प्रेमिका से शारीरिक संबंध बनाकर उतार दिया मौत के घाट

0

छत्तीसगढ़
कोरबा/  30 नवम्बर 2023 / मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी कृष्णा विश्वकर्मा ने बांगो थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 28.09.2023 के प्रातः लगभग 08:00 बजे मेरी लड़की संतोषी विश्वकर्मा सिलाई मशीन काम सीखने कोरबा जा रही हूं कहकर घर से गई है, जो दिनांक 30.09.2023 तक वापस घर नहीं लौटी है । उसके साथ किसी अनहोनी की आशंका से पूरा परिवार बहुत चिंतित है ।

मामले की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ला एवं अति० पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के दिशा निर्देश पर तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक राविनसन गुडिया के नेतृत्व में टीम गठित कर गुम इंसान क्रमांक 32/2023 के अपृहता संतोषी विश्वकर्मा की पतासाजी एवं आरोपी के धरपकड़ हेतु सभी संभावित जगहों पर टीम भेज कर शीघ्र निराकरण हेतु निर्देशित किया गया।

आरोपियों ने पिता से मांगी थी 15 लाख की फिरौती

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने गुम इंसान क्रमांक 32/2023 कायम कर लापता संतोषी की खोजबीन शुरू कर दी। विवेचना के दौरान कृष्णा विश्वकर्मा ने बताया कि अपहृता उसकी बेटी के मोबाईल नंबर से मेरे घर के मोबाईल नंबर पर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फोन कर बोला गया कि आपकी लड़की संतोषी को मैं किडनैप कर लिया हूं, मुझे ₹15,00,000 (पन्द्रह लाख) रूपये बताये हुये जगह पर लाकर दो तब मैं आपकी लड़की को छोड़ दूंगा।

लिहाजा अज्ञात व्यक्ति के द्वारा संतोषी को किडनैप कर फिरौती रकम मांगने के संबंध में लिखित आवेदन पत्र पेश करने पर पुलिस ने अपराध धारा 364 (क), 365 भादवि का अपराध घटित होना पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया और आरोपियों की पतासाजी हेतु पुलिस टीम गठित कर अलग- अलग जगह पाली, पोडी, रतनपुर, सकरी बिलासपुर में दबिश दी गयी ।

पुलिस से बचने आरोपी लगातार बदल रहे थे अपना ठिकाना

अपहृता संतोषी के मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल से संदेही पुलिस की नजर में आ चुके थे। इसकी जानकारी आरोपियों को भी लग चुकी थी लिहाजा गिरफ्तारी से बचने वे लगातार अपना ठिकाना बदल रहे थे । वक़्त तेजी से गुजर रहा था लेकिन दो महीने गुजर जाने के बाद भी पुलिस सुनिश्चित नहीं कर पाई थी कि अपहृता संतोषी कहां है ,किस हाल में है और उसे अगवा करने वाले आरोपियों की संख्या कितनी है। उनका कोई सुराग नहीं मिलने से पुलिस के सामने यह मामला चुनौती बनकर खड़ा हो गया था ।

दो महीने बाद स्वयं आरोपियों ने न्यायालय में किया सरेंडर

इधर पुलिस अपहृता संतोषी और आरोपियों की तलाश में लगातार संभावित स्थानों पर दबिश दे रही थी, उधर ठीक दो महीने बाद  दिनांक 28-11-2023 को माननीय न्यायालय कटघोरा में 5 आरोपियों ने अपने आप को आत्मसमर्पण कर दिया।  इसके बाद पुलिस ने पांचों आरोपियों को रिमांड पर लेकर जब सबसे पूछताछ शुरू की तो उन्होंने जो खुलासा किया उसे सुनकर पुलिस भी सन्न रह गई ।

मुख्य आरोपी ने स्वीकारा, 28 सितम्बर को ही कर दी गयी थी संतोषी की हत्या

आरोपीगणो से कडाई से पूछताछ करने पर मुख्य आरोपी सोनू लाल साहू ने खुलासा किया कि संतोषी विश्वकर्मा से उसका लगभग 2 साल से प्रेम संबंध था । 28 सितंबर को जब वह उससे मिलने आई थी तब उसने संतोषी से शारीरिक संबंध बनाया फिर जब वह शादी करने का दबाव बनाने लगी तब उसने संतोषी की गला घोट कर हत्या कर दी ।

हत्या का साक्ष्य मिटाने दोस्तों के साथ मिलकर जंगल में कर दिया शव को दफन

हत्यारा प्रेमी सोनू लाल साहू ने अपने कुकर्मों पर पर्दा डालने के लिए संतोषी के शव को थाना पाली केराझरिया जंगल में रखकर अपने अन्य चार साथियों संदीप भोई, विरेन्द्र भोई, सुरेन्द्र भोई, जीवा राव जाघय को बुला लिया और फिर पांचों ने मिलकर शव को जमीन में दफना दिया , फिर निश्चिंत होकर सभी अपने अपने घरों को लौट गए ।

पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए भेजा

पांचो आरोपियों द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किये जाने के बाद पुलिस ने केराझरिया थाना पाली के जंगल में आरोपियो के लेजाकर उनकी निशानदेही पर जमीन की खुदाई शुरू करवाई । थोड़ी खुदाई के बाद मृतका संतोषी की लाश बरामद हो गई जो पूरी तरह सड़ गल चुकी थी लेकिन अपहृता के परिजनो ने उसे अपनी बेटी संतोषी विश्वकर्मा के रूप में शिनाख्त कर ली । इसके बाद पुलिस ने तत्काल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आरोपियों से घटना मे प्रयुक्त गैती फावडा अन्य वस्तुओं को भी जप्त किया गया, उक्त प्रकरण मे शव उत्खनन बाद धारा 302, 201,120बी, 376 भादवि जोडी जाकर विवेचना की जा रही है उक्त आरोपियो को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया गया।

अपराध क्रमांक 162/2023 धारा 364 (क), 365, 302, 201, 120 बी, 376 भादवि

*नाम आरोपीगण –
(01) संदीप भोई पिता पंचराम भोई उम्र 21 वर्ष साकिन सलिहाभांठा पोंड़ी थाना पाली
(02) विरेन्द्र भोई पिता महेशराम भोई उम्र 19 साल साकिन सलिहाभांठा पोंडी थाना पाली
(03) सुरेन्द्र भोई पिता महेशराम भोई उम्र 21 साल साकिन सलिहाभांठा पोंड़ी थाना पाली
(04) जीवा राव जाघय पिता कृष्णा राव जाघय उम्र 19 साल साकिन सलिहाभांठा पोंड़ी थाना पाली
(05) सोनू लाल साहू पिता रामेश्वर साहू उम्र 27 साल साकिन पोड़ी बनिहार मोहल्ला थाना पाली


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *