Category: मध्यप्रदेश

  • भारतीय वायु सेना भर्ती रैली 28 मार्च को

    भारतीय वायु सेना भर्ती रैली 28 मार्च को

    भारतीय वायु सेना द्वारा समूह वाई (गैर तकनीकी) मेडीकल असिस्टेन्ट ट्रेड में प्रवेश के लिए भर्ती रेली का आयोजन 28 मार्च 2024 को लाल परेड ग्राउण्ड, भोपाल में किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि भारतीय वायु सेना भर्ती रेली में शामिल होने वाले आवेदक 28 मार्च को प्रातः 6.00 बजे से 10.00 बजे तक लाल परेड ग्राउण्ड में उपस्थित होकर रिपोर्ट कर सकते है।आवेदक की आयु एवं योग्यता से संबंधित जानकारी वेब पोर्टल www.airmenselection.cdac.in पर प्राप्त की जा सकती है।

  • गर्मी के मौसम में बिजली का बिल घटाने के तरीके

    गर्मी के मौसम में बिजली का बिल घटाने के तरीके

    गर्मी के मौसम में अक्सर बिजली बिल बढ़ जाता है, जिसकी वजह कुछ जरूरी उपकरणों का इस्तेमाल तथा उनके रखरखाव में कमी होती है। जैसे-जैसे पारा चढ़ता है, वैसे-वैसे ए.सी., कूलर, पंखों का इस्तेमाल बढ़ जाता है। ऐसे में आपका बिजली का बिल ना बढ़े, इसके लिए मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कुछ कारगर तरीके सुझाये हैं। ए.सी. इस्तेमाल करने वालों के लिए टिप्स यह है कि वह अपने ए.सी. के टेम्प्रेचर को 24 से 26 डिग्री के बीच सेट करें। इससे नीचे टेम्प्रेचर करने पर ए.सी. के कंप्रेशर को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। ए.सी. ज्यादा देर तक चलता है, इसलिए बिजली भी ज्यादा खर्च होती है और आपका बिल ज्यादा आता है। बेहतर होगा कि ए.सी. के साथ-साथ कमरे में पंखा भी चलाएं। ए.सी. के एयर फिल्टर को हर 10-15 दिनों में अच्छी तरह धोकर साफ करें। फिल्टर में धूल जमने में आपको पूरी ठंडक नहीं मिलती और आपको ए.सी. ज्यादा देर तक चलाना पड़ता है। ए.सी. वाले कमरों के खिड़की-दरवाजे ए.सी.चलने के दौरान मजबूती से बंद रखें। यदि दरवाजे-खिड़कियों में झिरियां हों तो उन्हें थर्मोकोल आदि का इस्तेमाल कर सील कर दें।

    इसी तरह कूलर इस्तेमाल करने के लिए भी कुछ जरूरी टिप्स हैं। कूलर से पूरी ठंडक पाने के लिए जरूरी है कि कूलर जितनी हवा फेंक रहा है उतनी हवा कमरे से बाहर निकलने का भी पूरा इंतजाम हो। कूलर के पैड यदि खराब हो गये हैं तो उन्हें बदलवा लें। कूलर के पंखे और पंप की आइलिंग ग्रीसिंग के साथ ही कंडेंसर की जांच जरूर करायें। पुराने रेगूलेटर की जगह इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर लगवाएं, इससे बिजली कम खर्च होती है।इसी तरह पंखे इस्तेमाल करने के दौरान जरूरी है कि घर के सब पंखों की सर्विसिंग करा लें। खराब कंडेंसर, बाल बेयरिंग इत्यादि को तुरंत बदलवा लें,वहीं पंखे में इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर का इस्तेमाल करें। रेफ्रिजरेटर इस्तेमाल करने में भी सावधानी रखें।

    गर्मी का मौसम शुरू होने के पहले रेफ्रिजरेटर की जांच करा लें। रेफ्रिजरेटर का दरवाजा बार-बार ना खोलें। दरवाजा बार-बार खुलने या ज्यादा देर खुला रहने से कंप्रेसर को फ्रिज का टेम्प्रेचर बनाये रखने में ज्यादा मेहनत लगती है। जिससे बिजली की खपत अधिक होगी और बिल बढ़ेगा। एकदम गर्मागर्म खाना या दूध फ्रिज में न रखें। ऐसा करने से भी कंप्रेसर को ज्यादा देर चालू रहना पड़ता है और आपका बिजली बिल बढ़ता है।

  • अनारक्षित वर्ग के लिये 25 हजार

    अनारक्षित वर्ग के लिये 25 हजार

    राजगढ़़।

    लोकसभा निर्वाचन -2024 का चुनाव लड़ने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निक्षेप राशि (जमानत राशि) निर्धारित की गई है। अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को 25 हजार रूपये और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी को 12 हजार 500 रुपये की निक्षेप राशि जमा करानी होगी।

  • मदरसा बोर्ड के परीक्षा आवेदन ऑनलाइन

    मदरसा बोर्ड के परीक्षा आवेदन ऑनलाइन

    राजगढ़़।

    मध्यप्रदेश मदरसा बोर्ड की हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी (उर्दू माध्यम) परीक्षा सत्र-2024 के लिये आवेदन-पत्र अधिकृत अध्ययन केन्द्रों के माध्यम से ऑनलाइन भरे जाने की दिनांक 23 अप्रैल, 2024 तक बढ़ा दी गई है।

    उल्लेखनीय है कि पूर्व में ऑनलाइन आवेदन की दिनांक 25 मार्च, 2024 तक निर्धारित की गई थी। आवेदन-पत्र डाक द्वारा कार्यालय मदरसा बोर्ड में प्राप्त होने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2024 निर्धारित की गई है।

     

  • मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल

    मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल

    राजगढ़़।

    प्रदेश में कृषि वर्ष परिवर्तन के कारण कार्यालय आयुक्त, भू-अभिलेख ग्वालियर द्वारा संचालित मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल https://mpbhulekh.gov.in की सेवाएँ एक अप्रैल 2024 से 10 अप्रैल 2024 तक स्थगित रहेंगी। यह जानकारी कार्यालय आयुक्त भू-अभिलेख ग्वालियर द्वारा दी गई है।

  • कृषि विभाग द्वारा किसानों से अपील की गई

    कृषि विभाग द्वारा किसानों से अपील की गई

    उज्जैन ।

    जिले के कृषकों से अपील की जाती है कि गेहूं की फसल की कटाई के बाद बचे हुए फसल अवेशष (नरवाई) जलाना खेती के लिये आत्मघाती कदम है। वर्तमान में जिले में लगभग गेहूं फसल की कटाई का कार्य पूर्ण हो चुका है। गेहूँ फसल की कटाई के पश्चात् सामान्य तौर पर किसान भाईयों द्वारा नरवाई में आग लगा देते है, जिससे पर्यावरण में प्रदूषण के साथ-साथ मिट्टी की संरचना भी प्रभावित होती है। इस संबंध में म.प्र. शासन की अधिसूचना में निषेधात्मक निर्देश दिये गये हैं। इनके अनुसार जिले के कृषकों से निम्नलिखित प्रक्रिया को अपनाने की अपील की जाती है।

    खेत की गहरी जुताई के लाभ

    उत्पादन में स्थिरता की दृष्टि से 2 से 3 वर्ष में एक बार खेत की गहरी जुताई करना लाभप्रद होता है। गहरी जुताई करने से आगामी मौसम में खरपतवार कम हो जाते है। जिससे खरपतवार नियंत्रण में लागत कम होती है। गहरी जुताई से मृदा में हानिकारक कीट-पतंगे/फफुंद सूर्य की रोशनी के संपर्क में आने से एवं पक्षियो के द्वारा हानिकारक कीटों को खाने से खेत में आगामी फसल में कीट व रोग लगने की संभावना कम हो जाती है। गहरी जुताई करने से जमीन की निचली परतों में जमा हुआ उर्वरक आगामी फसल में पौधों को आसानी से उपलब्ध होता है। अतः गहरी जुताई के अनेक लाभ है और गहरी जुताई का यही समय सबसे उपयुक्त है। जिन किसान भाईयों ने खेत की गहरी जुताई नहीं की हो, कृपया अवश्य करें। उसके बाद बख्खर/कल्टीवेटर एवं पाटा चलाकर खेत को तैयार करें। उपलब्धता अनुसार अपने खेत में 10 मीटर के अंतराल पर सब-सॉयलर चलाएं, जिससे मिट्टी की कठोर परत को तोड़ने से जल अवशोषण/नमी का संचार अधिक समय तक बना रहे।

    नरवाई का उपयोग निम्न तरीकों से किया जाता है

    कृषक नरवाई जलाने की अपेक्षा अवशेषों और डंठलों को एकत्रित कर जैविक खाद जैसे- भू-नाडेप, वर्मी कम्पोस्ट आदि बनाने में उपयोग किया जाए तो वे बहुत जल्दी सड़कर पोषक तत्वों से भरपूर जैविक खाद बना सकते है। खेत में कल्टीवेंटर, रोटावेटर या डिस्क हेरो आदि की सहायता से फसल अवशेषों को भूमि में मिलाने से आने वाली फसलों में जीवांश खाद कि बचत की जा सकती है। तो पशुओ के लिए भूसा और खेत के लिए बहुमूल्य पोषक तत्वों की उपलब्धता बढने के साथ मिट्टी की संरचना को बिगडने से बचाया जा सकता है। कम्बाईन हार्वेस्टर के साथ स्ट्रॉ-मैनेजमेंट सिस्टम को सामान्य हार्वेस्टर से गेहूं कटवाने के स्थान पर स्ट्रा-रीपर एवं हार्वेस्टर का प्रयोग करना चाहिये।

    उल्लेखनीय है कि नरवाई में आग लगाने पर पुलिस द्वारा प्रकरण भी कायम किया जा सकता है। अतः उपरोक्त लाभों को ध्यान में रखते हुए किसान भाईयों को नरवाई में आग नहीं लगाने एवं नरवाई को गहरी जुताई कर खेत में मिलाने की सलाह दी जाती है।

  • जिले में स्थानीय अवकाश घोषित

    जिले में स्थानीय अवकाश घोषित

    उज्जैन ।

    मध्य प्रदेश शासन की अधिसूचना द्वारा प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने वर्ष 2024 के लिये जिले की तहसीलों में स्थानीय अवकाश घोषित किये हैं।

    आदेश के तहत सम्पूर्ण उज्जैन जिले में शनिवार 30 मार्च को रंगपंचमी, मंगलवार 27 अगस्त को तहसील बड़नगर में भादवा के प्रथम सोमवार सवारी के दूसरे दिन, सोमवार 2 सितम्बर को उज्जैन व घट्टिया तहसील में महाकालेश्वर की शाही सवारी के अवकाश घोषित किये हैं। इसी तरह सोमवार 2 सितम्बर को तराना तहसील में तिलभांडेश्वर महादेव की शाही सवारी एवं तराना में ही शुक्रवार 13 सितम्बर को तेजा दशमी का स्थानीय अवकाश घोषित किया है। इसी तरह शुक्रवार 11 अक्टूबर को दुर्गा अष्टमी/नवमी के उपलक्ष्य में तहसील महिदपुर, खाचरौद, नागदा में व शुक्रवार 1 नवम्बर को दीपावली के दूसरे दिन तहसील उज्जैन, घट्टिया, खाचरौद, महिदपुर, बड़नगर, नागदा में स्थानीय अवकाश घोषित किये गये हैं।

  • जन अभियान परिषद जौरा ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मेंहदी, रंगोली प्रतियोगिता कराई

    जन अभियान परिषद जौरा ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मेंहदी, रंगोली प्रतियोगिता कराई

    मुरैना।

    मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जौरा के ब्लॉक समन्वयक बी.डी. शर्मा के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मेंहदी और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय महाविद्यालय जौरा में किया गया। जिसमें जन अभियान परिषद जौरा के सीएमसीएलडीपी छात्र छात्राओं द्वारा अपने जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान निरंतर जारी है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी जा रही है। जिसमें रंगोली, मेहंदी और मानव श्रृंखला के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। प्रतियोगिताओं में आकर्षक रंगोली और मेंहदी के माध्यम से मतदाताओं को जागरूकता के सन्देश दिये गये है। छात्र छात्राओं ने हाथों में मेहंदी लगाकर मतदान करने के लिए संदेश दिए । स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत मतदाता को लगातार जागरूक करने का काम किया जा रहा है। इसके अंतर्गत छात्र छात्राओं ने मतदान के प्रति जागरूक रहने की शपथ ली। वहीं नवांकुर और प्रस्फुटन समितियों के साथ कई ग्रामीण क्षेत्रों में भी ग्रामीण मतदान के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर नवांकुर संस्था परीक्षत शर्मा, अलकेश राठौर, जितेंद्र शर्मा, परामर्शदाता प्रशांत शर्मा, श्रीकुमार शर्मा, जया बागड़े, शिवानी शर्मा, विनोद कुमार शर्मा, सहदेव शर्मा एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

  • आईएसबीटी को वरिष्ठजन व दिव्यांग फ्रेंडली बनाएँ – कलेक्टर चौहान

    आईएसबीटी को वरिष्ठजन व दिव्यांग फ्रेंडली बनाएँ – कलेक्टर चौहान

    ग्वालियर।

    अंतर्राज्यीय बस अड्डे (आईएसबीटी) को बाधा रहित अर्थात वरिष्ठजन एवं दिव्यांग फ्रेंडली बनाएँ। प्रयास ऐसे हों कि आईएसबीटी के हर हिस्से में दिव्यांगजन की व्हीलचेयर व ट्राइस्किल पहुँच सके। इस आशय के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने दिए। वे शनिवार को नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह के साथ निर्माणाधीन आईएसबीटी का निरीक्षण करने पहुँची थीं। उन्होंने शहर के अन्य निर्माण कार्यों का भी भ्रमण के दौरान जायजा लिया। चौहान ने निर्माण कार्यों में संलग्न कामगारों से 7 मई को मतदान करने की अपील भी इस अवसर पर खासतौर पर की। निरीक्षण के समय स्मार्ट सिटी की सीईओ नीतू माथुर भी मौजूद थीं।

     

    कलेक्टर चौहान और नगर निगम आयुक्त सिंह ने जलालपुर स्थित नवीन कचरा ट्रांसफर स्टेशन, सीवर ट्रीटमेंट प्लांट, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट और सीएमडी वेस्ट प्लांट, मानपुर आवासीय परिसर के आवास, महाराज बाड़ा पर निर्माणाधीन मल्टीलेवल पार्किंग सहित शहर में चल रहे अन्य निर्माण कार्य भी देखे। इस दौरान कलेक्टर चौहान ने सभी कार्यों की प्रक्रिया को समझा और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

     

    नवीन कचरा ट्रांसफर प्लांट पर शहर से एकत्रित होकर आने वाले कचरे को किस प्रकार कचरा ट्रांसफर स्टेशन पर अलग-अलग किया जाता है। इसकी पूरी प्रक्रिया को कलेक्टर चौहान ने बारीकी से समझा। साथ ही सीवर ट्रीटमेंट प्लांट और वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के संचालन की प्रक्रिया देखी। उन्होंने जलालपुर क्षेत्र में स्थित सीएमडी वेस्ट प्लांट का निरीक्षण कर जाना कि किस प्रकार शहर से एकत्रित कर लाए गए सीएमडी वेस्ट को यहां पर उपयोग में लाया जा रहा है।

     

    कलेक्टर चौहान ने महाराज बाड़ा पर निर्माणाधीन मल्टी लेवल पार्किंग के काम में तेजी लाने के निर्देश एलएण्डटी कंपनी के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि इस पार्किंग से महाराज बाड़ा क्षेत्र के बाजारों में यातायात सुगम होगा। कलेक्टर चौहान ने मानपुर आवासीय योजना के फ्लैट देखे और आवंटन की प्रक्रिया समझी। साथ ही लोगों को मतदान का महत्व समझाया।

     

    अपर आयुक्त विजय राज व आर के श्रीवास्तव व सिटी प्लानर पवन सिंघल सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद थे।

     

  • आचार संहिता का पालन करें और आपसी भाईचारे के साथ मनाएँ सभी त्यौहार

    आचार संहिता का पालन करें और आपसी भाईचारे के साथ मनाएँ सभी त्यौहार

    ग्वालियर ।

    लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर लागू आदर्श आचार संहिता का पालन करें और आपसी भाईचारा, शांति एवं सद्भाव के साथ पारंपरिक ढंग से रंगों के पर्व होली सहित सभी त्यौहार मनाएँ। इस आशय का आह्वान कलेक्टर रुचिका चौहान ने जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में किया। शांति समिति की बैठक होली, गुड फ्राइडे, ईद-उल-फितर, गुड़ी पड़वा, नवदुर्गा महोत्सव, रामनवमी, चैती चाँद इत्यादि त्यौहारों को ध्यान में रखकर बुलाई गई थी। कलेक्टर चौहान ने कहा कि होली प्रेमभाव से खेलें, किसी के साथ जबरदस्ती न करें। खासतौर पर महिलाओं के साथ होली के नाम पर अनुचित व्यवहार न हो, अन्यथा पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।

    बैठक में पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह एवं अपर कलेक्टर अंजू अरूण कुमार भी मौजूद थीं। साथ ही संत कृपाल सिंह व चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल सहित सर्वश्री काजी तनवीर, रामविलास गोस्वामी, बसंत गोडियाले, एम एल अरोरा, डॉ. राजकुमार दत्ता, अमर सिंह माहौर, राजू फ्रांसिस, अख्तर हुसैन कुर्रेशी, हरिओम शर्मा, डेनियल फ्रांसिस व विनायक गुप्ता सहित अन्य सदस्यगण एवं संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

    शनिवार को यहाँ कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित हुई बैठक में कलेक्टर चौहान एवं पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने शांति समिति के सदस्यों से कहा कि वर्तमान में  आचार संहिता एवं धारा-144 लागू है इसलिये परंपरा से हटकर धार्मिक जुलूस इत्यादि आयोजन न किए जाएँ। यदि कोई आयोजन करना हो तो उसकी पूर्व में ही अनुमति अवश्य ले लें। साथ ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग के लिये भी पृथक से अनुमति ली जाए। निर्धारित तीव्रता में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग करने पर भी विशेष बल दिया गया।

    कलेक्टर चौहान ने नगर निगम के अधिकारियों को त्यौहारों के दौरान मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर व गुरूद्वारों सहित अन्य पूजा घरों के आस-पास साफ-सफाई इत्यादि के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिये। साथ ही त्यौहारों के दौरान बिजली कटौती न करने और फायर ब्रिगेड को तैयार रखने की हिदायत भी संबंधित अधिकारियों को दी। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि होलिका पर्व पर पेयजल की सप्लाई समय से की जाय, ताकि होली खेलने के बाद शहरवासियों को नहाने – धोने के लिये पानी मिल सके। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि होलिका पर सभी अस्पतालों में चिकित्सकों की राउण्ड द क्लॉक ड्यूटी लगाएँ। साथ ही एम्बूलेंस को चाक-चौबंद रखें। कलेक्टर ने नगर निगम के कंट्रोल रूम में होली के दौरान सभी विभागों के अधिकारियों की संयुक्त टीम तैनात करने के निर्देश भी दिए।

    कलेक्टर चौहान ने शांति समिति की बैठक के माध्यम से जिलेवासियों से आग्रह किया है कि होलिका दहन में पूरी सावधानी बरतें। बिजली, टेलीफोन व केबिल वायर के नीचे व नजदीक होलिका दहन न किया जाय। उन्होंने कहा इस साल कम वर्षा होने से बाँध खाली हैं और शहर पानी की कमी से जूझ रहा है। इसलिए होली सहित अन्य त्यौहारों पर पानी का अपव्यय न करें। प्राकृतिक रंग-गुलाल से होली खेलें। कलेक्टर ने खदानों इत्यादि के गड्डों में भरे पानी में बच्चों को होली खेलने से रोकने का आग्रह भी बैठक में किया।

    पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने कहा कि होली पर्व पर पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शहरभर में लगभग 1200 पुलिस जवान तैनात किए जायेंगे। सामाजिक सदभाव बिगाड़ने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। वाहन चालकों की ब्रीथ एनालाइजर के जरिए जाँच की जायेगी। इसलिए कोई भी नशा करके वाहन न चलाए। दुपहिया वाहनों पर तीन लोग बैठकर नहीं जा सकेंगे। पुलिस होली के दौरान ड्रोन कैमरों से भी निगरानी रखेगी। उन्होंने शांति समिति की बैठक के माध्यम से जिलेवासियों से अपील की कि सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली भ्रामक खबरों से बचें। खबर का सत्यापन अवश्य करें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया पर गलत संदेश व वीडियो फॉरवर्ड करने वालों के खिलाफ पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी।

    सभी को मतदान के लिये प्रेरित करें – चौहान

    कलेक्टर रुचिका चौहान ने बैठक में कहा कि प्रजातांत्रिक व्यवस्था की मजबूती के लिये अधिक से अधिक मतदान होना आवश्यक है। पिछले विधानसभा व लोकसभा चुनाव में ग्वालियर जिले में मतदान का प्रतिशत प्रदेश में सबसे कम रहा है। हम सब मिलजुलकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये मतदाताओं को वोट डालने के लिये जागरूक करें। उन्होंने शांति समिति के सभी सदस्यों से आह्वान किया कि लोकसभा आम निर्वाचन के तहत आगामी 7 मई को होने वाले मतदान में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं सहित सभी मतदाताओं को आवश्यक रूप से मतदान करने के लिये प्रेरित करें। सभी लोग मतदाता सूची में अपना नाम देखें। यदि नाम नहीं हो तो निर्धारित फॉर्म भरकर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाएँ।

    अमर शहीद भगतसिंह, राजगुरु व सुखदेव को दी गई श्रद्धांजलि  

    शांति समिति की बैठक के अंत में दो मिनट का मौन रखकर महान क्रांतिवीर एवं अमर शहीद सरदार भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव को श्रद्धांजलि दी गई।  23 मार्च को देश के तीन महान देशभक्तों भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी दी गई थी।