कलेक्टर डॉ. बेड़ेकर ने ढोल-मांदल बजाकर दिया मतदाताओं को मतदान का संदेश

0

इंदौर।
लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर इंदौर संभाग में मतदान के प्रतिशत में वृद्धि के लिए स्वीप अभियान के तहत मतदाता जागरूकता हेतु अनेक जतन किये जा रहे हैं। संभाग के अनुसूचित जनजाति बहुल अलिराजपुर जिले में लोकप्रिय उत्सव भगोरिया में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष प्रयास किये गये। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अभय बेड़ेकर स्वयं अपने अधिकारियों के साथ भगोरिया पर्व में ग्रामीणों के बीच पहुंचे और ढोल-मांदल बजाकर मतदाताओं को मतदान का संदेश दिया।

कलेक्टर एवं जिले निर्वाचन अधिकारी डॉ. अभय अरविंद बेडेकर ने बताया की अनुसूचित जनजाति बहुल अलिराजपुर जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अनेक जतन किये जा रहे हैं। इस जिले में मत प्रतिशत कम रहने का सबसे बड़ा कारण पलायन रहा है। इसे दूर करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी पलायन कर चुके मतदाताओं का एक डाटा संग्रह बनाया गया है। जिसमें उनके नाम, मोबाइल नंबर, और बूथ नंबर है। इस प्रकार 85 हजार से अधिक पलायन कर चुके मतदाता का डाटा संग्रह करके एक कंट्रोल रूम निर्मित किया जा रहा है । इस कंट्रोल रूम के माध्यम से नियमित तौर पर सभी 85 हजार मतदाताओं से कॉल करके संपर्क बनाया जा रहा है और मतदान के लिए प्रेरित करने का कार्य भी किया जा रहा है। उन्होने बताया कि मतदान के कुछ दिवस पूर्व जिला प्रशासन द्वारा 6 दलों का गठन किया जायेगा। उक्त दलों को गुजरात भी भेजा जाएगा, जो वोटिंग के एक सप्ताह पहले गुजरात के 6 अधिकतम पलायन प्रभावित जिलों में जाएगा और वहाँ के जिला प्रशासन से संपर्क कर मतदाता को वोट करने के लिए प्रेरित करेंगे। मतदाताओं से आग्रह किया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के मतदान के लिए अपने निवास स्थल पर आए और मतदान करें । डॉ. बेडे़कर ने बताया कि अनुसूचित जनजाति बहुल इस अंचल में भगोरिया पर्व का अलग उत्साह होता है। इस दौरान पलायन कर चुके लोग घर वापस आते है। उन्हे मतदान करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा मतदान कितना जरूरी है यह संदेश कई स्वीप गतिविधियों के माध्यम से दिया गया । भगोरिया के दौरान वापस आये मतदाता भाई-बहनों को स्वीप गतिविधियों के द्वारा मतदान के लिए जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा भगोरिया स्थल पर रैली और ढोल-मांदल की थाप देकर उन्हे मतदान करने के लिए प्रेरित भी किया। कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडे़कर एवं जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप नोडल अधिकारी अभिषेक चौधरी द्वारा मतदाता जागरूकता के कई प्रयास स्वीप प्लान के अन्तर्गत किए जा रहे है। इसी क्रम में लोकसभा निर्वाचन में महिलाओं की भागीदारी ओर अधिक बढाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 7 मार्च को साड़ी वाकेथान का भी आयोजन किया था। इस दौरान सैकडों की संख्या में महिलाओं द्वारा शहर के प्रमुख मार्ग पर रैली का आयोजन किया गया । इस रैली में महिलाओं ने पारंपरिक कपडे पहनकर और हाथ में तख्तियां लिए जिले के अन्य लोगों को मतदान करने का संदेश भी दिया गया । इस आयोजन शासकीय महिलाओं के साथ साथ जिले की ग्रहणियों ने भी बडी संख्या में भाग लिया । इसमें एक हजार से अधिक महिलाओ ने भाग लिया। कलेक्टर डॉ बेडे़कर, जिला पंचायत सीईओ चौधरी, एडीएम अनुपमा चौहान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियांशी भंवर के नेतृत्व में पूरे नगर में भ्रमण कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें