पाकिस्तान के लिए ऑस्ट्रेलिया में T20I जीतना हुआ सपने जैसा

0

नई दिल्ली, 27 अक्टूबर 2022 /
पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक छह T20I खेले हैं, जिसमें से टीम को पांच में हार मिली है जबकि एक मैच का रिजल्ट नहीं आया है। यानी के पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया में T20I में अब तक एक भी जीत नहीं मिली है ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान को लगातार दूसरी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम को पहले मैच में भारत से हार झेलनी पड़ी और अब गुरुवार को जिम्बाब्वे जैसी टीम के खिलाफ आखिरी गेंद पर उसे उलटफेर का शिकार होना पड़ा। इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार के बाद 2009 की चैंपियन के लिए सेमीफाइनल की राह बहुत मुश्किल हो गई है। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया में टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। इतिहास गवाह है कि पाकिस्तान की टीम आज तक ऑस्ट्रेलिया में एक भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं जीत पाई है। पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक ऑस्ट्रेलिया, भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 मुकाबले खेले हैं, लेकिन इन टीमों को एक बार भी नहीं हरा पाई है। बाबर की टीम इनमें तीन बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और एक-एक बार भारत और जिम्बाब्वे की टीम से भिड़ी है। पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक छह टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम को पांच में हार मिली है जबकि एक मैच का रिजल्ट नहीं आया है। यानी के पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया में टी20 इंटरनेशनल मैच में अब तक एक भी जीत नहीं मिली है। मैच की बात करें तो, टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के पहले ही मैच में उलटफेर करने वाली जिम्बाब्वे ने गुरुवार को पर्थ स्टेडियम में खेले गए एक लो-स्कोरिंग रोमांचक मैच में पाकिस्तान को एक रन से हराकर आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2022 में एक और बड़ा उलटफेर कर दिया। जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 130 रन का स्कोर बनाया और फिर पाकिस्तान को पूरे 20 ओवर में 8 विकेट पर 129 रन पर ही रोक दिया।

जिम्बाब्वे को टी20 वर्ल्ड कप में उलटफेर करने के लिए ही जाना जाता है। टीम ने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर एक बड़ा उलटफेर किया था और अब उसने एक बार फिर से पाकिस्तान को हराकर उलटफेर किया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *