Category: इंदौर

  • ‘जहां दिखे भाजपाई, वहां बिछाओ चारपाई’…, अभियान के जरिए सपा ने रचा चक्रव्यूह, BJP के लिए नौ प्रश्न तैयार

    ‘जहां दिखे भाजपाई, वहां बिछाओ चारपाई’…, अभियान के जरिए सपा ने रचा चक्रव्यूह, BJP के लिए नौ प्रश्न तैयार

    इंदौर।

     समाजवादी पार्टी ने अंतिम चरण में भाजपा को घेरने के लिए चक्रव्यूह की रचना की है। सपा भाजपा के लिए ‘जहां दिखे भाजपाई, वहां बिछाओ चारपाई’ नाम से अभियान चलाएगी। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस अभियान में भाजपा के नेताओं से नौ प्रश्न पूछने को कहा है। अखिलेश यादव ने तय किया है कि अंतिम चरण में भाजपा को संविधान, आरक्षण व जातिगत जनगणना जैसे मुद्दों पर घेरा जाए। भाजपा के लिए सपा ने नौ प्रश्न तैयार किए हैं। अखिलेश यादव ने जनता से अपील की है कि वह इन नौ प्रश्नों को भाजपा के नेताओं से पूछे। पार्टी इंटरनेट पर भाजपा के नेताओं से प्रश्न पूछेगी। अखिलेश यादव ने कहा कि उन्होंने (बीजेपी) पिछड़े वर्ग, दलितों और जनजातियों का आरक्षण चुरा लिया। पीडीए में ‘पी’ का मतलब है पूर्वांचल, प्रगतिशील है। एनडीए नकारात्मक है। वे नकारात्मक राजनीति करते हैं। नकारात्मक राजनीति करने का समय खत्म हो गया है। वे सामाजिक न्याय, आरक्षण, जाति जनगणना, किसानों की खुशी के खिलाफ हैं। वे न केवल देश को पीछे ले जाना चाहते हैं, बल्कि देश के लोगों को गरीबी में भी डालना चाहते हैं।

  • स्वीप अभियान का शुभंकर “केला” बुरहानपुर जिले में बना आकर्षण का केन्द्र

    स्वीप अभियान का शुभंकर “केला” बुरहानपुर जिले में बना आकर्षण का केन्द्र

    इन्दौर।

    लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर इंदौर संभाग में मतदान के प्रतिशत में वृद्धि के लिए स्वीप अभियान के तहत मतदाता जागरूकता हेतु विशेष प्रयास चल रहे है। इसी के तहत संभाग के जिलों में अनेक नवाचार भी किये जा रहे है। संभाग के बुरहानपुर जिले में इस अभियान के शुभंकर के रूप में “केला” चयनित किया गया है। शुभंकर “केला” जिले में आकर्षण का केन्द्र बन गया है।

    उल्लेखनीय है कि बुरहानपुर जिले की मुख्य फसल “केला” है। इसको देखते हुये इसे स्वीप गतिविधियों के लिए शुभंकर के रूप में चयनित किया गया हैं। यह शुभंकर कलेक्ट्रेट कार्यालय के मुख्य द्वार पर मतदाताओं से मतदान की अपील कर रहा है। केला स्वरूप में बनी आकृति “मेरा वोट मेरा अधिकार”कार्यालय में आने –जाने वाले मतदाताओं को अपना मतदान करने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं,वही स्वीप गतिविधियों के तहत फ्लेक्स ,बैनर , बैच में इस आकृति को उकेर कर लोकतंत्र के इस महापर्व में सहभागिता करने के लिए नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है।

    उल्लेखनीय है कि जिले में केले की खेती का क्षेत्रफल 23 हजार 650 हेक्टेयर है। जिले में 16 लाख मीट्रिक टन केला का उत्पादन होता है। जिले में 18 हजार 325 किसान केले की खेती से जुड़े है। केले की बिक्री से 1700 करोड़ रूपये का कारोबार होता है।

  • कलेक्टर डॉ. बेड़ेकर ने ढोल-मांदल बजाकर दिया मतदाताओं को मतदान का संदेश

    कलेक्टर डॉ. बेड़ेकर ने ढोल-मांदल बजाकर दिया मतदाताओं को मतदान का संदेश

    इंदौर।
    लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर इंदौर संभाग में मतदान के प्रतिशत में वृद्धि के लिए स्वीप अभियान के तहत मतदाता जागरूकता हेतु अनेक जतन किये जा रहे हैं। संभाग के अनुसूचित जनजाति बहुल अलिराजपुर जिले में लोकप्रिय उत्सव भगोरिया में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष प्रयास किये गये। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अभय बेड़ेकर स्वयं अपने अधिकारियों के साथ भगोरिया पर्व में ग्रामीणों के बीच पहुंचे और ढोल-मांदल बजाकर मतदाताओं को मतदान का संदेश दिया।

    कलेक्टर एवं जिले निर्वाचन अधिकारी डॉ. अभय अरविंद बेडेकर ने बताया की अनुसूचित जनजाति बहुल अलिराजपुर जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अनेक जतन किये जा रहे हैं। इस जिले में मत प्रतिशत कम रहने का सबसे बड़ा कारण पलायन रहा है। इसे दूर करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी पलायन कर चुके मतदाताओं का एक डाटा संग्रह बनाया गया है। जिसमें उनके नाम, मोबाइल नंबर, और बूथ नंबर है। इस प्रकार 85 हजार से अधिक पलायन कर चुके मतदाता का डाटा संग्रह करके एक कंट्रोल रूम निर्मित किया जा रहा है । इस कंट्रोल रूम के माध्यम से नियमित तौर पर सभी 85 हजार मतदाताओं से कॉल करके संपर्क बनाया जा रहा है और मतदान के लिए प्रेरित करने का कार्य भी किया जा रहा है। उन्होने बताया कि मतदान के कुछ दिवस पूर्व जिला प्रशासन द्वारा 6 दलों का गठन किया जायेगा। उक्त दलों को गुजरात भी भेजा जाएगा, जो वोटिंग के एक सप्ताह पहले गुजरात के 6 अधिकतम पलायन प्रभावित जिलों में जाएगा और वहाँ के जिला प्रशासन से संपर्क कर मतदाता को वोट करने के लिए प्रेरित करेंगे। मतदाताओं से आग्रह किया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के मतदान के लिए अपने निवास स्थल पर आए और मतदान करें । डॉ. बेडे़कर ने बताया कि अनुसूचित जनजाति बहुल इस अंचल में भगोरिया पर्व का अलग उत्साह होता है। इस दौरान पलायन कर चुके लोग घर वापस आते है। उन्हे मतदान करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा मतदान कितना जरूरी है यह संदेश कई स्वीप गतिविधियों के माध्यम से दिया गया । भगोरिया के दौरान वापस आये मतदाता भाई-बहनों को स्वीप गतिविधियों के द्वारा मतदान के लिए जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा भगोरिया स्थल पर रैली और ढोल-मांदल की थाप देकर उन्हे मतदान करने के लिए प्रेरित भी किया। कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडे़कर एवं जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप नोडल अधिकारी अभिषेक चौधरी द्वारा मतदाता जागरूकता के कई प्रयास स्वीप प्लान के अन्तर्गत किए जा रहे है। इसी क्रम में लोकसभा निर्वाचन में महिलाओं की भागीदारी ओर अधिक बढाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 7 मार्च को साड़ी वाकेथान का भी आयोजन किया था। इस दौरान सैकडों की संख्या में महिलाओं द्वारा शहर के प्रमुख मार्ग पर रैली का आयोजन किया गया । इस रैली में महिलाओं ने पारंपरिक कपडे पहनकर और हाथ में तख्तियां लिए जिले के अन्य लोगों को मतदान करने का संदेश भी दिया गया । इस आयोजन शासकीय महिलाओं के साथ साथ जिले की ग्रहणियों ने भी बडी संख्या में भाग लिया । इसमें एक हजार से अधिक महिलाओ ने भाग लिया। कलेक्टर डॉ बेडे़कर, जिला पंचायत सीईओ चौधरी, एडीएम अनुपमा चौहान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियांशी भंवर के नेतृत्व में पूरे नगर में भ्रमण कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।

  • विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आयुष विभाग द्वारा चिकित्सा शिविर आयोजित

    विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आयुष विभाग द्वारा चिकित्सा शिविर आयोजित

    इन्दौर।

    जिला आयुष अधिकारी डॉ. हंसा बारिया ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर महू विकासखंड के शासकीय आयुर्वेद औषधालय गवली पलासिया, धारनाका, बडगोंदा, दतोदा, चोरल ने शासकीय अष्टांग आयुर्वेद महाविद्यालय के साथ मानपुर ब्लॉक के ग्रामों यशवंत नगर, खेड़ी सिहोद में चिकित्सा परामर्श एवं औषधी वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ. नेहा भाना, डॉ. सोनम तिवारी, डॉ. प्रिया वर्मा, डॉ. सीमा आर्य, डॉ. रागिनी शिवहरे, लता गलांडे, चंद्रशेखर बंसल, नितिन बोरासी, संदीप सांगले, अंजली गौतम ने सेवाएं प्रदान की।

                रक्ताल्पता के लिए इंदौर विकासखंड में शासकीय आयुर्वेद औषधालय टिगरिया बादशाह ने नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन इंदौर शाखा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ मूक बधिर स्कूल स्कीम नंबर 71 के बच्चों में असंचारी रोग रक्ताल्पता के लिए निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा परामर्श औषधी वितरण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें डॉ. राकेश गुप्ता, रचना निगम, रितु रामपुरी, पवित्रा धारविया ने सेवाएं प्रदान की।

  • मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिले में हो रहे है जगह-जगह कार्यक्रम

    मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिले में हो रहे है जगह-जगह कार्यक्रम

    इंदौर ।  जिले में लोकसभा चुनाव को देखते हुए मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के संबंध में अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत गांव से लेकर शहर तक लगातार जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इन कार्यक्रमों में समाज के हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। इसी के तहत जिले के डॉ. अम्बेडकर नगर स्थित शासकीय महाविद्यालय में विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई।

    जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह के निर्देशन में जागरूकता अभियान के तहत अनेक नवाचार भी किये जा रहे है। जागरूकता अभियान के नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत सीईओ श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार युवा मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर शैक्षणिक संस्थानों में भी अभियान चलाया जा रहा है। इन्ही निर्देशों के परिपालन में भेरूलाल पाटीदार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महू में प्राचार्य डॉ. प्रवीण ओझा  द्वारा स्वीप प्लान के अंतर्गत आज आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान रखते हुए मतदाता जागरूकता अभियान के तहत महाविद्यालय में विधार्थियो को मतदान का महत्व बताया गया तथा आगामी लोकसभा निर्वाचन में विद्यार्थियों को शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई गई।

    महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रवीण ओझा ने विद्यार्थियों को मतदान का महत्व समझाते हुए उनसे अनुरोध किया कि मतदान हमारा अधिकार है, यही एक ऐसा अधिकार है जो हर वर्ग समाज, गरीब, अमीर सबके लिए समान है, इसकी गरिमा को समझें और अपने मताधिकार का उपयोग कर राष्ट्र को सशक्त बनाएं। इस मतदान जागरूकता अभियान में महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. पी के सनसे, डॉ. अर्चना जैन, डॉ. स्नेहलता व्यास, डॉ. रेखा वर्मा, डॉ. मनीषा दंडवते, कैप्टन डॉ. कृष्णा भूरिया, डॉ. शैलेंद्र पिपरिया, मुख्य लिपिक श्री हेमंत जादम विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मेजर डॉ. संजय सोहनी ने किया।

  • दस माह में बिजली कंपनी ने सवा लाख नए कनेक्शन प्रदान किए

    दस माह में बिजली कंपनी ने सवा लाख नए कनेक्शन प्रदान किए

    इन्दौर,
    पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी नए सर्विस कनेक्शन प्राथमिकता के साथ प्रदान कर रही है। जारी वित्तीय वर्ष के दौरान फरवरी दूसरे सप्ताह तक कंपनी स्तर पर सवा लाख कनेक्शन सर्व किए गए है। इसमें से सबसे ज्यादा इंदौर जिले में सैंतालीस हजार कनेक्शन प्रदान किए गए है। सबसे ज्यादा घरेलू कनेक्शन ही रहे हैं।

    बिजली वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि मालवा निमाड़ में अप्रैल 2023 से फरवरी 2024 के दूसरे सप्ताह तक नए सर्विस कनेक्शन प्राथमिकता से प्रदान किए गए है। अब तक सवा लाख कनेक्शन दिए जा चुके है। वित्तीय वर्ष के समाप्त होने तक करीब डेढ़ लाख नए सर्विस कनेक्शन का अनुमान है। प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि जारी वित्तीय वर्ष के दौरान सबसे ज्यादा इंदौर जिले में छियालीस हजार कनेक्शन दिए गए। इसमें से शहर में 31500 एवं देहात में 15500 कनेक्शन शामिल है। तोमर ने बताया कि नए कनेक्शन की मांग में उज्जैन जिला दूसरे स्थान पर तेरह हजार, खरगोन जिला तीसरे स्थान पर आठ हजार चार सौ, रतलाम जिला चौथे स्थान पर साढ़े सात हजार, धार जिला पांचवें स्थान पर साढ़े सात हजार, मंदसौर छठें स्थान पर छः हजार तीन सौ, देवास जिला कंपनी में सातवें स्थान पर छः हजार दौ सौ नए कनेक्शन के साथ रहा। अन्य जिलों में भी सवा दौ हजार से पांच हजार नए कनेक्शन मांग के अनुरूप जारी वित्तीय वर्ष के दौरान समय पर प्रदान किए गए है। तोमर ने बताया कि कंपनी नए कनेक्शन सर्व करने के लिए कंपनी जीरो टालरेंस पर कार्य करती है। यथासंभव तीन दिन में कनेक्शन प्रदान किए जा रहे है, ऑन लाइन, 1912, ऊर्जस एप, पोर्टल आदि माध्यमों से नए कनेक्शन तेजी से दिए जा रहे हैं।

    *झटपट मिली बिजली कंपनी से सेवा*

    -वंदना नगर निवासी ऋषभ शुक्ला ने बताया कि बिजली के स्थाई कनेक्शन के लिए ऑन लाइन आवेदन दिया गया। सुखलिया जोन की टीम ने समय पर पहुंचकर कनेक्शन प्रदान किया। कनेक्शन समय पर मिलने का फीडबैंक भी लिया गया।

    -वैशाली नगर में रहने वालेकौस्तूभ दुबे ने बताया कि कंपनी नए कनेक्शन समय पर दे रही है। हमारे रिश्तेदार को मात्र दो दिन में कनेक्शन मिला। 1912 पर भी बिजली कंपनी की शिकायतों का तेजी से निराकरण हो रहा है।

  • प्रदेश में 9.61 लाख जरूरतमंद परिवारों को मंजूर हुए आवास

    प्रदेश में 9.61 लाख जरूरतमंद परिवारों को मंजूर हुए आवास

    नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में जरूरतमंद परिवारों को उनका ‘खुद का घर’ देने के लिये लगातार ठोस प्रयास किये जा रहे हैं। प्रदेश में अब तक 9 लाख 61 हजार जरूरतमंदों को आवास मंजूर किये जा चुके हैं। इसके लिये करीब 24 हजार 24 करोड़ रूपये के साथ-साथ बी.एल.सी. घटक के अंतर्गत 16 हजार 242 करोड़ रूपये भी मंजूर किये गये हैं। प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना में मंजूर आवासों में से अब तक 7 लाख 32 हजार हितग्राहियों के मकान निर्मित कर दिये गये हैं।

    *एमपी को बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट अवार्ड*

    प्रधानमंत्री आवास योजना के लगातार बेहतर क्रियान्वयन के लिये मध्यप्रदेश को बेस्ट परफार्मिंग स्टेट अवार्ड की श्रेणी में दूसरा पुरस्कार मिला है। अन्य योजनाओं से अभिसरण, आईईसी (प्रचार-प्रसार) गतिविधियों का संचालन एवं राज्य स्तरीय तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदर्शन में भी सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार केंद्रीय शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा दिया गया है। योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये मध्यप्रदेश को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य का पुरस्कार (पीएमएवाई (यू), एम्पावरिंग इंडिया अवार्ड) भी मिला है। केंद्रीय शहरी कार्य मंत्रालय की ‘खुशियों का आशियाना’ प्रतिस्पर्धा में मध्यप्रदेश को 4 पुरस्कार मिले हैं।

    *भूमिहीन परिवारों को निः शुल्क आवासीय पट्टा*

    योजना की सफलता के लिये राज्य सरकार द्वारा किये गए कई नवाचारों तथा प्रभावी रणनीतियों का विशेष योगदान रहा है। शहरी क्षेत्र में भूमिहीन परिवारों को आवासीय भूमि का पट्टा उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे वे योजना के बी.एल.सी. घटक के लाभ से वंचित न रहें। यह छोटे और मझोले शहरों में योजना का सबसे लोकप्रिय घटक है, जिसमें हितग्राही अपने घर का निर्माण खुद ही करता हैं।

    *त्रिपक्षीय अनुबंध एवं अतिरिक्त हितलाभ*

    योजना के अफोर्डेबल हाउसिंग इन पार्टनरशिप (AHP) घटक में हितग्राहियों को बैंकों से ऋण लेने की कठिनाई को दूर करने के लिये विभाग द्वारा त्रिपक्षीय अनुबंध के जरिये नगरीय निकायों की जिम्मेदारी पर हितग्राहियों को सुगमतापूर्वक ऋण दिलाया है। साथ ही शहरी क्षेत्र के पंजीकृत गरीब निर्माण श्रमिक, जो हितग्राही-अंश की पूर्ति करने में सक्षम नहीं है, उनके लिये प्रधानमंत्री आवास योजना में तय राशि के अलावा एक लाख रूपये तक का अतिरिक्त अनुदान मुख्यमंत्री भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार आवास योजना से दिया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि ए.एच.पी. घटक में राज्य व केंद्रीय अनुदान से गुणवत्तापूर्ण किफ़ायती आवास निर्माण कर शहरी आवासहीन परिवारों को उपलब्ध कराया जाता है। योजना की गति बढ़ाने और हितग्राहियों को प्रोत्साहित करने के लिये समय-समय पर राशि वितरण, गृह प्रवेश, भूमिपूजन के साथ हितग्राही संवाद कार्यक्रम भी प्रदेश में लगातार किये जा रहे हैं।

    *विभागीय मंत्री के निर्देश*

    नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के बेहतर क्रियान्वयन के लिये विभागीय अधिकारियों को सतत् समीक्षा करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि केन्द्र सरकार, राज्य सरकार एवं नगरीय निकायों के सहयोग से प्रदेश के सभी आवासहीन परिवारों के ‘खुद का घर’ के सपने को साकार किया जायेगा।

  • जापानी बुखार से बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए जे.ई. का टीका जरूर लगवाएं

    जापानी बुखार से बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए जे.ई. का टीका जरूर लगवाएं

    कलेक्टर कार्यालय में आज मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में बताया गया कि जापानी बुखार से बच्चों को बचाने के लिए 27 फरवरी से टीकाकरण सारणी में एक और नया टीका जे.ई (जापानी एन्सेफलाइटिस) जोड़ा जा रहा है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने अभियान को सफल बनाने के लिये सभी विभागों को आपसी समन्वय से अभियान में कार्य करने के लिये कहा और कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य के लिये यह एक महत्वपूर्ण कदम है।

          बताया गया कि यह अभियान इन्दौर सहित प्रदेश के चार जिलों में शुरु किया जाएगा, जिसमें भोपाल, सागर एवं नर्मदापुरम सम्मिलित है। इसके पूर्व विदिशा एवं रायसेन जिले में यह अभियान चलाया जा चुका है, जहाँ अब नियमित टीकाकरण में भी यह टीका दिया जाने लगा है। “जापानी बुखार” के सर्वाधिक प्रकरण उत्तर प्रदेश से सामने आए हैं। म.प्र. में भी “जापानी बुखार” के प्रकरण रिपोर्ट किए जा चुके। यह रोग मच्छर जनित है, यह पक्षियों और सुअरों में होने वाली यह बीमारी मच्छरों के माध्यम से मनुष्य में आती है। यह मनुष्य से मनुष्य में होने वाला संक्रमण नहीं है।

          अभियान के अंतर्गत यह टीका 01 से 15 साल के आयु वर्ग के बच्चों को लगाया जाएगा। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि यह जापानी दिमागी बुखार है, इससे संक्रमित होने पर बच्चे को झटके आते हैं, बेहोशी होती है और अत्यंत गंभीर स्थिति में मृत्यु भी हो जाती है।

          इस वायरल बीमारी से बचने का सबसे सुरक्षित उपाय टीकाकरण है। प्रारंभ में सभी टीकाकरण केन्द्रों पर सामुदायिक स्तर पर टीकाकरण किया जाएगा और फिर नियमित टीकाकरण सारणी में यह टीका जुड़ जाएगा। इसके साथ ही पहले टीकाकरण के माध्यम से बच्चों को 11 बीमारियों से सुरक्षा मिलती थी, जो अब बढ़कर 12 बीमारियों से सुरक्षा मिलेगी। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० बी०एस० सैत्या ने विभाग की अपेक्षाओं से परिचित कराया। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ० तरुण गुप्ता एवं सर्विलियेस मेडिकल आफिसर डॉ० अभिषेक बछौतिया ने जिले की रणनीति से अवगत कराया। इस अवसर पर सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ० जी०एल० सोढी भी उपस्थित थे।

          इस बैठक में महिला बाल विकास, शिक्षा, जिला पंचायत, सामाजिक न्याय, नगर निगम, श्रम आदि विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे। सभी विभागों से अभियान को सफल बनाने के लिये जो अपेक्षायें है, वह प्रस्तुत की गई। मुख्य फोकस हाइरिस्क एरिया में होगा, जहां बच्चे टीकाकरण से छूट जाते हैं। सभी परिजनों से यह अपील की गई है कि वे अपने 01 से 15 साल के बच्चों को इस बीमारी से सुरक्षित रखने के लिए जे.ई. का टीका अवश्य लगवाएं।

  • महिला ने भीख मांग कर जुटाए ढाई लाख रुपये बच्चे के नाम पर कराई पचास हजार की एफडी

    महिला ने भीख मांग कर जुटाए ढाई लाख रुपये बच्चे के नाम पर कराई पचास हजार की एफडी

    इंदौर, १२ फरवरी । भिखारियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत मप्र में प्रशासन ने एक महिला को गिरफ्तार किया और इसने भीख मांग कर ढाई लाख रुपये जुटाए थे। भिक्षा मांगने वाली महिला को महिला बाल विकास विभाग ने परदेशीपुरा के भिक्षुक पुर्नवास केंद्र में रखा है। बताया गया है कि महिला राजस्थान की रहने वाली है। भीख मांगकर महिला ने ढाई लाख रुपये जुटाए थे और उसमें से 50 हजार रुपये की बच्चे के नाम पर एफडी भी करवा रखी थी।जब इस महिला की काउंसलिंग करवाई गई तो इस महिला ने बताया कि राजस्थान में इसके गांव से करीब 100 से ज्यादा लोग भीख मांगने के लिए आए थे और जब प्रशासन की तरफ से कार्रवाई की जाती है तो ये एक या दो दिन के लिए छुप जाते हैं। महिला के गिरफ्त में आने के बाद राजस्थान से इसके साथ आए भिक्षावृति में लिप्त लोग पलायन कर गए हैं और इस महिला का पति भी दो बच्चों को लेकर राजस्थान जा चुका है। इस महिला के पति ने गुजारिश की है कि महिला को छोड़ दिया जाए और वो अब भिक्षावृति नहीं करेगी।

  • प्रधानमंत्री मोदी ने इंदौर में किया रोड शो एक झलक पाने को आतुर दिखे लोग

    प्रधानमंत्री मोदी ने इंदौर में किया रोड शो एक झलक पाने को आतुर दिखे लोग

    इंदौर/15 नवम्बर 2023/   प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को इंदौर में रोड शो किया। बड़ा गणपति से लेकर राजवाड़ा तक हुए रोड शो में अपार जनसमूह मोदी की एक झलक पाने को आतुर दिखा।शाम सवा छह बजे बड़ा गणपति से जैसे ही मोदी खुली जीप में सवार हुए लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिए। लोगों ने हाथों में मोबाइल फोन लेकर इस लम्हे को कैद किया। सड़क के बीचोंबीच बनाए गए गलियारे के दोनों तरफ बड़ी संख्या में लोग खड़े थे। घरों की छतों पर भी बड़ी संख्या में जमा थे। मोदी ने भी सभी को हाथ जोड़कर अभिवाद किया।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मेगा रोड शो बड़ा गणपति से शुरू होकर करीब 55 मिनट में 1.6 किमी की दूरी तय कर राजवाड़ा पहुंचा। यहां मोदी ने देवी अहिल्या बाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। रोड शो के मार्ग के दोनों ओर केसरिया कपड़ा लगाकर भगवा कारिडोर बनाया गया था। रोड शो मार्ग पर जनता का हुजूम उमड़ पड़ा। लोगों ने फूल बरसाकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। इंदौर में मोदी-मोदी की गूंज सुनाई दी।

    फूल बरसाकर किया स्वागत

    भगवान कारिडोर के दोनों और हजारों लोगों की भीड़ खड़ी थी। लोगों ने फूल बरसाकर मोदी का स्वागत किया। स्वागत से अभिभूत प्रधानमंत्री ने हाथ उठाकर लोगों का अभिवादन किया। मोदी के रोड शो को लेकर लोगों में काफी उत्साह था।

    देवी अहिल्या प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

    प्रधानमंत्री द्वारा राजवाड़ा पर देवी अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ यह रोड शो समाप्त हो गया। राजवाड़ा पर महाराष्ट्रीय वेशभूषा में महिलाओं ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया।

    एक से ज्यादा रसोई गैस सिलेंडर भी नहीं रख सकते

    प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए सोमवार को दिनभर व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहीं। रोड शो के मार्ग के हर घर की जांच की गई। घर स्वामियों से कह दिया गया कि एक से ज्यादा रसोई गैस सिलेंडर हों तो वे हटा लें।

    दो लेयर में सुरक्षा

    प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा दो लेयर में थी। बैरिकेडिंग इस तरह से की गई थी कि आमजन सीधे प्रधानमंत्री के काफिले तक नहीं पहुंच सकें। अगर कोई व्यक्ति पहली बैरिकेडिंग तोड़कर आगे जाने का प्रयास करता तो उसे दूसरी लेयर में रोका जा सकता था। सोमवार को दिल्ली से बुलेट प्रफू गाड़ियां भी इंदौर पहुंच गई थीं।

    पुलिस ने बड़ा गणपति के पहले बैरिकेड्स लगाकर लोगों को आने से रोका।

    प्रधानमंत्री के रोड शो के बाद महापौर ने थामी झाड़ू

    प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान लोगों ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया था। इससे मार्ग फूलों से पट गया था। रोड शो खत्म होने के बाद इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने हाथों में झाड़ू थामी और मार्ग में पड़े फूलों को समेटने में जुट गए।