40 गेंद में शतक बना सकते हैं कोहली, टी20 वर्ल्ड कप में करें पारी की शुरुआत, पर साथी ओपनर…

0

नई दिल्ली।

 विराट कोहली के पास ट्रेविस हेड की तरह 40 गेंद में 100 रन बनाने की क्षमता हैं. उन्हें वेस्टइंडीज तथा अमेरिका में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करना चाहिए. यह कहना है पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली का, जो अपनी कप्तानी में भारत को वनडे वर्ल्ड कप 2003 के फाइनल में पहुंचा चुके हैं. कोहली ने हाल ही में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 67 गेंद में 100 रन बनाए थे. इसके बाद उन्हें स्ट्राइक रेट को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. सौरभ गांगुली ने सोमवार कहा, ‘विराट कोहली में 40 गेंद में 100 रन बनाने की भी क्षमता है. जैसा कि मैंने शुरुआत में कहा था कि भारत के पास जैसी क्षमता है उसके मुताबिक उन्हें बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरते ही बड़े शॉट लगाने की जरूरत है. फिर देखना चाहिये कि पांच-छह ओवर के बाद क्या होगा.’

सौरभ गांगुली चाहते हैं कि चयन समिति, कोच राहुल द्रविड़ और रोहित टी20 विश्व कप के लिए टीम के सर्वोत्तम हित में निर्णय लें. वह हालांकि आदर्श रूप से कोहली-रोहित को पारी का आगाज करते देखना चाहते हैं. भारत के इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘अगर आप मुझसे पूछें और यह सिर्फ मेरी निजी राय है और मैं यह नहीं कह रहा हूं कि चयनकर्ताओं को ऐसा करना चाहिए, क्योंकि टीम संयोजन को लेकर आखिरी फैसला उनका ही होता है.’ सौरभ गांगुली ने कहा कि टी20 विश्व कप का चयन आईपीएल के सिर्फ एक चरण पर आधारित नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘आपको हर प्रदर्शन को देखना होगा. एक अच्छी टीम में अनुभव और युवा खिलाड़ियों का संतुलन होता है. भारत के पास कमाल के अनुभवी खिलाड़ी हैं और वे समय के साथ बेहतर हुए हैं.’ उन्होंने कहा, ‘इस दृष्टिकोण से टीम में युवाओं का मिश्रण होना चाहिए. मुझे यकीन है कि चयनकर्ता इतने परिपक्व हैं कि सिर्फ एक आईपीएल प्रदर्शन के आधार पर टीम का चयन नहीं करेंगे.’ उन्होंने कहा, ‘शिवम दुबे ने पिछले साल भी अच्छा प्रदर्शन किया था और इस बार भी बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं. वे कुछ समय से लगातार प्रदर्शन कर रहे है. ऋषभ पंत, दुबे और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी लगातार अच्छा कर रहे है.’


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें