भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला बेमेतरा द्वारा बेमेतरा पुलिस विभग के अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम

0

बेमेतरा ।

मानव सेवा सर्वोपरी धर्म को परिलक्षित करते हुए भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी, जिला बेमेतरा द्वारा बेमेतरा पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन रक्षित केन्द्र बेमेतरा में किया गया। चार दिवसीय प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिले के कलेक्टर रणबीर शर्मा एवं एसपी रामकृष्ण साहू के द्वारा किया गया था। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, रक्षित निरीक्षक मनीष सिंह राजपूत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ. सी.एस. चुरेन्द्र, जिला कार्यक्रम प्रबंधक लता बंजारे, डाँ. रैना अग्रवाल, डाँ. नरेश जांगडे, जिला संगठक रेडक्रास उपेन्द्र सेंगर, प्रशिक्षण अधिकारी अमित दीक्षित व रोहित निर्मलकर, गौकरण साहू एवं बेमेतरा पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इसी कड़ी में आज 9 अप्रैल 2024 को द्वितीय बैच प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बेमेतरा पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्राथमिक चिकित्सा का सैद्धांतिक और व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना है।

पुलिस बल स्वस्थ्य रहेगें तो आमजन को बेहतर सेवा प्रदान करना अधिक सरल होगा एवं आपातकालीन स्थिति में प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण उनके स्वयं के लिए भी अत्यावश्यक है, ताकि वे स्वयं का और आमजनों को भी आवश्यकता पड़ने पर प्राथमिक उपचार सहायता उपलब्ध करा सकें। इसके साथ ही कुत्ते के काटने, सर्पदंश एवं दुर्घटना प्रकरणों में खून बहाव होने से पीडित को तत्काल किसी प्रकार का प्राथमिक उपचार सहायता दी जा सकती है इसे ध्यान पूर्वक सीखने की आवश्यकता है, जिससे पीडित को अस्पताल पहुचने तक होने वाले जोखिम से बचाया जा सके |इस प्रशिक्षण में बताया गया की स्वास्थ्यगत आपातकाल स्थिति होने पर सबसे पहले पुलिस पहुंचती है।उसके बाद स्वास्थ्य की टीम अतः पुलिस जवानों को प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण जिसमें सी.पी.आर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) दुर्घटना प्रकरणों में फैक्चर होने पर पीडित व्यक्ति को उठाने से बेहतर गाड़ी में बैठाने इत्यादि उसभी स्टेप अत्यंत महत्वपूर्ण है इस छोटी-छोटी बातों को ध्यान में अमल करने से बहुतों की जान जोखिम से बचाया जा सकता है अतः प्रथम उपचारी का प्रशिक्षण प्रत्येक पुलिस जवान के लिए आवश्यक है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ चुरेन्द्र द्वारा प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण का आयोजन चार चरणों में किया जाने की जानकारी दी गयी, जिसके तहत प्रशिक्षण का द्वितीय चरण आज 09 अप्रैल 2024, तृतीय चरण 15 अप्रैल 2024 एवं चतुर्थ चरण 16 अप्रैल 2024 को आयोजित किया जायेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए मास्टर ट्रेनर डाँ. रैना अग्रवाल एवं एम.डी. मेडिसीन डाँ. नरेश जागडे़ द्वारा प्रशिक्षण प्रदाय किया गया। जिला कार्यक्रम प्रबंधक  लता बंजारे द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण के प्रथम ,द्वितीय,चरण में जिले के 50 पुलिस जवानों को प्रशिक्षण प्रदाय किया गया, इसी क्रम में 50-50 के बैच में अन्य चरणों के तहत प्रशिक्षण प्रदाय किया जावेगा | भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी, जिला बेमेतरा द्वारा आज द्वितीय बैच प्रशिक्षण दिनांक 09 अप्रेल 2024 को बेमेतरा पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन रक्षित केन्द्र बेमेतरा (पुलिस लाईन) में किया गया। प्रशिक्षण में प्राथमिक चिकित्सा के सैद्धांतिक और व्यावहारिक दोनों पहलुओं को शामिल किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डां..एस. आर चुरेन्द्र, डां. रैना अग्रवाल, डाँ. नरेश जांगडे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक लता बंजारे ने प्राथमिक चिकित्सा से संबंधित विभिन्न सैद्धांतिक विषयों को कवर किया, जिसमें प्राथमिक चिकित्सा की परिभाषा और महत्व, प्राथमिक चिकित्सा के सुनहरे नियम, शरीर की संरचना और कार्य, रक्त परिसंचरण, घाव और रक्तस्राव, श्वसन, फ्रैक्चर, अव्यवस्था, जलन शामिल हैं। और झुलसना, दिल का दौरा, पागल जानवरों का काटना, कृत्रिम श्वसन, बाहरी हृदय संकुचन, और सीपीआर।

बेमेतरा पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सैद्धांतिक ज्ञान के अलावा व्यावहारिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डां. एस. आर चुरेन्द्र, डां. रैना अग्रवाल, डाँ. नरेश जांगडे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक लता बंजारे ने दिखाया कि खोपड़ी, हाथ, जबड़े, सिर, टखने और पैर जैसे चोटों के मामले में शरीर के विभिन्न हिस्सों पर पट्टी को ठीक से कैसे बांधा जाए। व्यावहारिक अनुभव ने बेमेतरा पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विभिन्न स्थितियों में प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करने में आत्मविश्वास हासिल करने की अनुमति दी | भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी, जिला बेमेतरा द्वारा संचालित प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम बेमेतरा पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए अत्यधिक लाभकारी रहा। कार्यक्रम ने प्राथमिक चिकित्सा सिद्धांतों के बारे में उनकी समझ को बढ़ाया और आपात स्थिति के मामले में तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए उन्हें आवश्यक कौशल से सुसज्जित किया। सैद्धांतिक व्याख्यानों और व्यावहारिक प्रदर्शनों के संयोजन ने बेमेतरा पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए एक व्यापक शिक्षण अनुभव सुनिश्चित किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *