करोड़पति बनाने वाले शेयर में आई गिरावट, खरीदारी का है सही मौका? क्या कहते हैं एक्सपर्ट

नई दिल्ली।
सागर सीमेंट्स ने 20 साल में अपने निवेशकों को करोड़पति बनाने का काम किया है. लेकिन पिछले 3 महीने से शेयरों में गिरावट है और यह जनवरी में अपने एक साल के हाई से 31 फीसदी नीचे आ चुके हैं. हालांकि, ब्रोकरेज फर्म्स का मानना है कि यह इस शेयर में खरीदारी का शानदार मौका है. अभी इस शेयर की कीमत 208.55 रुपये है. 2 अप्रैल 2004 को यह शेयर केवल 1.57 रुपये का था.
अगर तब किसी ने इस शेयर में 76,000 रुपये लगाए होते तो आज वह केवल इस स्टॉक के दम पर करोड़पति हो गया होता. अभी गिरावट के बाद के ब्रोकरेज फर्म इससे खरीदारी का अच्छा मौका बता रहे हैं. जियोजीत बीएनपी परिबास का कहना है कि यह शेयर अभी के मौजूदा लेवल 208 रुपये से 18 फीसदी ऊपर जा सकता है.
शेयरों की चाल
पिछले एक साल में शेयरों की चाल देखें तो यह 29 मार्च 2023 को यह 180 रुपये के आसापस था जो इसका 1 साल का न्यूनतम स्तर भी था. वहीं, 9 महीने बाद इस स्तर से करीब 70 फीसदी उछलकर ये शेयर 304.65 रुपये के स्तर तक पहुंच गया था. यह इस शेयर का एक साल का हाई थी. अब इस लेवल से यह 31 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है.
आगे कैसे रहेगी चाल
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, अच्छी डिमांड, सरकार का इंफ्रा पर फोकस, कंपनी की लागत घटाने का प्रयास और ऑपरेशनल एफिसिएंसी बढ़ाने पर जोर कंपनी के भविष्य के लिए अच्छा दिखता है. इससे कंपनी की ग्रोथ और मार्जिन को सपोर्ट मिलेगा. ब्रोकरेज फर्म जियोजीत बीएनपी परिबास ने शेयरों की टारगेट रेटिंग को अपग्रेड कर खरीदारी की सलाह देते हुए, इसका टारगेट प्राइस 246 रुपये कर दिया है.
कंपनी की वित्तीय स्थिति
सागर सीमेंट्स की स्थापना 1985 में हुई थी. दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 16 फीसदी बढ़कर 673 करोड़ रुपये हो गया था. इस अवधि में कंपनी को 10 करोड़ रुपये का घाटा हुआ. इससे पिछली तिमाही में भी कंपनी को 11 करोड़ का घाटा झेलना पड़ा था. कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-26 के लिए नेट कर्ज 1400-1450 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया है. इस अवधि में कंपनी कैपिटल एक्सपेंडिचर पर 470 करोड़ रुपये खर्च कर सकती है.