Tag: रायपुर

  • छत्तीसगढ़ में होगी भारी बारिश, रायपुर, बस्तर, बिलासपुर सहित कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

    छत्तीसगढ़ में होगी भारी बारिश, रायपुर, बस्तर, बिलासपुर सहित कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

    रायपुर. छत्तीसगढ़ में मानसून की एक्टिविटी 26 जून से बढ़ सकती है. पिछले 2 दिनों में प्रदेश में हो रही बारिश में ब्रेक लग गया. इस वजह से राजधानी रायपुर में तेज धूप और उमस ने लोगों को परेशान कर दिया. मौसम विभाग ने बुधवार प्रदेश में बारिश की गतिविधि बढ़ने के साथ कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है. आज बस्तर, सरगुजा, रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग के कई जिलों में मध्य से लेकर भारी बारिश के येलो अलर्ट जारी किया गया है. 29 जून तक प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. इससे आने वाले कुछ दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है.

    मंगलवार को सक्ती जिले में सबसे ज्यादा 50 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड किया गया है. वहीं बसना में 20 मिलीमीटर, सरायपाली में 30 मिलीमीटर और भैरमगढ़ में 40 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है.

    इन जिलों के लिए जारी किया गया येलो अलर्ट
    छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी तरीके से एक्टिव हो चुका है. मौसम विभाग ने बुधवार को नारायणपुर, बीजापुर, बस्तर, कोण्डागांव, दंतेवाड़ा, कांकेर, सुकमा, बलरामपुर, जांजगीर, जशपुर, कोरिया, सरगुजा, सूरजपुर, कोरबा, मुंगेली, कवर्धा, बिलालपुर, पेंड्रा, राजनांदगांव, गरियाबंद, धमतरी, रायपुर, दुर्ग, महासमुंद और बलौदाबाजर जिले में भारी बारिश की संभावना जताई है. इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. कुछ जगहों पर बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है.

    वहीं छत्तीसगढ़ के पेंड्रा इलाके में मानसून की दस्तक के साथ भेड़ों का दल पहुंच गया है. गुजरात और राजस्थान से लोग भेड़ चराने छत्तीसगढ़ के जंगलों में आते हैं. हजारों की संख्या में एक साथ भेड़ों के जंगलों में पहुंचने से नुकसान भी होता है.

    मंगलवार को कुछ ऐसा रहा जिलों का तापमान
    मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान राजनांदगांव में 39.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. सबसे कम तापमान नारायणपुर में 21.8 डिग्री रहा. तो वहीं रायपुर में दिन का तापमान 37.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3 से 4 डिग्री ज्यादा था. तो वहीं बिलासपुर में 36 डिग्री, अंबिकापुर में 34.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. मंगलवार को बारिश नहीं होने के कारण प्रदेश के कई जिलों में तापमान सामान्य से ज्यादा रहा. मौसम विभाग के मुताबिक 1 जून से लेकर 25 जून के बीच प्रदेश में 81.9 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. अब तक प्रदेश के 10 जिलों में सामान्य बारिश हुई है तो वहीं 4 जिले ऐसे हैं जहां बारिश कम हुई है.

    मानसून की एक्टिविटी 26 जून से बढ़ सकती है. पिछले 2 दिनों में प्रदेश में हो रही बारिश में ब्रेक लग गया. इस वजह से राजधानी रायपुर में तेज धूप और उमस ने लोगों को परेशान कर दिया. मौसम विभाग ने बुधवार प्रदेश में बारिश की गतिविधि बढ़ने के साथ कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है. आज बस्तर, सरगुजा, रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग के कई जिलों में मध्य से लेकर भारी बारिश के येलो अलर्ट जारी किया गया है. 29 जून तक प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. इससे आने वाले कुछ दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है.

    मंगलवार को सक्ती जिले में सबसे ज्यादा 50 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड किया गया है. वहीं बसना में 20 मिलीमीटर, सरायपाली में 30 मिलीमीटर और भैरमगढ़ में 40 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है.

    इन जिलों के लिए जारी किया गया येलो अलर्ट
    छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी तरीके से एक्टिव हो चुका है. मौसम विभाग ने बुधवार को नारायणपुर, बीजापुर, बस्तर, कोण्डागांव, दंतेवाड़ा, कांकेर, सुकमा, बलरामपुर, जांजगीर, जशपुर, कोरिया, सरगुजा, सूरजपुर, कोरबा, मुंगेली, कवर्धा, बिलालपुर, पेंड्रा, राजनांदगांव, गरियाबंद, धमतरी, रायपुर, दुर्ग, महासमुंद और बलौदाबाजर जिले में भारी बारिश की संभावना जताई है. इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. कुछ जगहों पर बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है.

    वहीं छत्तीसगढ़ के पेंड्रा इलाके में मानसून की दस्तक के साथ भेड़ों का दल पहुंच गया है. गुजरात और राजस्थान से लोग भेड़ चराने छत्तीसगढ़ के जंगलों में आते हैं. हजारों की संख्या में एक साथ भेड़ों के जंगलों में पहुंचने से नुकसान भी होता है.

    मंगलवार को कुछ ऐसा रहा जिलों का तापमान
    मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान राजनांदगांव में 39.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. सबसे कम तापमान नारायणपुर में 21.8 डिग्री रहा. तो वहीं रायपुर में दिन का तापमान 37.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3 से 4 डिग्री ज्यादा था. तो वहीं बिलासपुर में 36 डिग्री, अंबिकापुर में 34.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. मंगलवार को बारिश नहीं होने के कारण प्रदेश के कई जिलों में तापमान सामान्य से ज्यादा रहा. मौसम विभाग के मुताबिक 1 जून से लेकर 25 जून के बीच प्रदेश में 81.9 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. अब तक प्रदेश के 10 जिलों में सामान्य बारिश हुई है तो वहीं 4 जिले ऐसे हैं जहां बारिश कम हुई है.

  • डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय, रायपुर

    डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय, रायपुर

    रायपुर.10 जून 2023. पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर के नाक, कान व गला रोग विभाग (ई. एन. टी.) के अंतर्गत संचालित बैचलर ऑफ ऑडियोलॉजी स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजी (बी. ए. एस. एल. पी.) पाठ्यक्रम 2023 में प्रवेश लेने हेतु आवेदन पत्र, प्रवेश संबंधी नियम, आवेदन प्रारूप एवं अन्य जानकारी हेतु वेबसाइट https://raipurbaslp.org/ का अवलोकन कर सकते हैं। आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड पोस्ट अथवा सामान्य डाक द्वारा 30 जून 2023 तक तथा विलंब शुल्क के साथ 03 जुलाई 2023 तक कक्ष क्रमांक 244 सेकेंड फ्लोर, डिपार्टमेंट ऑफ ऑडियोलॉजी एंड स्पीच थेरेपी यूनिट डॉ. बी. आर. अम्बेडकर हॉस्पिटल रायपुर के पते पर पहुंच जाना चाहिए। प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित होकर जमा किये जाने वाले आवेदन स्वीकार्य नहीं किये जावेंगे। प्रवेश से सम्बन्धित अन्य जानकारी के लिए दूरभाष क्रमांक 07712890137 पर कार्यालयीन समय पर सम्पर्क किया जा सकता है। इस पाठ्यक्रम को भारतीय पुनर्वास परिषद (आर. सी. आई.) से मान्यता प्राप्त है

  • पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर

    पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर

    रायपुर.29 मई 2023.पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग द्वारा गर्भावस्था में उच्च रक्तचाप संबंधी विकार, गर्भावस्था में सेप्सिस (गंभीर संक्रमण), प्रमुख प्रसूति रक्तस्राव, हृदय रोग, गुर्दे की चोट, मातृ मृत्यु दर को कम करने के लिए प्रबंधन तथा आपातकालीन स्थितियों में नवजात शिशु के त्वरित प्रबंधन के महत्वपूर्ण पहलुओं को लेकर अम्बेडकर अस्पताल के टेलीमेडिसिन हाल में 28 एवं 29 मई को दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।

    पं. जेएनएम मेडिकल कॉलेज रायपुर की डीन डॉ. तृप्ति नागरिया कार्यशाला की निदेशक हैं जबकि दिल्ली के क्रिटिकल केयर के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. सिमंत कुमार झा पाठ्यक्रम निदेशक हैं। पाठ्यक्रम समन्वयक डॉ. ज्योति जायसवाल, विभागाध्यक्ष, प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग और डॉ. जया लालवानी प्रोफेसर, एनेस्थिसियोलॉजी और पेन मेडिसिन विभाग हैं।

    कार्यशाला में गंभीर रूप से बीमार गर्भवती मरीजों का परिवहन और उन्हें उच्च केंद्रों में रेफर करना भी सिखाया जाएगा और व्यावहारिक सुझाव दिल्ली, बीएचयू और रायपुर के विशेषज्ञ पैनलिस्ट देंगे।

     

  • पं. जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में प्रावीण्य सूची में आने वाले छात्र-छात्राओं को “वोल्टर्स क्लूवर लिपिन-कोट” के सहयोग से  किया गया सम्मानित

    पं. जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में प्रावीण्य सूची में आने वाले छात्र-छात्राओं को “वोल्टर्स क्लूवर लिपिन-कोट” के सहयोग से किया गया सम्मानित

    रायपुर. 29 अप्रैल 2023. पं. जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर में विगत विश्वविद्यालयीन परीक्षा में प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष एवं तृतीय वर्ष में प्रावीण्य सूची में आने वाले छात्र-छात्राओं को “वोल्टर्स क्लूवर लिपिन-कोट” के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया ।

    चिकित्सा महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. तृप्ति नागरिया की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने मेधावी छात्रों को प्रावीण्य सूची हासिल करने के लिए बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की

    यह पहला अवसर था जब महाविद्यालय में मेधावी विद्यार्थियों को उनके अगले चरण की विषयवार पुस्तकें भेंट कर सम्मानित किया गया है।

    कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ.अरविंद नेरल, डॉ.उषा जोशी, डॉ.सुमित त्रिपाठी, डॉ.जागृति अग्रवाल, डॉ.निकिता शेरवानी, डॉ.प्रशांत जायसवाल एवं वोल्टर्स क्लूवर लिपिन-कोट से अक्षय कुमार पाटिल उपस्थित थे।

    सम्मानित होने वाले छात्रों में विगत प्रथम वर्ष की परीक्षा में प्रावीण्य सूची में अली सागर नकवी, मो. काशिफ इमाम एवं वर्षा रानी बारिक, द्वितीय वर्ष की परीक्षा में प्रवेश सूची से पलक केजरीवाल, ऋषभ अवस्थी एवं श्रद्धा मिश्रा तथा तृतीय वर्ष से अनुष्का दुबे, दिव्या चांडक एवं आरोही शर्मा को सम्मानित किया गया।

    —-

  • डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय, रायपुर

    डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय, रायपुर

    रायपुर. 27 जनवरी 2023./ पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। चिकित्सा महाविद्यालय में अधिष्ठाता डॉ. तृप्ति नागरिया ने तथा अम्बेडकर अस्पताल में अधीक्षक डॉ. एस. बी. एस. नेताम ने झंडा फहराया। चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल से बड़ी संख्या में चिकित्सक, नर्सिंग स्टॉफ, पैरामेडिकल स्टाफ, चिकित्सा छात्र एवं कर्मचारी, गणतंत्र दिवस समारोह का हिस्सा बने। अधिष्ठाता ने सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने देश के स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को नमन किया तथा संविधान में निहित आदर्शों और मूल्यों की महत्ता बताई।