देर रात पहुंचे नालंदा ,तक्षशिला कलेक्टर, एसपी युवाओं से की बातचीत, दिए एग्जाम के टिप्स, बोले- खूब पढ़ो- खूब आगे बढ़ो

0

रायपुर । देर रात करीब 12  बजे कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह, एस पी संतोष सिंह और नगर निगम कमिश्न  अबिनाश मिश्रा, नालंदा तक्षशिला  पहुँच कर वहाँ की व्यवस्था परखी। वहा अध्ययन  कर रहे युवाओं से चर्चा भी किया। युवाओं से चर्चा के दौरान युवाओं से पूछने पर बताया कि कुछ युवा राज्य प्रशासनिक सेवा की तैयारी कर रहे हैं तो कुछ बच्चे यू पी एस सी की तैयारी में हैं। युवाओं ने कलेक्टर से पूछा की प्रिलिम्स की तैयारी और मुख्य परीक्षा के लिए किस पैटर्न में तैयारी किया जाये। कलेक्टर ने तैयारी के टिप्स देते हुए कहा कि  सफलता हासिल के लिए नियमित अध्ययन आवश्यक है। कड़ी मेहनत के साथ स्मार्ट अध्ययन भी ज़रूरी है। देश प्रदेश के अलावा वैश्विक स्थिति को लेकर समसमायिक जानकारी होना भी बेहद ज़रूरी है। साथ ही टाइम मैनेजमेंट भी आवश्यक है। तक्षशिला में युवाओं ने बताया कि नेट सर्फिंग की गति स्लो है उसको सुधार करने की आवश्यकता है इसपर कलेक्टर डॉ सिंह ने त्वरित सुधार हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। तक्षशिला में वे फूड जोन गए और खाने की व्यवस्था की जानकारी ली, फिर वे खुद वही टेबल पर बैठकर मैगी खाया और चाय भी पी।आधी रात युवाओं को पढ़ाई में मंगन देखकर कलेक्टर भी उत्साहित हुए उन्होंने युवाओं से बात कर कहा – खूब पढ़ो खूब आगे बढ़ो। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने युवाओं को कहा  कि सफलता पाने मेहनत ,लगन जरूरी है। लक्ष्य तय कर मेहनत करे तो उसे हासिल किया जा सकता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *