Category: दुर्ग-भिलाई

  • बाबा गुरु घासीदास जी के संदेश मनखे-मनखे एक समान को केंद्र मानकर कर रहे कार्यः मुख्यमंत्री  बघेल

    बाबा गुरु घासीदास जी के संदेश मनखे-मनखे एक समान को केंद्र मानकर कर रहे कार्यः मुख्यमंत्री बघेल

    दुर्ग, 23 दिसम्बर 2022

     

    बाबा गुरु घासीदास जी ने हमें मनखे-मनखे एक समान का संदेश दिया है। यह संदेश सभी को एक समान समझना और इसके मुताबिक सत्य निष्ठा से कार्य करने का संदेश है। हम बाबा के संदेशों का पालन कर रहे हैं और छत्तीसगढ़ के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यही संदेश बाबा साहब का भी है, जनगणना के मुताबिक सभी वर्गों को आरक्षण मिले, यह व्यवस्था बाबा साहब ने संविधान में की है। इसके मुताबिक हमने जिलों में तृतीय वर्ग एवं चतुर्थ वर्ग की नियुक्तियों में आरक्षण की व्यवस्था जनगणना के आधार पर की है।

    मुख्यमंत्री बघेल
    मुख्यमंत्री ने भिलाई में बाबा गुरू घासीदास जी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार किसानों मजदूरों की सरकार है और सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए गुरु घासीदास जी जैसे महापुरुषों के संदेश का पालन करते हुए सब के विकास के लिए कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु घासीदास जी का संदेश था समाज में समता स्थापित करना, उनके इस संदेश को हमने केंद्र में रखा है। किसी के साथ भेदभाव ना हो और सब का समुचित विकास हो, इसी संवैधानिक भावना और महापुरुषों के दिखाए रास्ते के मुताबिक हम कार्य कर रहे हैं।
    इस मौके पर अपने संबोधन में गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि बाबा साहब का मनखे-मनखे एक समान का संदेश हमारी सामाजिक समरसता के बारे में गहराई से बताता है। हमारी छत्तीसगढ़ सरकार की नीतियां इसी दिशा में कार्य करती है। अपने संबोधन में नगरी प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास ने सत्य के पालन का संदेश दिया। उनका यह संदेश सबके लिए मार्गदर्शक है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने समाज के विभिन्न मांगों के लिए एक करोड़ रुपए देने की घोषणा भी की। इस मौके पर विधायक श्री देवेंद्र यादव, महापौर श्री नीरज पॉल, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र साहू एवं समाज के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

  • 2956 युवाओं ने अग्निवीर बनने दिखाया कौशल

    2956 युवाओं ने अग्निवीर बनने दिखाया कौशल

    दुर्ग 09 दिसंबर 2022\ सेना भर्ती रैली में युवाओं का अपूर्व उत्साह दुर्ग जिले में दिख रहा है। सेना भर्ती स्थल के पास बड़ी संख्या में युवा अपना कौशल दिखाने पहुंच रहे हैं। आज 4700 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था इसमें 2956 युवा भर्ती रैली में भाग लेने पहुंचे। इसके अलावा नर्सिंग अटेंडेंट की भर्ती प्रक्रिया 10 दिसंबर से 12 दिसंबर तक चलेगी। उल्लेखनीय है कि इन युवाओं के रूकने और भोजन की व्यवस्था प्रशासन द्वारा कराई गई है और सारी व्यवस्थाओं की निरंतर मानिटरिंग कराई जा रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपसंचालक जनशक्ति नियोजन  राजकुमार कुर्रे ने बताया कि कंट्रोल रूम के माध्यम से युवाओं की सभी जिज्ञासाओं का समाधान किया जा रहा है। नोडल अधिकारी लगातार स्थिति की मानिटरिंग में लगे हुए हैं। जहां भी किसी तरह की दिक्कत होती है समाधान के लिए तुरंत निर्देशित किया जाता है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा नियमित रूप से सेना भर्ती स्थल में पहुंच कर सुविधाओं का जायजा ले रहे हैं और नोडल अधिकारियों से लगातार व्यवस्था की जानकारी ले रहे हैं।

  • अजमेर से छत्तीस घंटे का सफर कर बोरी पहुंची गुर्जरी बकरियां

    अजमेर से छत्तीस घंटे का सफर कर बोरी पहुंची गुर्जरी बकरियां

    दुर्ग 07 दिसंबर 2022

    गौठानों में गिर और साहीवाल नस्ल के गौवंशों के साथ अब उच्च नस्ल की बकरियां भी वितरित की जा रही हैं। आज अजमेर से सिरोही, कोटा और गुर्जरी नस्ल के बकरे-बकरी लाये गये। 36 घंटे का सफर तय कर बोरी पहुंचे इन मवेशियों को कुछ समय सुस्ताने के बाद इनके गौठानों में पहुंचा दिया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पंचायत सीईओ श्री अश्विनी देवांगन ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार गौठानों को मल्टी एक्टिविटी सेंटर बनाना है और पशुधन के विस्तार के लिए तैयार करना है। गौवंशी मवेशियों के नस्ल सुधार पर काम हो ही रहा था अब बकरीपालन को बढ़ावा देने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जनपद पंचायत के एडीईओ श्री राघवेंद्र सिंह ने बताया कि सिरोही प्रजाति की बकरियों की खासियत मीट को लेकर है। 16 महीनों में बकरों का वजन 80 किलो तक हो जाता है। प्रेग्नेंसी के बाद साढ़े पांच महीने में एक बेबी का जन्म होता है। फिर उतने ही अंतराल के बाद दो बेबी का जन्म होता है। इन बकरियों के आने के बाद स्थानीय बकरियों के नस्ल सुधार की अच्छी संभावनाएं बनेंगी। साथ ही गौठानों में आजीविकामूलक गतिविधि बढ़ने से आय का भी विस्तार होगा। उल्लेखनीय है कि आज धमधा ब्लाक के पथरिया, डोमा, कोडिया, बोरी, नंदिनीखुंदिनी, बिरेभाठ, कपसदा, गोढ़ी, मातारा में इन बकरियों के सेट भेजे गये। उल्लेखनीय है कि इसके साथ ही इन गौठानों में बायोफ्लाक के माध्यम से मत्स्य उत्पादन का कार्य भी आरंभ किया जा रहा है। इस तरह से पशुपालन के समग्र विकास का लाभ गौठान की स्वसहायता समूह की दीदियां उठा सकेंगी। आज जब ये बकरियां आईं तो इन्हें देखने का उत्साह था और गौठानों में ग्रामीण देखने आये कि सिरोही और गुर्जरी प्रजाति की बकरियां हमारी स्थानीय बकरियों से किस तरह से अलग दिखती हैं।

  • दुर्ग में अग्निवीर भर्ती रैली आज से शुरू, 70 हजार से अधिक युवा होंगे शामिल

    दुर्ग में अग्निवीर भर्ती रैली आज से शुरू, 70 हजार से अधिक युवा होंगे शामिल

    रायपुर,05 नवम्बर 2022 /
    अग्निवीर भर्ती के लिए बस्तर सहित अन्य जिलों से युवा अभ्यर्थी दुर्ग पहुंच गए हैं। भर्ती प्रकिया में प्रतिदिन छह हजार उम्मीदवार शारीरिक परीक्षण के लिए अपनी उम्मीदवारी दर्ज कराएंगे। छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त जिलों से लगभग 70 हजार युवाओं की उपस्थिति संभावित मानते हुए जिला प्रशासन ने भर्ती के लिए तैयारी की है। भर्ती प्रक्रिया बुधवार-गुरूवार की मध्य रात्रि से शुरू होगी। बुधवार को कलेक्टर और एसपी ने सेना के जवानों के साथ रविशंकर स्टेडियम सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण कर भर्ती के लिए की गई तैयारियों का जायजा लिया। भारतीय थल सेना में भर्ती के लिए रविशंकर स्टेडियम दुर्ग में एक से 13 दिसंबर तक अग्निवीर रैली का आयोजन होना किया गया। सेना में भर्ती के लिए अभ्यर्थियों के दुर्ग पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। बुधवार को बस्तर सहित अन्य जिलों के अभ्यर्थी दुर्ग पहुंचे। अभ्यर्थियों के ठहरने और भोजन के लिए सुराना कालेज मैदान में व्यवस्था बनाई गई है। भोजन व्यवस्था के लिए विभिन्न विद्यालयों के 53 रसोइयों की ड्यूटी लगाई गई है। अभ्यर्थियों की आवास और भर्ती स्थल पर अस्थायी शौचालय बनाने के साथ ही विभिन्ना स्थानों पर मोबाइल टायलेट की व्यवस्था की गई है। भर्ती स्थल पर अग्निशमन दल भी मौजूद रहेगा। भर्ती रैली को लेकर कलेक्टर द्वारा विभिन्न विभागों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। गाइड लाइन के अनुरूप उम्मीदवारों के दस्तावेज से लेकर शारीरिक परीक्षण के लिए स्थल पर अलग-अलग स्क्रीनिंग सेक्शन रखे गए हैं। ताकि उम्मीदवार क्रमवार प्रक्रिया को अपनाकर सुगम तरीके से भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सके। भर्ती के लिए दुर्ग आने वाले उम्मीदवारों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशन में पूछताछ केंद्र बनाया गया है। यहां 12 अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। बस स्टैंड में भी पूछताछ केंद्र की व्यवस्था बनाई गई है।

  • शिवनाथ इंटकवेल यार्ड में चलेगा मेंटनेंस

    शिवनाथ इंटकवेल यार्ड में चलेगा मेंटनेंस

    दुर्ग,28 नवम्बर 2022 /
    शिवनाथ नदी स्थित इंटकवेल यार्ड में विद्युत विभाग शुक्रवार को आवश्यक मेंटेनेंस करेगा। इसके लिए विद्युत सप्लाई सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक इंटकवेल में बंद रखी जाएगी। इस दौरान पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी।
    शिवनाथ नदी स्थित इंटकवेल यार्ड में विद्युत विभाग शुक्रवार को आवश्यक मेंटेनेंस करेगा। इसके लिए विद्युत सप्लाई सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक इंटकवेल में बंद रखी जाएगी। जिसके चलते शिवनाथ इंटकवेल से 24 एमएलडी और 42 एमएलडी फिल्टर प्लांट को इस दौरान पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी। क्योंकि शिवनाथ का मोटर पंप विद्युत अवरोध के कारण चालू नहीं हो पाएगा।

    विद्युत मंडल द्वारा दुर्ग निगम प्रशासन को इस संबंध में जानकारी दे दी गई है। निगम के जलगृह विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर में 12 नवंबर को सुबह से पानी की आपूर्ति सामान्य हो जावेगी। इस दौरान इन क्षेत्रों के लिए निगम प्रशासन द्वारा टैंकरों के माध्यम से पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। निगम के जलगृह विभाग प्रभारी संजय कोहले ने शहर के नागरिकों से अपील कर कहा है कि वे आवश्यक मात्रा में पानी स्टोर कर रख लें।

  • छत्‍तीसगढ़ के दुर्ग की सैकड़ों एकड़ जमीन पर वक्फ बोर्ड ने किया दावा

    छत्‍तीसगढ़ के दुर्ग की सैकड़ों एकड़ जमीन पर वक्फ बोर्ड ने किया दावा

    दुर्ग,28 नवम्बर 2022 /
    वक्‍फ बोर्ड की संपत्ति के दावों को लेकर देशभर में कई विवाद हुए हैंl ताजा मामला छत्‍तीसगढ़ से सामने आया है l राज्य वक्फ बोर्ड ने दुर्ग शहर के सैकड़ों एकड़ जमीन पर अपनी स्वामित्व को लेकर दावा किया है l वक्‍फ बोर्ड की संपत्ति के दावों को लेकर देशभर में कई विवाद हुए हैंl ताजा मामला छत्‍तीसगढ़ से सामने आया है l राज्य वक्फ बोर्ड ने दुर्ग शहर के नयापारा, कायस्थ पारा, प्रेस कांप्लेक्स, तहसील कार्यालय, पंचशील नगर के विभिन्न खसरा नंबर की सैकड़ों एकड़ जमीन पर अपनी स्वामित्व को लेकर दावा किया है l

    इस पर तहसीलदार दुर्ग की ओर से मंगलवार को दावा आपत्ति मंगाया गया है l दावा आपत्ति करने प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के साथ साथ बड़ी संख्या में शहरवासी तहसील कार्यालय पहुंचे हैं l तहसील कार्यालय के भीतर और बाहर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लगी हुई है l जिसमे महिलाएं भी शामिल है l तहसील कार्यालय के बाहर एक स्टाल भी लगाया गया है l जहां लोगों को दावा आपत्ति के लिए आवेदन पत्र उपलब्ध कराया जा रहा है l
    जमीन पर वक्फ बोर्ड के आधिपत्य को लेकर मंगाई गई दावा आपत्ति पर लोगों की नाराजगी देखने को मिल रही है l नाराज लोग तहसील कार्यालय परिसर में नारेबाजी भी कर रहे हैं l
    भाजपा नेता हुए सक्रिय
    शहर की जमीन पर वक्फ बोर्ड द्वारा अपने आधिपत्य का दावा करने के बाद दुर्ग के भाजपा नेता सक्रिय हो गए हैं l भाजपा नेता भी दावा आपत्ति लगा रहे है और अन्य लोगों से भी करवा रहे है l जिसमें जिला भाजपा महामंत्री ललित चंद्राकर, सुनील साहू, मुकेश बेलचंदन, हिंदू वादी संगठन के लोग भी शामिल हैंl

  • लोकतंत्र की आत्मा है संविधान – कुलपति प्रो. निगम

    लोकतंत्र की आत्मा है संविधान – कुलपति प्रो. निगम

    भिलाई,28 नवम्बर 2022। श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, भिलाई द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत दो दिवसीय संविधान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजन के प्रथम दिवस 26 नवंबर 2022 को यूनिवर्सिटी के कुलसचिव पी. के. मिश्रा द्वारा यूनिवर्सिटी परिवार के सदस्यों को संविधान का प्रस्तावना का वाचन कराया गया।तत्पश्चात विद्यार्थियों के लिए भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कुलसचिव मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि संविधान 26 नवंबर संधिधन दिवस मानाने का मुख्य उद्देश्य भारत के नागरिकों मेंमौलिक अधिकारों और कर्तव्यों की समझ विकसित करने के लिये संवैधानिक मूल्यों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। साथ ही यह नागरिकों को गौरवशाली संवैधानिक यात्रा से परिचित कराने और जीवन के अधिकार, व्यक्तिगत स्वतंत्रता एवं गोपनीयता के मुद्दों सहित देश के सर्वोच्च कानून की समझ विकसित करना है. कार्यक्रम के दुसरे दिन दिनांक 28 नवंबर 2022 को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों को पुरस्कार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. (डॉ.) एल. एस. निगम द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रो. निगम ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वतंत्रता के बाद भारत का लोकतंत्र कितना सफल रहा, यह देखने के लिये इन वर्षों का इतिहास, देश की उपलब्धियाँ, देश का विकास, सामाजिक-आर्थिक दशा, लोगों की खुशहाली आदि पर गौर करने की ज़रूरत है। भारत का लोकतंत्र बहुलतावाद पर आधारित राष्ट्रीयता की कल्पना करता है। यहाँ की विविधता ही इसकी खूबसूरती है। उन्होंने बताया कि सिर्फ दक्षिण एशिया को ही लें, तो भारत और क्षेत्र के अन्य देशों के बीच यह अंतर है कि पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान और श्रीलंका में उनके विशिष्ट धार्मिक समुदायों का दबदबा है। लेकिन धर्मनिरपेक्षता भारत का एक बेहद सशक्त पक्ष रहा है। सूचकांक में भारत का पड़ोसी देशों से बेहतर स्थिति में होने के पीछे यह एक बड़ा कारण है। इसमें कोई शक नहीं कि देश का विकास तो हुआ है, लेकिन देखना यह होगा कि विकास किन वर्गों का हुआ और सामाजिक समरसता के धरातल पर विकास का यह दावा कितना सटीक बैठता है। दरअसल, किसी लोकतंत्र की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि सरकार ने गरीबी, निरक्षरता, सांप्रदायिकता, लैंगिक भेदभाव और जातिवाद को किस हद तक समाप्त किया है। लोगों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति कैसी है और सामाजिक तथा आर्थिक असमानता को कम करने के क्या-क्या प्रयास हुए हैं। कुलपति प्रो. निगम ने कहा कि। लोकतंत्र की कामयाबी के लिये ज़रूरी है कि सरकार अपने निहित स्वार्थों से ऊपर उठकर जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने की कोशिश करे। विकास के तमाम दावों के बावजूद देश में गरीबी, भुखमरी, बेरोज़गारी आदि बेहद गंभीर समस्याएँ है लोकतांत्रिक व्यवस्था को लेकर बुनियादी सवाल कहीं पीछे छूट गए हैं और लोकतंत्र में जनता की भागीदारी और लोकतांत्रिक संस्कृति को विकसित करने के लिये पहले बुनियादी समस्याओं को हल किया जाना ज़रूरी है ताकि लोकतांत्रिक व्यवस्था को सफल बनाया जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत की खूबियों और खामियों के किसी भी आकलन में एक निष्कर्ष साफ तौर पर उभरता है कि भारत ने अपनी क्षमताओं और संभावनाओं का पूरा उपयोग नहीं किया है। ऐसे में हमें एक सुनियोजित व संकल्पित प्रयास की ज़रूरत है ताकि हमारा तंत्र कारगर और आधुनिक हो सके। संयुक्त रूप से उक्त कार्यक्रम का संयोजन डॉ. प्राची निमजे, अधिष्ठाता छात्र एवं डॉ. रविन्द्र कुमार यादव, कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा किया गया। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी परिवार के विद्यार्थियों, प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं अधिकारियों की गरिमामई उपस्थिति रहीं।

  • छत्‍तीसगढ़ के दुर्ग की सैकड़ों एकड़ जमीन पर वक्फ बोर्ड ने किया दावा

    छत्‍तीसगढ़ के दुर्ग की सैकड़ों एकड़ जमीन पर वक्फ बोर्ड ने किया दावा

    बिलासपुर,16 नवंबर 2022 /
    वक्‍फ बोर्ड की संपत्ति के दावों को लेकर देशभर में कई विवाद हुए हैंl ताजा मामला छत्‍तीसगढ़ से सामने आया है l राज्य वक्फ बोर्ड ने दुर्ग शहर के सैकड़ों एकड़ जमीन पर अपनी स्वामित्व को लेकर दावा किया है l वक्‍फ बोर्ड की संपत्ति के दावों को लेकर देशभर में कई विवाद हुए हैंl ताजा मामला छत्‍तीसगढ़ से सामने आया है l राज्य वक्फ बोर्ड ने दुर्ग शहर के नयापारा, कायस्थ पारा, प्रेस कांप्लेक्स, तहसील कार्यालय, पंचशील नगर के विभिन्न खसरा नंबर की सैकड़ों एकड़ जमीन पर अपनी स्वामित्व को लेकर दावा किया है l

    इस पर तहसीलदार दुर्ग की ओर से मंगलवार को दावा आपत्ति मंगाया गया है l दावा आपत्ति करने प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के साथ साथ बड़ी संख्या में शहरवासी तहसील कार्यालय पहुंचे हैं l तहसील कार्यालय के भीतर और बाहर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लगी हुई है l जिसमे महिलाएं भी शामिल है l तहसील कार्यालय के बाहर एक स्टाल भी लगाया गया है l जहां लोगों को दावा आपत्ति के लिए आवेदन पत्र उपलब्ध कराया जा रहा है l
    जमीन पर वक्फ बोर्ड के आधिपत्य को लेकर मंगाई गई दावा आपत्ति पर लोगों की नाराजगी देखने को मिल रही है l नाराज लोग तहसील कार्यालय परिसर में नारेबाजी भी कर रहे हैं l
    भाजपा नेता हुए सक्रिय
    शहर की जमीन पर वक्फ बोर्ड द्वारा अपने आधिपत्य का दावा करने के बाद दुर्ग के भाजपा नेता सक्रिय हो गए हैं l भाजपा नेता भी दावा आपत्ति लगा रहे है और अन्य लोगों से भी करवा रहे है l जिसमें जिला भाजपा महामंत्री ललित चंद्राकर, सुनील साहू, मुकेश बेलचंदन, हिंदू वादी संगठन के लोग भी शामिल हैं|

  • खालसा कॉलेज में छतीसगढ़ी कविता का प्रतियोगिता आयोजन हुआ

    खालसा कॉलेज में छतीसगढ़ी कविता का प्रतियोगिता आयोजन हुआ

    दुर्ग,16 नवम्बर 2022। दुर्ग के खालसा कॉलेज में 1 दिवसीय छत्तीसगढ़ी अन्तरमहाविद्यालींन छतीसगढ़ी कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे बढ़ चढ़ कर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और छत्तीसगढ़ी कविताओं की प्रस्तुतियां दी.

    इस प्रतियोगिता 50 से अधिक बच्चो ने लिया हिस्सा और जितने वालो को किया जायेगा पुरस्कृत।

    लड़को ने भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और अपनी कविता किये। प्रतियोगिता में 50 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया जिनका रजिस्ट्रेशन हो चुका है जीतने वाले प्रतियोगी को महाविद्यालय द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा इसके साथ ही कॉलेज की छात्राओं ने कॉलेज परिसर पर छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति पर आधारित रंगोलियां भी बनाई कार्यक्रम को लेकर कालेज की प्राचार्य डॉ.सुनीता ने कुछ इस तरह की जानकारियां दी.

  • जांजगीर-चांपा जिले में कोयले से लदी मालगाड़ी डिरेल, 4 डिब्बे पटरी से उतरे

    जांजगीर-चांपा जिले में कोयले से लदी मालगाड़ी डिरेल, 4 डिब्बे पटरी से उतरे

    दुर्ग,13 नवंबर 2022 /
    छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में मालगाड़ी के 4 डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए हैं। डिरेल की घटना के बाद एक्सपर्ट व अफसरों की टीम को मौके पर भेजा गया है। हादसा नैला स्टेशन के पास हुआ है। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में मालगाड़ी के 4 डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए हैं। डिरेल की घटना के बाद एक्सपर्ट की टीम को मौके पर भेजा गया है। हादसा नैला स्टेशन के पास हुआ है। मालगाड़ी नैला स्टेशन से कोयला लोड कर मध्य प्रदेश जाने को निकली थी। गाड़ी डाउन लाइन पर नैला स्टेशन से आगे बढ़ी थी कि डिरेल हो गई। 4 डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं।
    मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर रेल मंडल के जांजगीर नैला साइडिंग के पास शुक्रवार को मालगाड़ी के चार वैगन बेपटरी हो गई। यह गाड़ी कोयले से भरी थी। रेलवे प्रशासन घटना की जांच कर रहा है। डिरेल की घटना से डाउन दिशा की ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा। मालगाड़ी के पटरी से उतरने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। तकनीकी टीम मौके पर पहुंची है। फिलहाल मालगाड़ी को पटरी पर लाने का काम किया जा रहा है।

    अप व मिड लाइन चालू, मवमेंट पर असर नहीं
    सीपीआरओ साकेत रंजन ने बताया कि 4 बोगी डिरेल हुई है। एआरटी सहित अन्य प्रक्रिया पूरी की जा रही है। दुर्घटना से डाउन लाइन बाधित हुई है। अप और मिड लाइन चालू होने से मूवमेंट में कोई फर्क नहीं पड़ा है। रेलवे के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। पहले गाड़ी को अनलोड किया जाएगा। इसके बाद उसे वापस पटरी में लाया गया। यह काम बहुत जल्द हो जाएगा। रेलवे की टीम इस मामले की जांच करेगी।