Category: मध्यप्रदेश

  • पाँचवी-आठवी बोर्ड पैटर्न परीक्षा 6 मार्च से

    पाँचवी-आठवी बोर्ड पैटर्न परीक्षा 6 मार्च से

    प्रदेश में राज्य शिक्षा केन्द्र, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की जा रही पाँचवीं-आठवीं कक्षाओं की बोर्ड पैटर्न परीक्षा 6 मार्च से शुरू हो रही है। राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा विद्यार्थियों के सुलभ आवागमन की दृष्टि से परीक्षा के लिए नजदीकी स्कूलों में 11 हजार 986 परीक्षा केन्द्र बनाए हैं। राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक श्री धनराजू एस ने बताया कि परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण में इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि ये परीक्षा केन्द्र स्कूलों से कम से कम दूरी पर हों। साथ ही इन परीक्षा केन्द्रों पर स्कूलों की क्षमता अनुसार विद्यार्थियों के लिए सुविधाएँ उपलब्ध रहें। उल्लेखनीय है कि सरकारी स्कूलों के साथ ही निजी स्कूलों और मदरसों के विद्यार्थी भी इस बोर्ड पैटर्न परीक्षा में शामिल होंगे।

    प्रदेश में इस वर्ष एक लाख 14 हजार 956 सरकारी, प्रायवेट स्कूल और मदरसों के लगभग 25 लाख 51 हजार 818 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। इनमें से 203 निजी स्कूलों के 6,621 छात्रों के लिए एनसीईआरटी पाठ्यक्रम के अनुसार पृथक से भाषा विषय के प्रश्न-पत्र तैयार किए गए हैं। संचालक धनराजू एस ने बताया कि परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने पृथक से एक आईटी पोर्टल तैयार किया है। इसके माध्यम से परीक्षा का पूर्ण संचालन और समस्त व्यवस्थाएँ ऑनलाइन की गई हैं। इसी पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थियों का सत्यापन, परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण, केन्द्राध्यक्षों की मेंपिंग, सामग्री वितरण आदि कार्यों के संपादन के साथ ही परीक्षार्थियों के रोल नम्बर और प्रवेश-पत्र जारी करने की सुविधा भी प्रदान की गई है। इसी पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थियों की परीक्षा में उपस्थिति दर्ज होगी। परीक्षा के बाद होने वाले मूल्यांकन कार्यों और अंक-सूची प्रदान करने की सुविधा भी इसी पोर्टल के द्वारा प्रदान की जायेगी।

    पात्र विद्यार्थी को परीक्षा का अवसर

    संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र ने बताया कि हालांकि सभी स्कूलों को प्रत्येक विद्यार्थी को इन परीक्षाओं में शामिल करवाने के निर्देश प्रदान किए हैं। इसके बाद भी कक्षा 5वीं या 8वीं का कोई भी विद्यार्थी अगर किसी कारण से परीक्षा तिथि तक भी पंजीकृत नही हो पाया हो, तो उसे भी परीक्षा में शामिल करने के लिए केन्द्राध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं। ऐसे विद्यार्थियों के विवरण को परीक्षा के बाद पोर्टल पर दर्ज किया जायेगा।

    परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या

    सरकारी स्कूल की संख्या

    87007

    प्रायवेट स्कूल की संख्या

    25,159

    मदरसों की संख्या

    825

    छात्रों की संख्या का योग

    कक्षा 5

    कक्षा 8

    कक्षा 5

    कक्षा 8

    कक्षा 5

    कक्षा 8

    8,35,971

    8,35,120

    4,68,894

    4,03,795

    4721

    3317

    25,51,818

  • राज्यपाल पटेल मरहूम पूर्व राज्यपाल डॉ. कुरैशी के निवास पहुँचे

    राज्यपाल पटेल मरहूम पूर्व राज्यपाल डॉ. कुरैशी के निवास पहुँचे

    भोपाल,

    राज्यपाल मंगुभाई पटेल पूर्व राज्यपाल डॉ. अज़ीज़ कुरैशी के निधन पर उनके निवास पहुँचे। राज्यपाल पटेल ने मरहूम पूर्व राज्यपाल डॉ. कुरैशी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर, उनको विनम्र श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शोकाकुल परिजनों से मुलाक़ात कर सांत्वना दी।

    राज्यपाल  मंगुभाई पटेल ने परिजनों से चर्चा के दौरान डॉ. अज़ीज़ कुरैशी की स्मृतियों को याद किया। विदित हो कि डॉ. अज़ीज़ कुरैशी ने उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड और मिज़ोरम राज्य के राज्यपाल के दायित्वों का निर्वहन किया था। उन्होंने 01 मार्च 2024 को भोपाल स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली थी।

  • अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर “इन्वेस्ट इन वुमन- एक्सीलेरेट प्रोग्रेस” पर होगा कार्यक्रम

    अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर “इन्वेस्ट इन वुमन- एक्सीलेरेट प्रोग्रेस” पर होगा कार्यक्रम

    भोपाल,

    महिला एवं बाल विकास मंत्री  निर्मला भूरिया अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में रवींद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी। इस वर्ष यूएन द्वारा “इन्वेस्ट इन वुमन- एक्सीलेरेट प्रोग्रेस” की थीम रखी गई है।

    कार्यक्रम में महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के माध्यम से समावेशी और न्यायसंगत समाज बनाने पर कैसे कार्य किया जाए, इस पर विशेषज्ञ अपनी राय रखेंगे। साथ ही प्रमुख पांच क्षेत्र स्वास्थ्य, पोषण, सुरक्षा, शिक्षा और आर्थिक संबल में महिलाओं को आगे लाने के लिए संयुक्त प्रयासों पर कैसे कार्य किया जाए, इस पर अपनी रणनीति सांझा करेंगे।

    कार्यक्रम में पोषण प्रदर्शनी, नुक्कड़ नाटक, कठपुतली-शो, सुरक्षित पर्यटन स्थल, स्किल डेवलपमेंट, एनीमिया पर आधारित गतिविधियाँ होंगी। इसमें पोषण विशेषज्ञ एवं विभागीय अधिकारी शामिल रहेंगे।

    महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया विभाग द्वारा डीबी मॉल में सायं 4 बजे फिल्म “लापता लेडीज” का विशेष शो देखने जायेंगी।

  • अयोध्या धाम पहुंचकर धन्य हुआ जीवन : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

    अयोध्या धाम पहुंचकर धन्य हुआ जीवन : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

    भोपाल ,

    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि अयोध्या धाम पहुंचकर भगवान श्रीराम के दर्शन करने से जीवन धन्य हो गया है। कई जन्मों के पुण्य का प्रसाद है यह दर्शन। ऐसा प्रतीत होता है कि यहां प्रभु राम स्वयं अपने रूप में विराजमान हैं। भगवान राम के गृभ-गृह और अन्य स्थानों के दर्शन का सौभाग्य मिला। भगवान राम और महाकाल सभी पर कृपा करें और सनातन संस्कृति की ध्वजा इसी तरह लहराती रहे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज मध्यप्रदेश मंत्रि- परिषद के सदस्यों के साथ विशेष विमान द्वारा भोपाल से अयोध्या पहुंचने के पश्चात टीवी चैनल्स प्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी से देश का एक-एक नागरिक जुड़ा हुआ है। प्रधानमंत्री जी का ध्येय वाक्य है कि समूचा भारत देश उनका परिवार है। ये उनके उद्दात विचार हैं। हमें गर्व है कि वे हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री हैं। बच्चा-बच्चा उनके प्रति श्रद्धानवत है और उनके परिवार के इस भाव का स्वागत करता है। उनके नेतृत्व में हम सभी राष्ट्र की प्रगति के लिए कार्य कर रहे हैं।

    श्रीराम जय राम जय-जय राम के उद्घोष के साथ मंत्रीगण हुए भक्ति में लीन

    अयोध्या में राम मंदिर परिसर में पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और मध्यप्रदेश मंत्रिपरिषद के सदस्य रामभक्ति में लीन हो गए। श्रीराम जय राम जय-जय राम के उद्घोष के साथ मंत्रीगणने भक्तिभाव के साथ खड़े होकर आराधना की। मंदिर के गर्भ-गृह में पहुंचकर मुख्यमंत्री डॉ. यादव, मंत्रीगण और साथ गए परिजन ने श्रीराम दरबार के समक्ष दंडवत प्रणाम किया। उन्होंने सम्पूर्ण मंदिर परिसर का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर प्रभु श्रीराम से प्रदेश और देश के नागरिकों की खुशहाली की प्रार्थना की गई। साथ ही विश्व कल्याण की कामना भी की गई।

    अयोध्या यात्रा ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण

    मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मंत्रि-परिषद की अयोध्या यात्रा ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है। यह यात्रा भगवान राम के प्रति आदर की अभिव्यक्ति है। भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए अयोध्या जाने का निर्णय लिया गया था। इस निर्णय और संकल्प के परिपालन में आज मंत्रि-परिषद के सदस्य जीवन साथी के साथ अयोध्या पहुंचे और रामलला के दर्शन लाभ प्राप्त किए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव को उत्तरप्रदेश के कृषि मंत्री  सूर्यप्रताप शाही और ट्रस्टी श्रीराम जन्मभूमि मंदिर तीर्थ क्षेत्र डॉ. अनिल मिश्रा सहित मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने श्रीराम मंदिर की प्रतिकृति भेंटकर सम्मानित किया। उत्तरप्रदेश के विभिन्न मंत्री और अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी मुख्यमंत्री डॉ. यादव का स्वागत अभिनंदन किया।

  • अन्याय के चलते देश में बढ़ रही है नफरत, मध्य प्रदेश में Rahul Gandhi ने Bharat Jodo Yatra में जुड़े न्याय शब्द के महत्व पर दिया जोर

    अन्याय के चलते देश में बढ़ रही है नफरत, मध्य प्रदेश में Rahul Gandhi ने Bharat Jodo Yatra में जुड़े न्याय शब्द के महत्व पर दिया जोर

    ग्वालियर,

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को अपनी यात्रा के दौरान ‘न्याय’ शब्द के महत्व पर जोर दिया और देश में नफरत बढ़ने के लिए मौजूदा अन्याय को जिम्मेदार ठहराया। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में स्थित मोहना में एक सभा को संबोधित करते हुए गांधी ने आर्थिक व सामाजिक असमानता और किसानों तथा युवाओं के साथ कथित दुर्व्यवहार को प्रमुख चिंताओं के रूप में चिह्नित किया। अपनी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान गांधी ने यहां वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) और नोटबंदी जैसी नीतियों के प्रतिकूल प्रभावों की आलोचना की और इन्हें बेरोजगारी दर में वृद्धि की वजह बताया। उन्होंने दावा किया कि बेरोजगारी दर 40 साल में सबसे ज्यादा है।

    कांग्रेस सांसद ने दावा किया, ‘‘जीएसटी और नोटबंदी के कारण बेरोजगारी बेतहाशा बढ़ी है। अब बेरोजगारी दर पिछले 40 वर्षों में सबसे अधिक है।’’ कांग्रेस नेता ने यह भी दावा किया कि भारत की युवा बेरोजगारी दर पाकिस्तान जैसे देशों से भी अधिक है। उन्होंने इसके लिए सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया, जिसने छोटे व्यवसायों पर बुरा असर डाला है। राहुल गांधी ने कहा कि अपनी यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत करते समय उन्होंने ‘‘न्याय’’ शब्द को शामिल किया ,क्योंकि आर्थिक व सामाजिक क्षेत्रों में अन्याय और किसानों तथा युवाओं के खिलाफ अन्याय के कारण देश में नफरत फैल रही है।

    उन्होंने सैनिकों, विशेष रूप से ‘अग्निपथ’ योजना के तहत भर्ती युवाओं के लिए कम होते लाभों पर अफसोस जताया। इनके बारे में गांधी ने दावा किया कि उन्हें आवश्यक सहायता से वंचित किया जा रहा है। कांग्रेस नेता ने कहा कि ‘अग्निवीरों’ को देश के लिए अपनी जान गंवाने पर शहीद का दर्जा नहीं मिलेगा। उन्होंने दावा किया कि इन्हें पेंशन और कैंटीन की सुविधा भी नहीं मिलेगी। राहुल गांधी ने अन्य पिछड़ा वर्ग, आदिवासियों और दलितों सहित 73 प्रतिशत आबादी के कथित तौर पर हाशिए पर होने का दावा करते हुए इन्हें शासन और व्यापार के अवसरों से वंचित करने का आरोप लगाया।

    उन्होंने केंद्र सरकार पर किसानों के बजाय उद्योगपतियों को अनुचित लाभ देने का आरोप लगाते हुए चुनिंदा उद्योगपतियों के बड़े पैमाने पर ऋण माफ करने की आलोचना की। लोकसभा चुनाव से पहले गांधी के नेतृत्व में यात्रा ने शनिवार दोपहर को मुरैना जिले से मध्य प्रदेश में प्रवेश किया। यह राज्य के शिवपुरी, गुना, राजगढ़, शाजापुर, उज्जैन, धार और रतलाम जिलों से होकर गुजरेगी।

  • ओव्हर लोड गिट्टी एवं रेत के परिवहन के चार प्रकरणों पर वसूला गया एक लाख 43 हजार 853 रूपये का प्रशमन शुल्क

    ओव्हर लोड गिट्टी एवं रेत के परिवहन के चार प्रकरणों पर वसूला गया एक लाख 43 हजार 853 रूपये का प्रशमन शुल्क

    कटनी,

    कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के मामलों में गंभीरता से कार्यवाही करने के दिए गए निर्देश के बाद खनिज विभाग द्वारा चार प्रकरणों से अनावेदकों पर अधिरोपित 1 लाख 43 हजार 853 रूपये का प्रशमन शुल्क जमा कराया गया है।खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के मामलों पर जिला प्रशासन द्वारा नियमित निगरानी की जा रही है और कड़ी नजर रखी जा रही है। साथ ही खनिज के अवैध परिवहन में लिप्त वाहनों से निर्धारित प्रशमन शुल्क की राशि भी जमा कराई जा रही है।   जिला खनिज अधिकारी ने बताया की कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर खनिज विभाग के अमले द्वारा बीती 5 फरवरी को ग्राम बिस्तरा में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान हाईवा वाहन क्रमांक एम.पी 21 जेड.सी 3625 से अनावेदक अशोक केवट निवासी घुन्नौर तहसील विजयराघवगढ़ द्वारा 2.5 घनमीटर ओव्हर लोड गिट्टी का अवैध परिवहन किया जाना पाये जाने पर वाहन जप्त कर विभाग द्वारा उक्त कृत्य पर मध्यप्रदेश गौण खनिज नियम 2022 के तहत कार्यवाही प्रस्तावित की जाकर 48 हजार 978 रूपये का प्रशमन शुल्क अधिरोपित किया गया था।   इसी तरह एक अन्य प्रकरणों मे बीती 23 जनवरी 2024 को ग्राम रोहनिया सांघी मोड में निरीक्षण के दौरान टेक्टर ट्राली वाहन क्रमांक एम.पी.21 ए.ए.9252 द्वारा 3 घनमीटर रेत का अवैध परिवहन पाये जाने पर वाहन जप्त किया किया जाकर 31 हजार 625  रूपये का प्रशमन शुल्क अधिरोपित किया गया था।   दो अन्य प्रकरणों में 2 फरवरी 2024 को ग्राम दुर्गा चौक में आकस्मिक जांच के दौरान ट्रेक्टर ट्राली वाहन क्रमांक  एम.पी.21 ए.ए. 1868 द्वारा तथा चाका बाईपास में ट्रेक्टर ट्राली वाहन क्रमांक  एम.पी.21 ए.ए. 2350 द्वारा 3-3 घनमीटर रेत का अवैध परिवहन करते पाये जानें पर अनावेदक राजू आदिवसी निवासी जुहली एवं अनिकेत पटेल पर अलग – अलग 31 हजार 625 रूपये का प्रशमन शुल्क अधिरोपित किया गया था।             गिट््टी एवं रेत के अवैध परिवहन के प्रकरण में खनिज विभाग द्वारा अनावेदकों को अधिरोपित प्रशमन शुल्क की राशि जमा करनें हेतु सूचना पत्र प्रेषित किया गया। अनावेदक द्वारा अधिरोपित प्रशमन शुल्क की राशि चालान के माध्यम से जमा कर दिये जाने के पश्चात जप्तशुदा वाहन को मय खनिज यदि किसी अन्य प्रकरण में वाहन की आवश्यकता न होने पर विधिवत मुक्त किये जाने की विधि संगत कार्यवाही करनें हेतु प्रकरण कलेक्टर अवि प्रसाद के समक्ष प्रस्तुत किया गया।            कलेक्टर प्रसाद द्वारा मध्यप्रदेश खनिज नियम 2022 के नियम 19 के तहत कार्यवाही करते हुए चारों अनावेदकों पर अधिरोपित की गई प्रशमन शुल्क की राशि एक लाख 43 हजार 853 रूपये की राशि जमा कर दिये जाने के पश्चात वाहन मुक्त करनें की कार्यवाही की जाकर प्रकरण नस्तीबद्ध किया गया है।

  • पटाखा दुकानों और गोदामों का अधिकारियों ने किया निरीक्षण

    पटाखा दुकानों और गोदामों का अधिकारियों ने किया निरीक्षण

    कटनी

     

    हरदा में गत दिवस पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से हुई दुःखद दुर्घटना को ध्यान में रखते हुये गुरूवार को  कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अवि प्रसाद के मार्गदर्शन में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों द्वारा जिले में पटाखा दुकानों एवं गोदामों का निरीक्षण किया जा रहा है।            इसी क्रम में गुरूवार को एसडीएम ढीमरखेड़ा विंकी सिंहमारे उईके की मौजूदगी में  अनुभाग ढीमरखेड़ा के ग्राम रामपुर, पौड़ी कला, सिमरिया की दुकानों की जांच की गई। ग्राम पौंड़ीकला में रमाकांत पिता मुन्नालाल असाटी की किराना दुकान सह आवास से पटाखे जप्त किये गए। कार्यवाही के दौरान निरीक्षण दल के अधिकारियों ने दुकान संचालकों सहित वैध एवं अवैध रूप से पटाखा विर्क्रय करने वालों को आगाह किया कि नियम-कानून तथा शर्तों का उल्लंघन मिलने पर कठोर कार्रवाई की जायेगी। इसमें किसी भी प्रकार की ढ़िलाई बर्दाश्त नहीं होगी। इस दौरान तहसीलदार अजय मिश्रा, टी.आई मोहम्मद शाहिद खान, पटवारी मृगेन्द्र शुक्ला एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा हरदा में हुई विस्फोटक दुर्घटना के दृष्टिगत पटाखों फैक्ट्रियो, दुकानो तथा भण्डार गृहों का निरीक्षण करने के निर्देश दिये गये है। इस पर अमल करते हुये जिले मे त्वरित रूप से निरीक्षण कार्यवाही की जा रही है।

  • कलेक्टर ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा की

    कलेक्टर ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा की

    उज्जैन,

     

    उज्जैन कलेक्टर  नीरज कुमार सिंह ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रशासनिक संकुल भवन में मंगलवार 6 फरवरी को बैठक लेकर विकास कार्यों की तहसीलवार समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने जिला पंचायत में संचालित योजना, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक न्याय, योजना एवं सांख्यिकी, आदिम जाति, रेशम, खादी एवं हस्तशिल्प तथा हाथकरघा विभाग के द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्यों और संचालित योजनाओं की विस्तार से समीक्षा कर सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिये कि मनरेगा के पुराने कामों को शीघ्रता से पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। वर्ष 2019-20 के स्वीकृत पंचायत भवनों के निर्माण कार्यों को पूर्ण कराया जाये।

    कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने स्वच्छ भारत अभियान अन्तर्गत ओडीएफ ग्राम बनाना है। उन्हें मॉडल श्रेणी में लाया जाये। शिप्रा शुद्धिकरण की योजना अन्तर्गत कलेक्टर ने निर्देश दिये कि जिले में शिप्रा नदी के किनारे के गांवों को कीचड़मुक्त, गन्दगीमुक्त, कचरामुक्त, ओडीएफ मॉडल के लिये जिला पंचायत स्तर पर दल गठित कर उनकी मॉनीटरिंग की जाये। बैठक में बताया गया कि शिप्रा नदी के किनारे जिले की उज्जैन, घट्टिया एवं महिदपुर जनपद पंचायतों के 74 ग्रामों में दल गठित कर शिप्रा नदी को स्वच्छ बनाने में कार्य किया जाये। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये कि कपिल धारा, शान्तिधाम के काम, पंचायत भवन निर्माण के काम, आंगनवाड़ी भवन आदि के अपूर्ण कार्यों को पूर्ण किया जाये। एरिया आफिस एप में फिल्ड में जो अधिकारी भ्रमण करते हैं एवं उस पोर्टल पर फोटो सहित एप पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। माह की 10 तारीख तक एप में फोटो भ्रमण का अपडेट किया जाये। कलेक्टर ने स्वच्छता भारत अभियान के अन्तर्गत ओडीएफ प्लस ग्रामों की प्रगति की विस्तार से तहसीलवार समीक्षा की।

    कलेक्टर ने बैठक में प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण में दिये गये लक्ष्य की पूर्ति समय पर की जाये और वर्तमान में अपूर्ण आवासों को पूर्ण कराये जायें। मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्व-सहायता समूहों के आर्थिक सशक्तिकरण हेतु बैंक लिंकेज की समीक्षा की। वहीं रोजगार एवं कौशल उन्नयन की विस्तार से समीक्षा कर सम्बन्धितों को निर्देश दिये। पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना की समीक्षा के दौरान कहा कि रसोईयों को मानदेय समय पर दिया जाना सुनिश्चित करें। जिले की ग्राम पंचायत भवनों को ठीक किया जाये। बैठक में आदिम जाति कल्याण विभाग के द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति की बस्तियों में विकास निर्माण कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

    कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण के द्वारा किये जा रहे कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षा के दौरान सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि जिले में रजिस्टर्ड दिव्यांगजनों को आधार मानकर वर्गीकरण कर जिले में एलिम्को के माध्यम से वृहद पैमाने पर शिविर आयोजित किया जाये। इसके पूर्व दिव्यांगजनों के छोटे-छोटे शिविर आयोजित कर प्रीप्रशिक्षण आदि की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। तत्पश्चात चुनाव बाद वृहद पैमाने पर शिविर आयोजित किया जायेगा। कलेक्टर ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि वे इसके पूर्व एलिम्को से शिविर के सम्बन्ध में बैठक कर योजना तैयार कर ली जाये। सामाजिक न्याय विभाग के द्वारा विविध पेंशनधारकों की डोर टू डोर परीक्षण कर उनका ई-केवायसी करना सुनिश्चित करें। डोर टू डोर सर्वे के दौरान मृतक हो चुके उनके नाम पृथक कर दिया जाये। अप्रारम्भ आंगनवाड़ी है उन्हें प्रारम्भ कर समय पर पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने उपस्थित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन-जिन विभागों में रिक्त पद हैं, उनकी एकजाई सूची जानकारी जिला पंचायत के माध्यम से भिजवाना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ मृणाल मीना तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी तथा सम्बन्धित विभागों के जिला अधिकारी, जनपद सीईओ आदि उपस्थित थे।

  • राजस्व महाअभियान में रीवा संभाग में 11193 प्रकरणों का हुआ निराकरण

    राजस्व महाअभियान में रीवा संभाग में 11193 प्रकरणों का हुआ निराकरण

    रीवा,

    रीवा संभाग के सभी जिलों में लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए 15 जनवरी से 29 फरवरी तक राजस्व महाअभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत संभाग के सभी गांवों में बी-1 का वाचन किया जा चुका है। अभियान में 31 जनवरी तक संभाग के सभी जिलों में नामांतरण, सीमांकन तथा बंटवारा के 11193 प्रकरणों का निराकरण किया गया है। अभियान की अवधि में नामांतरण के 6316, अविवादित बंटवारे के 1334 तथा सीमांकन 3543 प्रकरणों का निराकरण किया गया। सीमांकन प्रकरणों के निराकरण में रीवा जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। जबकि सीधी जिला प्रदेश में तीसरे स्थान पर है। बंटवारा प्रकरणों के निराकरण रीवा जिला प्रदेश में तीसरे स्थान पर है। राजस्व महाअभियान में राजस्व अधिकारियों द्वारा प्रकरणों की नियमित सुनवाई करके इनका लगातार निराकरण किया जा रहा है। अभियान के दौरान 29 फरवरी तक एक साल से अधिक अवधि से लंबित सभी राजस्व प्रकरणों के निराकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

  • विधायक भीमावद ने विकास कार्यों की समीक्षा की

    विधायक भीमावद ने विकास कार्यों की समीक्षा की

      शाजापुर

         विधायक अरुण भीमावद की अ ध्यक्षता में आज विधानसभा क्षेत्र कमांक-167 शाजापुर के विकास कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना, नगरपालिका उपाध्यक्ष संतोष जोशी, जिला पंचायत सीईओ संतोष टैगोर, अनुविभागीय अधिकारी शाजापुर नरेन्द्र नाथ पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मनीषा वास्कले, महेन्द्र प्रताप सिंह किरार व सुश्री नेहा गंगारे सहित राधेश्याम गुर्जर, हरिओम गोठी, मोहनसिंह जादोन, आशीष नागर, श्याम टेलर, हेमराज पाटीदार, गणमान्य नागरिक तथा संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

           बैठक में विधायक भीमावद द्वारा विकास कार्यों एवं निर्माण कार्यों की विभागवार समीक्षा की गई। जिसमें विधानसभा क्षेत्र कमांक-167 शाजापुर के जिला पंचायत (पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग), स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, लोक निर्माण विभाग (भवन), लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक निर्माण विभाग (सेतु), जल संसाधन, म.प्र. सडक विकास निगम, जिला शहरी विकास अभिकरण, प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक विकास निगम, लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग, म.प्र. विद्युत मण्डल एवं जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय के विकास कार्यों एवं निर्माण कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई।

          इस दौरान विधायक भीमावद ने भविष्य की आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए जिला अस्पताल के मास्टर प्लॉन, मक्सी में एबी रोड के नजदीक व बेरछा में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा पनवाड़ी में प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने तथा सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर सफाई कर्मी एवं सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति करने के लिए कहा। इसी तरह उन्होंने भवन विहीन हाईस्कूल को चिन्हांकन करने तथा साजोद में हायरसेकेण्डरी संचालित करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान उन्होंने शासकीय सेवकों के लिए भविष्य में बनाए जा रहे आवासों को मल्टी बनाने का सुझाव दिया। उन्होंने जलसंसाधन विभाग को निर्देश दिये कि नहर के स्थान पर बिछायी जाने वाली पाईपलाईन का पानी अंतिम गांव के छोर तक पहुंचे, इसके लिए प्रस्ताव तैयार करें। शाजापुर से बेरछा रोड की पुलिया की मरम्मत कराने, नगरीय क्षेत्र में संजीवनी क्लिनिक का प्रस्ताव तैयार करने, जलजीवन मिशन अंतर्गत नलजल के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने, विद्युत विभाग द्वारा लगाए जा रहे ट्रांसफार्मर्स को शीघ्र लगाने, सब्जी मंडी में दुकान बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने सहित अन्य विकास कार्यों के संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिये।

    विधायक भीमावद ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने विभाग के कार्यों को टास्क के रूप में लेकर खुशी-खुशी पूरा करें। साथ ही उन्होंने कलेक्टर से कहा कि जो अधिकारी एवं कर्मचारी अच्छा कार्य करते हैं उनको समय-समय पर प्रोत्साहित भी करें।

          इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री बाफना ने सभी अधिकारियों को दिये गये सुझावों के प्रस्ताव निर्धारित समय अवधि में तैयार करने के निर्देश दिये। साथ ही प्रगतिरत निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करने के लिए भी कहा।