो तापमान मिला है, उससे एक बात तो साबित हो गई क‍ि यह ग्रह उन ग्रहों की सूची में शामिल हो गया है, जहां मनुष्‍य निवास नहीं कर सकते.

  • अप्रैल में धूप ही नहीं बारिश के लिए भी रहें तैयार, मौसम विभाग ने राजस्‍थान सहित इन राज्‍यों के लिए जारी किया यह अलर्ट

    अप्रैल में धूप ही नहीं बारिश के लिए भी रहें तैयार, मौसम विभाग ने राजस्‍थान सहित इन राज्‍यों के लिए जारी किया यह अलर्ट

    नई दिल्‍ली।
    अप्रैल के महीने की शुरुआत हो गई है और साथ ही पूरे देश में गर्मी भी बढ़ने लगी है. मौसम विभाग (IMD) पहले ही यह स्‍पष्‍ट कर चुका है कि अप्रैल के महीने में भीषण गर्मी पड़ने वाली है. इसी बीच उनकी तरफ से एक और बड़ी जानकारी भी उपलब्‍ध कराई गई है. आईएमडी का कहना है कि इस महीने भीषण गर्मी के साथ-साथ बारिश भी खूब होगी. आमतौर पर अप्रैल के महीने में बारिश कम ही होती है लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. मौसम विभाग का कहना है कि राजस्‍थान के अलावा गुजरात, महाराष्‍ट्र, मध्‍य प्रदेश व कुछ अन्‍य राज्‍यों में इस महीने काफी बारिश होने की संभावना है.

    मौसम विभाग की तरफ से दिए गए एक अपडेट में कहा गया, ‘उत्‍तर पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्‍सों और मध्‍य भारत के कई हिस्‍सों, उत्‍तरी प्रायद्वीपीय भारत, पूर्वी और उत्‍तरी-पूर्वी भारत में सामान्‍य या सामान्‍य से अधिक बारिश होने की संभावना है. पूर्वी और पश्चिती तटीय इलाकों में अप्रैल के महीने में सामान्‍य से कम बारिश होने की उम्‍मीद है.’

    गुजरात-महाराष्‍ट्र में चलेगी भीषण लू
    इससे पहले मौसम विभाग ने यह भी जानकारी दी कि देश के विभिन्न हिस्सों में अप्रैल से जून की अवधि के दौरान चार से आठ दिनों की सामान्य गर्मी की तुलना में 10 से 20 दिनों तक लू चलने की संभावना है. आईएमडी ने अपने नए अपडेट में बताया कि लू का सबसे बुरा असर उत्तरी कर्नाटक, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, राजस्थान और मध्यप्रदेश में पड़ेगा. बताया गया कि ओडिशा, छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्सों के अलावा आंध्र प्रदेश में लू लोगों को काफी ज्‍यादा परेशान कर सकती है.

    तापमान रहेगा सामान्‍य से ज्‍यादा
    इसके अलावा बताया गया कि अप्रैल के महीने में भारत के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से ज्‍यादा रहने की संभावना है. मध्य और दक्षिण भारत में इसकी सबसे ज्‍यादा संभावना जताई जा रही है. दूसरी ओर, अप्रैल के पश्चिमी हिमालय क्षेत्र, पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से कम होने की संभावना है.

  • लोकसभा निर्वाचन 2024 -ले के तीन मतदान केन्द्रों के भवनों में परिवर्तन का प्रस्ताव

    लोकसभा निर्वाचन 2024 -ले के तीन मतदान केन्द्रों के भवनों में परिवर्तन का प्रस्ताव

    ग्वालियर।

    जिले के तीन मतदान केन्द्रों के भवनों में परिवर्तन प्रस्तावित है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  रुचिका चौहान की मौजूदगी में आयोजित हुई मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक में इन प्रस्तावों की जानकारी दी गई। साथ ही राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की सहमति से इन प्रस्तावों को भारत निर्वाचन आयोग भेजने का निर्णय लिया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक  धर्मवीर सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी  संजीव जैन तथा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

    बैठक में जानकारी दी गई कि विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर के अंतर्गत सांई किड्स पब्लिक स्कूल के बंद हो जाने की वजह से यहाँ के मतदान केन्द्र क्रमांक-105 नौमहला को नजदीकी शासकीय भवन (आंगनबाड़ी केन्द्र न्यू कोटेश्वर कॉलोनी) में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर दक्षिण के अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक-37 निम्माजी की खो नं.-1 जीवाजीगंज जो नगर निगम के सामुदायिक भवन जीवाजीगंज में संचालित होता था उसे अब नगर निगम के सामुदायिक भवन हॉल पानी की टंकी के पास जीवाजीगंज में स्थापित करने का प्रस्ताव बनाया गया है। एक ही परिसर में पाँच मतदान केन्द्र होने से आने वाली कठिनाईयों की वजह से इस मतदान केन्द्र के भवन परिवर्तन का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र डबरा (अजा) के अंतर्गत शुगरमिल कार्यालय परिसर में संचालित 205 डबरा मतदान केन्द्र को नजदीकी भवन (द क्रेष्ट पब्लिक गोविंद स्कूल कक्ष क्र.-2 जवाहरगंज डबरा) में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव बनाया गया है।