बोड़सरा धाम बिल्हा में खीर,व पानी वितरण तथा साफ सफाई किया

0

रायपुर।

  सतनाम बाड़ा विद्याडीह व गवर्नमेंट एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा 14 अप्रैल से तीन दिवसीय गुरु घासीदास दर्शन मेला में सतनाम बाड़ा विद्याडीह के सतनाम सेवकों द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया “मानव सेवा ही सच्ची सेवा है “युक्ति को चरितार्थ किया । सेवादारों ने भंडारे की आयोजन के साथ खीर वितरण का कार्यक्रम तथा स्वच्छ जल की व्यवस्था भी तीनों दिन किया गया।सतनाम बड़ा विद्याडीह के सतनाम सेवकों द्वारा कार्यक्रम के पश्चात दोना ,पत्तल व ग्लास डिस्पोजल सारी चीजों की साफ सफाई कर मेला प्रांगण में स्वच्छता का जीवंत उदाहरण प्रस्तुत किया आयोजक मंडल के संचालक एवं गवर्नमेंट एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन बिलासपुर के जिलाध्यक्ष बसंत जांगड़े ने निस्वार्थ कार्य किया गया तथा इनका उद्देश्य गुरु घासीदास एवं गुरु बालक दास जी के जीवन संघर्षों एवं आदर्शों को आत्मसात कर उनके सतनाम आंदोलन को गति देना है साथ ही “नवा जागरण नवा बिहान सबो कोनो बानो सियान” गुरु घासीदास जी के इस कथन को समाज भूल सा गया है समाज पुनः अंधविश्वास आडंबर और मूर्तिपूजा जैसे कुरुतियो में फंसकर विवेक शून्यता की ओर अनवरत जा रहा है आज समाज में नैतिकता और विवेकशीलता लगभग गायब सी हो गई है समाज एवं राष्ट्र के शुभचिंतकों को चाहिए कि वह इन दो मानवीय मूल्यों नैतिक एवं विवेकशीलता को पुन स्थापित करने के लिए स्वेक्षा से आगे आए । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हमारे सतनाम बड़ा के संचालक बसंत जांगड़े लक्ष्मी बर्मन दिलहरण गांगीले दिलमोहन कोशले जीवन घृतलहरे मंहगू अंचल बारातू
डॉक्टर जीवनलाल घृतलहरे सुंदर घृतलहरे अमन गांगिले विक्की कोशले अभिलेश कोशले विजय हिरवानी आदि का अमूल्य एवम सराहनीय योगदान रहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *