राज्य स्तरीय सामाजिक महासम्मेलन ओड़िशा में आयोजित

0

छत्तीसगढ़ ,02 अगस्त 2023 /

इंडियन सतनामी समाज आर्गेनाइजेशन(ISSO) के बैनर तले सतनामी समाज ओड़िशा- ISSO एवं सतनामी समाज छत्तीसगढ़- ISSO के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 30 जुलाई 2023 को आयोजित राज्य स्तरीय सामाजिक महासम्मेलन ओड़िशा के खरियार रोड सतनाम भवन में आयोजित किया गया। यह महासम्मेलन राष्ट्रीय स्तर का पब्लिक ट्रस्ट ISSO के मूल उद्देश्य समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोजगार, समन्वय एवं एकीकरण को लेकर ISSO टीम ओड़िशा प्रांत में समस्त सतनामी समाज का महासम्मेलन आयोजित कराया गया। जिसमें पब्लिक ट्रस्ट- ISSO के आगामी कार्य योजना को शिक्षाविद डॉ राजाराम बनर्जी जी प्रदेशाध्यक्ष सतनामी समाज छत्तीसगढ़-ISSO एवं संस्थापक/ अध्यक्ष- इंडियन सतनामी समाज आर्गेनाइजेशन ने समाज के सामने रखा गया साथ ही संगठन विस्तार, पदाधिकारीयो की नियुक्ति, ओड़िशा राज्य में सामाजिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे समाज के प्रतिभावान अधिकारी व कर्मचारी, युवा, महिला, जनप्रतिनिधि, पत्रकार, भंडारी, साटीदार, छात्र-छात्राओं और सामाजिक बंधुओं को पब्लिक ट्रस्ट -ISSO व्दारा सम्मान पत्र प्रदान किया गया तथा ओड़िशा सतनामी समाज व्दारा छत्तीसगढ़ राज्य से पहुंचे ISSO टीम को भी सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 

उपस्थित अतिथि मान्यवर राजेन्द्र प्रसाद धोलकिया मंत्री ओड़िशा शासन, डॉ राजाराम बनर्जी प्रदेशाध्यक्ष सतनामी समाज छत्तीसगढ़ -ISSO, श्री क्षेत्र मोहन पुरेना कुलपति सतनामी कल्याण समिति ओड़िशा, श्री ज्योतिलाल बंजारे अध्यक्ष सतनामी समाज ओड़िशा-ISSO, श्री लल्लूराम चेलक संयोजक सतनामी मुक्ति केंद्र नुआपाडा़ एवं ISSO टीम के समझ ओड़िशा सतनामी समाज व्दारा प्रस्ताव आया कि 18 दिसंबर को राजकीय अवकाश घोषित करने और सतनामी समाज के वंशावली में आपत्ति जनक शब्द को विलोपित करने कि प्रस्ताव पर उपस्थित मंत्री जी ने जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात एवं विधानसभा सत्र में प्रस्ताव रखने कि आश्वासन दिया गया।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य से जांजगीर-चांपा, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़, रायपुर, राजनांदगांव, खैरागढ़ एवं महासमुंद जिले से पदाधिकारी शामिल हुए।
कार्यक्रम में ओड़िशा राज्य से अधिकारी व कर्मचारी, युवा, महिला, जनप्रतिनिधि, पत्रकार, राजमहंत, जिलामहंत, भंडारी, साटीदार, छात्र-छात्राएं, युवा सतनामी समाज ओड़िशा, सतनामी कल्याण समिति ओड़िशा, सतनामी मुक्ति केंद्र नुआपाडा़ एवं समस्त सतनामी समाज ओड़िशा भारी संख्या में उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें