अश्वनी बबलू त्रिवेंद को खिलोरा के सोसायटी अध्यक्ष बनाए जाने पर विधायक व मुख्यमंत्री का जताया आभार

0

रायपुर 18 अक्टूबर 2022/

रायपुर- छत्तीसगढ़ सहकारी सोसायटी नियम 1962 के नियम 43 ख के उपनियम (4)(क) के प्रावधान अनुसार गठित कमेटी द्वारा दिनांक 11:10 2022 को प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादा खिलोरा पंजीयन क्रमांक 124 विकासखंड अभनपुर जिला रायपुर छ०ग० के बोर्ड की शक्तियों का प्रयोग करने के लिए अशासकीय व्यक्ति के रूप में अश्वनी बबलू त्रिवेदी पिता बी आर त्रिवेंद्र ग्राम छछनपरी विकासखंड अभनपुर को प्राधिकृत किया गया है।


खिलोरा सोसायटी के अध्यक्ष बनाए जाने पर अश्वनी बबलू त्रिवेंद ने छत्तीसगढ़ के यशस्वी व मुख्यमंत्री भुपेश बघेल और अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक माननीय धनेंद्र साहू को आभार व्यक्त किया है। साथ में क्षेत्रीय जनपद सदस्य मनमोहन कुर्रे जी के सरपंच छछनपरी महेंद्र कुमार चेलक , उपसरपंच यूगल कुर्रे , ईश्वर नारंग सरपंच सलोनी, कन्हैया पटेल पूर्व संचालक, देवेन पटेल , जोगेश्वर पाल बाबूलाल चुनकर खरे माधव प्रसाद मीरी , पंचू पटेल रामसेवक टंडन , महेश्वर कुर्रे खिलोरा सोसाइटी के व्यवस्थापक मदन पटेल राजेश साहू , पुरुषोत्तम संतोष बंजारे , एवं क्षेत्र के किसानों , गणमान्य व्यक्ति पदभार ग्रहण में शामिल होकर बधाई देने वाले समस्त लोगो को धन्यवाद ज्ञापित किया है। अश्वनी बबलू त्रिवेंद ने प्राधिकृत अध्यक्ष के रुप पदभार ग्रहण करने के मौके पर उपस्थित लोगों व क्षेत्र के किसान भाइयों से छत्तीसगढ शासन के दिए गये जिम्मेदारी को जिस प्रकार शासन ने उस पर विश्वास किया है उसे पुरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ खरा उतरने का प्रयास करने की वचन दिया है। और किसानों के हित में हमेशा काम करने का संकल्प लिए कभी भी किसी भी प्रकार की कोई समस्या आ जाए तो तत्काल निराकरण के लिए दृढ़ संकल्प है और ज्यादा से ज्यादा शासन की योजनाओं को किसान तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया है।
इस मौके पर क्षेत्र के किसानों ने अश्वनी बबलू त्रिवेंद को अध्यक्ष बनाये जाने पर प्रसन्नता जाहिर किया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *