मतदाताओं ने मतदान के महापर्व में लिया हिस्सा, बुजुर्ग व द्विव्यांग मतदाता बने मिसाल

0

कोरिया।

लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत तृतीय चरण का मतदान आज कोरबा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमाक-04 के तहत कोरिया जिले के मतदाताओं ने लोकतंत्र के महापर्व में बदलते मौसम व खुशनुमा वातावरण के बीच मतदान किया।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने बताया कि जिले के सभी 306 मतदान केंद्रों पर व्यवस्थित तरीके से मॉक पोल कराने के बाद सभी मतदान केंद्रों पर मतदान प्रारम्भ निर्धारित समय पर शुरू हो गया था। गर्मी व उमस के बावजूद सभी मतदान केंद्रों में मतदाता कतार में लगकर मतदान कर रहे थे।

विभिन्न मतदान केंद्रों में लोकतंत्र के महापर्व मतदान में शामिल होने के लिए बड़ी सँख्या में मतदाता कतार में लगे हुए थे। संगवारी, आदर्श, युवा, द्विव्यांग एवं अन्य मतदान केंद्रो में स्वास्थ्य कर्मी द्वारा मतदाताओ को ओआरएस घोल बनाकर दे रहे थे, वहीं दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई थी। इसके अलावा बड़ी संख्या में विभिन्न मतदान केन्द्रों में शिशुवती माताएं मतदान करने कतार में लगी हुई थी।

लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सभी वर्ग के मतदाता वोट डालकर अपनी सहभागिता निभा रहे थे। इसी कड़ी में बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के चेहरा पारा वार्ड क्रमांक 2 निवासी 90 वर्षीय कतवारी राम ने उत्साह पूर्वक मतदान करके अपना फज़ऱ् अदा किया। इस उम्र में मतदान करने का जो कार्य किया, इसे उनके जज्बे और मतदान के प्रति जागरूकता ही माना जाएगा साथ ही अन्य मतदाताओं के लिए प्रेरणा भी बने।

 ग्राम अमरपुर निवासी राजकुमार फिलहाल मुंबई में काम कर रहे हैं। विगत दिनों कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह एवं सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने राजकुमार से वीडियों कॉल करके यहां मतदान करने के लिए अपील की थी। राजकुमार ने आने की सहमति दी थी। उन्होंने अपनी माटी का मान रखते हुए मुंबई से आकर आज मतदान किया। राजकुमार ने मतदान के प्रति जो जागरूकता और ललक दिखाई है वह प्रेरणा है।
निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले के 153 मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की गई और इसकी लगातार रिपोर्ट ली जा रही थी। निगरानी सजग रखने के लिए जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने वेब कास्टिंग मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और केन्द्र की निगरानी रख रहे अधिकारियों से किसी भी असामान्य स्थिति पर तुरंत वहां के पीठासीन अधिकारी को सूचित करने और सेक्टर अधिकारी को भी अवगत कराने के निर्देश दिए थे। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी उपस्थित रहेे।

भीषण गर्मी, उमस व बदलते मौसम को देखते हुए मतदाताओं के लिए सभी मतदान केन्द्रों में शीतल पेयजल, छाँव, कूलर-पंखा, विश्राम कक्ष, स्वास्थ्य सुविधा की व्यवस्था की गई थी। वहीं बुजुर्गो, दिव्यांग, गर्भवती महिलाओं को मतदान कराने में प्राथमिकता दी जा रही थी।बैकुण्ठपुर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 03 के अंतर्गत 228 मतदान केन्द्रों में पुरुष मतदाताओं की संख्या 85 हजार 132 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 85 हजार 639 एवं तृतीय लिंग मतदाता 6 है। इस तरह कुल मतदाताओं की संख्या 1 लाख 70 हजार 777 है। बैकुण्ठपुर विधानसभा के तहत सुबह 9 बजे 12 हजार 218 पुरुष मतदाता तथा महिला मतदाता 12 हजार 538 ने मतदान किये थे। सुबह 11 बजे 29 हजार 168 पुरुष मतदाता तथा 30 हजार 109 महिला मतदाताओं ने मतदान किये थे। दोपहर 1 बजे 44 हजार 109 पुरुष मतदाता तथा 45 हजार 775 महिला मतदाताओं ने मतदान किये थे। दोपहर 3 बजे 55 हजार 595 पुरुष मतदाता तथा 56 हजार 719 महिला मतदाताओं ने मतदान किये थे। शाम 5 बजे तक 65 हजार 715 पुरुष मतदाता तथा 65 हजार 605 महिला मतदाता तथा 3 तृतीय लिंग मतदाताओं ने मतदान में भाग लिए। इस तरह शाम 05 बजे तक मिली जानकारी के अनुसार 76 प्रतिशत से अधिक मतदान हुए हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें