Category: Uncategorized

  • शिवम मावी का ‘ड्रीम डेब्यू’, श्रीलंका के खिलाफ अंतिम गेंद पर 2 रन से जीता भारत

    शिवम मावी का ‘ड्रीम डेब्यू’, श्रीलंका के खिलाफ अंतिम गेंद पर 2 रन से जीता भारत

    नई दिल्ली, 04 जनवरी 2023\ अपना डेब्यू मैच खेल रहे तेज गेंदबाज शिवम मावी (22 रन पर 4 विकेट) और अक्षर पटेल के आखिरी ओवर में कमाल की गेंदबाजी के दम पर भारत ने मंगलवार को खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में श्रीलंका को अंतिम गेंद पर दो रन से हरा दिया.

    मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 162 रन का स्कोर बनाया और फिर श्रीलंका को 20 ओवर में 160 रनों पर ऑलआउट कर दिया. इस जीत के बाद भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

    अंतिम ओवर में श्रीलंका को जीत के लिए 13 रनों की जरूरत थी और कप्तान हार्दिक पांड्या ने गेंद अपने स्पिनर अक्षर पटेल को थमा दी. अक्षर ने इस स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए भारत को रोमांचक अंदाज में दो रन से जीत दिला दी. दीपक हुड्डा को मैन ऑफ द मैच चुना गया. दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 गुरुवार को पुणे में खेला जाएगा.

    श्रीलंका के लिए कप्तान दासुन शानका ने सबसे ज्यादा 27 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेली. उन्होंने तीन चौके और इतने ही छक्के लगाए. उनके अलावा कुसल मेंडिस ने 28, चमिका करुणारत्ने ने नाबाद 23 और वानिंदु हसरंगा ने 21 रन बनाए. मावी के अलावा दो अन्य तेज गेंदबाज उमरान मलिक और हर्षल पटेल को भी दो-दो सफलता मिली.

    इससे पहले, दीपक हुड्डा (41) और अक्षर पटेल (31) की 35 गेंदों में 68 रनों की अटूट साझेदारी की बदौलत भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 162 रन बनाए. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और डेब्यू कर रहे शुभमन गिल ने शुरुआत में कुछ अच्छे शॉट लगाए, लेकिन पावरप्ले तक भारत ने दो विकेट गंवाकर 41 रन बनाए। इस दौरान, गिल (7) और सूर्यकुमार यादव (7) जल्द ही पवेलियन लौट गए.

    इसके बाद, अगले ओवर में संजू सैमसन (5) भी डी सिल्वा की गेंद पर बड़ी हिट मारने के चक्कर में कैच आउट हो गए. इस तरह भारत ने 6.5 ओवर में 46 रन पर तीन विकेट खो दिए. इस बीच, पांचवें स्थान पर आए कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ ईशान ने 22 गेंदों में 31 रन की साझेदारी की.

    लेकिन तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 29 गेंदों में 37 रन बनाकर हसरंगा के शिकार बने, जिससे भारत को 10.3 ओवर में 77 रन पर चौथा झटका लगा. जल्द ही भारत को कप्तान हार्दिक (29) के रूप में पांचवां झटका लगा, क्योंकि वह मदुशंका की गेंद पर विकेटकीपर को कैच दे बैठे. इस तरह 15 ओवर के बाद भारत ने पांच विकेट पर 101 रन बनाए.

    आखिरी 5 ओवर में दीपक हुड्डा (एक चौका और चार छक्के की मदद से 23 गेंदों में 41 रन नाबाद) और अक्षर पटेल (तीन चौके और एक छक्के की मदद से 20 गेंदों में 31 रन नाबाद) की 35 गेंदों में 68 रनों की अटूट साझेदारी की. इस बीच दोनों ही बल्लेबाजों ने छक्के और चौके की बरसात कर दी, जिससे भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 162 रन बनाए.

  • श्रीलंका को हराकर बोले कप्तान हार्दिक पांड्या- मैं टीम को मुश्किल में लाना चाहता हूं

    श्रीलंका को हराकर बोले कप्तान हार्दिक पांड्या- मैं टीम को मुश्किल में लाना चाहता हूं

    नई दिल्ली, 04 जनवरी 2023\ भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेले गए रोमांचक मैच में भारत ने 2 रन से जीत दर्ज कर ली. इस मैच के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने टीम के प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए कहा कि वह टीम को मुश्किल परिस्थितियों में डालना चाहते हैं. पांड्या ने कहा कि हम इससे ही चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में खुद को साबित करना सीख पाएंगे.

    श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग का निमंत्रण दिया था. भारत ने दीपक हुड्डा (41*) की बेहतरीन पारी की बदौलत मेहमान टीम के सामने 163 रन का लक्ष्य रखा. इसके बाद टीम के युवा गेंदबाजों ने श्रीलंका के सामने चुनौती पेश की. अपना डेब्यू कर रहे शिवम मावी ने 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट लिए. इसके अलावा उमरान मलिक और हर्षल पटेल ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए.

    कप्तान पांड्या ने कहा, ‘मैं इस टीम को मुश्किल परिस्थितियों में डालना चाहता हूं ताकि हमें बड़े मैचों के लिए मदद मिल सके. हम द्विपक्षीय सीरीज में बेहतर करते हैं. लेकिन अब हम इसी अंदाज में खुद को चुनौती देंगे.’

    पांड्या के इस बयान से साफ है कि टीम इंडिया के जेहन में हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड से सेमीफाइनल में मिली हार ताजा है और वह अब उससे निपटने की तैयारी में जुट गई है. उन्होंने कहा कि सभी युवा खिलाड़ियों ने हमें मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला.

    उन्होंने डेब्यू कर रहे शिवम मावी की बॉलिंग पर बात करते हुए कहा कि मैंने उन्हें आईपीएल में बॉलिंग करते हुए देखा है और मैं उनकी क्षमताएं जानता हूं. मैंने उन्हें यही कहा कि खुद पर भरोसा रखो और अगर रन पड़ते हैं तो उसकी चिंता मत करो.

    इस बीच हार्दिक ने मैच के दौरान आए क्रैम्प्स पर भी बात की. उन्होंने कहा कि अब लोगों को डराने की मेरी आदत बन गई है लेकिन अगर मैं मुस्कुरा रहा हूं तो समझिए सब ठीक है. वह सिर्फ क्रैम्प्स था. बता दें हार्दिक फील्डिंग करते हुए तक तकलीफ में दिखे थे और वह कुछ देर के लिए मैदान से बाहर भी चले गए थे.

  • महिला IPL के लिए BCCI ने उठाया बड़ा कदम, टीमों की खरीद के लिए बोली आमंत्रित

    महिला IPL के लिए BCCI ने उठाया बड़ा कदम, टीमों की खरीद के लिए बोली आमंत्रित

    नई दिल्ली, 04 जनवरी 2023\ भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने इस साल मार्च की शुरुआत में महिला आईपीएल (Women IPL) के पहले सीजन के आयोजन के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं. सीजन की शुरुआत से पहले उसे टीम मालिकों की तस्वीर भी साफ करनी है और इसके लिए उसने टीमों के मालिकाना हक और इनके संचालन के लिए मंगलवार को बोलियां आमंत्रित करने के मकसद से टेंडर जारी कर दिया.

    महिला आईपीएल का उद्घाटन सत्र 3 से 26 मार्च तक खेले जाने की संभावना है. इसके बाद पुरुषों के आईपीएल का आयोजन होगा. बीसीसीआई से जारी बयान के मुताबिक, ‘भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने महिला इंडियन प्रीमियर लीग में टीमों के स्वामित्व और संचालन के अधिकार के लिए निविदा आमंत्रण (आईटीटी) जारी करने की घोषणा की.’

    इसके मुताबिक, ‘आईपीएल की संचालन समिति एक निविदा प्रक्रिया के माध्यम से महिला इंडियन प्रीमियर लीग में एक टीम के स्वामित्व और संचालन का अधिकार प्राप्त करने के लिए प्रतिष्ठित संस्थाओं से बोली आमंत्रित करती है.’

    आईटीटी 21 जनवरी तक पांच लाख रुपये के गैर-वापसी योग्य शुल्क पर खरीद के लिए उपलब्ध होगा. बोर्ड ने बताया, ‘कोई भी इच्छुक पार्टी जो बोली जमा करना चाहती है, उसके लिए आईटीटी खरीदना जरूरी है.’

    बता दें बीसीसीआई की अभी तक की योजना के मुताबिक इस लीग की शुरुआत में 5 टीमें ही होंगी और पहला सीजन सिर्फ दो स्थानों पर ही आयोजित होगा. पुरुष आईपीएल की तुलना में इस लीग में एक टीम के प्लेइंग XI में 4 की बजाए 5 विदेशी खिलाड़ी शामिल हो सकती हैं.

    हालांकि इन 5 विदेशी खिलाड़ियों में से 4 खिलाड़ी आईसीसी के पूर्ण सदस्य देशों से होंगे, जबकि 5वां खिलाड़ी असोसिएट्स देश से हो सकता है. हर टीम में अधिकतम 18 खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं, जिनमें 6 विदेशी खिलाड़ी अधिकतम हो सकते हैं.

    बीसीसीआई ने कहा, ‘बीसीसीआई के पास अपने विवेक से किसी भी स्तर पर बोली प्रक्रिया को रद्द करने या संशोधित करने का अधिकार सुरक्षित है.’ मीडिया अधिकारों के लिए आईटीटी की समय सीमा 31 दिसंबर को समाप्त हो गई.

  • हार्दिक पांड्या ने किया खुलासा- आखिरी ओवर में अक्षर पटेल से क्यों कराई गेंदबाजी?

    हार्दिक पांड्या ने किया खुलासा- आखिरी ओवर में अक्षर पटेल से क्यों कराई गेंदबाजी?

    नई दिल्ली, 04 जनवरी 2023\ क्या कप्तान हार्दिक पांड्या फिर से चोटिल हो गए हैं और अगर नहीं तो श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच के आखिरी ओवर में उन्होंने खुद गेंदबाजी क्यों नहीं की? ऑलराउंडर हार्दिक ने मैच के बाद खुद इस राज पर से पर्दा उठाया है. मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत ने श्रीलंका को दो रन से हरा दिया.

    मेहमान टीम को मैच जीतने के लिए अंतिम ओवर में 13 रनों की जरूरत थी और कप्तान हार्दिक पांड्या ने गेंद अपने स्पिनर अक्षर पटेल को थमा दी. अक्षर ने इस स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए भारत को रोमांचक अंदाज में दो रन से जीत दिला दी.

    पांड्या ने मैच के बाद बताया कि आखिऱी ओवर में उन्होंने अक्षर पटेल से गेंदबाजी क्यों कराई. उन्होंने कहा, ” हम यहां और वहां एक गेम हार सकते हैं लेकिन यह ठीक है. मैं इस टीम को कठिन परिस्थितियों में डालना चाहता हूं क्योंकि इससे हमें बड़े गेम में मदद मिलेगी. द्विपक्षीय मैचों में हम बहुत अच्छे हैं और इस तरह हम खुद को चुनौती देने जा रहे हैं. ईमानदारी से कहूं तो सभी युवाओं ने आज हमें इस स्थिति से बाहर निकाला.”

    भारत के लिए अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेल रहे तेज गेंदबाज शिवम मावी का यह ड्रीम डेब्यू रहा. उन्होंने 22 रन देकर 4 विकेट लिए. इससे पहले, दीपक हुड्डा (41) और अक्षर पटेल (31) की 35 गेंदों में 68 रनों की अटूट साझेदारी की बदौलत भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 162 रन बनाए.

    कप्तान ने कहा, ” मैंने शिवम को यही कहा कि मुझे कोई चिंता नहीं है अगर वह अतिरिक्त रन भी दे दें. मैं वापसी करने के बाद नेट्स में नई गेंद से काफ़ी अभ्यास कर रहा हूं. इससे मुझे स्विंग भी मिलती है और अगर मैं एक-आध विकेट झटक लेता हूं तो बाक़ी के गेंदबाज भी फ़ायदे में रहेंगे.

  • नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए जल्दी विकेट गिरने के लिए तैयार रहना चाहिए: दीपक हुड्डा

    नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए जल्दी विकेट गिरने के लिए तैयार रहना चाहिए: दीपक हुड्डा

    नई दिल्ली, 04 जनवरी 2023\ मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले युवा बल्लेबाज दीपक हुड्डा ने नंबर 6 क्रम पर बल्लेबाजी के चुनौतियों और उसकी तैयारी के बारे में खुलकर बात की है. हुड्डा ने 23 बॉल में नाबाद 41 रन ठोककर भारत का स्कोर 162 तक पहुंचाने में मदद की. इस पारी में उन्होंने 4 छक्के और 1 चौका भी जड़ा. उनकी इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

    इस दौरान उन्होंने लोअर मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी पर खुलकर बात की. हुड्डा ने बताया कि वह टी20 इंटरनेशनल में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने की मुश्किलों को समझते हैं और उन्होंने किसी भी मैच में विकेटों के जल्द गिरने के लिए खुद को तैयार किया है, जैसा श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में भारत की दो रन की जीत के दौरान हुआ.

    हुड्डा जब क्रीज पर उतरे तब भारत 77 रन पर 4 विकेट गंवाकर संकट में था. यह पूछने पर कि जब वह पारी के अहम चरण में बल्लेबाजी करने आए तो क्या उन पर दबाव था, हुड्डा ने कहा, ‘मेरे दिमाग में यह बिल्कुल साफ था कि अगर हम जल्दी विकेट गंवाते हैं तो हमें एक साझेदारी बनानी होगी. जब आप निचले क्रम में छठे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हों तो ऐसी स्थिति के लिए एक क्रिकेटर होने के नाते आपको तैयार रहना होगा. जल्दी विकेट कभी भी गिर सकते हैं.’

    उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि हमने जल्दी काफी विकेट गंवाए क्योंकि हम अच्छी स्थिति में थे. हां, हमने एक या दो अतिरिक्त विकेट गंवाए लेकिन मुझे लगता है कि यही छठे या सातवें नंबर के बल्लेबाज की भूमिका है (क्रीज पर उतरकर आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी करना), फिर चाहे यह आपका पहला मैच हो या दूसरा). यह एक अच्छी जीत है.’

    हुड्डा को लगता है कि उन्हें स्थिति का सम्मान करना था और उसी के अनुसार खेलना था. लेकिन जिस क्रम पर वह बल्लेबाजी कर रहे हैं वहां अधिकांश समय उन्हें अच्छे फिनिशर की भूमिका निभानी होगी.

    हुड्डा ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘आपको जिस तरह का विकेट मिलता है, आपको उसी के अनुसार खेलना होता है. आपको टीम को एक अच्छा स्कोर देना होता है और एक बल्लेबाज होने के नाते मेरे दिमाग में यही चल रहा था. छठे नंबर का बल्लेबाज होने के नाते आपको मैच को खत्म करना होता है. इसलिए मेरे दिमाग में बस यही चल रहा था.’

    हुड्डा ने कहा कि स्पिनरों के शीर्ष और मध्य क्रम के बल्लेबाजों को परेशान करने के बाद वह खुलकर खेलने में सक्षम थे क्योंकि वानिंदु हसरंगा ने अपने ओवरों का कोटा लगभग पूरा कर लिया था और विकेट भी आसान हो गया था.

    उन्होंने कहा, ‘शुरुआत में स्थिति को देखते हुए गेंद को जोर से हिट करना संभव नहीं था लेकिन यह उसका (हसरंगा का) आखिरी ओवर था और फिर उसने एक ढीली गेंद भी फेंकी। टी20 मैच में आपको गेंद को हिट करने का इरादा रखना होगा. अगर आपको सही जगह गेंद मिलती है तो आपको बड़ा शॉट खेलना होगा. मुझे लगता है कि यह मेरे खेल और साथी अक्षर पटेल के लिए सही समय था और शुक्र है कि इसे हमने अच्छी तरह से अंजाम दिया.’

    इस आक्रामक ऑलराउंडर ने यह भी स्वीकार किया कि मेजबान टीम कुछ और रन बना सकती थी. हुड्डा ने कहा, ‘(टीम) अभी मीटिंग नहीं हुई है लेकिन हमने निश्चित रूप से 10 से 12 रन कम बनाए थे. हालांकि अंत में हमें अच्छा स्कोर मिला.

  • दो हफ्ते तक शुरू नहीं हो सकता ऋषभ पंत के घुटने का इलाज, यह है वजह

    दो हफ्ते तक शुरू नहीं हो सकता ऋषभ पंत के घुटने का इलाज, यह है वजह

    नई दिल्ली, 03 जनवरी 2023\ टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को डॉक्टरों ने 48 घंटे बाद आईसीयू से प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया है. लेकिन उनके दाएं घुटने में हुए लिगामेंट टियर का इलाज अभी शुरू नहीं हो पाएगा. देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने बताया कि पंत का यह इलाज शुरू करने में अभी कम से कम दो सप्ताह का समय लगेगा. इलाज से पहले घुटने की इस चोट का सही आकलन करने के लिए डॉक्टरों को उनका एमआरआई स्कैन करना है, जो अभी सूजन के चलते संभव नहीं है.

    पंत का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि वह अभी भी दर्द में हैं और उन्हें चोटों की जगह पर सूजन भी है. इस सूजन के चलते डॉक्टर अभी उनकी लिगामेंट चोट का एमआरआई स्कैन नहीं कर सकते. इसलिए पहले उनकी सूजन को कम करने का ट्रीटमेंट शुरू किया जाएगा.

    टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक पंत की इस चोट का इलाज शुरू होने में कम से कम 15 दिन का समय लगेगा. उनका इलाज कर रही डॉक्टरों की टीम के एक सदस्य ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि फिलहाल पंत की सूजन और दर्द कम करने संबंधी दवाइयां दी जा रही हैं. इसके बाद जब सूजन खत्म हो जाएगी तो ही उनके लिगामेंट का एमआरआई स्कैन संभव हो पाएगा और फिर डॉक्टर चोट का सही आकलन करने के बाद उनका इलाज शुरू करेंगे.

    बता दें बीते शुक्रवार को ऋषभ पंत तड़के दिल्ली से रुड़की अपने घर जा रहे थे. यहां दिल्ली-देहरादून हाइवे पर रुड़की के निकट उनकी मर्सेडीज कार का मंगलौर इलाके के मोहम्मद पुर जाट के पास ऐक्सिडेंट हो गया. इस दुर्घटना में उन्हें कई चोटें आईं. अब उनका इलाज देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में चल रहा है.

    ऋषभ पंत के एक्सीडेंट की खबर सुनकर क्रिकेट जगत हैरान रह गया था. दुनिया भर के क्रिकेटर और पूर्व क्रिकेटरों ने उनके जल्दी ठीक होने की कामना की है.

  • सूर्यकुमार यादव को गावस्कर और तेंदुलकर से भी खास मानते हैं मुंबई के पूर्व कोच

    सूर्यकुमार यादव को गावस्कर और तेंदुलकर से भी खास मानते हैं मुंबई के पूर्व कोच

    नई दिल्ली, 03 जनवरी 2023\ भारत के दो महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर से किसी की तुलना हो तो यह अपने आप में ही खास हो जाता है. लेकिन जब कोई कोच किसी युवा खिलाड़ी को इन दो महानतम बल्लेबाजों से भी खास करार दे
    दो तो बात बेहद खास हो जाती है. मुंबई की अंडर 22 टीम को करीब एक दशक पहले कोचिंग देने वाले विलास गोडबोले ने सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए उन्हें इन दो महान खिलाड़ियों से भी खास करार दिया है.

    गोडबोले ने कई साल पहले ही युवा सूर्यकुमार यादव को कह दिया था कि वह एक दिन भारतीय टीम के लिए खेलेंगे. यादव की गिनती अभी से मुंबई की महान बल्लेबाजी परंपरा में लिया जाने लगा है.

    गोडबोले ने हाल ही में सूर्या के खेल पर अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में बताया, ‘वह शुरुआत से ही बहुत प्रतिभाशाली था. अब आप कह सकते हैं कि उन्हें भारत के लिए थोड़ा जल्दी खेलना चाहिए था लेकिन जिस तरह उन्होंने वापसी की वह कमाल है.’

    उन्होंने कहा, ‘मैंने सूर्या को मीडियम पेसर्स पर रिवर्स-स्वीप खेलते देखा है. मैंने सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर को बहुत करीब से देखा है लेकिन इतना खास कोई नहीं. वह जिस आत्मविश्वास के साथ खेलते हैं उन्हें देखकर महान विजय मांजरेकर की याद आ जाती है.’

    उन्होंने कहा, ‘मांजरेकर की बैटिंग की आप बात करें तो उसमें धमक और आत्मविश्वास नजर आता था. उम्दा खिलाड़ी खेल की लय तय करते हैं. वे बखूबी जानते हैं कि बॉलर कहां बॉल फेंकने वाला है. यह एक महान बल्लेबाज की निशानी होती है. गावस्कर और तेंदुलकर के पास यह खूबी थी और अब यही बात मुझे सूर्यकुमार यादव में नजर आती है.’

    इस पूर्व कोच ने कहा, ‘सूर्या इन दोनों से ज्यादा खतरनाक हैं क्योंकि वह विकेट के पीछे भी खेल सकते हैं.’ बता दें सूर्याकुमार ने हाल ही में टी20 क्रिकेट में 1000 रन पूरे किए थे. उन्होंने 2022 में 1164 रन बनाए थे. उनके इन रनों में सबसे कमाल की बात उनका स्ट्राइक रेट था. इस बल्लेबाज ने 187.43 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. उन्होंने बीते साल इस फॉर्मेट में कुल 68 छक्के लगाए.

  • ऋषभ पंत को कोच राहुल द्रविड़ समेत टीम इंडिया ने दिया मैसेज, जल्दी ठीक होकर आओ

    ऋषभ पंत को कोच राहुल द्रविड़ समेत टीम इंडिया ने दिया मैसेज, जल्दी ठीक होकर आओ

    नई दिल्ली, 03 जनवरी 2023\ कार एक्सीडेंट में चोटिल हुए ऋषभ पंत को भारतीय टीम ने मंगलवार को एक प्यारा सा मैसेज दिया है. इसे देखकर ऋषभ पंत का दिल खुश हो जाएगा और वह और भी तेजी से ठीक होने की कोशिश करेंगे. बीसीसीआई ने अपने टि्वटर अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें टीम के चीफ कोच राहुल द्रविड़ समेत भारतीय टीम में उनके कई साथी खिलाड़ी जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं.

    इस वीडियो में सबसे पहले टीम के चीफ कोच राहुल द्रविड़ ने संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि बीते साल टेस्ट क्रिकेट में हमारी टीम जब भी मुश्किल में फंसी है तो आपने उसे मुश्किल से बाहर निकाला है और मैं जानता हूं यही आपका स्वभाव है और इस समय आप ऐसी ही एक और मुश्किल में हो लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि आप उससे लड़ते हुए जल्दी बाहर आ जाओगे और टीम में वापसी करोगे. हम सभी आपका इंतजार कर रहे हैं.

    इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या ने भी ऐसा ही संदेश दिया है. उनके अलावा सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, युजवेंद्र चहल और शुबमन गिल ने पंत को जल्दी ठीक होकर भारतीय टीम में वापसी का संदेश दिया है.

    बता दें बीते शुक्रवार को ऋषभ पंत का दिल्ली-देहरादून हाइवे पर मर्सेडीज कार से एक्सीडेंट हो गया था. इस एक्सीडेंट में उनके शरीर पर कई चोटें आई हैं. फिलहाल देहदादून के मैक्स हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है. 48 घंटे आईसीयू में रखने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया है और उनका जरूरी उपचार जारी है.

    इस दुर्घटना के चलते पंत के टखने, घुटने और कलाई में अंदरुनी चोटों के साथ-साथ पीठ में कई खरोंचों के निशान आए हैं. जब उन्हें रुड़की में शुरुआती इलाज के बाद मैक्स हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया था, तो पांच डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी में लगी हुई थी.

  • दूसरे दिन का खेल जारी, न्यूजीलैंड को टॉम ब्लंडेल से आस

    दूसरे दिन का खेल जारी, न्यूजीलैंड को टॉम ब्लंडेल से आस

    नई दिल्ली, 03 जनवरी 2023\ कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन का खेल जारी है. न्यूजीलैंड ने यहां 309 रन पर 6 विकेट से खेल को आगे बढ़ाना शुरू किया. आज वह अंतिम 4 विकेटों के साथ 400 रन का आंकड़ा पार करना चाहेगी, जबकि पाकिस्तान उसे जल्दी आउट कर अपनी पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा करने की उम्मीद लेकर मैदान पर उतरा है.

    न्यूजीलैंड के लिए पहले दिन के हीरो डेवन कॉनवे रहे, जिन्होंने अपने करियर के 12वें टेस्ट में अपना चौथा शतक जड़ा. हालांकि उनके दूसरे विकेट के रूप में आउट होने के बाद कीवी टीम की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और पहले दिन के अंतिम सत्र में उसने 5 विकेट खोकर पाकिस्तान को मैच में वापसी का मौका दे दिया.

    पाकिस्तान की ओर से स्पिनर ऑलराउंडर सलमान आगा ने 3 विकेट निकाले, जबकि नसीम शाह ने 2 और अबरार अहमद ने एक विकेट अपने नाम किया था. यहां पर मैच के पहले दिन पुरानी गेंद से रिवर्स स्विंग भी दिखी और स्पिनरों ने बॉल को टर्न भी कराया. ऐसे में इस रोमांचक होने की उम्मीद है.

  • रणजी ट्रॉफी में जयदेव उनादकट ने रचा इतिहास

    रणजी ट्रॉफी में जयदेव उनादकट ने रचा इतिहास

    नई दिल्ली, 03 जनवरी 2023\ हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ 12 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले जयदेव उनादकट ने रणजी ट्रॉफी में एक नया इतिहास रच दिया है. उन्होंने मैच के पहले ही ओवर में हैट्रिक लेकर धमाल मचा दिया है. सौराष्ट्र के कप्तान उनादकट दिल्ली के खिलाफ राजकोट में रणजी ट्रॉफी मुकाबला खेल रहे हैं और मैच के पहले ही ओवर से दिल्ली को उन्होंने घुटनों पर ला दिया है. साल 2022 में भारतीय टीम के आखिरी टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें टेस्ट क्रिकेट में 12 साल बाद वापसी का मौका मिला था और उस टेस्ट में शानदार बॉलिंग करने वाले उनादकट ने साल 2023 की यह उम्दा शुरुआत की है.

    सौराष्ट्र के कप्तान ने मैच के पहले ओवर की अपनी तीसरी, चौथी और पांचवी गेंद पर दिल्ली के ध्रुव शौरी, वैभव रावल और कप्तान यश ढुल को आउट किया. 31 वर्षीय उनादकट ने ध्रुव शौरी को बोल्ड किया. इसके बाद वैभव रावल को विकेटकीपर हार्विक देसाई के कैच तो वहीं दिल्ली के कप्तान यश ढुल को LBW आउट कर यह हैट्रिक अपने नाम की. रणजी ट्रोफी के इतिहास में मैच के पहले ओवर में ली गई पहली हैट्रिक है. इससे पहले साल 2017-18 में कर्नाटक के पेसर विनय कुमार ने पहले और तीसरे ओवर में हैट्रिक पूरी की थी.

    उनादकट एक्सप्रेस अपने पहले स्पेल में यहीं नहीं रुकी उन्होंने अपने दूसरे ओवर के अंत में दो और विकेट हासिल किए. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 21वीं बार पारी में पांच विकेट पूरे किए. उन्होने ललित यादव को चौथी गेंद पर जीरो पर आउट किया. दिल्ली का स्कोर उस समय छह रन पर पांच विकेट था. उन्होंने अब तक 7 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर 6 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. दिल्ली की टीम 15 ओवर में 8 विकेट गंवाकर सिर्फ 53 रन जोड़ पाई है.

    नॉकआउट में जगह बनाने के लिहाज से सौराष्ट्र के लिए यह मैच जीतना बहुत जरूरी है. तीन मैच बाद वह ग्रुप बी में 12 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने एक मैच जीता है और दो ड्रॉ रहे हैं. मुंबई और महाराष्ट्र की टीमें पहले और दूसरे स्थान पर हैं.

    उनादकट इन दिनों बहुत शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने बीते महीने विजय हजारे ट्रॉफी में सौराष्ट्र के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए थे. 10 मैचों में उनके नाम 19 विकेट थे. उनका इकॉनमी 3.33 का रहा था. इसके बाद उन्हें मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला. उन्होंने यहां अपना पहला टेस्ट विकेट हासिल किया. भारत ने यह टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम की.