कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी और विभिन्न राजनैतिक दलों की उपस्थिति में ईव्हीएम, व्हीव्हीपैट, सीयू व बीयू मशीनों का किया गया प्रथम रेंडमाइजेशन

0

 जांजगीर-चांपा। 

भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय रायपुर के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए ईव्हीएम, व्हीव्हीपैट, सीयू व बीयू मशीनों का आज प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा एवं विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि की उपस्थिति में लोकसभा निर्वाचन के तहत ईव्हीएम, व्हीव्हीपेट, सीयू व बीयू मशीनों का कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में प्रथम रेडमाइजेशन किया गया। रेंडमाइजेशन के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  गोकुल कुमार रावटे, अपर कलेक्टर  लवीना पांडेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी निशा नेताम मड़ावी, संयुक्त कलेक्टर  ज्ञानेंद्र सिंह ठाकुर, सर्व एसडीएम सहित विभिन्न राजनैतिक दल के पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला जांजगीर-चांपा में तीन  विधानसभावार मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 672 है, जिनमें बीयू 1611 व सीयू यूनिट की संख्या 829 एवं वीवीपैट यूनिट संख्या 1360 नग प्रथम रेण्डमाइजेशन किया गया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा (ईएमएस) ईव्हीएम मैनेजमेंट सिस्टम सॉफ्टवेयर के द्वारा प्रथम रेंडमाइजेशन किया जा रहा है। जिसमें उपलब्धता के आधार पर विधानसभावार बैलेट यूनिट 20 प्रतिशत, कंट्रोल यूनिट 20 प्रतिशत तथा वीवीपैट 30 प्रतिशत रिजर्व सहित रेंडमाइजेशन किया गया है। प्रथम रेंडमाइजेशन पश्चात विधानसभावार मशीनों की सूची पिं्रट कर उपस्थित सभी राजनैतिक दल के पदाधिकारियों को दी गई। राजनीतिक दलों को बताया गया कि रेंडमाइजेशन पश्चात ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीनों को शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पेण्ड्री भांठा जांजगीर में स्थित स्ट्रांग रूम में स्थानांतरित किया जाएगा।

प्रथम रेंडमाइजेशन के उपरांत स्ट्रांग रूम का किया गया निरीक्षण –
प्रथम रेंडमाइजेशन के उपरांत कलेक्टर ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ स्ट्रांग रूम का अवलोकन किया। कलेक्टर ने स्ट्रांग रूम की ड्यूटी में कार्यरत पुलिस को सुरक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *