दोपहिया वाहन में तीन सवारी चलने वाले सावधान, रायपुर पुलिस ने 220 गाड़ियों के खिलाफ की चालानी कार्रवाई

0

रायपुर,07 नवम्बर 2022। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के आदेशानुसार यातायात नियमों का उल्लंघन कर दो पहिया वाहन में तीन सवारी चलने वाले चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस विशेष अभियान चला रही है। यातायात पुलिस रायपुर के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा शहर के प्रमुख मार्गो एवं चौक चौराहों पर चेकिंग पॉइंट अभियान चलाया गया।  जिसमें 220 दो पहिया वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

राजधानी रायपुर में कुछ दो पहिया वाहन चालकों द्वारा लापरवाही पूर्वक तीन सवारी बैठाकर वाहन चलाने के संबंध में शिकायत प्राप्त हो रही थी। जिसे देखते हुए शहर के प्रमुख मार्ग तेलीबांधा थाना के सामने, पंडरी थाना के सामने, पचपेड़ी नाका चौक, फाफाडीह चौक, व्हीआईपी टर्निंग, एसआरपी चौक, शास्त्री चौक और आश्रम तिराहा के पास चेकिंग पॉइंट लगाया गया। जिसमें 220 से अधिक उल्लंघन कर्ताओं के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया.

रायपुर पुलिस ने की अपील

बताया जा रहा है कि यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी अतः वाहन चालकों से अपील है की राजधानी रायपुर की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस का सहयोग करें। यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य बांधे, नाबालिक बच्चों को वाहनचलने ना दें, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग ना करें, नशे की हालत में वाहन कभी भी ना चलाएं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *