एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अतिरिक्त परियोजना संचालक डॉ खेमराज सोनवानी ने किया जिला का आकस्मिक निरीक्षण

0

रायपुर 19 नवंबर 2022/

छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग की राज्य स्तरीय टीम ने बेमेतरा जिले के सिकलसेल मैनेजमेंट, हेपेटाइटिस बी सी, जांच के साथ वी एच एन डी व एड्स नियंत्रण कार्यक्रम तहत आईसीटीसी , एस टी आई केंद्र,लिंक ए आर टी आदि का ग्रामीण,ब्लॉक,व जिला में स्थित सुविधाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया , साथ में इनपर कार्यरत एन जी ओ, टी आई के कार्यविधि की जानकारी प्राप्त किया ।

एचआईवी/ एड्स की टेस्टिंग को लेकर दिए निर्देश*

. स्वास्थ्य विभाग की राज्य स्तरीय टीम ने आज बेमेतरा जिले का दौरा कर वहां सिकलसेल नियंत्रण , वी एच एन डी सुविधा और एचआईवी/ एड्स पर नियंत्रण के लिए हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया। एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अतिरिक्त परियोजना संचालक तथा सिकलसेल प्रबंधन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी के नेतृत्व में टीम ने बेमेतरा जिला चिकित्सालय में संचालित , ब्लड स्टोरेज सेंटर, एसटी आई-आरटी आई सेंटर और एचआईवी/एड्स काउंसलिंग का निरीक्षण किया। उन्होंने टेस्टिंग सेंटर के अधिकारियों और कर्मचारियों से चर्चा कर किए जा रहे कार्य से संतुष्ट रहे साथ ही आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बेरला ब्लॉक के आई सी टी सी केंद्र में एचआईवी-टीबी लिंकेज पर ज़ोर देने और आईसीटीसी में सुधारात्मक कार्यों के लिए निर्देशित किया। साथ ही बेरला ब्लॉक के वी एच एन डी ग्रामीण क्षेत्र नेवनारा,कंदरका का भी निरीक्षण किया ।

टीम ने बेमेतरा जिला अस्पताल में 30 अक्टूबर को शुरू हुए सिकलसेल प्रबंधन केन्द्र का भी निरीक्षण किया। राज्य स्तरीय टीम के निरीक्षण के दौरान बेमेतरा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी. एल टंडन, सिविल सर्जन डॉ. एस आर चुरेंद्र. ब्लड बैंक प्रभारी डॉ एस के शर्मा , , उप संचालक श्री मोहम्मद हाशिम ख़ान,जिला कार्यक्रम प्रबंधक लता बंजारे, अस्पताल सलाहकार आरती दत्ता आईसीटीसी परामर्शदाता पुराणिक नायक ,मौसमी टंडन, ब्लड बैंक से कुलेश्वरी, आई सी टी सी लेब टेक्नोलॉजी संजय तिवारी, नरोत्तम गायकवाड़, सिकल सेल लेब प्रभारी गीतांजलि हिरवानी,विष्णु पटेल,महेंद्र, , एस टी आई परामर्शदाता विनेश्वर जायसवाल आदि स्टोर इंचार्ज सीएमएचओ मोहित फार्मासिस्ट भी मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *