Author: admin

  • पाकिस्तान के लिए ऑस्ट्रेलिया में T20I जीतना हुआ सपने जैसा

    पाकिस्तान के लिए ऑस्ट्रेलिया में T20I जीतना हुआ सपने जैसा

    नई दिल्ली, 27 अक्टूबर 2022 /
    पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक छह T20I खेले हैं, जिसमें से टीम को पांच में हार मिली है जबकि एक मैच का रिजल्ट नहीं आया है। यानी के पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया में T20I में अब तक एक भी जीत नहीं मिली है ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान को लगातार दूसरी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम को पहले मैच में भारत से हार झेलनी पड़ी और अब गुरुवार को जिम्बाब्वे जैसी टीम के खिलाफ आखिरी गेंद पर उसे उलटफेर का शिकार होना पड़ा। इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार के बाद 2009 की चैंपियन के लिए सेमीफाइनल की राह बहुत मुश्किल हो गई है। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया में टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। इतिहास गवाह है कि पाकिस्तान की टीम आज तक ऑस्ट्रेलिया में एक भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं जीत पाई है। पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक ऑस्ट्रेलिया, भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 मुकाबले खेले हैं, लेकिन इन टीमों को एक बार भी नहीं हरा पाई है। बाबर की टीम इनमें तीन बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और एक-एक बार भारत और जिम्बाब्वे की टीम से भिड़ी है। पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक छह टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम को पांच में हार मिली है जबकि एक मैच का रिजल्ट नहीं आया है। यानी के पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया में टी20 इंटरनेशनल मैच में अब तक एक भी जीत नहीं मिली है। मैच की बात करें तो, टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के पहले ही मैच में उलटफेर करने वाली जिम्बाब्वे ने गुरुवार को पर्थ स्टेडियम में खेले गए एक लो-स्कोरिंग रोमांचक मैच में पाकिस्तान को एक रन से हराकर आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2022 में एक और बड़ा उलटफेर कर दिया। जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 130 रन का स्कोर बनाया और फिर पाकिस्तान को पूरे 20 ओवर में 8 विकेट पर 129 रन पर ही रोक दिया।

    जिम्बाब्वे को टी20 वर्ल्ड कप में उलटफेर करने के लिए ही जाना जाता है। टीम ने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर एक बड़ा उलटफेर किया था और अब उसने एक बार फिर से पाकिस्तान को हराकर उलटफेर किया है।

  • मैट्स विश्वविद्यालय द्वारा सामाजिक सहभागिता कार्यक्रम संपन्न

    मैट्स विश्वविद्यालय द्वारा सामाजिक सहभागिता कार्यक्रम संपन्न

    रायपुर 19 अक्टूबर 2022/

    रायपुर – मैट्स विश्वविद्यालय के मैट्स स्कूल आॅफ लाइब्रेरी साइंस विभाग द्वारा सामाजिक दायित्व के अंतर्गत वृद्धाश्रम के बुजुर्ग रहवासियों के साथ संपर्क का कार्यक्रम सफलता पूर्वक आयोजित किया गया। इस अवसार पर लाइब्रेरी साइंस के विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ विभिन्न मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। जिनमें आश्रम के रहवासियों ने भी उत्साहपूर्वक भागीदारी की।

    अकादमिक गतिविधियों के साथ-साथ छात्रों को सामाजिक कार्यों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया। लाइब्रेरी साइंस विभाग द्वारा सामाजिक संस्था बढ़ते कदम द्वारा संचालित आनन्द आश्रम सूरज नगर रायपुर में यह आयोजन किया गया और छात्रों को आश्रम के रहवासी बुजुर्गों के साथ समय साझा करने का अवसर दिया गया। छात्रों ने उनसे मिलकर वार्तालाप किया और उनके साथ विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से उनका मनोरंजन किया गया।
    कार्यक्रम का संचालन करते हुए सहायक प्राध्यापक संजय शाहजीत द्वारा सामाजिक सहभागिता के उद्द्रेश्य के विषय में विस्तार से विवरण प्रस्तुत किया गया, साथ ही लाइब्रेरी साइंस की विभागाध्यक्ष डाॅ.कल्पना चन्द्राकर ने विश्वविद्यालय और विभाग का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा सामाजिक दायित्व के अंतर्गत किये जा रहे प्रयासों के विषय में विचार साझा किया। छात्रों ने सामाजिक जागरूकता पर अपने लेख और कविता के माध्यम से उत्साहपूर्ण प्रस्तुति दी और उनसे अंताक्षरी, संगीत एवं नृत्य के माध्यम से उनका मनोरंजन किया। आश्रम के वरिष्ठ नागरिकों की भागीदारी छात्रों के लिए बहुत ही सकारात्मक और उत्साहवर्धक रहा।
    इस अवसर पर मैट्स विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया, महानिदेशक श्री प्रियेश पगारिया, कुलपति प्रो.डाॅ.के.पी. यादव, उपकुलपति डाॅ. दीपिका ढांढ, कुलसचिव श्री गोकुलानंदा पंडा, ने इस आयोजन की सराहना की एवं विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। साथ ही लाइब्रेरी साइंस विभाग के शिक्षकगण सहायक प्राध्यापक श्री लाकेश कुमार साहू, सहायक ग्रंथपाल श्री गिरधारी लाल पाल का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा।

  • मुख्यमंत्री ने बिजलीकर्मियों को दिवाली पर दी बोनस की सौगात

    मुख्यमंत्री ने बिजलीकर्मियों को दिवाली पर दी बोनस की सौगात

    रायपुर 19 अक्टूबर 2022/

    छत्तीसगढ़ के संवेदनशील मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी ने बिजली कर्मियों को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने दीपावली के उपलक्ष्य में सभी नियमित एवं संविदा में कार्यरत बिजलीकर्मियों को 11 हजार रुपये तक बोनस / अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

    इससे छत्तीसगढ़ पॉवर कंपनी के 16 हजार से अधिक कर्मचारी-अधिकारी लाभांवित होंगे।

    छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी के अधिकारियों को माननीय मुख्यमंत्री व्दारा दीपावली से पूर्व भुगतान हेतु जरूरी आदेश जल्द से जल्द जारी हेतु निर्देश दे दिए गए हैं जिस के तारतम्य में मानव संसाधन विभाग से आज शाम तक आदेश जारी किए जाने की संभावना है.

    पिछले वित्तीय वर्ष में 21 हजार रुपए मूल वेतन तथा महंगाई भत्ता के रूप में मासिक वेतन प्राप्त करने वाले विद्युत कर्मी बोनस के लिए पात्र होंगे तथा सभी अन्य अधिकारी-कर्मचारियों को भी कार्यों में दक्षता बनाए रखने हेतु प्रोत्साहन स्वरूप रुपए 11 हजार की अनुग्रह राशि दी जावेगी.

    इससे पावर कंपनियों को लगभग 17 करोड़ रूपए का वित्तीय भार आएगा।

    बोनस अधिनियम 2005 के अनुसार नियोक्ता केवल नियमित एवं संविदा कर्मी को ही सीधे बोनस दे सकता है. अर्थात आउटसोर्सिंग के माध्यम से लगाए गए कर्मियों या दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को उनके नियोक्ता ठेकेदार के व्दारा ही बोनस दिया जाना है

    पावर कंपनी में आउटसोर्सिंग और दैनिक वेतन भोगी के रूप में भी बहुत से कर्मचारी कार्य करते हैं अतः उन्हें भी दीपावली में खुशियां मिले इसलिए संवेदनशील माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने विद्युत अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देश दिए हैं कि आउटसोर्सिंग और दैनिक वेतन भोगी में लगे ठेका कर्मचारियों को भी दीपावली से पूर्व उनके नियोक्ता ठेकेदार द्वारा नियमानुसार बोनस दिया जाए, यह सुनिश्चित करें.

     

     

  • स्तन कैंसर जागरूकता माह विशेष आत्म-सुरक्षा कार्यक्रम एवं कैंसर सर्वाइवरज़

    स्तन कैंसर जागरूकता माह विशेष आत्म-सुरक्षा कार्यक्रम एवं कैंसर सर्वाइवरज़

    रायपुर, 19 अक्टूबर 2022/ इस वर्ष भी अक्टूबर माह को विश्व स्तन कैंसर जागरुकता माह के रूप में जाना जाता है। स्तन कैंसर महिलाओं में होने वाला सबसे आम कैंसर है। लेकिन सही समय पर इसका पता चल जाए तो इसके इलाज के बेहतर विकल्प उपलब्ध होते है और मरीज के जीवन की गुणवत्ता भी बढ़ जाती है।

    एनएच एमएमआई नारायणा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, रायपुर, विभिन्न गतिविधियों के साथ स्तन कैंसर के बारे में सक्रिय रूप से जागरुकता फैलाता रहा है। इस वर्ष स्तन कैंसर जागरुकता माह पर, एनएच एमएमआई नारायणा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, रायपुर, ने समाज की महिलाओं के लिए आत्म सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के द्वारा यह अस्पताल महिलाओं को आत्म सुरक्षा का दोहरा संदेश देना चाहता है, पहला यह है कि स्तन कैंसर जैसे अंदरुनी सेहत संबन्धित खतरे से सुरक्षा, और दूसरा बाहरी बुराई से सुरक्षा

    आत्म-सुरक्षा कार्यक्रम में कैंसर सर्वाइवरज़ को भी सम्मानित किया गया, जहां एनएच एमएमआई नारायणा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, रायपुर की ऑन्कोलॉजी टीम द्वारा इलाज किए गए सर्वाइवरज़ ने कैंसर से बचने और अपने जीवन की गुणवत्ता की प्रेरणादायक यात्रा का अनुभव साझा किया। यहा मोजूद सभी कैंसर सर्वाइवरज़ ने एक बात समान कही समय पर कैंसर का पता लगाने से लोगों की जान बचाई जा सकती है। कैंसर के किसी भी लक्षण को कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

    इस कार्यक्रम में 100 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया जिसका पूरी कैंसर टीम के द्वारा समर्थन किया गया। एनएच एमएमआई नारायणा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, रायपुर की कैंसर टीम में डॉ मौ रॉय (सीनियर कंसल्टेंट – सर्जिकल ऑन्कोलॉजी), डॉ आशुतोष दास शर्मा (कंसल्टेंट – राड़ीएशन ऑन्कोलॉजी), डॉ यशवंत कश्यप (कंसल्टेंट मेडिकल ऑन्कोलॉजी), डॉ राजेंद्र पटेल (कंसल्टेंट – राड़ीएशन ऑन्कोलॉजी), और डॉ यश चड्डा शामिल हैं। डॉ अक्षय खिलेधर (सीनियर मेडिकल सुपरिटेंडेंट एनएच एमएमआई नारायणा सुपरस्पैशलिटी हॉस्पिटल, रायपुर) ने कार्यक्रम में मोजूद सभी लोगों का हौसाला बढ़ाया।

    डॉ. मौ रॉय (सीनियर कंसल्टेंट सर्जिकल ऑन्कोलॉजी) ने कहा, “हर महिला के लिए स्तन कैंसर के लक्षणों और रिस्क फैक्टर्स से अवगत होना सबसे महत्वपूर्ण है। कैंसर का सही समय पर पता लगाने के लिए, महिलाओं को नियमित रूप से स्वयं स्तन की जांच करनी चाहिए।’ डॉ. मौ रॉय ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को स्तन की जांच करने का तरीका भी बताया।

    श्री तपनी घोष (फैसिलिटी डाइरेक्टर एनएच एमएमआई नारायणा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, रायपुर) ने इस आयोजन के उद्देश्य के बारे में बताया, एनएच एमएमआई हमेशा कैंसर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन और समर्थन करता हैं। यह कार्यक्रम उसी मे से एक पहल है। एनएच एमएमआई में प्रत्येक बुधवार को एक स्तन कैंसर क्लिनिक भी रहता है। इस क्लिनिक में स्तन कैंसर के सभी संदिग्धों के लिए निःशुल्क परामर्श और मैमोग्राफी जांच शामिल है।”

  • प्रदेश के मुख्यमंत्री सहकारिता आंदोलन का फलूदा बनाने में तुले है :अजय चंद्राकर

    प्रदेश के मुख्यमंत्री सहकारिता आंदोलन का फलूदा बनाने में तुले है :अजय चंद्राकर

    रायपुर 18 अक्टूबर 2022/

    रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रवक्ता पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, विधायक शिवरतन शर्मा, सहकारिता नेता अशोक बजाज व सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शशिकांत द्विवेदी ने एकात्म परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कृषिमंत्री रविन्द्र चौबे, वन मंत्री मो. अकबर पर सहकारिता आंदोलन खत्म करने, पंचायती राज व्यवस्था को बदहाल बनाने,कांग्रेस के लोगों को रेवड़ी बांटने का आरोप लगाया।

    भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि वे छत्तीसगढ़ में सहकारिता आंदोलन को खत्म कर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं, नेताओं को संतुष्ट करने नियम कायदों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। केंद्र सरकार ने सहकारिता क्षेत्र के विकास के लिए सहकारिता मंत्रालय बनाया है और यहां भूपेश बघेल सहकारी समितियों का औचित्य ही समाप्त करने पर आमादा हैं। वे नियमों से खिलवाड़ कर रहे हैं। नियम बदल रहे हैं लेकिन क्या होगा, कैसे होगा, यह तय नहीं है। भूपेश बघेल की मनमर्जी से सहकारिता आंदोलन दम तोड़ चुका है। सहकारी समितियों में नियम विरुद्ध प्रशासक की नियुक्त कर रहे हैं। कौन नियुक्त हो सकता है, इसका कोई मापदंड तय नहीं किया गया है। कांग्रेस के नुमाइंदों को उपकृत करने के लिए कई जिलों के पैक्स में बतौर प्रशासक नियुक्त कर दी गई है। जबकि 4 माह का कार्यकाल बाकी है। किसी भी सोसायटी के कमीशन का पूरा पैसा नहीं मिल रहा, जिसके कारण सोसाइटियां कर्मचारियों को वेतन नहीं दे पा रही हैं।

    भाजपा मुख्य प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने पंचायती राज संस्थाओं के अधिकारों में कटौती की गई है। स्थायी समिति में गौठान समिति शामिल की गई है गौठान समिति क्या करेगी, किसी को नहीं मालूम। मनरेगा के सामान का लगभग दो अरब रुपये बकाया है। बकाया भुगतान के लिए लोग सरपंचों के घर पहुंच रहे हैं। परेशान होकर अगर कोई सरपंच कुछ कर लेते हैं तो इसके जिम्मेदार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंचायत मंत्री रविन्द्र चौबे होंगे।

    श्री चंद्राकर ने कहा कांग्रेस सरकार नियम विरुद्ध चल रही है। प्रदेश की महामहिम राज्यपाल व मुख्य सचिव को इस बात का संज्ञान लेना चाहिए।

    विधायक शिवरतन शर्मा ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेश बघेल के बारे में नई परिभाषा दे गए हैं। सीएम मतलब कलेक्शन मास्टर। श्री शर्मा ने कांग्रेस कमेटी महामंत्री के ऑडियो को मीडिया के सामने सुनाया जिसमें वह सहकारी समिति में मनोनयन के लिए ₹ 1 लाख की रिश्वत की मांग कर रहे थे। श्री शर्मा ने कहा कि पूरे प्रदेश में यही चल रहा है। हर तरफ कांग्रेस सरकार ने कांग्रेस के पदाधिकारियों को एजेंट बना रखा जो अवैध वसूली कर रहे है। सहकारिता क्षेत्र के साथ इससे बड़ा मजाक कोई नहीं हो सकता।

    श्री शिवरतन शर्मा ने कांग्रेस कमेटी के महामंत्री ऑडियो का हवाला देते हुए कहा कि ऑडियो में कहा जा रहा है धान खरीदी होते तक का काट पीट के पांच लाख बच जाएगा अब कांग्रेस के लोगों ने धान खरीदी में भी
    भ्रष्टाचार का एंगल निकाल लिया।

    सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शशिकांत द्विवेदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार सहकारिता को नेस्तनाबूत करने पर तुली हुई है। सहकारी समितियों के कार्यकाल समाप्त होने के बावजूद भी निर्वाचन नहीं कराया जाना लोकतंत्र पर कुठाराघात है। जब से कांग्रेस सरकार अस्तित्व में आई है लगातार सहकारिता को समाप्त करने का षड्यंत्र रच रही है। जुलाई 2019 को पुनर्गठन के नाम पर असंवैधानिक तरीके से पूरे प्रदेश की 1333 सोसायटीओ को भंग कर दिया गया था। माननीय उच्च न्यायालय के पारित आदेश दिनांक 22 नवंबर 2019 के परिणाम स्वरूप सभी सोसाइटियों के बोर्ड को पुनः बहाल किया गया। इस प्रकार लगभग 4 माह तक अवैधानिक रूप से सोसाइटी के बोर्ड को भंग कर प्राधिकृत अधिकारी की नियुक्ति कर दी गई थी जो नियम विरुद्ध गलत निर्णय है। भाजपा मांग करती है कि सोसाइटी के बोर्ड की पुनः बहाली किया जाए एवं पुनर्गठन के बाद 2020 में अस्तित्व में आई 725 नई सोसाइटीयां जिसका 2 वर्ष से ज्यादा कार्यकाल बीतने के बाद भी आज तक निर्वाचन नहीं कराया गया उसका निर्वाचन कराया जाए। उन्होंने बताया कि सन् 2021-2022 में धान की खरीदी की गई उसके कमीशन की राशि सहकारी कर्मचारियों के हड़ताल की चेतावनी के चलते जारी कर दी गई किन्तु 2020-21 की सोसाटियों की कमीशन की 40 प्रतिशत बकाया राशि अभी तक जारी क्यों नहीं की गई।

    सहकारिता प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश संयोजक अशोक बजाज ने कहा कि सहकारी समितियों का कार्यकाल मई-जून में समाप्त हो गया है लेकिन इसका चुनाव के लिए अभी तक कोई पहल नहीं किया गया है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार राजनीतिक कार्यकर्ताओं का मनोनयन कर रहे हैं। उसके लिए अवैध रूप से वसूली भी कर रहे हैं। नियम विरुद्ध जाकर सहकारी समितियों का पुनर्गठन किया है यह सरकार सहकारी समितियों में चुनाव करवाने से भाग रही है। तथा अपने लोगों को मनोनयन करके उपकृत करने का काम कर रही है। जिसके कारण प्रदेश की सोसायटी के सदस्यों में प्रदेश सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश है। जिसका परिणाम आने वाले चुनाव में अवश्य दिखेगा। पत्रकार वार्ता में प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी तथा सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल भी मौजूद थे।

  • अश्वनी बबलू त्रिवेंद को खिलोरा के सोसायटी अध्यक्ष बनाए जाने पर विधायक व मुख्यमंत्री का जताया आभार

    अश्वनी बबलू त्रिवेंद को खिलोरा के सोसायटी अध्यक्ष बनाए जाने पर विधायक व मुख्यमंत्री का जताया आभार

    रायपुर 18 अक्टूबर 2022/

    रायपुर- छत्तीसगढ़ सहकारी सोसायटी नियम 1962 के नियम 43 ख के उपनियम (4)(क) के प्रावधान अनुसार गठित कमेटी द्वारा दिनांक 11:10 2022 को प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादा खिलोरा पंजीयन क्रमांक 124 विकासखंड अभनपुर जिला रायपुर छ०ग० के बोर्ड की शक्तियों का प्रयोग करने के लिए अशासकीय व्यक्ति के रूप में अश्वनी बबलू त्रिवेदी पिता बी आर त्रिवेंद्र ग्राम छछनपरी विकासखंड अभनपुर को प्राधिकृत किया गया है।


    खिलोरा सोसायटी के अध्यक्ष बनाए जाने पर अश्वनी बबलू त्रिवेंद ने छत्तीसगढ़ के यशस्वी व मुख्यमंत्री भुपेश बघेल और अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक माननीय धनेंद्र साहू को आभार व्यक्त किया है। साथ में क्षेत्रीय जनपद सदस्य मनमोहन कुर्रे जी के सरपंच छछनपरी महेंद्र कुमार चेलक , उपसरपंच यूगल कुर्रे , ईश्वर नारंग सरपंच सलोनी, कन्हैया पटेल पूर्व संचालक, देवेन पटेल , जोगेश्वर पाल बाबूलाल चुनकर खरे माधव प्रसाद मीरी , पंचू पटेल रामसेवक टंडन , महेश्वर कुर्रे खिलोरा सोसाइटी के व्यवस्थापक मदन पटेल राजेश साहू , पुरुषोत्तम संतोष बंजारे , एवं क्षेत्र के किसानों , गणमान्य व्यक्ति पदभार ग्रहण में शामिल होकर बधाई देने वाले समस्त लोगो को धन्यवाद ज्ञापित किया है। अश्वनी बबलू त्रिवेंद ने प्राधिकृत अध्यक्ष के रुप पदभार ग्रहण करने के मौके पर उपस्थित लोगों व क्षेत्र के किसान भाइयों से छत्तीसगढ शासन के दिए गये जिम्मेदारी को जिस प्रकार शासन ने उस पर विश्वास किया है उसे पुरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ खरा उतरने का प्रयास करने की वचन दिया है। और किसानों के हित में हमेशा काम करने का संकल्प लिए कभी भी किसी भी प्रकार की कोई समस्या आ जाए तो तत्काल निराकरण के लिए दृढ़ संकल्प है और ज्यादा से ज्यादा शासन की योजनाओं को किसान तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया है।
    इस मौके पर क्षेत्र के किसानों ने अश्वनी बबलू त्रिवेंद को अध्यक्ष बनाये जाने पर प्रसन्नता जाहिर किया है।

  • जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान की हालत हुई पतली

    जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान की हालत हुई पतली

    नई दिल्ली, 27 अक्टूबर 2022 /
    पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच टी20 वर्ल्ड कप सुपर 12 का एक अहम मुकाबला खेला जा रहा है। जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 130 रन बनाए हैं। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिम्बाब्वे को गुरुवार को टी20 विश्व कप मैच में आठ विकेट पर 130 रन ही बनाने दिए। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद वसीम सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने अपने चार ओवर में 24 रन देकर चार विकेट झटके। उनके अलावा शादाब खान ने चार ओवर में 23 रन लेकर तीन खिलाड़ियों को आउट किया। जिम्बाब्वे के लिए सीन विलियम्स ने 31 रन तथा कप्तान क्रेग इरविन और ब्रैड इवांस ने 19-19 रन बनाए। शान मसदू और शादाब खान क्रीज पर मौजूद हैं और संभलकर खेल रहे हैं। पाकिस्तान को जीत के लिए 48 गेंद में 60 रन चाहिए।

    जिम्बाब्वे की टीम ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों पर दबाव बनाया हुआ है। पाकिस्तान का मध्यक्रम पिछले कुछ महीनों से सवालों के घेरे में रहा है। भारत के खिलाफ हुए मैच में पाकिस्तान के मध्यक्रम ने बेहतर प्रदर्शन किया था, लेकिन एक बार फिर बाबर और रिजवान के जल्दी आउट होने के बाद पाकिस्तान के मध्यक्रम पर टीम को जीत दिलाने की बड़ी जिम्मेदारी है।

    पाकिस्तान की टीम ने पावरप्ले में 2 विकेट खोकर 28 रन बनाए। इसके बाद 6 से 10 ओवर के बीच में पाकिस्तान ने एक और विकेट गंवाया और 4 ओवर में 26 रन बनाए। पाकिस्तान को आठवें ओवर में एक और बड़ा झटका लगा। भारत के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलने वाले स्टार बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद भी जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में सस्ते में पवेलियन लौट गए। उन्होंने 10 गेंद में 5 रन बनाए।

    पारी के चौथे ओवर में कप्तान बाबर आजम 9 गेंद में 4 रन बनाकर आउट हुए। इसके अगले ही ओवर में मोहम्मद रिजवान ने भी अपना विकेट गंवा दिया। रिजवान 16 गेंद में 14 रन बनाकर आउट हुए।

    जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान की हालत पतली हो गई है। पाकिस्तान ने पावरप्ले में ही अपने सलामी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के विकेट गंवा दिए थे।

    पाकिस्तान ने मोहम्मद वसीम जूनियर (24/4) और शादाब खान (23/3) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत जिम्बाब्वे को आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 मुकाबले में गुरुवार को 130 रन पर रोक दिया। हारिस रऊफ ने अपने टी20 करियर की सबसे किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 12 रन देकर एक विकेट लिया। पाकिस्तान को टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज करने के लिये 20 ओवर में 131 रनों की दरकार है।

  • ताकि एंज्वॉय कर सकें कर्मचारी, ये कंपनी दुनियाभर के अपने दफ्तर करेगी बंद

    ताकि एंज्वॉय कर सकें कर्मचारी, ये कंपनी दुनियाभर के अपने दफ्तर करेगी बंद

    नई दिल्ली, 27 अक्टूबर 2022 /
    कंपनी अगले हफ्ते दुनिया भर में अपने सभी दफ्तर को बंद कर देगी। इसके जरिए कंपनी कर्मचारियों को आराम देना चाहती है। कंपनी के मुताबिक इस दौरान कर्मचारी एंज्वॉय कर रिफ्रेश होंगे तो काम पर फोकस्ड रहेंगे। ऑनलाइन म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Spotify ने अपने कर्मचारियों के लिए एक अहम फैसला लिया है। दरअसल, कंपनी अगले हफ्ते दुनिया भर में अपने सभी दफ्तर को बंद कर देगी। इसके जरिए कंपनी कर्मचारियों को आराम देना चाहती है। कंपनी के मुताबिक इस दौरान कर्मचारी एंज्वॉय कर रिफ्रेश होंगे तो आने वाले समय में फोकस्ड होकर काम कर सकेंगे। Spotify की एचआर ऑफिसर कैटरीना बर्ग ने एक ब्लॉग में इस फैसले की जानकारी दी है।
    ब्लॉग के मुताबिक इस दौरान कर्मचारियों के वेतन में किसी तरह की कटौती नहीं होगी, पूरा भुगतान किया जाएगा। कंपनी ने कहा कि हमें उम्मीद है, दुनियाभर में हमारे कर्मचारी अपने लिए जरूरी समय निकाल सकते हैं और रिफ्रेश होकर काम पर लौट सकते हैं।

    2021 में वेलनेस के लिए लिया फैसला: आपको बता दें कि पिछले साल कंपनी ने अपने कर्मचारियों के ‘वेलनेस वीक’ के लिए अपने दफ्तर बंद कर दिए थे। इस दौरान कर्मचारियों को हेल्थ पर फोकस करने की सलाह दी गई थी। स्टॉकहोम स्थित ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने बताया कि 2021 वेलनेस वीक में कुछ कर्मचारियों ने नए देशों की यात्रा की, जबकि अन्य पुराने दोस्तों से मिले।

    Spotify अपने कर्मचारियों को ब्रेक देने के लिए हर साल इस तरह के फैसले लेता है। ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक इस तरह की पहल पर कंपनी को गर्व है। इसमें कहा गया- दुनिया में हर व्यवसाय पूरे एक सप्ताह के लिए अपने कार्यालयों को बंद नहीं कर सकता है, लेकिन हर संगठन और एचआर टीम को अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और कल्याण पर ध्यान केंद्रित करने के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं वह करना चाहिए।

  • रिकॉर्ड तोड़ टूटा यह शेयर, 59% गिर गया भाव, निवेशक कंगाल

    रिकॉर्ड तोड़ टूटा यह शेयर, 59% गिर गया भाव, निवेशक कंगाल

    नई दिल्ली, 27 अक्टूबर 2022 /
    Nykaa के शेयर आज गुरुवार को बीएसई पर 52-वीक के नए लो 1070 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी के शेयर में आज 3% से ज्यादा की गिरावट है। नायका शेयर वर्तमान में अपने इश्यू प्राइस 1,125 रुपये से 5% नीचे हैं। फैशन कंपनी नायका के शेयरों में लगातार गिरावट जारी है। कंपनी के शेयर लगातार 52 वीक नए लो पर पहुंच रहे हैं। Nykaa के शेयर आज गुरुवार को बीएसई पर इंट्रा डे ट्रेड में 52-वीक के नए लो 1070 रुपये पर पहुंच गए थे। नायका के शेयरों में आज 5.52% की गिरावट है। कंपनी के शेयर आज नए लो 1,050 रुपये पर बंद हुए। नायका शेयर (Nykaa Share Price) वर्तमान में अपने इश्यू प्राइस 1,125 रुपये से 5% नीचे हैं। नायका 52 वीक हाई 2,574 रुपये से लगभग 59% तक गिर गया है। हालांकि, ब्रोकरेज इस शेयर पर बुलिश (Expert Bullish) हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। नोमुरा इंडिया के मुताबिक, अब इस शेयर में तेजी आएगी और अगले 5 सालों में शेयर की कीमत डबल हो जाएगी।
    कंपनी देने जा रही बोनस शेयर
    बता दें कि नायका ने हाल ही में 5: 1 के रेशियो में बोनस शेयर की मंजूरी दी थी, यानी कंपनी में रखे गए हर एक शेयर के लिए पांच बोनस शेयर। Nykaa ने बोनस शेयर के लिए पात्र सदस्यों को निर्धारित करने की तिथि 3 नवंबर 2022 की तय की है। पिछले पांच दिनों में यह शेयर 9% तक गिर गया है। पिछले एक महीने में यह शेयर 17% टूट गया। YTD में यह शेयर 49 पर्सेंट तक गिर गया है।
    नोमुरा ने कहा, 5 साल में डबल हो सकता है शेयर
    ब्रोकरेज हाउसेज ने नायका के शेयरों के लिए 1664 रुपये का एवरेज टारगेट प्राइस दिया है। यानी, कंपनी के शेयरों में 45 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आ सकती है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने हाल में नायका (Nykaa) के शेयरों का कवरेज शुरू किया है और कंपनी के शेयरों के लिए 1365 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। नोमुरा का कहना है कि लॉन्ग टर्म इनवेस्टर्स के लिए रिस्क-रिवॉर्ड अनुकूल है। अगले 5 साल में कंपनी के शेयर दोगुने हो सकते हैं। नायका की पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स है।

  • सरकारी बैंक की बिक्री से जुड़ी ये डेडलाइन बढ़ी, 10 नवंबर तक मिला मौका

    सरकारी बैंक की बिक्री से जुड़ी ये डेडलाइन बढ़ी, 10 नवंबर तक मिला मौका

    नई दिल्ली, 27 अक्टूबर 2022 /
    बता दें कि वित्त मंत्रालय ने सात अक्टूबर को प्रारंभिक सूचना ज्ञापन (पीआईएम) जारी किया था, जिसमें आईडीबीआई बैंक में लगभग 61 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए बोलियां आमंत्रित की गई थीं। आईडीबीआई बैंक के निजीकरण के संबंध में संभावित बोलीदाताओं की ओर से पूछताछ या सवाल जमा करने की समयसीमा को 13 दिन बढ़ाकर 10 नवंबर कर दिया गया है। वित्त मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने सात अक्टूबर को प्रारंभिक सूचना ज्ञापन (पीआईएम) जारी किया था, जिसमें आईडीबीआई बैंक में लगभग 61 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए बोलियां आमंत्रित की गई थीं। इच्छुक बोलीदाताओं को सवाल पूछने और बोलियां जमा करने के लिए क्रमशः 28 अक्टूबर और 16 दिसंबर तक का समय दिया गया था। निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने पीआईएम से संबंधित एक शुद्धिपत्र जारी किया और पूछताछ की समयसीमा 10 नवंबर तक बढ़ा दी।

    सरकार को उम्मीद है कि उसे आईडीबीआई बैंक के लिए वित्तीय बोलियां अगले साल मार्च तक मिल जाएंगी और अप्रैल, 2023 से शुरू होने वाले अगले वित्त वर्ष की पहली छमाही में निजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।