अपेक्स बैंक एम्प्लाइज आफिसर्स यूनियन छत्तीसगढ़ द्वारा चंद्रप्रकाश व्यास का भव्य स्वागत

0

रायपुर / छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक(अपेक्स बैंक) के प्रबंधक सी पी व्यास आल इंडिया कोआपरेटिव्ह बैंक एम्प्लाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय उपमहासचिव निर्वाचित हुए है। फेडरेशन की आठवीं राष्ट्रीय सम्मेलन हैदराबाद में आयोजित हुआ। जिसमे देशभर के कोआपरेटिव्ह बैंको के कोआपरेटर तथा कोआपरेटिव्ह यूनियन के डेलीगेट्स निर्वाचन में हिस्सा लिए। हैदराबाद से सी पी व्यास राष्ट्रीय उप महासचिव निर्वाचित होकर रायपुर पहुँचे। नवा रायपुर स्थित अपेक्स बैंक मुख्यालय तथा शाखा पंडरी में आज दिनाँक 01.03.2024 को  सी पी व्यास का गर्मजोशी से स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इसमे अपेक्स बैंक एम्प्लाइज आफिसर्स यूनियन के पदाधिकारीगण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।इस अवसर पर अपेक्स बैंक ओएसडी अविनाश श्रीवास्तव, अपेक्स बैंक एम्प्लाइज आफिसर्स एसोशिएशन के अध्यक्ष व एजीएम अजय भगत, एजीएम अरुण पुरोहित, एजीएम  एल के चौधरी, प्रबंधक  ए के लहरे, प्रबंधक अभिषेक तिवारी, संवर्ग अधिकारी श्रीकांत चंद्राकर, प्रबंधक  गुंजार सिंह ठाकुर, अरुण मिश्रा,  प्रभाकर कांत यादव, दिवाकर पैकरा,  गजेंद्र साय, रविन्द्र यादव, विवेक सिंह ठाकुर, समर सिंह सोलंकी एवं बडी संख्या में अधिकारी व कर्मचारियों की उपस्थिति रही।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *