विभिन्न जनपद पंचायतो में शत प्रतिशत मतदान के प्रति स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया जा रहा जागरूक

0

       जांजगीर-चांपा । 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देशन में आगामी लोकसभा निर्वाचन के तहत सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने पीथमपुर मेला में स्टाल लगाया गया। स्टॉल के माध्यम से आगामी लोक सभा में मतदाताओं को मतदान से संबंधित जानकारी से अवगत कराया गया। इस दौरान ग्रामीणों, महिलाओं, युवाओं सहित विभिन्न नागरिकों ने स्टॉल में लगाये गये सेल्फी प्वाइंट में सेल्फी भी ली। जिले में विभिन्न  माध्यम से मतदाताओं को  मतदान के प्रति जागरूकता लाने, निर्वाचन प्रक्रिया में सहभागिता सुनिश्चित करने तथा स्वीप कार्ययोजना के तहत मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
जिले के सुप्रसिद्ध पीथमपुर मेला में विभिन्न हिस्सो से लोग पहुंच रहे हैं। लोगो को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए प्रेरित करने के लिए स्वीप अंतर्गत स्टॉल लगाया गया है। स्टॉल में संतोष साहू, प्रेम साहू, संजय साहू, मंजू मधुकर, भीषमलाल मिरी, अनिल साहू ने मतदाता जागरूकता को लेकर लगाए गए स्टॉल में पहुंचकर मतदान से संबंधित जानकारी ली। तो वहीं भूवन प्रसाद ने सेल्फी पॉइंट में अपनी फोटो ली। स्टॉल में लोगों को मतदान से जुड़ी विभिन्न जानकारियों के बारे में बताया जा रहा है।


रंगोली सजाकर, मेहंदी लगाकर समुह की महिलाएं कर रही जागरूक
लोकसभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। स्व सहायता समूह की महिलाओ द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता सहित अन्य प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है। इसके साथ ही शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलवाई गई। जनपद पंचायत- नवागढ़ के ग्राम पंचायत सेमरा, खोखरा, कुटरा, गौद में बिहान टीम द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जनपद पंचायत बलौदा के ग्राम पंचायत बसन्तपुर, पहरिया में महिलाओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। जनपद पंचायत बम्हनीडीह के ग्राम पंचायत कपिसदा, देवरी, चोरिया में महिला स्व सहायता समूह द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जनपद पंचायत अकलतरा के ग्राम पंचायत अमौरा में समूह के महिलाओं द्वारा मतदान जागरूकता रैली आयोजन किया गया।

मतदान बैनर के माध्यम से किया जा रहा जागरूक
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देशन में आगामी लोकसभा निर्वाचन के तहत सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न पेट्रोल पंप, गैस एजेंसियों एवं विभिन्न राशन वितरण केन्द्रों में मतदान बैनर द्वारा संदेश दिया जा रहा है तथा शत प्रतिशत मतदान हेतु नागरिकों को जागरूक किए जा रहें हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें