Tag: छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का हुआ शुभारम्भ

  • छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में खेल महोत्सव हुआ संपन्न

    छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में खेल महोत्सव हुआ संपन्न

    रायपुर 30 जनवरी 2023/

    छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक द्वारा बैंक स्तरीय खेल महोत्सव का आयोजन दिनांक 28/01/2023 को प. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय परिसर में किया गया, जिसमे बैंक के सभी 10 क्षेत्रीय कार्यालयों से चयनित 200 से अधिक खिलड़ियों ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
    CRGB खेल महोत्सव का शुभारंभ बैंक के अध्यक्ष श्री आई के. गोहिल ने शांति एवं सौहार्द का संदेश देते हुए गुब्बारे उड़ा कर किया। इस अवसर पर श्री आई के गोहिल ने छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक परिवार के सभी खिलाड़ियों को पूरे उत्साह एवं खेल भावना के साथ सभी प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेते हुये विजयी होने की शुभकामनाएँ दी।
    खेल महोत्सव में दौड़ (महिला/पुरुष), बैडमिंटन(महिला/पुरुष), कैरम(महिला/पुरुष), शतरंज(महिला/पुरुष) एवं CRGB चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट(पुरुष) जैसे विभिन्न प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गई।
    बैंक के अध्यक्ष महोदय ने सर्वप्रथम दौड़ प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाकर खेल महोत्सव   की शुरूआत की गई ।
    इस अवसर पर बैंक के महाप्रबंधक श्री विजय अग्रवाल, महाप्रबंधक श्री ए के निराला, महाप्रबंधक श्री मित्तल, सहायक महाप्रबंधक श्री सतीश कश्यप, खेल संयोजक श्री डी के ध्रुव, क्षेत्रीय प्रबंधकगण, प्रधान कार्यालय के विभाग प्रमुख एवं बड़ी संख्या में बैंक के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।
    कार्यक्रम का समापन अध्यक्ष महोदय के कर कमलों द्वारा विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण कर किया गया।
    इस कार्यक्रम में विशेष रूप से 50 से अधिक उम्र के खिलाड़ियों के लिए 100 मीटर दौड़ की प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई जिसके विजेता बैंक के महाप्रबंधक श्री ए के निराला एवं रनरअप सहायक महाप्रबंधक श्री सतीश कश्यप रहे।

    *मुख्य रूप से आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता इस प्रकार रहें :*
    क्रिकेट – क्षे. का. बिलासपुर ,
    मैन ऑफ दी मैच- नंदन कुलकर्णी,
    दौड़ (महिला) – प्रियंका सांगा ,
    दौड़ (पुरुष) विवेक एवं स्वराज , बैडमिंटन एकल(महिला) -अनुपमा,
    बैडमिंटन एकल(पुरुष)- विप्लव कुमार,
    बैडमिंटन डबल(महिला) – अनुपमा/ट्विंकल ,
    बैडमिंटन डबल(पुरुष)- सतवीर/नितिन,
    कैरम(पुरुष)- विनय शर्मा ,
    कैरम (महिला) – नेहा अग्रवाल,
    शतरंज (महिला)- अंकिता दुबे एवं शतरंज (पुरुष)- विपुल।।

  • छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के प्रधान कार्यालय में बैंक के अध्यक्ष श्री आई के गोहिल ने ध्वजारोहण किया

    छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के प्रधान कार्यालय में बैंक के अध्यक्ष श्री आई के गोहिल ने ध्वजारोहण किया

    रायपुर 27 जनवरी 2023/

    छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के प्रधान कार्यालय में बैंक के   अध्यक्ष श्री आई के गोहिल ने पूरे छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक परिवार एवम्  समस्त देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष श्री आई के गोहिल ने देश की आजादी के लिए  अपने प्राण न्योछावर कर देने वाले अमर शहीदों को नमन करते हुए बैंक के सेवायुक्तो को संबोधित करते हुए कहा कि  सेवायुक्त कठोर परिश्रम , लगन और  पूर्व नियोजित कार्य योजना से कार्य कर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक को असीमित ऊंचाइयो पर ले जा सकते हैं। इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री ए  के बेहेरा,

    महाप्रबंधक श्री ए के निराला, सहायक महाप्रबंधक श्री सतीश कश्यप एवम रायपुर क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री अमरजीत सिंह खनूजा ने भी सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।इस अवसर पर बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के सेवायुक्त  उपस्थित थे।

  • छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का हुआ शुभारम्भ

    छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का हुआ शुभारम्भ

    रायपुर 2 नवंबर 2022/
    केन्द्रीय सतर्कता आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भष्टाचार के उन्मूलन हेतु सतर्कता जागरूकता सप्ताह दिनांक 31 अक्टूबर से 06 नवम्बर 2022 के दौरान मनाया जा रहा है | इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह “”भ्रष्टाचार मुक्त भारत – विकसित भारत” विषय के साथ मनाया जा रहा है | छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, प्रधान कार्यालय रायपुर में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारम्भ श्री अरविन्द मित्तल महाप्रबंधक (सतर्कता) द्वारा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाकर किया गया | इस अवसर पर संस्था प्रमुख की तरफ से सत्यनिष्ठा की शपथ श्री अजय कुमार निराला महाप्रबंधक (परिचालन) द्वारा ली गयी | इस दौरान बैंक के महाप्रबंधक (प्रशासन) श्री विजय कुमार अग्रवाल, श्री जी.एन मूर्ति (सहायक महाप्रबंधक), श्री सतीश कश्यप (सहायक महाप्रबंधक) श्री मनोज उस्तान, श्री सुभास नायडू, श्री शिशिर शुक्ला, श्रीमती चित्रलेखा साहू, सुरजीत जुनेजा, श्री डी.के धुव्र, श्री विपिन चंदेल,श्री संजय गोयल, श्री बेदी, श्री राकेश कुमार मिश्रा, श्रीमती मेघा श्रीवास्तव, श्री यशवंत अग्रवाल, श्री नवीन शर्मा ,श्री सुधीर पाल, अभिलाष अवस्थी,सहित बैंक के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे |