14 अप्रैल को निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टर रहेंगे उपस्थित

0

   रायपुर ।

मतदाता जागरूकता अभियान स्विप कार्यक्रम के तहत 14 अप्रैल भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस को चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर ,ब्लड डोनेशन, खून जांच सहित विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा उक्त आयोजन के संबंध में संगठन के पदाधिकारी द्वारा जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मूँगेली डॉ देवेंद्र पैकरा, सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय मुंगेली डॉक्टर एमके राय विकासखंड चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर ज्वाला प्रसाद कौशिक से मिलकर निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजीत रखने की मांग रखी , सभी अधिकारियों ने मांग सहर्ष स्वीकार कर 14 अप्रैल को कम्युनिटी हाल पुराना बस स्टैंड मुंगेली में समय 10:00 बजे से शाम 2:00 बजे तक आयोजित करने का सहमति दिया संगठन व विभिन्न समाज प्रमुख , भीमोत्सव समिति सम्बद्ध गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित कार्यक्रम के प्रदेशअध्यक्ष कृष्ण कुमार नवरंग जिला अध्यक्ष संतोष सोनकर व सनत बंजारे , सतनामी समाज के अनिल प्रबल ,जगदीश यादव ,स्वास्थ्य कर्मचारी संगठन के डोम प्रकाश कश्यप ने बताया की कम्युनिटी हॉल पुराना बस स्टैंड मुंगेली में आयोजित कार्यक्रम के शुरुआत चिकित्सा क्षेत्र पारंगत ख्याति अर्जित चिकित्सक द्वारा आंख कान गला ,हृदय ,हड्डी सहित विभिन्न रोग बीमारियों का निशुल्क चेकअप कर इलाज व परामर्श मुफ्त में कर दवाई दी जाएगी, चश्मा वितरण किया जाएगा , 50 से अधिक युवाओं द्वारा ब्लड डोनेट किया जाएगा आयोजन समिति के राजेश कुमार लहरे ,रोहित डिंडोरे एच् डी डहरिया ने बताया कार्यक्रम के दूसरे चरण में दोपहर 03 बजे से गुरु घासीदास चौक दाउपारा मुंगेली से एक रैली में मतदाताओं को जागरूक कर 100% मतदान करने का आह्वान करते हुए व बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जन्मोत्सव के रैली में आगे बढ़ते हुए चौक चौराहे पुराना बस स्टैंड सदर बाजार बालानी चौक होकर पड़ाव चौक में संगोष्ठी में तब्दील हो जाएगा पड़ाव चौक में संगठन के पदाधिकारी द्वारा खीर का वितरण किया जाएगा और जन्मोत्सव को यादगार बनाने संगठन के बसंत बंजारे मीन दास पात्रे दिलीप जाटवार दिलीप काठ ले ,भुवन बघेल रोहित डिंडोरे मनीराम ध्रुव गणपत घृतलहरे दिनेश घोषले सूर्यकांत कुर्रे फलित लहरे ने मुंगेली जिला के निवासियों को निशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर में शामिल होने तथा विभिन्न बीमारियों का इलाज कराने ,आने की अपील किया है तथा युवाओं को रक्त दान करने की अपील की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *