जरूरतमंद दिव्यांग बच्चों को मिला एक मंच – कलेक्टर

0

जांजगीर-चांपा / कलेक्टर आकाश छिकारा ने जिला अस्पताल परिसर में नवागढ़ विकासखंड के अंतर्गत लगाए गए दिव्यांगता आकलन शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि शिविर के माध्यम से स्कूली छात्र-छात्राओं का प्रमाण पत्र, हेल्थ कीट, उपकरण, व्हीलचेयर एक मंच के नीचे मिल रहा है। दिव्यांग प्रमाण पत्र प्राप्त होने से शासन की जनकल्याण कारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा।
गुरूवार को जिले के नवागढ़ विकासखंड स्तरीय शिविर का आयोजन समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था। इस दौरान कलेक्टर आकाश छिकारा ने दिव्यांग बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र, हेल्थ किट, उपकरण, व्हीलचेयर का वितरण किया। उन्होंने शिविर के अन्तर्गत दिव्यांगजनों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र, यूडीआईडी कार्ड पंजीयन के लिए एवं ब्लॉक स्तरीय मेगा दिव्यांग शिविर के माध्यम से शत प्रतिशत स्कूली विद्यार्थियों का प्रमाणपत्र बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। शिविर में 156 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें पात्रतानुसार स्कूल विद्यार्थियों का प्रमाणीकरण करते हुए प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इस दौरान पहल जिलाशीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र का निरीक्षण करते हुए आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिविर में किये जा रहे पंजीयन, आयुष्मान कार्ड, यूडीआडी, सिकलसेल काउंटर में जानकारी लेते हुए शतप्रतिशत पात्र हितग्राहियों की जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के माध्यम से कई तरह की सुविधाएं दी जा रही है।
शिविर में कलेक्टर छिकारा ने अनुराग मंागन, प्राची को व्हीलचेयर प्रदान की। इसके अलावा पंकज सूर्यवंशी, लक्ष्मी बरेठ, चुन्नी बरेठ, दुर्गेश, सुमन, सुशीला, बिन्दु, रोशन, योगेश, पूजा कुमारी, लक्ष्मी धीवर को श्रवण यंत्र, अर्जुन को वाकर, अनुराग, उदय, धनजंय को एमआर कीट, प्राची ताम्रकार, लीलाधर पटेल, हंषिता साहू, अनुराग मिश्रा सहित पात्र दिव्यांग स्कूली बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोकुल कुमार रावटे, उप संचालक समाज कल्याण विभाग  टी पी भावे, सिविल सर्जन अनिल जगत, डीएमसी आर के तिवारी, डीपीएम उत्कर्ष तिवारी, बीईओ नवागढ़, बीआरसी सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *