पाकिस्‍तान में खाने के पड़े लाले, सब छोड़कर UAE शिफ्ट हुआ क्रिकेटर

0

नई दिल्ली,11 फरवरी 2023 /
पाकिस्‍तान सुपर लीग में 27 साल के युवा बल्‍लेबाज उस्‍मान खान (Usman Khan) ने इतिहास रच दिया. मुल्‍तान सुल्‍तान की तरफ से खेलते हुए उस्‍मान ने महज 36 गेंद पर शतक ठोक दिया. यह पीएसएल के इतिहास मे अबतक का सबसे तेज शतक है. क्‍वेटा ग्‍लैडिएटर के खिलाफ मैच के दौरान उन्‍होंने यह धांसू पारी खेली. उस्‍मान ने इस दौरान 279 की स्‍ट्राइकरेट से रन बनाए. इस दौरान उनके बैट से नौ छक्‍के और 12 चौके लगाए. अपनी पारी में उन्‍होंने 43 गेंदों पर 120 रन बनाए. ग्‍लैडिएटर के कप्‍तान मोहम्‍मद नवाज ने उन्‍हें आउट किया.

यह पाकिस्‍तान क्रिकेट के इतिहास में दूसरा सबसे तेज टी20 शतक है. इससे पहले 35 गेंदों पर भी पाकिस्‍तान में टी20 शतक लग चुका है. साल 2020 में खुशदिल शाह ने यह कारनामा पाकिस्‍तान के घरेलू क्रिकेट में करके दिखाया था. वहीं, अगर पीएसएल में इससे पहले सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो यह साउथ अफ्रीका के रिली रोसो के नाम था. रोसो ने 41 गेंदों पर शतक ठोका था. उन्‍होंने उक्‍त मैच में अपने ही 43 गेंदों पर पीएसएल शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. साल 2020 में रूसो ने 43 गेंदों पर शतक जड़ा था |


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *