THE FOURTH MIRROR https://thefourthmirror.com लोकतंत्र का चाैथा आईना Sun, 28 Apr 2024 04:39:17 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 https://i0.wp.com/thefourthmirror.com/wp-content/uploads/2022/10/cropped-IMG_20221028_135824.jpg?fit=32%2C32&ssl=1 THE FOURTH MIRROR https://thefourthmirror.com 32 32 203245762 राजस्थान रॉयल्स का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय… 4 टीमों के एक समान अंक.. इनपर लटकी तलवार https://thefourthmirror.com/2024/04/28/it-is-almost-certain-that-rajasthan-royals-will-reach-the-playoffs-4-teams-have-the-same-points-a-sword-hanging-over-them/ https://thefourthmirror.com/2024/04/28/it-is-almost-certain-that-rajasthan-royals-will-reach-the-playoffs-4-teams-have-the-same-points-a-sword-hanging-over-them/#respond Sun, 28 Apr 2024 04:39:17 +0000 https://thefourthmirror.com/?p=38175 नई दिल्ली।  राजस्थान रॉयल्स का विजय अभियान जारी है. संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम...

The post राजस्थान रॉयल्स का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय… 4 टीमों के एक समान अंक.. इनपर लटकी तलवार first appeared on THE FOURTH MIRROR.

]]>
नई दिल्ली।

 राजस्थान रॉयल्स का विजय अभियान जारी है. संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 7 विकेट से हराकर आईपीएल 2024 में अपनी आठवीं जीत दर्ज की. 9 मैचों में 8 जीत के साथ राजस्थान के 16 अंक हो गए हैं और यह टीम प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. आईपीएल के इतिहास में ऐसा में पहले कभी नहीं हुआ है कि कोई टीम सोलह अंक लेकर प्लेऑफ में ना पहुंची हो. राजस्थान 16 अंक लेकर पॉइंट टेबल में टॉप पर है. हालांकि एक और जीत उसे स्वत: प्लेऑफ में एंट्री करा देगी.

आईपीएल 2024 पॉइंट टेबल में टॉप फोर में राजस्थान के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स, एसआरएच, एलएसजी और डीसी का नंबर आता है . टॉप पर विराजमान राजस्थान रॉयल्स के बाद दूसरे, तीसरे और चौथे नंबर की टीमों के एक समान 10 अंक हैं. वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस 8-8 अंकों के साथ क्रमश: पांचवें और छठे नंबर पर है. पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हालत खराब हैं.

पंजाब, मुंबई और आरसीबी के लिए मुश्किल हुई राह
पंजाब किंग्स ने अभी तक 9 मैच खेल लिए हैं. उसे 3 में जीत मिली है जबकि 7 मैचों में हार झेलनी पड़ी है. 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का भी यही हाल है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई 9 में से सिर्फ 3 मैच जीत पाई है. 6-6 अंक के साथ पंजाब और मुंबई 8वें और 9वें नंबर पर है वहीं आरसीबी 9 में से 7 मैच गंवा चुकी है. 4 अंक लेकर आरसीबी सबसे निचले क्रम यानी 10वें नंबर पर है.

दिलचस्प हुई प्लेऑफ की रेस
इस बार प्लेऑफ की रेस बड़ी दिलचस्प हो गई है. पंजाब और मुंबई के पास अब 5-5 मुकाबले बचे हैं. दोनों टीमें यदि बाकी के अपने पांचों मैच जीत जाती हैं तो फिर उनके एक समान 16-16 अंक हो जाएंगे वहीं दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस को अब एक हार भी महंगी पड़ेगी. सीएसके के पास अभी 6 मैच है. यदि कुछ टीमों के एक समान अंक होते हैं तो फिर प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उन्हें नेटरनरेट पर आश्रित रहना होगा.

टॉप फोर में बने रहने के लिए राजस्थान को एक जीत जरूरी
2008 की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स को टॉप फोर में बने रहने के लिए सिर्फ एक जीत जरूरी है. यदि राजस्थान बाकी बचे अपने सभी पांचों मैच हार जाता है तो भी उसके पास प्लेऑफ में पहुंचने के मौके रहेंगे. कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के पास पर्याप्त सांस लेने की गुंजाइश है क्योंकि दोनों टीमों ने आठ मैचों में पांच जीत हासिल की हैं.

The post राजस्थान रॉयल्स का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय… 4 टीमों के एक समान अंक.. इनपर लटकी तलवार first appeared on THE FOURTH MIRROR.

]]>
https://thefourthmirror.com/2024/04/28/it-is-almost-certain-that-rajasthan-royals-will-reach-the-playoffs-4-teams-have-the-same-points-a-sword-hanging-over-them/feed/ 0 38175
क्‍या महिला पुलिस अफसर घरेलू हिंसा का शिकार नहीं हो सकतीं? जानें दिल्‍ली हाईकोर्ट ने क्‍या कहते हुए पलटा आदेश https://thefourthmirror.com/2024/04/28/cant-women-police-officers-become-victims-of-domestic-violence-know-what-delhi-high-court-said-when-it-reversed-the-order/ https://thefourthmirror.com/2024/04/28/cant-women-police-officers-become-victims-of-domestic-violence-know-what-delhi-high-court-said-when-it-reversed-the-order/#respond Sun, 28 Apr 2024 04:34:01 +0000 https://thefourthmirror.com/?p=38172 नई दिल्ली।  दिल्ली हाईकोर्ट ने एक महिला पुलिस अधिकारी के पति को IPC के तहत...

The post क्‍या महिला पुलिस अफसर घरेलू हिंसा का शिकार नहीं हो सकतीं? जानें दिल्‍ली हाईकोर्ट ने क्‍या कहते हुए पलटा आदेश first appeared on THE FOURTH MIRROR.

]]>
नई दिल्ली।

 दिल्ली हाईकोर्ट ने एक महिला पुलिस अधिकारी के पति को IPC के तहत क्रूरता के आरोप से आरोपमुक्त करने के आदेश को रद्द कर दिया. अदालत ने कहा कि किसी भी लैंगिक या पेशे के संबंध में रूढिवादी धारणा अदालत के आदेश में नहीं प्रदर्शित होना चाहिए और हर फैसले में लिंग-तटस्थता रहनी चाहिए. जस्टिस स्वर्ण कांता शर्मा ने कहा कि सत्र अदालत के निष्कर्ष आपराधिक न्यायशास्त्र और निष्पक्ष सुनवाई के सिद्धांतों पर आधारित नहीं, बल्कि एक अनुचित धारणा और पूर्वाग्रह पर आधारित थे कि एक पुलिस अधिकारी कभी भी घरेलू हिंसा का शिकार नहीं हो सकती.

हाईकोर्ट ने एक हालिया आदेश में कहा, ‘विशेष रूप से एक न्यायाधीश के रूप में यह धारणा रखना कि एक महिला (पुलिस अधिकारी के रूप में अपने पेशे के आधार पर) संभवतः अपने व्यक्तिगत या वैवाहिक जीवन में पीड़ित नहीं हो सकती है, अपनी तरह का अन्याय है और गलत धारणा है.’ आदेश में आगे कहा गया, ‘न्यायाधीशों को यह नहीं भूलना चाहिए कि फैसला लिखते समय लिंग तटस्थ होने का विचार न केवल यह है कि निर्णय में प्रयुक्त शब्दावली और शब्द लिंग तटस्थ हों, बल्कि इसका अर्थ यह भी है कि न्यायाधीश का विचार लिंग या पेशे के आधार पर पूर्वकल्पित धारणाओं या पूर्वाग्रहों से मुक्त होना चाहिए.’

हाईकोर्ट का बड़ा आदेश
दिल्‍ली हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि लिंग-तटस्थता का सार निर्णय की प्रत्येक पंक्ति में झलकना चाहिए और न्यायाधीश को ऐसे विचार विकसित करने चाहिए जो स्वाभाविक रूप से लिंग-तटस्थ हों. उच्च न्यायालय ने अपने आदेश में न्यायिक शिक्षा में लैंगिक संवेदनशीलता के विषय को शामिल करने का भी आह्वान किया और दिल्ली न्यायिक अकादमी को इसे पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाने के लिए कहा. अदालत ने कहा कि कानून के तहत न्याय और समानता के सिद्धांतों की अनदेखी की गई और शिकायतकर्ता महिला के लिंग और पेशेवर पृष्ठभूमि पर अनुचित जोर दिया गया.

दिल्‍ली पुलिस में कार्यरत दंपति का मामला
अदालत ने कहा कि मामले में, पति और पत्नी दोनों दिल्ली पुलिस में कार्यरत थे, लेकिन सत्र अदालत ने पत्नी की स्थिति को उसके खिलाफ माना गया, जबकि इसके विपरीत, आरोपी पति की पेशेवर स्थिति के कारण माना गया कि उसने अपनी पत्नी को नहीं डराया धमकाया होगा. आदेश में कहा गया कि न्यायिक अकादमियों का मुख्य कर्तव्य यह सुनिश्चित करने पर होना चाहिए कि न्यायाधीश वादियों को लैंगिक पूर्वाग्रह के चश्मे से न देखें, बल्कि किसी भी छिपे हुए पूर्वाग्रह या धारणा से अवगत रहते हुए लैंगिक तटस्थता, निष्पक्षता, समानता के नजरिये से अपने फैसले लिखें. हाईकोर्ट ने कहा, ‘हर महिला, चाहे उसकी स्थिति या पृष्ठभूमि कुछ भी हो, समान सम्मान, पहचान और कानूनी सुरक्षा तक पहुंच की हकदार है. यह विचार पुरुषों पर भी लागू होता है.’

The post क्‍या महिला पुलिस अफसर घरेलू हिंसा का शिकार नहीं हो सकतीं? जानें दिल्‍ली हाईकोर्ट ने क्‍या कहते हुए पलटा आदेश first appeared on THE FOURTH MIRROR.

]]>
https://thefourthmirror.com/2024/04/28/cant-women-police-officers-become-victims-of-domestic-violence-know-what-delhi-high-court-said-when-it-reversed-the-order/feed/ 0 38172
SIT के शिकंजे में एक्टर साहिल खान, महादेव बेटिंग ऐप केस में गिरफ्तार, लाया जा रहा मुंबई https://thefourthmirror.com/2024/04/28/actor-sahil-khan-in-the-clutches-of-sit-arrested-in-mahadev-betting-app-case-being-brought-to-mumbai/ https://thefourthmirror.com/2024/04/28/actor-sahil-khan-in-the-clutches-of-sit-arrested-in-mahadev-betting-app-case-being-brought-to-mumbai/#respond Sun, 28 Apr 2024 04:24:28 +0000 https://thefourthmirror.com/?p=38168 मुंबई। मुंबई क्राइम ब्रांच की SIT ने महादेव बेटिंग ऐप मामले में अभिनेता साहिल खान...

The post SIT के शिकंजे में एक्टर साहिल खान, महादेव बेटिंग ऐप केस में गिरफ्तार, लाया जा रहा मुंबई first appeared on THE FOURTH MIRROR.

]]>
मुंबई।

मुंबई क्राइम ब्रांच की SIT ने महादेव बेटिंग ऐप मामले में अभिनेता साहिल खान को हिरासत में लिया है. उन्हें छत्तीसगढ़ में हिरासत में लिया गया है और मुंबई लाया जा रहा है. बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा गिरफ्तारी पूर्व जमानत की उनकी याचिका खारिज होने के बाद उन्हें मुंबई साइबर सेल की विशेष जांच टीम (SIT ) ने छत्तीसगढ़ में गिरफ्तार किया है.

SIT ने हाल में खान से इस मामले में पूछताछ की थी. एसआईटी विवादास्पद महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटरों और राज्य में कुछ वित्तीय एवं रियल एस्टेट कंपनियों के बीच कथित अवैध लेन-देन के संबंध में जांच कर रही है. पुलिस द्वारा इस मामले में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, यह घोटाला करीब 15,000 करोड़ रुपए का है.

‘स्टाइल’ और ‘एक्सक्यूज मी’ फिल्म में काम कर चुके हैं साहिल
पुलिस ने बताया कि खान और 31 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ जांच जारी है जिसके तहत उनके बैंक खातों, मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य तकनीकी उपकरणों की जांच की जा रही है. अधिकारी ने बताया कि इस मामले में अभी तक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और जांच जारी है. ‘स्टाइल’ और ‘एक्सक्यूज मी’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके साहिल खान एक फिटनेस विशेषज्ञ हैं.

साहिल ने दावा किया कि उनका अनुबंध 24 महीने के लिए था, जिसमें उनके सोशल मीडिया पर प्रचार वीडियो पोस्ट करने के लिए 3 लाख का मासिक भुगतान था. इसके बावजूद, अदालत ने अवैध संचालन में उनकी प्रत्यक्ष संलिप्तता का हवाला देते हुए उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी. वहीं अधिकारियों ने उल्लेख किया कि साहिल खान, एक फिटनेस विशेषज्ञ और यूट्यूबर के रूप में, कथित तौर पर ऐप को बढ़ावा देने और अधिक लोगों को इसका उपयोग करने के लिए लुभाने के इरादे से सेलिब्रिटी सभाएं आयोजित करते थे.

The post SIT के शिकंजे में एक्टर साहिल खान, महादेव बेटिंग ऐप केस में गिरफ्तार, लाया जा रहा मुंबई first appeared on THE FOURTH MIRROR.

]]>
https://thefourthmirror.com/2024/04/28/actor-sahil-khan-in-the-clutches-of-sit-arrested-in-mahadev-betting-app-case-being-brought-to-mumbai/feed/ 0 38168
नेशनल लोक अदालत हेतु विद्युत विभाग https://thefourthmirror.com/2024/04/28/electricity-department-for-national-lok-adalat/ https://thefourthmirror.com/2024/04/28/electricity-department-for-national-lok-adalat/#respond Sun, 28 Apr 2024 04:18:02 +0000 https://thefourthmirror.com/?p=38165 राजगढ़़। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली की वार्षिक कार्ययोजना के परिपालन में तथा म.प्र....

The post नेशनल लोक अदालत हेतु विद्युत विभाग first appeared on THE FOURTH MIRROR.

]]>
राजगढ़़।

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली की वार्षिक कार्ययोजना के परिपालन में तथा म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त जिला एवं तहसील स्तर पर नेशनल लोक अदालतों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में वर्ष 2024 की द्वितीय नेशनल लोक अदालत जिसका आयोजन 11 मई, 2024 को प्रधान जिला न्यायाधीश व अध्यक्ष राजीव कर्महे के मार्गदर्शन तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण योगीराज पाण्डेय के समन्वय से जिला राजगढ़ न्यायालय सहित तहसील न्यायालयों में किया जाना है।

कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजगढ़ द्वारा जिला एवं तहसील न्यायालय स्तर पर नेशनल लोक अदालत सफलतापूर्वक आयोजित करने हेतु विशेष प्रयास किये जा रहे हैं, इसी क्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री योगीराज पाण्डेय के मुख्य आतिथ्य में जिला ए.डी.आर. सेंटर राजगढ़ में 18 अप्रैल, 2024 को न्यायिक अधिकारी राजेश कुमार देवलिया के मुख्य आथित्य में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ तथा दिनांक 19 अप्रैल, 2024 को सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजगढ़ के मुख्य आथित्य में समस्त बैंकों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।

बैठक में उपस्थित मुख्य अतिथि व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजगढ़ द्वारा आगामी 11 मई, 2024 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में पक्षकारों के मामलों को सुलह-समझौते की कार्यवाही के माध्यम से सुलझाये जाने व विभागों द्वारा प्रदान नेशनल लोक अदालत में दी जाने वाली विशेष छूट प्रदान हेतु अपने विचार व्यक्त किये ताकि, आमजनों के मामलों का निराकरण सरलता, शीघ्रता से हो सके तथा आपसी सदभाव व भाईचारा बना रहे।

The post नेशनल लोक अदालत हेतु विद्युत विभाग first appeared on THE FOURTH MIRROR.

]]>
https://thefourthmirror.com/2024/04/28/electricity-department-for-national-lok-adalat/feed/ 0 38165
राज्य वाटर स्पोर्ट्स अकादमी की https://thefourthmirror.com/2024/04/28/state-water-sports-academy/ https://thefourthmirror.com/2024/04/28/state-water-sports-academy/#respond Sun, 28 Apr 2024 04:12:44 +0000 https://thefourthmirror.com/?p=38162 राजगढ़़। मध्यप्रदेश राज्य वाटर स्पोर्ट्स अकादमी भोपाल द्वारा भोपाल द्वारा वर्ष 2024-25 हेतु वाटर स्पोर्ट्स अकादमी की...

The post राज्य वाटर स्पोर्ट्स अकादमी की first appeared on THE FOURTH MIRROR.

]]>
राजगढ़़।

मध्यप्रदेश राज्य वाटर स्पोर्ट्स अकादमी भोपाल द्वारा भोपाल द्वारा वर्ष 2024-25 हेतु वाटर स्पोर्ट्स अकादमी की रोईंग विधा का प्रतिभा चयन कार्यक्रम 04 अप्रैल से 30 अप्रैल, 2024 तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित किया जा रहा है। जिसके क्रम में जिला राजगढ का प्रतिभा चयन ट्रायल मंगलवार 23अप्रैल को प्रातः 9 से 11 बजे तक जिला मुख्यालय पर स्थित स्वीमींग पूल में वाटर स्पोर्ट्स चयन समिति द्वारा किया गया।

जिसमें जिले के बालक एवं बालिका वर्ग में कुल 40 बच्चें ने भाग लिया। जिला स्तर पर प्रतिभा का चयन राज्य वाटर स्पोर्ट्स के कोच अनिल शर्मा, शेखर बाथम एवं संभागीय खेल अधिकारी शर्मिला डावर द्वारा किया गया। जिला स्तरीय चयन ट्रायल में चयनित खिलाडी राज्य स्तरीय अकादमी भोपाल में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगें। पूर्व वर्षों में वाटर स्पोटर्स विधा में राजगढ़ से चयनित कुल 09 खिलाड़ी उमा चौहान, रितिका दांगी, सतीश यादव, मनोज यादव, अजय यादव, अंशु यादव, शुभम यादव, वाशु चंद्रवंशी, गोविंद बैरागी (एशियन गेम्स 2018 में चयनित) राष्ट्रीय एवं अन्र्राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुए है।

इस अवसर पर जिला खेल प्रशिक्षक कल्पना भण्डारी, जिला खेल प्रशिक्षक कप्तान सिंह, प्रदीप चंदेल, लोकेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।

The post राज्य वाटर स्पोर्ट्स अकादमी की first appeared on THE FOURTH MIRROR.

]]>
https://thefourthmirror.com/2024/04/28/state-water-sports-academy/feed/ 0 38162
प्रदेश में नेशनल लोक अदालत 11 मई को https://thefourthmirror.com/2024/04/28/national-lok-adalat-in-the-state-on-may-11/ https://thefourthmirror.com/2024/04/28/national-lok-adalat-in-the-state-on-may-11/#respond Sun, 28 Apr 2024 04:03:54 +0000 https://thefourthmirror.com/?p=38159 भोपाल। प्रदेश में नेशनल लोक अदालत शनिवार 11 मई, 2024 को हाई कोर्ट परिसर जबलपुर...

The post प्रदेश में नेशनल लोक अदालत 11 मई को first appeared on THE FOURTH MIRROR.

]]>

भोपाल

प्रदेश में नेशनल लोक अदालत शनिवार 11 मई, 2024 को हाई कोर्ट परिसर जबलपुर और ग्वालियर, इंदौर बैंच में आयोजित की जा रही है। नेशनल लोक अदालत में सभी तरह के कम्पाउण्डेवल मामलों के निराकरण का प्रयास किया जायेगा जिसमें मध्यप्रदेश सरकार पक्षकार है। लोक अदालत में दोनों पक्षकारों की संतुष्टि के साथ लंबित मामलों का निराकरण किया जायेगा।

लोक अदालत में मुख्य रूप से आपराधिक समझौता योग्य प्रकरण, धन वसूली संबंधित प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावे से संबंधित मामले, श्रम एवं रोजगार विवादों से संबंधित मामले, बिजली, पानी और अन्य बिल भुगतान से संबंधित मामले, वैवाहिक विवादों से संबंधित मामले (तलाक को छोड़कर), भूमि अधिग्रहण से संबंधित मामले, वेतन-भत्ते और सेवानिवृत्ति लाभ के सेवा मामलों से संबंधित प्रकरणों के साथ राजस्व से संबंधित मामलों के निराकरण के प्रयास भी किये जायेंगे। नेशनल लोक अदालत के संबंध में विधि-विधायी विभाग द्वारा राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के प्रमुख सचिव और सचिव को पत्र लिखा गया है।

The post प्रदेश में नेशनल लोक अदालत 11 मई को first appeared on THE FOURTH MIRROR.

]]>
https://thefourthmirror.com/2024/04/28/national-lok-adalat-in-the-state-on-may-11/feed/ 0 38159
ग्रीष्म ऋतु में यात्रियों की सुविधा के लिए: समर स्पेशल ट्रेनों की आई सूची, एक क्लिक में देखें नाम https://thefourthmirror.com/2024/04/28/for-the-convenience-of-passengers-in-summer-season-list-of-summer-special-trains-see-names-in-one-click/ https://thefourthmirror.com/2024/04/28/for-the-convenience-of-passengers-in-summer-season-list-of-summer-special-trains-see-names-in-one-click/#respond Sun, 28 Apr 2024 03:54:01 +0000 https://thefourthmirror.com/?p=38156 रायपुर । रेलवे द्वारा ग्रीष्म ऋतु में यात्रियों की सुविधा के लिए दुर्ग-छपरा एवं दुर्ग-पटना के...

The post ग्रीष्म ऋतु में यात्रियों की सुविधा के लिए: समर स्पेशल ट्रेनों की आई सूची, एक क्लिक में देखें नाम first appeared on THE FOURTH MIRROR.

]]>

रायपुर । रेलवे द्वारा ग्रीष्म ऋतु में यात्रियों की सुविधा के लिए दुर्ग-छपरा एवं दुर्ग-पटना के मध्य गाड़ियों में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए दो समर स्पेशल ट्रेन दुर्ग-छपरा-दुर्ग एवं दुर्ग-पटना–दुर्ग के मध्य चलाई जा रही है । नागपुर मण्डल में रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुये इन दोनों समर स्पेशल गाड़ियों को गोंदिया तक विस्तार किया गया है

राजनांदगांव, डोंगरगढ़ तथा गोंदिया तरफ के यात्रियों को पटना, छपरा जाने और आने में काफी सुविधा होगी। गर्मी में लगातार यात्रियों की संख्या बढ़ने से रेलवे द्वारा सुविधा का विस्तार किया जा रहा है। इसकी क्रम में यात्रियों की लगातार आवाजाही बढ़ने से बिलासपुर और यशवंतपुर के बीच समर स्पेशल की सुविधा देने जा रही है। क्योंकि कोरबा से यशवंतपुर चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन में लंबी वेटिंग बनी हुई है

The post ग्रीष्म ऋतु में यात्रियों की सुविधा के लिए: समर स्पेशल ट्रेनों की आई सूची, एक क्लिक में देखें नाम first appeared on THE FOURTH MIRROR.

]]>
https://thefourthmirror.com/2024/04/28/for-the-convenience-of-passengers-in-summer-season-list-of-summer-special-trains-see-names-in-one-click/feed/ 0 38156
बिरनपुर मामले में सीबीआई की एंट्री पर सचिन पायलट बोले – तथ्य के आधार पर जांच होनी चाहिए https://thefourthmirror.com/2024/04/28/sachin-pilot-said-on-cbis-entry-in-biranpur-case-investigation-should-be-done-on-the-basis-of-facts/ https://thefourthmirror.com/2024/04/28/sachin-pilot-said-on-cbis-entry-in-biranpur-case-investigation-should-be-done-on-the-basis-of-facts/#respond Sun, 28 Apr 2024 03:45:26 +0000 https://thefourthmirror.com/?p=38153 रायपुर । लोकसभा चुनाव 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रचार अभियान का कोई सानी...

The post बिरनपुर मामले में सीबीआई की एंट्री पर सचिन पायलट बोले – तथ्य के आधार पर जांच होनी चाहिए first appeared on THE FOURTH MIRROR.

]]>

रायपुर । लोकसभा चुनाव 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रचार अभियान का कोई सानी नहीं है। प्रधानमंत्री हर रोज औसतन तीन या चार जनसभा अथवा रोड शो कर रहे हैं। पिछले पांच दिनों में उन्होंने करीब 25 जनसभाएं की हैं।

बता दे लोकसभा के तीसरे चरण के चुनाव से पहले तैयारियों का जायज लेने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट राजधानी रायपुर पहुंचे. इस दौरान वे मीडिया से रूबरू हुए. तीसरे चरण के चुनाव पर उन्होंने कहा कि सभी नेता प्रचार में लगे हुए हैं. कांग्रेस का छत्तीसगढ़ में पूरा फोकस है. हमारे मेनिफेस्टो और कैंपेन को पसंद किया जा रहा है. जिन-जिन राज्यों में सीधा मुकाबला भाजपा और कांग्रेस का है वहां पर हमारी परफॉर्मेंस अच्छी है. हमने महिला सशक्तिकरण और जनसरोकार की बातें की है. पूरी उम्मीद है कि 4 जून को इंडिया एलायंस की सरकार का गठन होगा. बिरनपुर मामले पर जांच के लिए सीबीआई की एंट्री पर सचिन पायलट ने कहा कि कोई भी एजेंसी हो तथ्य के आधार पर जांच होनी चाहिए।मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने भाजपा विधायक रिकेश सेन के विवादित बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि चुनाव आयोग को इसे संज्ञान में लेना चाहिए. इस तरीके से धर्म, जाति, बिरादरी की बात करने से स्वस्थ लोकतंत्र की अच्छी परंपरा स्थापित नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि मुद्दों की बात होनी चाहिए. रोजगार, खाद, तेल, बिजली पर बात होनी चाहिए. EVM और VVPAD वाले बयान और दूसरे चरण के मतदान को लेकर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का जो भी निर्णय आता है उसका सम्मान किया जाना चाहिए.
तीसरे चरण के लिए 07 मई को होगा मतदान 

2019 में भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने रिकॉर्ड सफलता पाई थी। इसलिए तीसरे चरण के लिए 07 मई को 94 सीटों के लिए होने वाले मतदान तक लोकसभा चुनाव 2024 के पूरे रंग में आ जाने के आसार हैं। तीसरे चरण में असम की 04, बिहार की 05, छत्तीसगढ़ की 07, मध्यप्रदेश की 09, महाराष्ट्र की 11, दादर-नगर हवेली और दमन-दीव में दो सीटें, गोवा की 2 सीटें, कर्नाटक की शेष बची 14, जम्मू-कश्मीर की 1 सीट, प. बंगाल की 04, गुजरात की 25 और उत्तर प्रदेश की 10 सीटों के लिए मतदान होना है।

The post बिरनपुर मामले में सीबीआई की एंट्री पर सचिन पायलट बोले – तथ्य के आधार पर जांच होनी चाहिए first appeared on THE FOURTH MIRROR.

]]>
https://thefourthmirror.com/2024/04/28/sachin-pilot-said-on-cbis-entry-in-biranpur-case-investigation-should-be-done-on-the-basis-of-facts/feed/ 0 38153
चलती कार में अचानक लगी आग, लोगों ने मुश्किल से बचाई जान https://thefourthmirror.com/2024/04/28/sudden-fire-broke-out-in-a-moving-car-people-saved-their-lives-with-difficulty-watch-viral-video/ https://thefourthmirror.com/2024/04/28/sudden-fire-broke-out-in-a-moving-car-people-saved-their-lives-with-difficulty-watch-viral-video/#respond Sun, 28 Apr 2024 03:36:39 +0000 https://thefourthmirror.com/?p=38150 बलौदाबाजार।  छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के ग्राम अमेरा में सड़क पर चल रही कार में...

The post चलती कार में अचानक लगी आग, लोगों ने मुश्किल से बचाई जान first appeared on THE FOURTH MIRROR.

]]>
बलौदाबाजार।  छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के ग्राम अमेरा में सड़क पर चल रही कार में अचानक आग लग गई. इसके बाद कार पूरी धूं-धूं कर जल गई. किसी तरह कार सवार लोगों ने आनन-फानन में बाहर निकलकर अपनी जान बचाई. मामला पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम अमेरा का है.

जानकारी के मुताबिक, यह कार बलौदाबाजार के अंबुजा कालोनी निवासी परमानंद वर्मा की है जो कि अपने परिवार के साथ रायपुर खरीदारी कर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान कार में आग लगी है. कार मालिक परमानंद वर्मा ने बताया कि उनकी कार के पीछे आ रहे एक वाहन चालाक ने कार से धुंआ निकलते देख उन्हें आग लगने की जानकारी दी. इसके बाद कार रोकी और सभी लोग बाहर निकले. परमानंद वर्मा  बताया कि आसपास रहने वाले ग्रामीणों ने उनकी मदद की और आग बुझाई। पलारी पुलिस मामले की जांच में जांच कर रही है.

The post चलती कार में अचानक लगी आग, लोगों ने मुश्किल से बचाई जान first appeared on THE FOURTH MIRROR.

]]>
https://thefourthmirror.com/2024/04/28/sudden-fire-broke-out-in-a-moving-car-people-saved-their-lives-with-difficulty-watch-viral-video/feed/ 0 38150
रायगढ़ में सटोरियों पर अब तक की बड़ी कार्यवाही; सट्टा पट्टी के साथ 12 आरोपी गिरफ्तार, 15 लाख नकदी जब्त https://thefourthmirror.com/2024/04/28/biggest-action-so-far-against-bookies-in-raigarh-12-accused-arrested-with-betting-strip-rs-15-lakh-cash-seized/ https://thefourthmirror.com/2024/04/28/biggest-action-so-far-against-bookies-in-raigarh-12-accused-arrested-with-betting-strip-rs-15-lakh-cash-seized/#respond Sun, 28 Apr 2024 03:25:50 +0000 https://thefourthmirror.com/?p=38147 रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल (आईपीएस) द्वारा सामाजिक अपराधों पर अंकुश लगाने ऑनलाइन क्रिकेट...

The post रायगढ़ में सटोरियों पर अब तक की बड़ी कार्यवाही; सट्टा पट्टी के साथ 12 आरोपी गिरफ्तार, 15 लाख नकदी जब्त first appeared on THE FOURTH MIRROR.

]]>
रायगढ़।

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल (आईपीएस) द्वारा सामाजिक अपराधों पर अंकुश लगाने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा व सट्टा लिखने वालों पर लगातार कार्रवाई जारी है, इसी कड़ी में आईपीएस आकाश शुक्ला, डीएसपी अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में साइबर सेल, कोतवाली, चक्रधरनगर, जूटमिल पुलिस की टीम ने शहर के कई इलाकों में एक साथ छापेमार कार्यवाही करते हुए 12 आरोपियों को धरदबोचा है। आरोपियीं से पुलिस ने नगद 13.46 लाख रुपए समेत 01 लैपटॉप, 01 टैबलेट, 15 मोबाइल और लाखों की सट्टा-पट्टी जब्त किए है। दरअसल, सट्टा-पट्टी पर कार्रवाई के लिए पुलिस अलग अलग टीम बनाया गया था, इन टीमों ने द्वारा आज शाम शहर के कई स्थानों पर एक साथ सट्टा रेड कार्रवाई किया गया। जिसमें 12 व्यक्तियों को पुलिस ने रंगे हाथ कागज, मोबाइल, लेपटाप, टैबलेट पर सट्टा-पट्टी नोट करते पकड़ा है। पुलिस की सफल सट्टा रेट में 12 आरोपियों से नगद रकम 13,46,780 रुपए, 15 नग मोबाइल, एक लैपटॉप, एक टैबलेट, पेन, कैलकुलेटर तथा सट्टा पट्टी पर्ची जप्त किया गया है। पूरी कार्यवाही में 12 आरोपियों से कुल ₹15,71,780 की संपत्ति आरोपियों से जप्त की गई है, गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली, चक्रधरनगर, जूटमिल में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही किया जा रहा है। सट्टा पट्टी पर अंकुश लगाने के क्रम में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल द्वारा गिरफ्तार आरोपियों से जब्त मोबाइल का रिकार्ड और संपूर्ण लेन-देन की जानकारी निकलवाकर सट्टे में संलिप्त अन्य व्यक्तियों पर विधि अनुरूप कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।

The post रायगढ़ में सटोरियों पर अब तक की बड़ी कार्यवाही; सट्टा पट्टी के साथ 12 आरोपी गिरफ्तार, 15 लाख नकदी जब्त first appeared on THE FOURTH MIRROR.

]]>
https://thefourthmirror.com/2024/04/28/biggest-action-so-far-against-bookies-in-raigarh-12-accused-arrested-with-betting-strip-rs-15-lakh-cash-seized/feed/ 0 38147