आपकी एक गलती और मोबाइल में आने लगेंगे एडल्ट नोटिफिकेशन और कंटेंट जानिए कैसे पाएं छुटकारा

0

रायपुर, 17 फरवरी 2024/ इंटरनेट पर हर तरह का कंटेंट उपलब्ध है और आजकल लगभग हर व्यक्ति मोबाइल और इंटरनेट का उपयोग कर रहा है। आपने नोटिस किया होगा कि कई बार अचानक से मोबाइल में 18 प्लस कंटेंट आने लगता है।मोबाइल में एडल्ट नोटिफिकेशन और विज्ञापन आने से यूजर्स काफी परेशान रहते हैं। हम आपको बता रहे हैं कि ऐसा क्यों होता है और इन्हें कैसे बंद किया जा सकता है।

ऐप्स करते हैं यूजर बिहेवियर को नोटिस

दरअसल, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया ऐप्स यूजर बिहेवियर को नोटिस करते हैं और उसी के अनुसार आपको विज्ञापन दिखाते हैं। यानी आपके बिहेवियर में उन्हें इस तरह के कंटेंट्स की प्रति झुकाव दिखा होगा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपको दिखने वाले ऐड्स एक एल्गोरिद्म को फॉलो करते हैं। ये एल्गोरिद्म यूजर की पसंद, मीडिया कंजम्पशन और लाइक्स व कमेंट पर निर्भर करते हैं।

एक गलती और आने लगेंगे एडल्ट नोटिफिकेशन

अगर आपने अनजाने में या फिर मर्जी से किसी ऐसी वेबसाइट या कंटेंट को देख लिया, जो एडल्ट कैटेगरी का है। इसके बाद मशीन के एल्गोरिद्म में आपका बिहेवियर अपडेट हो जाता है। इसके बाद आपको इस तरह के विज्ञापन नजर आने लगेंगे। यह एल्गोरिद्म विज्ञापन के अलावा सोशल मीडिया पर दिखने वाले कंटेंट्स के लिए भी काम करता है। बता दें कि कुछ लोगों की शिकायत रहती है, उन्हें एक ही तरह के रील्स या सोशल मीडिया पोस्ट नजर आते हैं।

इस वजह से भी आते हैं एडल्ट नोटिफिकेशन

वहीं बात करें गूगल या क्रोम से आने वाले नोटिफिकेशन की तो ये आपके सर्च पैटर्न पर बेस्ड होते हैं। वहीं कुछ नोटिफिकेशन्स आपको वेबसाइट्स से भी भेजे जाते हैं। ऐसे में अगर आपको एडल्ट नोटिफिकेशन्स आ रहे हैं, तो हो सकता है आपने किसी ऐसी वेबसाइट पर विजिट किया हो और उनका नोटिफिकेशन सब्सक्राइब कर लिया हो।

Website से आने वाले नोटिफिकेशन ऐसे बंद करें

अगर आपके पास भी एडल्ट विज्ञापन के नोटिफिकेशन आ रहे हैं तो आप उसे नोटिफिकेशन की सेटिंग में जाकर आसानी से बदं कर सकते हैं।

● Google में इस तरह के नोटिफिकेशन बंद करने के लिए सबसे पहले आपको Google ओपन करना होगा।

● इसके बाद प्रोफाइल पिक पर क्लिक करना होगा।

●  इसके बाद सेटिंग्स पर क्लिक करें।

● यहां आपको नोटिफिकेशन का विकल्प दिखेगा, उस पर क्लिक करें।

● इसके बाद साइट के ऑप्शन में शो नोटिफिकेशन को Turn Off कर दें।

● Turn Off करते ही सभी Website से आने वाले नोटिफिकेशन बंद हो जायेगे।

सोशल मीडिया पर आने वाले नोटिफिकेशन ऐसे बंद करें

● इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की सेटिंग में जाना होगा।

● इसके बाद Apps वाले विकल्‍प का चयन करें।

◆ यहां क्लिक करने के बाद आपको Manage Apps दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना होगा।

● यहां आपको मोबाइल में इंस्टॉल सारे एप्लीकेशन दिखेंगे। इसके बाद जिस एप से नोटिफिकेशन आ रहे हैं, उस पर क्लिक करें।

● अब आप जो नोटिफिकेशन बंद करना चाहते हैं। ऐप पर क्लिक करने के बाद आप स्क्रॉल करें और नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।

● अब आपको सारी सेटिंग दिखने लगेगी। इसके बाद आप show नोटिफिकेशन को ऑफ कर देंं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें