सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक ने सेक्टर अधिकारी एवं सेक्टर पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा

0

     जांजगीर-चांपा । 

सामान्य प्रेक्षक  सौरभ स्वामी, पुलिस प्रेक्षक बिपिन शंकर राव आहिरे, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा एवं पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला की उपस्थिति में जिला मुख्यालय स्थित ऑडिटोरियम में सेक्टर ऑफिसर एवं सेक्टर पुलिस अधिकारियों के संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर  एस पी वैद्य, उप जिला निर्वाचन अधिकारी निशा नेताम मड़ावी, सिविल सर्जन डॉ अनिल जगत सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

 सामान्य प्रेक्षक सौरभ स्वामी ने कहा है कि निर्वाचन में सेक्टर अधिकारी महत्वपूर्ण कड़ी का काम करते हैं। यदि यह कड़ी कमजोर हो जाए तो पूरी निर्वाचन प्रक्रिया पर असर पड़ता है। इसलिए सभी सेक्टर अधिकारी पूरी गंभीरता से अपने दायित्वों का निर्वहन करें ताकि मजबूत लोकतंत्र की स्थापना की जा सके। पुलिस प्रेक्षक  बिपिन शंकर राव आहिरे ने कहा कि पुलिस और प्रशासन के सभी सेक्टर अधिकारी एक टीम की तरह बेहतर आपसी समन्वय में रहकर कार्य करें। उन्होंने सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा ने कहा कि निर्विघ्न निर्वाचन संपन्न कराने में सेक्टर अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सेक्टर अधिकारियों की तत्परता व सूझ-बूझ से मतदान के दिन मतदान केंद्रों में आने वाली किसी भी तरह की समस्याओं से आसानी से निपटा जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पूर्ण जानकारी रखें ताकि निर्वाचन के दौरान उनके मतदान दलों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न होने पाए। पुलिस अधीक्षक  विवेक शुक्ला ने सभी सेक्टर अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश का पालन करते हुए टीम के रूप मेें कार्य करने कहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें