Category: भोपाल

  • अनारक्षित वर्ग के लिये 25 हजार

    अनारक्षित वर्ग के लिये 25 हजार

    राजगढ़़।

    लोकसभा निर्वाचन -2024 का चुनाव लड़ने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निक्षेप राशि (जमानत राशि) निर्धारित की गई है। अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को 25 हजार रूपये और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी को 12 हजार 500 रुपये की निक्षेप राशि जमा करानी होगी।

  • मदरसा बोर्ड के परीक्षा आवेदन ऑनलाइन

    मदरसा बोर्ड के परीक्षा आवेदन ऑनलाइन

    राजगढ़़।

    मध्यप्रदेश मदरसा बोर्ड की हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी (उर्दू माध्यम) परीक्षा सत्र-2024 के लिये आवेदन-पत्र अधिकृत अध्ययन केन्द्रों के माध्यम से ऑनलाइन भरे जाने की दिनांक 23 अप्रैल, 2024 तक बढ़ा दी गई है।

    उल्लेखनीय है कि पूर्व में ऑनलाइन आवेदन की दिनांक 25 मार्च, 2024 तक निर्धारित की गई थी। आवेदन-पत्र डाक द्वारा कार्यालय मदरसा बोर्ड में प्राप्त होने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2024 निर्धारित की गई है।

     

  • मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल

    मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल

    राजगढ़़।

    प्रदेश में कृषि वर्ष परिवर्तन के कारण कार्यालय आयुक्त, भू-अभिलेख ग्वालियर द्वारा संचालित मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल https://mpbhulekh.gov.in की सेवाएँ एक अप्रैल 2024 से 10 अप्रैल 2024 तक स्थगित रहेंगी। यह जानकारी कार्यालय आयुक्त भू-अभिलेख ग्वालियर द्वारा दी गई है।

  • जिले में स्थानीय अवकाश घोषित

    जिले में स्थानीय अवकाश घोषित

    उज्जैन ।

    मध्य प्रदेश शासन की अधिसूचना द्वारा प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने वर्ष 2024 के लिये जिले की तहसीलों में स्थानीय अवकाश घोषित किये हैं।

    आदेश के तहत सम्पूर्ण उज्जैन जिले में शनिवार 30 मार्च को रंगपंचमी, मंगलवार 27 अगस्त को तहसील बड़नगर में भादवा के प्रथम सोमवार सवारी के दूसरे दिन, सोमवार 2 सितम्बर को उज्जैन व घट्टिया तहसील में महाकालेश्वर की शाही सवारी के अवकाश घोषित किये हैं। इसी तरह सोमवार 2 सितम्बर को तराना तहसील में तिलभांडेश्वर महादेव की शाही सवारी एवं तराना में ही शुक्रवार 13 सितम्बर को तेजा दशमी का स्थानीय अवकाश घोषित किया है। इसी तरह शुक्रवार 11 अक्टूबर को दुर्गा अष्टमी/नवमी के उपलक्ष्य में तहसील महिदपुर, खाचरौद, नागदा में व शुक्रवार 1 नवम्बर को दीपावली के दूसरे दिन तहसील उज्जैन, घट्टिया, खाचरौद, महिदपुर, बड़नगर, नागदा में स्थानीय अवकाश घोषित किये गये हैं।

  • जन अभियान परिषद जौरा ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मेंहदी, रंगोली प्रतियोगिता कराई

    जन अभियान परिषद जौरा ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मेंहदी, रंगोली प्रतियोगिता कराई

    मुरैना।

    मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जौरा के ब्लॉक समन्वयक बी.डी. शर्मा के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मेंहदी और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय महाविद्यालय जौरा में किया गया। जिसमें जन अभियान परिषद जौरा के सीएमसीएलडीपी छात्र छात्राओं द्वारा अपने जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान निरंतर जारी है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी जा रही है। जिसमें रंगोली, मेहंदी और मानव श्रृंखला के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। प्रतियोगिताओं में आकर्षक रंगोली और मेंहदी के माध्यम से मतदाताओं को जागरूकता के सन्देश दिये गये है। छात्र छात्राओं ने हाथों में मेहंदी लगाकर मतदान करने के लिए संदेश दिए । स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत मतदाता को लगातार जागरूक करने का काम किया जा रहा है। इसके अंतर्गत छात्र छात्राओं ने मतदान के प्रति जागरूक रहने की शपथ ली। वहीं नवांकुर और प्रस्फुटन समितियों के साथ कई ग्रामीण क्षेत्रों में भी ग्रामीण मतदान के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर नवांकुर संस्था परीक्षत शर्मा, अलकेश राठौर, जितेंद्र शर्मा, परामर्शदाता प्रशांत शर्मा, श्रीकुमार शर्मा, जया बागड़े, शिवानी शर्मा, विनोद कुमार शर्मा, सहदेव शर्मा एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

  • आईएसबीटी को वरिष्ठजन व दिव्यांग फ्रेंडली बनाएँ – कलेक्टर चौहान

    आईएसबीटी को वरिष्ठजन व दिव्यांग फ्रेंडली बनाएँ – कलेक्टर चौहान

    ग्वालियर।

    अंतर्राज्यीय बस अड्डे (आईएसबीटी) को बाधा रहित अर्थात वरिष्ठजन एवं दिव्यांग फ्रेंडली बनाएँ। प्रयास ऐसे हों कि आईएसबीटी के हर हिस्से में दिव्यांगजन की व्हीलचेयर व ट्राइस्किल पहुँच सके। इस आशय के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने दिए। वे शनिवार को नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह के साथ निर्माणाधीन आईएसबीटी का निरीक्षण करने पहुँची थीं। उन्होंने शहर के अन्य निर्माण कार्यों का भी भ्रमण के दौरान जायजा लिया। चौहान ने निर्माण कार्यों में संलग्न कामगारों से 7 मई को मतदान करने की अपील भी इस अवसर पर खासतौर पर की। निरीक्षण के समय स्मार्ट सिटी की सीईओ नीतू माथुर भी मौजूद थीं।

     

    कलेक्टर चौहान और नगर निगम आयुक्त सिंह ने जलालपुर स्थित नवीन कचरा ट्रांसफर स्टेशन, सीवर ट्रीटमेंट प्लांट, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट और सीएमडी वेस्ट प्लांट, मानपुर आवासीय परिसर के आवास, महाराज बाड़ा पर निर्माणाधीन मल्टीलेवल पार्किंग सहित शहर में चल रहे अन्य निर्माण कार्य भी देखे। इस दौरान कलेक्टर चौहान ने सभी कार्यों की प्रक्रिया को समझा और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

     

    नवीन कचरा ट्रांसफर प्लांट पर शहर से एकत्रित होकर आने वाले कचरे को किस प्रकार कचरा ट्रांसफर स्टेशन पर अलग-अलग किया जाता है। इसकी पूरी प्रक्रिया को कलेक्टर चौहान ने बारीकी से समझा। साथ ही सीवर ट्रीटमेंट प्लांट और वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के संचालन की प्रक्रिया देखी। उन्होंने जलालपुर क्षेत्र में स्थित सीएमडी वेस्ट प्लांट का निरीक्षण कर जाना कि किस प्रकार शहर से एकत्रित कर लाए गए सीएमडी वेस्ट को यहां पर उपयोग में लाया जा रहा है।

     

    कलेक्टर चौहान ने महाराज बाड़ा पर निर्माणाधीन मल्टी लेवल पार्किंग के काम में तेजी लाने के निर्देश एलएण्डटी कंपनी के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि इस पार्किंग से महाराज बाड़ा क्षेत्र के बाजारों में यातायात सुगम होगा। कलेक्टर चौहान ने मानपुर आवासीय योजना के फ्लैट देखे और आवंटन की प्रक्रिया समझी। साथ ही लोगों को मतदान का महत्व समझाया।

     

    अपर आयुक्त विजय राज व आर के श्रीवास्तव व सिटी प्लानर पवन सिंघल सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद थे।

     

  • आचार संहिता का पालन करें और आपसी भाईचारे के साथ मनाएँ सभी त्यौहार

    आचार संहिता का पालन करें और आपसी भाईचारे के साथ मनाएँ सभी त्यौहार

    ग्वालियर ।

    लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर लागू आदर्श आचार संहिता का पालन करें और आपसी भाईचारा, शांति एवं सद्भाव के साथ पारंपरिक ढंग से रंगों के पर्व होली सहित सभी त्यौहार मनाएँ। इस आशय का आह्वान कलेक्टर रुचिका चौहान ने जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में किया। शांति समिति की बैठक होली, गुड फ्राइडे, ईद-उल-फितर, गुड़ी पड़वा, नवदुर्गा महोत्सव, रामनवमी, चैती चाँद इत्यादि त्यौहारों को ध्यान में रखकर बुलाई गई थी। कलेक्टर चौहान ने कहा कि होली प्रेमभाव से खेलें, किसी के साथ जबरदस्ती न करें। खासतौर पर महिलाओं के साथ होली के नाम पर अनुचित व्यवहार न हो, अन्यथा पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।

    बैठक में पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह एवं अपर कलेक्टर अंजू अरूण कुमार भी मौजूद थीं। साथ ही संत कृपाल सिंह व चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल सहित सर्वश्री काजी तनवीर, रामविलास गोस्वामी, बसंत गोडियाले, एम एल अरोरा, डॉ. राजकुमार दत्ता, अमर सिंह माहौर, राजू फ्रांसिस, अख्तर हुसैन कुर्रेशी, हरिओम शर्मा, डेनियल फ्रांसिस व विनायक गुप्ता सहित अन्य सदस्यगण एवं संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

    शनिवार को यहाँ कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित हुई बैठक में कलेक्टर चौहान एवं पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने शांति समिति के सदस्यों से कहा कि वर्तमान में  आचार संहिता एवं धारा-144 लागू है इसलिये परंपरा से हटकर धार्मिक जुलूस इत्यादि आयोजन न किए जाएँ। यदि कोई आयोजन करना हो तो उसकी पूर्व में ही अनुमति अवश्य ले लें। साथ ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग के लिये भी पृथक से अनुमति ली जाए। निर्धारित तीव्रता में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग करने पर भी विशेष बल दिया गया।

    कलेक्टर चौहान ने नगर निगम के अधिकारियों को त्यौहारों के दौरान मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर व गुरूद्वारों सहित अन्य पूजा घरों के आस-पास साफ-सफाई इत्यादि के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिये। साथ ही त्यौहारों के दौरान बिजली कटौती न करने और फायर ब्रिगेड को तैयार रखने की हिदायत भी संबंधित अधिकारियों को दी। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि होलिका पर्व पर पेयजल की सप्लाई समय से की जाय, ताकि होली खेलने के बाद शहरवासियों को नहाने – धोने के लिये पानी मिल सके। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि होलिका पर सभी अस्पतालों में चिकित्सकों की राउण्ड द क्लॉक ड्यूटी लगाएँ। साथ ही एम्बूलेंस को चाक-चौबंद रखें। कलेक्टर ने नगर निगम के कंट्रोल रूम में होली के दौरान सभी विभागों के अधिकारियों की संयुक्त टीम तैनात करने के निर्देश भी दिए।

    कलेक्टर चौहान ने शांति समिति की बैठक के माध्यम से जिलेवासियों से आग्रह किया है कि होलिका दहन में पूरी सावधानी बरतें। बिजली, टेलीफोन व केबिल वायर के नीचे व नजदीक होलिका दहन न किया जाय। उन्होंने कहा इस साल कम वर्षा होने से बाँध खाली हैं और शहर पानी की कमी से जूझ रहा है। इसलिए होली सहित अन्य त्यौहारों पर पानी का अपव्यय न करें। प्राकृतिक रंग-गुलाल से होली खेलें। कलेक्टर ने खदानों इत्यादि के गड्डों में भरे पानी में बच्चों को होली खेलने से रोकने का आग्रह भी बैठक में किया।

    पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने कहा कि होली पर्व पर पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शहरभर में लगभग 1200 पुलिस जवान तैनात किए जायेंगे। सामाजिक सदभाव बिगाड़ने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। वाहन चालकों की ब्रीथ एनालाइजर के जरिए जाँच की जायेगी। इसलिए कोई भी नशा करके वाहन न चलाए। दुपहिया वाहनों पर तीन लोग बैठकर नहीं जा सकेंगे। पुलिस होली के दौरान ड्रोन कैमरों से भी निगरानी रखेगी। उन्होंने शांति समिति की बैठक के माध्यम से जिलेवासियों से अपील की कि सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली भ्रामक खबरों से बचें। खबर का सत्यापन अवश्य करें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया पर गलत संदेश व वीडियो फॉरवर्ड करने वालों के खिलाफ पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी।

    सभी को मतदान के लिये प्रेरित करें – चौहान

    कलेक्टर रुचिका चौहान ने बैठक में कहा कि प्रजातांत्रिक व्यवस्था की मजबूती के लिये अधिक से अधिक मतदान होना आवश्यक है। पिछले विधानसभा व लोकसभा चुनाव में ग्वालियर जिले में मतदान का प्रतिशत प्रदेश में सबसे कम रहा है। हम सब मिलजुलकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये मतदाताओं को वोट डालने के लिये जागरूक करें। उन्होंने शांति समिति के सभी सदस्यों से आह्वान किया कि लोकसभा आम निर्वाचन के तहत आगामी 7 मई को होने वाले मतदान में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं सहित सभी मतदाताओं को आवश्यक रूप से मतदान करने के लिये प्रेरित करें। सभी लोग मतदाता सूची में अपना नाम देखें। यदि नाम नहीं हो तो निर्धारित फॉर्म भरकर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाएँ।

    अमर शहीद भगतसिंह, राजगुरु व सुखदेव को दी गई श्रद्धांजलि  

    शांति समिति की बैठक के अंत में दो मिनट का मौन रखकर महान क्रांतिवीर एवं अमर शहीद सरदार भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव को श्रद्धांजलि दी गई।  23 मार्च को देश के तीन महान देशभक्तों भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी दी गई थी।

  • आरटीई के तहत 2016 बच्चों को प्रतिष्ठित निजी स्कूलों में मिला प्रवेश

    आरटीई के तहत 2016 बच्चों को प्रतिष्ठित निजी स्कूलों में मिला प्रवेश

    ग्वालियर जिले में वर्ष 2024-25 में आरटीई (नि:शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009) के तहत प्रथम चरण में 2016 बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में प्रवेश दिलाया गया है। इससे अभिभावकों और विद्यार्थियों में हर्ष है।

    कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देशन में सीईओ जिला पंचायत एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा जिले के कुल 1228 प्राइवेट स्कूलों में रिक्त 4693 सीटों पर ऑनलाइन आरटीई पोर्टल पर जिले के कुल 3733 फॉर्म भरे गए। जिनमें 3001 फॉर्म सत्यापित किए गए। सत्यापित फॉर्मों में से राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा ऑनलाइन लॉटरी खोली गई, जिनमें 2390 बच्चों का प्रवेश हेतु आवंटन हुआ। आवंटित बच्चों में से कुल 2390 बच्चे प्रवेश हेतु पात्र पाए गए। प्रवेश की अंतिम तिथि तक कुल 2016 बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में प्रवेश दिला दिया गया है।

    जिले में स्कूलवार बच्चों को प्रवेश दिलाने हेतु रणनीति बनाकर अधिक से अधिक बच्चों को प्रवेश दिलाया जायेगा। पिछले दो दिनों में लगभग 811 बच्चों ने प्रवेश लिया। शिक्षा विभाग द्वारा द्वितीय चरण लॉटरी के लिये तैयारी कर ली गई है। लॉटरी में सीट आवंटित होते ही बच्चों को नि:शुल्क प्रवेश की कार्रवाई की जायेगी।

  • घरेलू गैस के व्यवसायिक इस्तेमाल पर अंकुश लगाने के लिये जिले में विशेष मुहिम जारी

    घरेलू गैस के व्यवसायिक इस्तेमाल पर अंकुश लगाने के लिये जिले में विशेष मुहिम जारी

    ग्वालियर।

    रसोई गैस का व्यवसायिक इस्तेमाल रोकने के लिए कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर जिले में विशेष मुहिम चलाई जा रही है। इस कड़ी में भितरवार कस्बे में खाद्य विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई कर गैस के पाँच सिलेण्डर जब्त किए हैं।

    सहायक आपूर्ति अधिकारी भितरवार अवधेश पाण्डेय ने बताया कि भितरवार नगर में जैन इलेक्ट्रिकल व गैस रिपेयर सेंटर का खाद्य विभाग की टीम ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय पाँच सिलेण्डर व तीन गैस रिफिलर पाए गए । इन गैस सिलेण्डरों का दुरूपयोग व्यवसायिक रूप में पाया गया। दुकान संचालक के खिलाफ द्रवित पेट्रोलियम गैस प्रदाय व वितरण नियम आदेश एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। भितरवार नगर में शनिवार को वाहनों की जाँच भी की गई।

  • लोकसभा निर्वाचन 2024 – ग्वालियर शहर में अधिक से अधिक मॉडल पोलिंग बूथ बनाएँ – कलेक्टर चौहान

    लोकसभा निर्वाचन 2024 – ग्वालियर शहर में अधिक से अधिक मॉडल पोलिंग बूथ बनाएँ – कलेक्टर चौहान

    ग्वालियर।

    शहर में अधिक से अधिक मॉडल पोलिंग बूथ (आदर्श मतदान केन्द्र) बनाएँ। खासतौर पर उन इलाकों में मॉडल पोलिंग बूथ बनाए जाएँ, जहाँ पिछले चुनावों में मतदान का प्रतिशत अत्यधिक कम रहा है। प्रयास ऐसे हों कि मॉडल पोलिंग बूथ पर जैसे ही मतदाता पहुँचे उनका स्वागत वैलकम ड्रिंक (नींबू पानी, छाछ व ओआरएस) से हो। इस आशय के निर्देश कलेक्टर रुचिका चौहान ने शहर के मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान नगर निगम एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा मॉडल पोलिंग बूथ को आकर्षक ढंग से सजाएँ। साथ ही वहाँ मतदाताओं के बैठने, पेयजल व शौचालय की बेहतर व्यवस्था भी की जाए।

    कलेक्टर चौहान ने शनिवार को नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह के साथ शहर के लगभग डेढ़ दर्जन मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। जिनमें आरआई ट्रेनिंग सेंटर, जीवाजी विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केन्द्र, आरकेवीएम और गोरखी स्कूल में बनाए गए मतदान शामिल हैं।

    इस अवसर पर कलेक्टर चौहान ने निर्देश दिए कि मतदान केन्द्र के लिये यथासंभव ऐसे कमरों का चयन करें, जहाँ प्रवेश और निकास के अलग-अलग द्वार हों। साथ ही प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं एवं मतदान दलों के बैठने के लिये पर्याप्त जगह हो, जिससे सुचारू रूप से व सुव्यवस्थित ढंग से मतदान कराया जा सके। उन्होंने ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखकर हर मतदान कक्ष में पंखों व रोशनी की पुख्ता व्यवस्था करने पर भी विशेष बल दिया।

    निरीक्षण के दौरान नगर निगम के अपर आयुक्त आर के श्रीवास्तव व उप आयुक्त श्री एपीएस भदौरिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।