Category: झारखंड

  • मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने झारखण्ड में बाबा बैद्यनाथ महादेव मंदिर में की पूजा-अर्चना

    मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने झारखण्ड में बाबा बैद्यनाथ महादेव मंदिर में की पूजा-अर्चना

    झारखण्ड।

    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज सोमवार को झारखण्ड प्रवास के दौरान देवघर स्थित ज्योतिर्लिंग  बाबा बैद्यनाथ धाम में देवादिदेव भगवान महादेव के दर्शन कर पूजन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने देश व प्रदेशवासियों के मंगल और कल्याण की कामना की। मुख्यमंत्री ने भगवान से प्रार्थना की कि आपकी कृपा सभी पर अनवरत बरसती रहे।

  • झारखंड के नए सीएम होंगे हेमंत सोरेन, चंपई सोरेन देंगे इस्तीफा, कैबिनेट मंत्री भोक्ता का बड़ा खुलासा

    झारखंड के नए सीएम होंगे हेमंत सोरेन, चंपई सोरेन देंगे इस्तीफा, कैबिनेट मंत्री भोक्ता का बड़ा खुलासा

    चतरा ।
    हेमंत सोरेन एक बार फिर झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। बुधवार को रांची में होने वाली सत्तारूढ़ विधायकों की बैठक में हेमंत सोरेन को एक बार फिर विधायक दल का नेता चुना जाना तय है। चतरा के राजद विधायक और कैबिनेट मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने इसका खुलासा किया है। बातचीत करते हुए कहा कि विधायक दल की बैठक में हेमंत सोरेन को नेता चुना जाएगा।

    विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद चंपई सोरेन पद से त्यागपत्र देंगे और उसके बाद नए मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन शपथ लेंगे। उनके साथ मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य भी शपथ लेंगे। उन्होंने कहा कि मंत्रियों की सूची में उनका भी नाम है। यदि ऐसा होता है, तो सत्यानंद भोगता के नाम एक नया कृतिमान स्थापित होगा। चतरा के वे पहले विधायक होंगे, जो मंत्री के रूप में पांचवीं बार शपथ लेंगे।

  • खुदाई के दौरान कुआं धंसा, चार लोगों की मौत

    खुदाई के दौरान कुआं धंसा, चार लोगों की मौत

    लोहरदगा।

    झारखंड के लोहरदगा जिला अंतर्गत सेन्हा में गुरुवार को मनरेगा के तहत खोदे जा रहे कुएं के अचानक धंस जाने से चार लोगों की मौत हो गई। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से सभी शव निकाले गए। शवों के बाहर आते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई।बताया गया कि चितरी अंबाटोली गांव में मनरेगा के तहत असलम अंसारी के नाम पर कुआं स्वीकृत हुआ था। गुरुवार को कुएं की खुदाई चल रही थी, इसी दौरान अचानक धंसान की घटना हुई और चार लोग मिट्टी के मलबे के नीचे आ गए।
    इसकी जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के अफसर तत्काल कई जेसीबी, ट्रैक्टर एवं अन्य मशीनों के साथ मौके पर पहुंचे। सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। तीन घंटे तक रेस्क्यू चलता रहा। अंततः जब उन्हें बाहर निकाला गया तो सबकी मौत हो चुकी थी। शवों के बाहर आते ही गांव में कोहराम मच गया।
    घटना की खबर पाकर लोहरदगा के उपायुक्त डॉ. प्रसाद कृष्ण वाघमारे और एसडीओ अमित कुमार भी मौके पर पहुंचे। मृतकों की पहचान कूप निर्माण योजना के लाभार्थी असलम अंसारी के पुत्र अबू रेहान अंसारी (35), पुत्री शबनम खातून (21), कैरो थाना क्षेत्र के गराडीह निवासी रमजान अंसारी उर्फ बबलू अंसारी (35) और भगत के रूप में हुई है।

  • अगर आप भी करते हैं पैरासिटामोल का सेवन, तो हो जाएं अलर्ट! एक गलती जान पर पड़ सकती है भारी

    अगर आप भी करते हैं पैरासिटामोल का सेवन, तो हो जाएं अलर्ट! एक गलती जान पर पड़ सकती है भारी

    जमशेदपुर।

    मौसम बदलने से मौसमी बीमारियां भी तेजी से बढ़ी है। इसका असर दवा दुकानों में भी देखा जा सकता है। सबसे अधिक पैरासिटामोल टेबलेट की बिक्री हो रही है। चूंकि, इस मौसम में सर्दी-खांसी, साधारण बुखार, डेंगू, मलेरिया, टायफाइड, बदन दर्द और सिर दर्द के मरीज बढ़ गए हैं।इन सभी बीमारियों में इसका उपयोग किया जाता है। चिंता का विषय यह है कि डॉक्टरों के परामर्श से कहीं ज्यादा लोग अपने से ही दवाएं खरीदकर खा रहे हैं। ऐसे में उनको डोज की जानकारी नहीं होती और वे ओवरडोज के शिकार हो रहे हैं। इसका सीधा नुकसान लीवर व किडनी को पहुंचता है।चिकित्सकों का कहना है कि उम्र व वजन के हिसाब से इस दवा का डोज तय किया जाता है। अन्यथा आप ठीक होने के बजाए और भी बीमार हो सकते हैं। अगर कोई शख्स एक दिन में 4 ग्राम से ज्यादा का डोज लेता है तो उसके सेहत के लिए खतरनाक है।

    दो गुना बढ़ी पैरासिटामोल की खपत

    मरीजों की संख्या बढ़ने से इन दिनों पैरासिटामोल टेबलेट की खपत दोगुना बढ़ गई है। पूर्वी सिंहभूम जिले में कुल लगभग 800 दवा दुकानें है। इसमें थोक व खुदरा दोनों शामिल है। एक दवा दुकान से औसतन रोजाना 30 पत्ते की बिक्री है। एक पत्ते की कीमत 20 रुपये है।इस हिसाब से देखा जाए तो रोजाना चार लाख 80 हजार की दवा शहरवासी खा रहे हैं, जबकि सामान्य दिनों में इसकी बिक्री दो से ढ़ाई लाख के बीच रहती है। पैरासिटामोल के साथ दूसरे साल्ट के मिश्रण की दर्जनों से अधिक दवाई मौजूदा समय में बाजार में बिक रही हैं। पैरासिटामोल के काम्बिनेशन की 325 एमजी से ज्यादा की दवाओं का बाजार भी काफी अधिक है।

    हार्ट, किडनी के मरीज खुद से कभी नहीं खाएं दवा

    अगर आप, हार्ट, किडनी, फेफड़ा या फिर अन्य कोई गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं तो भूलकर भी अपने मन से पैरासिटामोल की गोली नहीं खाएं। अन्यथा उनकी बीमारी और भी गंभीर हो सकती है। ऐसे मरीजों को जब बुखार, सिर दर्द, सर्दी-जुकाम सहित अन्य मौसमी बीमारी हो तो एक बार अपने डॉक्टर से परामर्श अवश्य लेनी चाहिए। इसके बाद ही कोई दवा खानी चाहिए। गर्भवती महिलाओं को भी यह दवा खुद से नहीं खानी चाहिए। इसका बच्चों पर विपरीत असर पड़ता है।कोई भी दवा खुद से नहीं खानी चाहिए। सभी दवाओं का अलग-अलग डोज होता है जिसे उम्र व वजन के हिसाब से तय किया जाता है। अधिक डोज होने से इसका सीधा असर किडनी व लीवर पर पड़ता है। ऐसे में जागरूकता के साथ-साथ सावधानी जरूरी है।– डॉ. संतोष गुप्ता, उपाध्यक्ष, आइएमए

    मौसमी बीमारी बढ़ने से पैरासिटामोल दवा की खपत बढ़ जाती है। ऐसा हर साल देखने को मिलता है। एंटीबायोटिक दवाओं का बाजार भी तेज हुआ है लेकिन पैरासिटामोल की आपूर्ति सबसे ज्यादा है। खुद से दवा खाने से बचना चाहिए।– शशि भूषण प्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष, फार्मासिस्ट एसोसिएशन

  • लोकसभा चुनावों के बीच ईडी की बड़ी कार्रवाई, कमरे में 5-5 सौ के नोटों की गड्डियाँ देख अधिकारियों की फटी रह गयी आंखें

    लोकसभा चुनावों के बीच ईडी की बड़ी कार्रवाई, कमरे में 5-5 सौ के नोटों की गड्डियाँ देख अधिकारियों की फटी रह गयी आंखें

    झारखंड
    राँची। लोकसभा चुनावों के बीच झारखंड में बहुत बड़ा एक्शन हुआ है। केंद्रीय जांच एजेंसी को ED को जांच के दौरान भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ है। प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने झारखंड की राजधानी रांची में कई ठिकानों पर छापेमारी की है।ये छापा झारखंड सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल के घर में काम करने वाले नौकर के घर पड़ा था। जानकारी मिली है कि ईडी ने 20 करोड़ रुपये से अधिक की नगदी बरामद की है।

    झारखंड में ग्रामीण विकास विभाग से जुड़ी कुछ योजनाओं के इंप्लीमेंटेशन में कथित तौर पर अनियमितताओं की शिकायत हुई। 2019 में झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम के एक मातहत के पास से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई थी। बाद में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामले को अपने हाथ में ले लिया। ईडी ने फरवरी 2023 में वीरेंद्र के राम को गिरफ्तार कर लिया था। 21 फरवरी, 2023 को रांची, जमशेदपुर और झारखंड, बिहार और दिल्ली में छापेमारी के बाद ईडी ने उन्हें पकड़ा था। इसी मामले में जांच को आगे बढ़ाते हुए ईडी ने अब बड़ी कार्रवाई की है।

    कमरे के भीतर नोटों का अंबार दिखा

    रांची में सोमवार की सुबह से ही छापेमारी चल रही है। आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल के नौकर के यहां ईडी की टीम मौजूद है। जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें एक कमरे के भीतर नोटों का अंबार दिखा है। 500-500 के नोटों की गड्डियां दिखी हैं। नोटों की गिनती लगातार की जा रही है। दावा है कि आंकड़ा 30 करोड़ रुपये के पार पहुंच सकता है। फिलहाल 20 करोड़ रुपये तक की गिनती हो चुकी है। ईडी ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि कर दी है।

  • झारखंड में खौफनाक वारदात, युवक ने की पत्नी और 2 मासूम बेटियों हत्या

    झारखंड में खौफनाक वारदात, युवक ने की पत्नी और 2 मासूम बेटियों हत्या

    रांची।
    चाईबासा. झारखंड से एक दिल दहलाने वाली खबर है. यहां एक युवक ने अपनी पत्नी और दो नाबालिग बेटियों की बेरहमी से हत्या कर दी. घटना सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात की है. वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

    झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो नाबालिग बेटियों की कथित तौर पर कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और वारदात के दौरान वह कथित तौर पर नशे में था. घटना सोमवार और मंगलवार की मध्यरात्रि मुफस्सिल थाना इलाके के लुदराबासा गांव में हुई.

    शराब के नशे में किया कांड
    पुलिस ने बताया कि गुरुचरण पाडिया की शराब पीने की आदत को लेकर उसमें और उसकी पत्नी दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था. पुलिस ने कहा कि मंगलवार को देर रात लगभग ढाई बजे उनके बीच किसी मुद्दे पर झगड़ा हुआ और गुस्से में पाडिया ने एक कुल्हाड़ी उठाई और अपनी पत्नी पर हमला कर दिया. इसके बाद भी युवक रुका नहीं उसने अपनी दोनों मासूम बेटियों को भी मौत के घाट उतार दिया.

    आरोपी गिरफ्तार
    घटना की खबर लगते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई. पुलिस को सूचित किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही वारदात में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. उधर, घटना को लेकर परिवार में दुख का माहौल है. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. मामले की जांच की जा रही है.

  • चांदी 87 हजार पर ठहरी, सोने के दाम भी आज स्थिर, जानें ताजा रेट

    चांदी 87 हजार पर ठहरी, सोने के दाम भी आज स्थिर, जानें ताजा रेट

    रांची।
    अगर आप गहने खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो जान लें मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने और चांदी के भाव में स्थिरता देखी गई है. ऐसे में खरीदारी से पहले एक बार यहां रेट जरूर चेक कर लें. रांची सर्राफा बाजार में आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 66,950 रुपए और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 70,300 रुपए दर्ज किया गया है. वहीं, चांदी प्रति किलो 87,000 के भाव से बेची जाएगी.

    सर्राफा व्यापारी व इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) के सदस्य मनीष शर्मा ने Local 18 को बताया कि सोने और चांदी के भाव में स्थिरता देखी की गई. प्रति किलो चांदी के भाव में आज कोई बदलाव नहीं देखा गया है. आज चांदी प्रति किलो 87,000 रुपए के भाव से बेची जाएगी, जबकि कल भी (रविवार) शाम तक चांदी 87,000 रुपए की दर से बेची गई थी.

    सोने के भाव में स्थिरता
    मनीष शर्मा ने बताया कि 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के भाव में स्थिरता देखी गई है. 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल शाम 66,950 रुपए में बिका. आज भी इसकी कीमत 66,950 रुपए तय की गई है, यानी दाम मे कोई बदलाव नहीं है. वहीं, रविवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 70,300 रुपए के भाव से खरीदा. आज भी इसकी कीमत 70,300 रुपए तय की गई है, यानी भाव में कोई बदलाव नहीं है.

    सोना खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल
    सोने के गहने खरीद रहे हैं तो कभी भी क्वालिटी को नजरअंदाज न करें. हॉलमार्क देखकर ही गहना खरीदें, यही सोने की सरकारी गारंटी है. आपको बता दें कि भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. सभी कैरेट के हॉल मार्क अंक अलग-अलग होते हैं, जिसे देखकर और समझ कर ही आप सोने खरीदें.

  • नशे के कारोबारियों का नया ठिकाना बना झारखंड ! 1 सप्ताह में 7 करोड़ का माल जब्त, खेतों में लहलहा रही अफीम की फसल

    नशे के कारोबारियों का नया ठिकाना बना झारखंड ! 1 सप्ताह में 7 करोड़ का माल जब्त, खेतों में लहलहा रही अफीम की फसल

    रांची।
    झारखंड की रांची पुलिस द्वारा अफीम तस्करी के रूट को चिन्हित कर की गई उसकी नाकेबंदी अफीम तस्करों के मंसूबे पर पुलिस का कामयाब वार साबित हो रही है. रांची के ग्रामीण थाना क्षेत्र और लगभग पूरे खूंटी जिले से इस वर्ष भी हजारों एकड़ जमीन पर अफीम की फसल लहलहा रही है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के द्वारा पुलिस को जो सैटेलाइट इमेज उपलब्ध करवाया गया है उसमें खूंटी और रांची में हुई अफीम प्लांटेशन की स्पष्ट तस्वीरें सामने आई हैं.

    सैटेलाइट इमेज मिलने के बाद एक तरफ तो अफीम की फसल को नष्ट किया जा रहा है वहीं जो अफीम तस्करों के द्वारा अफीम को खेतों से निकाल अब उसे दूसरे राज्यों में भेजने की भी तैयारी है इसे लेकर सीआईडी समेत जिला पुलिस पूरी शिद्दत से जुटी हुई है. झारखंड सीआईडी के डीजी अनुराग गुप्ता ने बताया कि अफीम के खिलाफ लड़ाई में विभिन्न एजेंसियो का सहयोग मिल रहा है. सीआईडी डीजी के अनुसार सैटेलाइट इमेज बेहद साफ मिल रहा है, जिसका फायदा अफीम की फसल को नष्ट करने में मिल रहा है.

    अफीम की फसल काफी दुर्गम इलाकों में लगाई गई है, ऐसे में हर जगह पहुंच पाना मुश्किल है, जिस कारण सैटेलाइट इमेज काफी कारगर साबित हो रहे हैं. पिन प्वाइंट पर एक्शन वर्क किया जा रहा है. अफीम के तस्करों के द्वारा खूंटी और रांची के ग्रामीण इलाकों में हजारों एकड़ जमीन में अफीम की फसल उगाई गई थी. अब इसकी फसल को लोकल तस्कर राजस्थान पंजाब और उत्तर प्रदेश के तस्करों की मदद से राज्य से बाहर निकालने की तैयारी में लगे हुए हैं.चुकी पुलिस को सैटेलाइट इमेज के जरिए यह पता चल चुका है कि अफीम की खेती किन-किन इलाकों में की गई है, साथ ही यह तय है कि अफीम को जंगल से बाहर निकालने के लिए तस्करों को राजधानी रांची के किसी न किसी हाइवे का इस्तेमाल करना होगा, ऐसे में रांची पुलिस कप्तान चंदन कुमार सिन्हा के द्वारा खूंटी से निकलने वाले तमाम हाइवे और कनेक्टिंग सड़को की नाकेबंदी कर दी गई है, ताकि नशे के सौदागरों पर कारगार और सटीक कार्रवाई हो.

    बता दें की सितंबर 2023 से लेकर 4 अप्रैल 2024 तक 68 नशे के तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. कई तस्करों का राजस्थान सहित दूसरे राज्यों से भी ताल्लुक है. केवल अफीम की बात करें तो एक ही सप्ताह के भीतर लगभग 7 करोड़ रुपए का अफीम डोडा केवल रांची पुलिस के द्वारा जब्त किया गया है जबकि 15 लाख से अधिक का ब्राउन शुगर और दूसरे तरह के नशे के समान भी रांची पुलिस के द्वारा जब्त किया गया है.रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि रांची पुलिस का सामना दो तरह के तस्करों से हो रहा है ,पहले नम्बर पर वो तस्कर हैं जो शहर के भीतर ब्राउन शुगर ,चरस ,गांजा और अफीम की सप्लाई करते हैं वहीं दूसरे नंबर पर अंतर राज्य अफीम तस्कर है जो देश के विभिन्न राज्यों में रांची होते हुए अफीम लेकर जाते हैं.

  • ज्योति अग्रवाल हत्याकांड में बड़ा खुलासा, पति ने ही 24 लाख की सुपारी देकर कराई थी हत्या

    ज्योति अग्रवाल हत्याकांड में बड़ा खुलासा, पति ने ही 24 लाख की सुपारी देकर कराई थी हत्या

    झारखंड
    जमशेदपुर । जमशेदपुर के सोनारी आस्था हाई टेक सिटी की ज्योति अग्रवाल उर्फ स्वीटी की हत्या के लिए उसके पति सह प्लाई कारोबारी रवि अग्रवाल ने 24 लाख रुपये की सुपारी दी थी. पहली सुपारी उसने 8 लाख रुपये में दी थी, लेकिन काम नहीं होने पर सात लाख रुपये शूटर से वापस ले लिया. फिर दूसरी बार 16 लाख रुपये पर हत्या की सुपारी का सौदा हुआ।

    पति रवि अग्रवाल ने स्वीकार किया- उसने ही कराई ज्योति की हत्या

    रवि अग्रवाल ने स्वीकार किया कि उसी ने पत्नी ज्योति अग्रवाल की हत्या करायी है. इसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर उसके पूर्व चालक मुकेश मिश्रा को गिरफ्तार किया. मुकेश मिश्रा की निशानदेही पर पुलिस ने 4 शूटर्स को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों के पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार, बाइक भी बरामद कर लिया है।

    बारीडीह, सिदगोड़ा, बाबूडीह और सीतारामडेरा के हैं शूटर

    शूटर जमशेदपुर शहर के अलग-अलग इलाकों बारीडीह, सिदगोड़ा, बाबूडीह और सीतारामडेरा के रहने वाले हैं. पुलिस गिरफ्तार युवकों से पूछताछ कर रही है. उनके पास से रुपये भी बरामद किये हैं. पूछताछ में रवि अग्रवाल ने कई हैरान करने वाली बातें पुलिस को बतायी है।

    पत्नी से तंग आ गया था, इसलिए रची हत्या की साजिश : रवि अग्रवाल

    उसने स्वीकार किया कि पत्नी से तंग आ चुका था. इसलिए उसकी हत्या करना चाहता था. पिछले करीब एक साल से उसकी हत्या की फिराक में था. पहले उसने खुद हत्या करने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद चालक मुकेश मिश्रा की मदद से शूटरों से बात हुई. 8 लाख रुपये में सौदा हुआ, लेकिन काम नहीं हुआ।

    बिष्टुपुर के रेस्टोरेंट में गला काटने की थी योजना

    पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में रवि अग्रवाल ने स्वीकार किया कि उसने शूटर्स से कहा था कि बिष्टुपुर के एक रेस्टोरेंट में ज्योति की हत्या करे. योजना के अनुसार, रवि अग्रवाल और ज्योति रेस्टोरेंट में जाते. इसी बीच हमलावर गला रेत कर ज्योति की हत्या कर देता. इससे वह पुलिस को चकमा दे सकता था. इसके अलावा उस पर (रवि अग्रवाल) किसी को शक भी नहीं होता।

    शूटर को ज्योति की हत्या के लिए दिए 16 लाख रुपए

    उसने बताया कि हमलावर रेस्टोरेंट नहीं पहुंचे, जिसके बाद उसने कपाली थाना क्षेत्र के डोबो में एक माह पूर्व अपनी पत्नी की हत्या की योजना बनायी. वहां भी वह सफल नहीं हुआ. इसके बाद उसने शूटर को 16 लाख रुपए देकर ज्योति की हत्या का सौदा किया. वारदात की रात योजनाबद्ध तरीके से वह मिनी पंजाब होटल दोनों बेटे और पत्नी के साथ खाना खाने गया।

    उल्टी का बहाना करके करने लगा शूटर्स का इंतजार

    उसने बताया कि उल्टी होने का बहना करके वह शूटर्स के पहुंचने का इंतजार कर रहा था. इस कारण रास्ते में तीन जगह सुनसान स्थल पर रुका, लेकिन शूटर लेट से पहुंचे. बच्चे साथ में थे, जिससे उसे विश्वास दिलाने में कोई कठिनाई नहीं होती कि अपराधियों ने उसकी पत्नी की हत्या की है. योजनाबद्ध तरीके से उसने वारदात को अंजाम दिलाया।

    गैंगटोक में जबरन पिलाई शराब, बाथ टब में हत्या की कोशिश

    इससे पूर्व गत वर्ष 28 मई को परिवार के साथ गैंगटोक घूमने गया था. वहां होटल में बच्चों को खाना खिलाकर सुलाने के बाद उसने (रवि) पहले खुद शराब पी फिर पत्नी (ज्योति) को जबरन शराब पिलायी. इसके बाद बाथ टब में ज्योति की हत्या करने का प्रयास किया, लेकिन वह बच गयी. इसके बाद दवा का ओवरडोज देकर उसकी मानसिक स्थिति बिगाड़ने की कोशिश की. इसलिए ज्योति उससे बार-बार झगड़ती थी।

    ससुरालवालों से करवा लिया था एफिडेविट

    ज्योति की बीमारी का फायदा उठाकर उसने ससुरालवालों से कोर्ट का एक एफिडेविट करवाया, जिसमें ज्योति की मौत के लिए मेरा या परिवार का कोई दोष नहीं होने की बात लिखवायी, ताकि ज्योति की हत्या के बाद वह (रवि) या परिवार के कोई भी अन्य सदस्य फंस नहीं सके. रवि ने पुलिस को बताया कि वह ज्योति के साथ नहीं रहना चाहता था. इस कारण दोनों बेटे का रांची के हॉस्टल में नामांकन कराया था. 3 अप्रैल को दोनों बच्चों को रांची हॉस्टल पहुंचाना था।

    पूर्व चालक ने शूटर्स से मिलवाया

    गिरफ्तार मुकेश मिश्रा पूर्व में रवि अग्रवाल की कार का चालक था. वह धनबाद में भी रवि अग्रवाल के पिता राजेंद्र अग्रवाल की कार चलाता था. करीब तीन माह पूर्व मुकेश मिश्रा को काम से हटा दिया गया था. बावजूद इसके मुकेश मिश्रा लगातार रवि अग्रवाल के संपर्क में था. रवि अग्रवाल ने पत्नी ज्योति अग्रवाल को रास्ते से हटाने के लिए मुकेश मिश्रा से बात की. जिसके बाद मुकेश मिश्रा ने शूटर्स से बात करायी।

    रवि ने बाएं हाथ से लिखा 25 लाख रंगदारी का पत्र

    गिरफ्तार रवि अग्रवाल काफी शातिर है. उसने परिवार और रिश्तेदारों को भी अपने जाल में फंसाया. इसके लिए उसने पहले 25 लाख की रंगदारी की झूठी कहानी बनायी. इसके लिए उसने (रवि अग्रवाल ने) खुद बाएं हाथ से सादे कागज पर 25 लाख रुपए की रंगदारी की धमकी वाली बात लिखी और सोनारी में रुपए मांगने की बात भी लिखी. उसने खुद पुलिस से इसकी शिकायत नहीं की।

    पिता के जरिये सीतारामडेरा थाना में करवाई लिखित शिकायत

    उसने झूठी कहानी बनायी और पिता राजेंद्र अग्रवाल को इसकी जानकारी दी. 26 फरवरी को उसने अपने पिता के माध्यम से सीतारामडेरा थाना में लिखित शिकायत करवाई. वहीं, सीतारामडेरा थाना प्रभारी पर दबाव बनाया कि मामला लीक नहीं होना चाहिए. उसने इसकी जानकारी वरीय पुलिस अधिकारियों को देने से भी मना किया. गिरफ्तार रवि अग्रवाल ने स्वीकार किया कि रंगदारी वाला पत्र उसी ने लिखा था।

    29 मार्च को ज्योति की गोली मारकर की गई थी हत्या

    सोनारी की ज्योति अग्रवाल हत्याकांड का आज सोमवार को सरायकेला पुलिस खुलासा करेगी. पुलिस इस मामले में भौतिक के अलावा साइंटिफिक जांच भी कर रही है, ताकि रवि अग्रवाल को सजा दिलायी जा सके. मालूम हो कि 29 मार्च 2024 की रात सरायकेला के चांडिल थाना अंतर्गत कांदरबेड़ा में अपराधियों ने सोनारी आस्था हाई टेक निवासी ज्योति अग्रवाल की गोली मारकर हत्या कर दी. जिस वक्त हत्यारों ने गोली मारी, ज्योति अग्रवाल के पति रवि अग्रवाल और उसके दोनों बेटे रिधान बंसल और रियान बंसल साथ में थे।

    डेढ़ साल से ज्योति की हत्या की फिराक में था रवि : पिता-बहन

    ज्योति अग्रवाल के पिता जुगसलाई निवासी प्रेम अग्रवाल और बहन दीपिका अग्रवाल ने बताया कि रवि पिछले करीब डेढ़ साल से ज्योति की हत्या की फिराक में था. गत 28 मई 2023 को गैंगटेक में उसने ज्योति की हत्या का प्रयास किया. ज्योति ने फोन कर इसकी जानकारी दी. इस कारण हमने उसे फोन करने से मना कर दिया. वाट्सअप चैट पर ही हमारी बात हो रही थी. हमें शक था कि रास्ते में वह ज्योति की हत्या न कर दे. इसलिए फोन करने से मना किया था।

    गैंगटोक से लौटकर रवि ने मांगी थी माफी

    उन्होंने बताया कि गैंगटोक से वापस लौटने पर वे लोग सीधे हमारे घर पहुंचे. वहां रवि ने माफी मांगी. इसके बाद ज्योति, बच्चे और रवि सोनारी चले गये. 8 दिसंबर 2023 को ज्योति की भाई की शादी थी. उस दौरान भी रवि ने ज्योति को हाई डोज दवा देकर मारने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि 12 दिसंबर को ज्योति का आत्महत्या करने का प्रयास की बात पूरी तरह झूठी है. पुलिस रवि अग्रवाल को कड़ी सजा दिलाये. उसने रिश्ते को खत्म कर दिया।

  • IND vs ENG: आर अश्विन का बड़ा कारनामा, इंग्लैंड के खिलाफ लगाया विकेटों का शतक

    IND vs ENG: आर अश्विन का बड़ा कारनामा, इंग्लैंड के खिलाफ लगाया विकेटों का शतक

    रांची , 23 फरवरी 2024/
    रांची में भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। वहीं इस मैच में भारत की शुरुआत बेहद शानदार रही है। इसके साथ ही भारतीय स्टार स्पिनर आर अश्विन ने बड़ा कारनामा अपने नाम किया है। दरअसल, अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ 100 विकेट झटकने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
    भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। वहीं इस मैच में भारत की शुरुआत बेहद शानदार रही है। इसके साथ ही भारतीय स्टार स्पिनर आर अश्विन ने बड़ा कारनामा अपने नाम किया है। दरअसल, अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ 100 विकेट झटकने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।