इजरायल में महिलाओं संग हमास की बर्बरता देख आक्रोशित मुस्लिम लड़की ने अपनाया हिंदू धर्म


सीतापुर/2 4 नवंबर 2023/  मुस्कान सिद्दीकी नाम की एक लड़की टीवी पर इजराइल में हमास आतंकियों द्वारा किए जा रहे अत्याचारों को देखकर इतनी परेशान हो गई कि उसने इस्लाम छोड़कर हिंदू बनने का फैसला कर लिया।मुस्कान ने एक पखवाड़े पहले हिंदू धर्म अपनाकर हिंदू शिशुपाल मौर्य से शादी कर ली। दोनों ने राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना प्रमुख विकार हिंदू की मौजूदगी में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की। 23 साल की मुस्कान शाहजहाँपुर के कटरा में रहती है जबकि उसका पति महोली थाना क्षेत्र के महोली चदिया गाँव में रहता है।

फैक्ट्री में काम करने के दौरान करीब आ गए मुस्कान और शिशुपाल

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड के हरिद्वार में एक फैक्ट्री में काम करने के दौरान मुस्कान और शिशुपाल करीब आ गए। मुस्कान सिद्दीकी, जिसने अपना नाम बदलकर मुस्कान मौर्य रख लिया है, ने एक हलफनामा दायर कर पुष्टि की है कि उसने अपनी मर्जी से हिंदू धर्म अपनाया है और उसे धोखा नहीं दिया गया या उसे अपना धर्म बदलने के लिए मजबूर नहीं किया गया। मुस्कान ने अपने हलफनामे में कहा कि वह 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी आतंकवादी संगठन हमास द्वारा इजरायल पर किए गए क्रूर हमले के दौरान इजरायली महिलाओं के खिलाफ अत्याचार से बेहद परेशान और निराश थी।

रामकोट थाना क्षेत्र के काली मंदिर में हिन्दू रीति रिवाज से हुई प्रेमी जोड़े की शादी

बताया जा रहा है कि जोड़े ने विवाह-पूर्व समझौते पर भी हस्ताक्षर किए, जिससे कानूनी तौर पर उनकी शादी की पुष्टि हुई। उन्होंने हिंदू संस्कृति का पालन करने, जीवन साथी के रूप में एक साथ जीवन बिताने की कसम खाई और कहा कि भविष्य में उनके बच्चों को शीशपाल मौर्य की संपत्ति में कानूनी हिस्सा मिलेगा। इस जोड़े की शादी रामकोट थाना क्षेत्र के काली मंदिर में हुई। विवाह समारोह आर्य समाज द्वारा संपन्न कराया गया। इसका एक वीडियो भी जारी किया गया है जिसमें वह कहती हैं कि इजरायली महिलाओं के खिलाफ हमास के अत्याचारों ने उन्हें इस्लाम छोड़ने के लिए मजबूर किया।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *