सुगंधित आर्गेनिक चावल को सीता रसाई के लिए विधायक मिश्रा ने किया रवाना
रायपुर। 16 जनवरी 2024/ मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान राम की मंदिर प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को तय है। देशभर से लोगों को इस प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने और साक्षी बनने के लिए आमंत्रित किया गया है। तो दूसरी तरफ दानदाता अपनी क्षमता के मुताबिक सहयोग करने का प्रयास कर रहे हैं। इन्हीं प्रयासों में रायपुर गायत्री नगर के युवा कृषक मृगांक दुबे हैं, जो आर्गेनिक खेती में अपना भविष्य तलाश रहे हैं। उन्होंने इस यज्ञ के लिए 1500 किलो सुगंधित आर्गेनिक चावल दान किया है, जिसे सीता रसाई से के लिए रायपुर उत्तर विधायक पुरन्दर मिश्रा ने भगवा ध्वज दिखाकर रवाना किया।विधायक मिश्रा ने इस सेवा कार्य के लिए युवा कृषक मृगांक दुबे की सराहना करते हुए भगवान राम से उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। विधायक मिश्रा को युवा कृषक मृगांक ने बताया कि इस 1500 किलो चावल में तीन किस्म शामिल है। तीनों ही सुगंधित आर्गेनिक किस्म की हैं, जिनका बाजार भाव प्रति किलो 200 रुपए है। इस तरह से अयोध्या की सीता रसोई के लिए जिस खेप को विधायक मिश्रा ने रवाना किया है, उसकी कुल कीमत 3 लाख रुपए है, वहीं परिवहन पर करीब 50 हजार का अतिरिक्त खर्च आएगा, जिसका वहन भी युवा कृषक स्वयं कर रहे हैं।सीता रसोई के लिए सुगंधित आर्गेनिक चावल को रवाना करने विधायक मिश्रा के अलावा वरिष्ठ भाजपा नेता लोकेश कावड़िया, पार्षद रोहित साहू, शंकर नगर मंडल अध्यक्ष अनुप खेलकर, तेलीबांधा मंडल अध्यक्ष सुनील कुकरेजा सहित बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे।