ग्राम पंचायत छुईहा (रानीगढ़) में क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन

0

 

सारंगढ़ /बिलाईगढ़।

ग्राम पंचायत छुईहा ( रानीगढ़ ) में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हुआ । फायनल मुकाबले में जोगीडीपा की टीम ने छुईहा को 6 विकेटों से हराकर फाइनल का खिताब हासिल किया। इस समापन समारोह में मुख्य अतिथि माननीय हरिवंश टंडन जी (सरपंच ग्राम पंचायत छुईहा) , विशिष्ट अतिथि बलवंत (संतोष) टंडन जी और आपुर बंजारे जी (जिला अध्यक्ष भीम आर्मी सारंगढ़ बिलाईगढ़) के साथ ग्राम छुईहा (रानीगढ़) के ग्रामीणों और अनेकों गांव के खिलाड़ीगण पहुंचे थे।

छुईहा टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, पहले बल्लेबाजी करते हुए बल्लेबाजों द्वारा धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित आठ ओवर में 128 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी जोगीडीपा XI टीम के बल्लेबाजों ने छुईहा के खिलाड़ियों छक्के छुड़ा कर 6 विकेटों से बड़ी जीत दर्ज की । हरिवंश टंडन जी , संतोष टंडन (बलवंत) , आपुर बंजारे जी ने अपने संबोधन में आयोजन समिति की जमकर प्रशंसा की,उन्होंने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि हारने वाले खिलाडिय़ों को निराश नहीं होकर कमियों को दूर करना चाहिए तथा अगली बार ऐसी प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाकर लोहा मनवाना चाहिए।

अतिथियों ने युवाओं को एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढऩे, खेलों के साथ शिक्षा में भी रुचि लेकर क्षेत्र का नाम रोशन करने का आह्वान किया । आगे उन्होंने कहा कि खेल जीवन का आवश्यक एंव अहम हिस्सा होता है। खेल के दौरान हार जीत होती है, जिसमें एक टीम ही विजय रहती है और हारने वालों को भी जीत का प्रयास जारी रखना चाहिए।इस तरह के आयोजन की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से समाज में खेल के प्रति जागृति आती है। मुख्य अतिथि मान. हरिवंश टंडन जी द्वारा विजेता टीम जोगीडीपा XI के खिलाड़ियों को प्रथम पुरुस्कार 10,024 रुपए एवं ट्रॉफी, वहीं उपविजेता द्वितीय पुरुस्कार 5024 रुपए और मैडम, शिल्ड को स्टार इलेवन (STAR XI CHHUIHA) छुईहा की टीम , तृतीय पुरस्कार 2024 रूपए को पवनी के टीम एवं अंतिम और चौथा पुरस्कार 1024 रूपए को रामतला ने जीता, जिनको पुरस्कार की राशि आयोजक समिति द्वारा नगद प्रदान किया गया।

सरपंच हरिवंश टंडन जी एवं आपुर बंजारे जी के द्वारा मैन ऑफ द टूर्नामेंट गेंदबाज का पुरुस्कार को स्टार इलेवन छुईहा (रानीगढ़) के कप्तान बलवंत (संतोष) टंडन जी और मैन आफ द टूर्नामेंट बल्लेबाज जोगीडीपा XI टीम के कप्तान प्रेम सागर सिदार (पंड्या) को दिया गया l

इस मौके पर आयोजक टीम के कप्तान कमल भारद्वाज, उपकप्तान चेतन कुमार टंडन, रमेश टंडन, यशवंत टंडन, बलवंत (संतोष ) टंडन, उमेंद्र टंडन, बसंत कुमार टंडन, किरण कुमार, किशन, लक्ष्मीनारायण टंडन, हिमेश्वर, नितेश, जागेश टंडन, लकेश्वर निराला (गुरुजी) , निरंजन, आलोक, रमेश कुमार, करन बंजारे, कृष्णा कुमार, भावेश, सशील सिदार, टिकेश्वर, उपेंद्र कुमार आदिनकर, धनेश्वर एवं समिती के सभी सदस्यगण, पंचायत के सभी ग्रामीण बंधु उपस्थित रहे ।

भीम आर्मी भारत एकता मिशन छत्तीसगढ़ जिला इकाई सारंगढ़ बिलाईगढ़ के ग्राम पंचायत छुईहा टीम के ग्रामीण अध्यक्ष राकेश केंवट जी के साथ समस्त सदस्यागढ़ उपस्थित रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किए l

सारंगढ़ /बिलाईगढ़ : – ग्राम पंचायत छुईहा ( रानीगढ़ ) में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हुआ । फायनल मुकाबले में जोगीडीपा की टीम ने छुईहा को 6 विकेटों से हराकर फाइनल का खिताब हासिल किया। इस समापन समारोह में मुख्य अतिथि माननीय हरिवंश टंडन जी (सरपंच ग्राम पंचायत छुईहा) , विशिष्ट अतिथि बलवंत (संतोष) टंडन जी और आपुर बंजारे जी (जिला अध्यक्ष भीम आर्मी सारंगढ़ बिलाईगढ़) के साथ ग्राम छुईहा (रानीगढ़) के ग्रामीणों और अनेकों गांव के खिलाड़ीगण पहुंचे थे l

छुईहा टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, पहले बल्लेबाजी करते हुए बल्लेबाजों द्वारा धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित आठ ओवर में 128 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी जोगीडीपा XI टीम के बल्लेबाजों ने छुईहा के खिलाड़ियों छक्के छुड़ा कर 6 विकेटों से बड़ी जीत दर्ज की । हरिवंश टंडन जी , संतोष टंडन (बलवंत) , आपुर बंजारे जी ने अपने संबोधन में आयोजन समिति की जमकर प्रशंसा की,उन्होंने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि हारने वाले खिलाडिय़ों को निराश नहीं होकर कमियों को दूर करना चाहिए तथा अगली बार ऐसी प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाकर लोहा मनवाना चाहिए।

अतिथियों ने युवाओं को एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढऩे, खेलों के साथ शिक्षा में भी रुचि लेकर क्षेत्र का नाम रोशन करने का आह्वान किया । आगे उन्होंने कहा कि खेल जीवन का आवश्यक एंव अहम हिस्सा होता है। खेल के दौरान हार जीत होती है, जिसमें एक टीम ही विजय रहती है और हारने वालों को भी जीत का प्रयास जारी रखना चाहिए।इस तरह के आयोजन की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से समाज में खेल के प्रति जागृति आती है। मुख्य अतिथि मान. हरिवंश टंडन जी द्वारा विजेता टीम जोगीडीपा XI के खिलाड़ियों को प्रथम पुरुस्कार 10,024 रुपए एवं ट्रॉफी, वहीं उपविजेता द्वितीय पुरुस्कार 5024 रुपए और मैडम, शिल्ड को स्टार इलेवन (STAR XI CHHUIHA) छुईहा की टीम , तृतीय पुरस्कार 2024 रूपए को पवनी के टीम एवं अंतिम और चौथा पुरस्कार 1024 रूपए को रामतला ने जीता, जिनको पुरस्कार की राशि आयोजक समिति द्वारा नगद प्रदान किया गया।

सरपंच हरिवंश टंडन जी एवं आपुर बंजारे जी के द्वारा मैन ऑफ द टूर्नामेंट गेंदबाज का पुरुस्कार को स्टार इलेवन छुईहा (रानीगढ़) के कप्तान बलवंत (संतोष) टंडन जी और मैन आफ द टूर्नामेंट बल्लेबाज जोगीडीपा XI टीम के कप्तान प्रेम सागर सिदार (पंड्या) को दिया गया l

इस मौके पर आयोजक टीम के कप्तान कमल भारद्वाज, उपकप्तान चेतन कुमार टंडन, रमेश टंडन, यशवंत टंडन, बलवंत (संतोष ) टंडन, उमेंद्र टंडन, बसंत कुमार टंडन, किरण कुमार, किशन, लक्ष्मीनारायण टंडन, हिमेश्वर, नितेश, जागेश टंडन, लकेश्वर निराला (गुरुजी) , निरंजन, आलोक, रमेश कुमार, करन बंजारे, कृष्णा कुमार, भावेश, सशील सिदार, टिकेश्वर, उपेंद्र कुमार आदिनकर, धनेश्वर एवं समिती के सभी सदस्यगण, पंचायत के सभी ग्रामीण बंधु उपस्थित रहे ।

भीम आर्मी भारत एकता मिशन छत्तीसगढ़ जिला इकाई सारंगढ़ बिलाईगढ़ के ग्राम पंचायत छुईहा टीम के ग्रामीण अध्यक्ष राकेश केंवट जी के साथ समस्त सदस्यागढ़ उपस्थित रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किए l


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें