Category: मध्यप्रदेश

  • मध्यप्रदेश में एक अप्रैल से सभी औद्योगिक एवं असंगठित श्रमिकों को 25 प्रतिशत अधिक मजदूरी

    मध्यप्रदेश में एक अप्रैल से सभी औद्योगिक एवं असंगठित श्रमिकों को 25 प्रतिशत अधिक मजदूरी

    मंदसौर।

    मध्यप्रदेश में एक अप्रैल से सभी औद्योगिक एवं असंगठित श्रमिकों को 25 प्रतिशत अधिक मजदूरी मिलेगी। सभी औद्योगिक एवं असंगठित क्षेत्र से जुड़े ट्रेंड-अनट्रेंड श्रमिकों का मेहनताना 1 अप्रैल 2024 से बढ़ जायेगा। राज्य शासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिये हैं। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014 के बाद प्रदेश में पहली बार मजदूरों का मजदूरी का पुनरीक्षण किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन और श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के प्रयासों से श्रमिकों के कल्याण के लिये की गई ठोस पहल है ।

    श्रम मंत्री पटेल ने कहा कि मजदूरी दरों में की गई बढ़ोतरी श्रमिकों की जिंदगी में व्यापक बदलाव आयेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन एवं मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में किए जा रहे “सबके विकास” की कड़ी में श्रमिकों के उत्थान के लिए यह पहल की गई है। उन्होंने कहा कि श्रम विभाग मजदूरों के कल्याण एवं सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और इसी दिशा में कई महत्वपूर्ण निर्णय आने वाले समय में भी लिए जाएंगे। नियम अनुसार प्रति 5 वर्ष में वेज रिवीजन होना चाहिए, 2014 के बाद पहली बार श्रमिकों का वेज रिवाइज किया है। आगे भी नियमानुसार वेज रिवीजन किया जायेगा। महिला श्रमिकों को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने में मिल का पत्थर साबित होगा। मंत्री पटेल ने कहा कि भोपाल जिले में संबल योजना अनुचित तरीके से लाभ देने की जानकारी प्राप्त होने पर त्वरित रूप से मामले को संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई के आदेश दिए है। भुगतान की गई राशि के वसूली के लिए भी उचित कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं।

    श्रमिकों को मिलेगा महंगाई भत्ता जोड़कर न्यूनतम वेतन

    श्रमिकों को देय प्रचलित न्यूनतम वेतन की दरों में 25 प्रतिशत की वृद्धि और जनवरी से जून 2019 के औसत अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर दिनांक 1 अक्टूबर 2019 से देय परिवर्तनशील महंगाई भत्ते को न्यूनतम वेतन में जोड़कर नई न्यूनतम वेतन दरें निर्धारित की गई हैं। यह अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 311 पर आधारित कर संबंद्ध की गई है। नई न्यूनतम वेतन दरों के प्रभावशील होने पर अकुशल श्रमिकों का न्यूनतम वेतन 9 हजार 575 रुपए प्रतिमाह हो जाएगा। इसी तरह अर्द्धकुशल श्रमिकों का न्यूनतम वेतन 10 हजार 571 रुपए प्रतिमाह होगा। कुशल श्रमिकों का न्यूनतम वेतन 12294 जबकि उच्च कुशल श्रमिकों का न्यूनतम वेतन 13919 रुपए प्रतिमाह हो जाएगा। श्रमिकों की वेतन दरें लेबर ब्यूरो शिमला द्वारा निर्मित औद्योगिक श्रमिकों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक जनवरी 2019 से जून 2019 के आंकड़ों के औसत पर आधारित है।

    कृषि श्रमिकों को मिलेंगे अब हर महीने 7660 रुपए

    कृषि श्रमिकों को देय प्रचलित न्यूनतम वेतन की दरों में 25 प्रतिशत की वृद्धि तथा लेबर ब्यूरो शिमला द्वारा निर्मित अखिल भारतीय कृषि श्रमिक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के औसत के आधार पर 1 अक्टूबर 2019 से देय परिवर्तनशील महंगाई भत्ते को न्यूनतम वेतन में जोड़कर नई न्यूनतम वेतन दरें निर्धारित की गई है। नई न्यूनतम वेतन दरों के प्रभावशील होने पर कृषि श्रमिकों का न्यूनतम वेतन 7660 रुपए प्रतिमाह हो जाएगा। इसी प्रकार बीड़ी श्रमिकों एवं अगरबत्ती श्रमिकों के वेतन में भी देय प्रचलित न्यूनतम वेतन की दरों में 25 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। न्यूनतम वेतन की दरें किसी भी श्रमिक पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं डालेंगी। वर्तमान वेतन की दरें संशोधित दरों से अधिक है तो वह किसी भी दशा में कम नहीं की जाएंगी, जब तक की न्यूनतम वेतन की दरें उसके समकक्ष नहीं हो जाती हैं।

  • सुरक्षा सुपर वाईजर व सशस्‍त्र सुरक्षा कर्मियों की भर्ती हेतु आवेदन 18 मार्च तक जमा कराये

    सुरक्षा सुपर वाईजर व सशस्‍त्र सुरक्षा कर्मियों की भर्ती हेतु आवेदन 18 मार्च तक जमा कराये

    ग्रुप कैप्‍टेन संजय दीक्षित (से.नि.) जिला सैनिक कल्‍याण अधिकारी द्वारा बताया गया कि मध्‍यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनीगांधीसागर में सुरक्षा हेतु डीजीआर रेट पर सुपरवाइजर और सशस्‍त्र सुरक्षा कर्मियों की आवश्‍यकता है। सशस्‍त्र सुरक्षा कर्मी के पद के लिए इच्‍छुक पूर्व सैनिक सेवा निवृत्ति पुस्तिकापेंशन भुगतान आदेशजिला सैनिक कल्‍याण कार्यालय द्वारा जारी भूतपूर्व सैनिक पहचान पत्रआधार कार्डपेन कार्डबैक पासबुकशस्‍त्र लाइसेंसनवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (तीन) एवं नियोक्‍ता से अनापत्ति प्रमाण-पत्र ( सेवा निवृत्ति उपरांत जिस संस्‍था में पहले कार्यरत थे) के मूल दस्‍तावेज के साथ 18 मार्च 2024 तक जमा कराये। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय के फोन नं. 07422-299117 पर संपर्क कर सकते है।

  • होली दहन में सूखी लकड़ी एवं गोबर के कंडो का प्रयोग करें : कलेक्टर

    होली दहन में सूखी लकड़ी एवं गोबर के कंडो का प्रयोग करें : कलेक्टर

    मंदसौर

    कलेक्टर दिलीप कुमार यादवपुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान आगामी दिनों में आने वाले पर्व जिसमे नाहर सैय्यद राष्ट्रीय एकता मेलाहोलिका दहनधुलेंडीगुड फ्रायडेरंग पंचमीशीतला सप्तमीगुड़ी पड़वा / चैत्र नवरात्रि प्रारंभचैती चाँदईद-उल-फीतरडॉ. अंबेडकर जयंति / वैशाखीरामनवमीमहावीर जयंति और हनुमान जयंति पर्वो पर की जाने वाले शांति व्यवस्था पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान सभी समाज जनों से आग्रह किया गया की होलिका दहन में हरे पौधों को ना काटा जाए। इसके स्थान पर सूखी लकड़ी एवं गोबर के कंडो का प्रयोग करें एवं संयमित रूप से होली खेले। बैठक के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष रमादेवी बंशीलाल गुर्जरअपर कलेक्टर एकता अग्रवालएडिशनल एसपी गौतम सिंह सोलंकीशांति समिति के सभी सदस्य मौजूद थे।

    आगामी दिनों में आने वाले पर्वों के दौरान होने वाले कार्यक्रमों में आदर्श आचरण संहिता का अच्छे से पालन करें। अगर कोई कार्यक्रम आयोजित होता हैतो उसकी पहले विधिवत रूप से अनुमति ली जाए। अनुमति के बाद ही कार्यक्रम आयोजित करें। आगामी सभी पर्व में शासन प्रशासन के नियम अनुसार ही कार्यक्रम आयोजित करें। लाउडस्पीकर को बजाने में नियमों का पालन करें। दिन में अगर लाउडस्पीकर बजा रहे हो तो उसके लिए विधिवत अनुमति ली जाए। नगर पालिका मंदसौर त्योहार के दौरान साफ सफाई का विशेष तौर पर ध्यान रखें। एमपीईबी विभाग लाइट के खंभे एवं तार को अच्छे से चेक करेकही झुके हुए ना हो। इसके लिए एक बार फील्ड विजिट करें। ट्रैफिक पुलिस को निर्देश देते हुए कहा कि बस के रुकने के स्थान को चिन्हित करें एवं चिन्हित स्थान के बगैर हर कहीं बस खड़ी होती हैतो चालानी कार्यवाही करें।       

  • सांसद, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में प्रोजेक्ट पंख के तृतीय बैच का शुभारंभ आज

    सांसद, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में प्रोजेक्ट पंख के तृतीय बैच का शुभारंभ आज

    कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देशन में ज़िला खनिज प्रतिष्ठान एवं ज़िला ई गवर्नेंस सोसायटी कटनी द्वारा ड्रोन, यूएव्ही तकनीक के क्षेत्र में जिले के युवाओं को प्रशिक्षित कर तकनीक की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु जिले के नवाचार प्रोजेक्ट पंख के तृतीय बैच का शुभारंभ शुक्रवार 15 मार्च को प्रातः 11 बजे से विष्णुदत्त शर्मा, सांसद खजुराहो एवं हिमांद्री सिंह सांसद शहडोल के मुख्य आतिथ्य में शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज कटनी में किया जा रहा है।कार्यक्रम में विधायक विजयराघवगढ़ संजय सत्येंद्र पाठक, विधायक मुड़वारा संदीप प्रसाद जायसवाल, विधायक बहोरीबंद श्री प्रणय प्रभात पांडे एवं विधायक बड़वारा धीरेन्द्र बहादुर सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।इस दौरान अतिथि के रूप में नगरनिगम महापौर प्रीति संजीव सूरी, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा, नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक सहित भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी की  मौजूदगी रहेगी।ज़िला खनिज प्रतिष्ठान एवं ज़िला ई गवर्नेंस सोसायटी ने छात्रों एवं नागरिकों से आयोजित कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है।

  • मझगवां में 4 करोड़ अनुमानित बाजार मूल्य की जमीन हुई अतिक्रमण मुक्त

    मझगवां में 4 करोड़ अनुमानित बाजार मूल्य की जमीन हुई अतिक्रमण मुक्त

    कटनी।

       कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देशानुसार जिले में अतिक्रमण हटाने का कार्य जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को कटनी एस.डी.एम प्रदीप कुमार मिश्रा के नेतृत्व में कार्यवाही कर ग्राम मझगवां में सहकारिता विभाग को हस्तांतरित शासकीय भूमि खसरा नंबर 161 कुल रकवा 2.64 हेक्टेयर में से 0.64 हेक्टेयर को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।इस अतिक्रमण मुक्त कराई गई भूमि का अनुमानित बाजार मूल्य 4 करोड़ रुपए हैअतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान अतिरिक्त तहसीलदार सारिका रावत, थाना प्रभारी कुठला, राजस्व निरीक्षक चंद्रशेखर कोरी, पटवारी धर्मेंद्र ताम्रकार,राजेश दुबे ,अजय पटेल, विवेक बहरे सोनम गुप्ता, राबिया बानो सहित पुलिस बल और कोटवार मौजूद रहे।21 लाख की हुई वसूलीकलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देशानुसार बकाया भू-राजस्व वसूली की कार्यवाही के क्रम में गुरुवार को अनुविभाग कटनी में 21 लाख रुपए की राशि की डायवर्सन वसूली की गई। वसूली का यह सिलसिला सतत जारी है। जिले के विजयराघवगढ़ अनुविभाग में भी गुरूवार को 67 हजार 470 रूपये की राजस्व वसूली की गई।

  • नेहरू युवा केंद्र झाबुआ द्वारा गहन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की संगोष्ठी का आयोजन

    नेहरू युवा केंद्र झाबुआ द्वारा गहन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की संगोष्ठी का आयोजन

    झाबुआ।

    नेहरू युवा केंद्र झाबुआ के तत्त्वाधान में एवं जिला युवा अधिकारी स्वप्निल देशमुख के निर्देशानुसार गुरुवार को पेटलावद में गहन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

    राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका दीपिका गवली द्वारा युवाओं के उदबोधन में नेहरू युवा केंद्र के कार्यक्रम की रूपरेखा बताई गई और कहा की,चुनाव में अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर जोर-शोर से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ग्रामीणों को बताया जा रहा है कि अपने गांव व क्षेत्र के विकास के लिए उनकी निर्वाचन में महत्वपूर्ण भूमिका होना चाहिए। अपना वोट स्वयं के विवेक से डालें और किसी बहकावे, प्रलोभन, दबाव में आए बगैर निर्भीक होकर मतदान करना है। मतदान एक नागरिक का अधिकार है, साथ ही यह एक कर्तव्य भी है। मतदान के माध्यम से हम अपने देश के भविष्य को आकार देते हैं। एक मतदान से सरकारें बदल सकती हैं, देश का विकास हो सकता है और समाज में बदलाव आ सकता है। इसलिए सभी नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए और अपने देश के विकास में योगदान देना चाहिए।

    पंचायत समन्वयक ज्ञानसिह चौहान द्वारा बताया गया कि आप सब युवा मतदाता, मतदाताओं की नई पीढ़ी के प्रतिनिधि हैं। आपकी पीढ़ी हमारे देश के भविष्य की कर्णधार है। मुझे विश्वास है कि आप सब, मतदान के महत्व के बारे में अपने संगी-साथियों को जागरूक बनाएंगे। यह भारतीय लोकतन्त्र और चुनाव प्रक्रिया को आपका अमूल्य योगदान होगा साथ ही उन्होंने कहा कि हर भारतीय को मतदान करने के अधिकार पर गर्व होना चाहिए मतदान भविष्य का विधाता होता है। युवा मतदाताओं को युवा पीढ़ियों को मतदान के लिए जागरूक करना चाहिए। मतदान से अपने योग्य उम्मीदवार को चयनित करें। उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार मतदाता ही सभी में जागरूकता ला सकता है। हमें वोट डालने का अधिकार है इसका हमें उपयोग करना चाहिए। मतदान के प्रतिशत को बढ़ाना भी हमारी एक बड़ी जिम्मेदारी है जिससे लोकतंत्र को और मजबूत बनाया जा सके। जिला समन्वयक श्री भीमसिंह डामोर द्वारा युवाओं को बताया गया की भारत के प्रत्येक नागरिक की मतदान प्रक्रिया में भागीदारी जरूरी है, क्योंकि आम आदमी का एक वोट ही सरकारें बदल देता है। हम सबका एक वोट ही पलभर में एक अच्छा प्रतिनिधि भी चुन सकता है और एक बेकार प्रतिनिधि भी चुन सकता है इसलिए भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने मत का प्रयोग सोच-समझकर करना चाहिए और ऐसी सरकारें या प्रतिनिधि चुनने के लिए करना चाहिए, जो कि देश को विकास और तरक्की के पथ पर ले जा सकें।

    भारत देश की 65 प्रतिशत आबादी युवाओं की है, इसलिए देश के प्रत्येक चुनाव में युवाओं को ज्यादा से ज्यादा भागीदारी करनी चाहिए और ऐसी सरकारें चुननी चाहिए, जो कि सांप्रदायिकता और जातिवाद से ऊपर उठकर देश के विकास के बारे में सोचें। ये सिर्फ और सिर्फ हो सकता है हम सबके मतदान करने से। वही ब्लॉक समन्वयक प्रवीण पंवार ने कहा कि भारत को एक विकसित और समृद्ध देश बनाने में मदद करने के लिए हर एक नागरिक का वोट जरूरी है। मतदाताओं का वोट लोकतंत्र के लिए अनिवार्य है, क्योंकि वह अपने मतदान के माध्यम से ही देश की प्रगति में योगदान दे सकते हैं। पैसा ब्लॉक समन्वयक कैलाश निनामा ने युवाओं से अपील की है कि शिक्षित तथा योग्य उम्मीदवार के पक्ष में ही मतदान करें। इस अभियान का उद्देश्य युवाओं में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाना तथा उन्हें मतदान के महत्त्व से अवगत कराना है।

    जिसमे मुख्य अथितिजन अभियान परिषद के जिला समन्यवक भीमसिंह डामोर, पंचायत समन्वय ज्ञानसिंह चौहान, ब्लॉक समन्वयक प्रवीण पंवार, पैसा ब्लॉक समन्वयक कैलाश निनामा कार्यक्रम में उपस्थित हुए।

  • राजस्व और पुलिस अधिकारियों की समन्वय बैठक आयोजित

    राजस्व और पुलिस अधिकारियों की समन्वय बैठक आयोजित

    झाबुआ।

    कलेक्टर नेहा मीना के आदेशानुसार आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 एवं भगोरिया के संबंध में समन्वय करने हेतु 15 मार्च 2024 को पुलिस कंट्रोल रूम (पुलिस कोतवाली) थाने के पास में बैठक आयोजित की गई।

    नवागत कलेक्टर नेहा मीना द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारियों का परिचय प्राप्त कर कहा कि जिले के विकास और सुव्यवस्थित संचालन हेतु राजस्व और पुलिस प्रशासन में सामंजस्य होना जरुरी है। इसी दौरान आगामी लोकसभा निर्वाचन के संबंध में विधानसभा क्षेत्र से संबंधित मतदान केन्द्रों, क्रिटीकल, वल्नरेबल, अंतर्राज्यीय नाको/चेकपोस्ट, सीमावर्ती मतदान केन्द्रों, विदित में निर्वाचन संबंधी अपराधो की जानकारी प्राप्त कर आदर्श आचरण संहिता लागु होने के बाद राजस्व और पुलिस अधिकारियों को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।

    पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा पुलिस विभाग और राजस्व विभाग को एक ही गाड़ी के दो पहियों की संज्ञा देते हुए समन्वय के साथ भगोरिया पर्व की तैयारियों के तहत पार्किंग व्यवस्था, फायर सेफ्टी, झूलों की सम्पूर्ण व्यवस्था एवं सेफ्टी सर्टिफिकेट, स्वास्थ्य सुविधा, अप्रिय घटना होने पर बचाव कार्य, मेला क्षेत्र में कंट्रोल रूम, खोयापाया स्टॉल और सीसीटीवी की व्यवस्था संबंधित निर्देश दिए गए।

    इस दौरान अपर कलेक्टर एस.एस.मुजाल्दा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पी.एल.कुर्वे, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, समस्त एसडीओपी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

  • आबकारी विभाग झाबुआ द्वारा पेटलावद क्षेत्र में लाखो रुपये की अवैध शराब से भरा वाहन पकड़ा

    आबकारी विभाग झाबुआ द्वारा पेटलावद क्षेत्र में लाखो रुपये की अवैध शराब से भरा वाहन पकड़ा

    झाबुआ।

    जिले में अवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम हेतु नवागत कलेक्टर नेहा मीना एवं मुकेश नेमा उपायुक्त आबकारी संभागीय उडनदस्ता संभाग इंदौर द्वारा सतत कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के पालन में मदिरा धारण, परिवहन, चौर्यनयन एवं विक्रय के विरूद्ध बसंती भूरिया, ज़िला आबकारी अधिकारी झाबुआ के निर्देशन में 14 मार्च 2024 को मुखबिर द्वारा दी गई सूचना की एक सफेद रंग की कार जिसका नंबर MP 13 TA 7077 ग्राम भेसोला से सारंगी की तरफ आ रही है।उक्त सूचना पर संयुक्त आबकारी टीम द्वारा ग्राम उंडवा ( कसारबर्डी) में सामने से आती हुई कार को रोकने का प्रयास किया किन्तु ड्राइवर ने गाड़ी तेजी से कच्चे रोड की तरफ मोड़ दी एवं गाड़ी छोड़कर भाग गया, मौके पर उक्त वाहन की तलाशी लेने पर कुल 40 पेटी पॉवर 10000 सुपर स्ट्रांग बियर (कुल- 480.0 बल्क लीटर) विधिवत जब्त कर कब्जे कर ली गई एवं अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 एवं संशोधित अधिनियम 2000 की धारा 34(1)(क),34(2), 36 एवं 46 के तहत प्रकरण पंजीबद्घ कर विवेचना में लिया गया। उक्त जब्त मदिरा का अनुमानित मूल्य राशि रुपये 1,15,200/- है एवं एक वाहन जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 8,50,000/- रुपये है।

    उक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी महादेव सोलंकी के मार्गदर्शन में आबकारी उपनिरीक्षक अकलेश सोलंकी द्वारा की गई एवं आबकारी उपनिरीक्षक रमेश सिसोदिया, योगेश दामा, विकास वर्मा एवं आबकारी स्टाफ कुसुम डामोर, लालचंद गेहलोत, कुँवर सिंह डावर, एवं नीलम मकवाना का उल्लेखनीय योगदान रहा। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में अवैध मदिरा की बिक्री एवं अवैध परिवहन के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

  • 17 मार्च 2024 को बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक मूल्याकंन परीक्षा का आयोजन

    17 मार्च 2024 को बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक मूल्याकंन परीक्षा का आयोजन

    झाबुआ।

    राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों के तहत राष्ट्रीय साक्षरता मिशन प्राधिकरण, स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग शिक्षा मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के असाक्षरों को साक्षर करने हेतु “उल्लास-नवभारत साक्षरता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। सर्वे अनुसार झाबुआ जिले में 169355 असाक्षरों को 2026-27 तक पूर्ण साक्षर किये जाने का लक्ष्य रखा गया है।

    कार्यक्रम अन्तर्गत भारत सरकार के निर्देशानुसार झाबुआ जिले में 17 मार्च 2024 को प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 तक जिले के 1305 परीक्षा केन्द्रों पर ‘बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक मूल्याकंन परीक्षा’ का आयोजन किया जा रहा है। उक्त परीक्षा हेतु राज्य शिक्षा केन्द्र, भोपाल द्वारा 34,767 नवसाक्षरों को परीक्षा में सम्मिलित कराने का लक्ष्य प्रदाय किया गया है। नवागत कलेक्टर नेहा मीना जिले में शिक्षा के क्षेत्र में विशेष कर बालिका शिक्षा एवं महिला साक्षरता पर उल्लेखनीय कार्य करना चाहती है। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रेखा राठौर द्वारा जिले के समस्त बीईओ, बीआरसी एवं विकासखंड सहसमन्वयक (साक्षरता) की बैठक कलेक्टर सभाकक्ष में ली गई। जिसमें जिला प्रौढ शिक्षा अधिकारी जगदीश सिसोदिया ने परीक्षा की तैयारी के संबंध में एवं लक्ष्य प्राप्ति की रणनीति के बारे में अवगत कराया गया। जिला परियोजना समन्वयक रालू सिंह सिंगार द्वारा परीक्षा व्यवस्थित रूप से संचालित की जाने हेतु निर्देशित किया गया।

    बैठक में मूल रूप से महिलाओं को परीक्षा में सम्मिलित करने एवं पात्रता अनुसार व्यवस्थित परीक्षा संचालन के निर्देश दिये गये। जिला स्तर विकासखंड स्तर से परीक्षा केन्द्रों के अवलोकन हेतु दल बनाये जाने एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अनुविभाग का नोडल बनाया गया है। परीक्षा में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने हेतु निर्देश दिये गये। समाज के प्रत्येक शिक्षित व्यक्ति को जोडने एवं साक्षरता परीक्षा केन्द्र पर लाने हेतु निर्देशित किया गया।

  • प्रदेश के सरकारी स्कूलों में एआई तकनीक आधारित स्वयंसिद्धि बॉट का उपयोग

    प्रदेश के सरकारी स्कूलों में एआई तकनीक आधारित स्वयंसिद्धि बॉट का उपयोग

    प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों को घर पर भी रुचिकर पढ़ाई के साथ डिजिटल होम-लर्निंग को प्रोत्साहन देने के लिये पिछले दिनों स्वयंसिद्धि बॉट को लांच किया गया है। बॉट आधुनिक तकनीक का वह साधन है, जो एक एप की भाँति कार्य करता है। इसे किसी भी एक विशेष कार्य या गतिविधि के लिये तैयार किया जाता है। इसकी समस्त जानकारियाँ इसमें पूर्व से उपलब्ध रहती हैं। इस बॉट के माध्यम से विद्यार्थी घर बैठे स्कूल में पढ़ाई गई अवधारणाओं का अभ्यास कर दक्षता हासिल कर सकता है।

    स्वयंसिद्धि बॉट एआई आधारित चेटबॉट है, जो कि स्विफ्ट चेट एप पर उपलब्ध है। यह बॉट मध्यप्रदेश के कक्षा-1 से 12 तक के विद्यार्थियों को साप्ताहिक अभ्यास प्रश्न भेजता है। इस एप में वीडियो लायब्रेरी, मेथ्स प्रेक्टिस और अन्य सुविधा उपलब्ध हैं। यह बॉट बच्चों को घर बैठने की सुविधा देने के साथ उन्हें नये आयामों से भी जोड़ता है। अभ्यास पूरा करने के बाद बच्चे को उत्तर कुंजी भी मिलती है।

    इस बॉट पर रजिस्टर करना बहुत आसान है। विद्यार्थी अपनी समग्र आई.डी. का उपयोग कर बॉट पर पंजीकरण कर सकते हैं और इस पर कार्य शुरू कर सकते हैं। इस बॉट से इंटरनेट लिंक (Swayam Siddhi Bot link-https://bit.ly.swayamsiddhi) के माध्यम से भी जुड़ सकता है। अप्रैल-2023 माह में इस बॉट में कक्षा-4 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिये स्टेट अचीवमेंट सर्वे-2023 कराया गया। इसमें 20 लाख 3 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता दर्ज की। कक्षा-9 के विद्यार्थियों के साथ अगस्त-2023 में स्टेट अचीवमेंट सर्वे करवाया गया, जिसमें 4 लाख एक हजार से अधिक बच्चों ने प्रतिभागिता दर्ज की। माह अक्टूबर-2023 में कक्षा-3, 5 और 9 के विद्यार्थियों के लिये अचीवमेंट सर्वे की तैयारी भी इसी बॉट के माध्यम से कराई गई। इसमें 5 लाख 73 हजार 700 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया था। स्कूल शिक्षा विभाग स्वयंसिद्धि बॉट को और अधिक लोकप्रिय बनाने के लिये प्रयास कर रहा है।