के.पी. खण्डे जी को अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष बनाए जाने का सतनामी समाज ने किया स्वागत.

0

रायपुर 4 नवंबर 2022/
रायपुर/ गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के प्रदेश अध्यक्ष व सेवानिवृत्त डिप्टी कलेक्टर, अधिवक्ता के.पी. खण्डे साहब को छ.ग. शासन द्वारा (संवैधानिक पद) अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष बनाए जाने पर सतनामी समाज के लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए इसका स्वागत किया है….
💐💐


रविवार को बड़ी संख्या में सतनामी समाज के लोगों ने छ.ग. प्रभारी मान.पी.एल पुनिया जी, नगरीय प्रशासन मंत्री मान. डॉ. शिव कुमार डहरिया जी व नवनियुक्त अध्यक्ष के.पी. खण्डे जी से भेंटकर उनका मुंह मीठा कराते हुए बुके व पुष्पहार से जोरदार स्वागत किया । इस दौरान लगातार जय-जय सतनाम की जयघोष होती रही।
💥इस दौरान श्री खण्डे ने अपने नियुक्ति के लिए प्रभारी श्री पी.एल. पुनिया जी, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी व नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया जी का आभार जताते हुए कहा कि वे अनुसूचित जाति वर्ग के उत्थान व हितों की रक्षा के साथ-साथ उन्हें न्याय दिलाने सदैव तत्पर रहेंगे…..
🌷💐 स्वागत कर आभार जताने वालों में वालों में डॉ. जे.आर .सोनी, सुंदरलाल जोगी, चेतन चंदेल, जी. आर. बाघमारे, श्रीमती शकुन डहरिया, श्रीमती पुष्पा पाटले, आर.के. पाटले ,प्रकाश बांधे, उतित भारद्वाज, टिकेन्द्र बघेल, सुखनंदन बंजारे ,अगम अनंत, पं. अंजोर दास बंजारे, सनत डहरिया, घासीदास कोसले ,अरुण मंडल, रघुनाथ भारद्वाज, डी.डी. भारती ,कृष्णा बरमाल, प्रो. डी.एन. खुटे ,बाबा डहरिया, मनमोहन कुर्रे, प्रेम बघेल, मानसिंह गिलहरें, मेलाराम डांडे ,हेमंत कुर्रे, आसाराम लहरे, राधेश्याम बंजारे, इंदु डहरिया ,धनेश्वरी डांडे, आशा पात्रे, ममता कुर्रे सहित अनेकों लोग उपस्थित थे ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *