Tag: Decapitated body of a woman found in a suitcase near the toilet in Mumbai Janta Express

  • मम्मी-पापा डालेंगे वोट तो बच्चों को मिलेंगे एक्स्ट्रा मार्क्स, मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्कूलों की अनूठी पहल

    मम्मी-पापा डालेंगे वोट तो बच्चों को मिलेंगे एक्स्ट्रा मार्क्स, मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्कूलों की अनूठी पहल

    नई दिल्ली। 

    लोकसभा चुनाव के चार चरणों का मतदान हो चुका है। वहीं पांचवें चरण का मतदान 20 मई को होगा। वोटिंग का प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग लगातार कोशिशों में जुटा हुआ है। वहीं इस पहल में स्कूल भी योगदान दे रहे हैं। वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए लखनऊ के ​स्कूलों ने अनोखी पहल की है। इस पहल के अनुसार माता पिता ने यदि मतदान किया है तो उनके बच्चों परीक्षा में 10 ‘एक्स्ट्रा मार्क्स’ दिए जाएंगे।

    वहीं चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा लेने वाले स्कूल स्टाफ को एक दिन की अ​तिरिक्त सैलरी प्रदान की जाएगी। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सेंट जोसेफ कॉलेज ने पांचवे चरण में 20 मई को जिन स्टूडेंट्स के माता पिता वोट डालने जाएंगे। उन्हें 10 अतिरिक्त नंबर दिए जाएंगे। स्कूल प्रशासन के अनुसार ये 10 नंबर किसी एक ​सब्जेक्ट में या फिर मिलाजुलाकर टोटल में भी जुड़ सकते हैं। यही नहीं, सेंट जोसेफ के स्टाफ के लोग चुनाव मतदान प्रक्रिया का हिस्सा बनते हैं, तो उन्हें एक दिन की ‘एक्स्ट्रा सैलरी’ भी प्रदान की जाएगी।

  • मुंबई जनता एक्सप्रेस में टॉयलेट के पास एक सूटकेस में मिली महिला की सिर कटी लाश, दुर्गंध उठने पर हुआ खुलासा

    मुंबई जनता एक्सप्रेस में टॉयलेट के पास एक सूटकेस में मिली महिला की सिर कटी लाश, दुर्गंध उठने पर हुआ खुलासा

    उत्तरप्रदेश
    मिर्जापुर।  उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद में मुंबई जनता एक्सप्रेस में टॉयलेट के पास एक सूटकेस में शुक्रवार को महिला की लाश मिलने के बाद हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि लाश सड़ने लगी थी। सूटकेस से दुर्गंध उठने के बाद यात्रियों को इसकी आशंका हुई तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी ।

    सूचना मिलने के बाद मिर्जापुर के चुनार रेलवे स्टेशन पर पहुंची पुलिस ने सूटकेस को कब्जे में ले लिया। उसके बाद उसे खोलकर देखा गया तो सूटकेस में पॉलिथीन में लपेटकर एक महिला की डेड बॉडी रखी गई थी।

    सिर गायब होने से मृतिका की नही हो सकी शिनाख्ती

    महिला के शरीर पर कपड़े के नाम पर केवल ब्लाउज और पेटीकोट था। इसके अलावा महिला का सिर भी गायब था, जिससे मृतिका की शिनाख्ती नहीं हो सकी । डेड बॉडी कब्जे में लेने के बाद पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है। वही एक्सप्रेस में महिला की लाश मिलने की जानकारी के बाद उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई ।

    पटना से मुंबई के लिए रवाना हुई थी ट्रेन

    दरअसल, मुंबई जनता एक्सप्रेस शुक्रवार को पटना से मुंबई के लिए रवाना हुई थी। ट्रेन रात 11:55 बजे पटना से रवाना हुई थी और इस दौरान पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और चुनार स्टेशन से होते हुए ट्रेन मिर्जापुर पहुंचती है।

    बताया जा रहा है कि पटना से मिर्जापुर पहुंचने तक ट्रेन करीब 16 स्टेशन क्रॉस की लेकिन एक्सप्रेस के टॉयलेट में सूटकेस में महिला की लाश रखी गई है किसी को इसके बारे में जानकारी नहीं मिली। ट्रेन में भीड़ अधिक होती है ऐसे में सूटकेस कहां से और किसने रखा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। लिहाजा पुलिस स्टेशनों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने में लगी है ताकि ये पता चल सके कि उक्त सूटकेस को लेकर कौन शख्स आया था ।

    25 साल के आसपास बताई जा रही उम्र

    देखने से महिला की उम्र 25 साल प्रतीत हो रही है। उसने पैरों में दो-दो बिछिया, हाथ में सोने की चार-चार चूड़ियां पहनी है। आशंका जताई जा रही है कि पटना से ट्रेन निकलने के दौरान ही किसी ने महिला की लाश को रख दी होगी।

    देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि महिला की लाश दो से तीन दिन पुरानी है। बताया जा रहा है कि सूटकेस के नीचे खून पसीने और दुर्गंध आने के चलते यात्रियों को इसके बारे में जानकारी हुई थी और उसके बाद हेल्पलाइन पर फोन करके लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। फिलहाल महिला की डेड बॉडी कब्जे में लेकर पुलिस द्वारा जांच पड़ताल और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।