Category: कोलकाता

  • संजय रॉय ने ही किया कोलकाता डॉक्टर का रेप और मर्डर’, आरजी कर केस में CBI ने दाखिल की चार्जशीट

    संजय रॉय ने ही किया कोलकाता डॉक्टर का रेप और मर्डर’, आरजी कर केस में CBI ने दाखिल की चार्जशीट

    कोलकाता

    का आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। सीबीआई इस केस को लेकर हर पहलू की जांच में जुटी है। अब इस मामले में सीबीआई ने आज सियालदह कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। इस केस में पहले से ही हिरासत में लिए गए आरोपी संजय रॉय को ही सीबीआई ने मुख्य आरोपी बताया है। कोलकाता की एक विशेष अदालत के समक्ष दायर अपने आरोपपत्र में कहा गया है, आरोपी संजय रॉय स्थानीय पुलिस के साथ एक नागरिक स्वयंसेवक के रूप में काम कर रहा था। सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में आरोपी को लेकर कहा है, उसने कथित तौर पर 9 अगस्त को पीड़िता के साथ अपराध किया जब पीड़िता अस्पताल के सेमिनार कक्ष में सोने गई थी। सामूहिक बलात्कार के आरोप का उल्लेख नहीं किया, जिससे संकेत मिलता है कि संजय रॉय ने अकेले ही अपराध किया था। अस्पताल के सेमिनार कक्ष के अंदर महिला के साथ बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई। वह आधी रात के बाद अस्पताल में अपनी मैराथन शिफ्ट के बीच आराम करने के लिए कमरे में चली गई थी। अगली सुबह एक जूनियर डॉक्टर को उसका शव मिला।

  • बंगाल सरकार ने नहीं लागू की महिला हेल्प लाइन सुविधा केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी की सीएम ममता को फटकार

    बंगाल सरकार ने नहीं लागू की महिला हेल्प लाइन सुविधा केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी की सीएम ममता को फटकार

    कोलकाता  ।

    कोलकाता में महिला डाक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना को लेकर घिरी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल में प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर महिला सुरक्षा के लिए कड़े कानून और फास्ट ट्रैक कोर्ट स्थापित करने की जरूरत बताई थी। लेकिन सच्चाई यह है कि खुद उनकी सरकार ही फास्ट ट्रैक कोर्ट के मामले में हाथ पर हाथ रखे बैठी रही।केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णां देवी ने ममता को जवाब देते हुए याद दिलाया कि महिलाओं से अपराधों के त्वरित निपटारे के लिए विशेष फास्ट ट्रैक कोर्ट स्थापित करने में पश्चिम बंगाल सरकार किस कदर उदासीन और सुस्त रही है।

    2019 में 123 फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने का लक्ष्य दिया गया था जिसमें 2023 तक एक भी नहीं बना पाई। पिछले साल राज्य को 17 विशेष फास्ट ट्रैक कोर्ट स्थापित करने का लक्ष्य दिया गया था और पैसा भी। लेकिन अब तक राज्य सरकार छह कोर्ट ही स्थापित कर पाई है। इतना ही नहीं केंद्र से बार बार याद दिलाने के बावजूद पश्चिम बंगाल सरकार ने महिला हेल्प लाइन सुविधा लागू नहीं की। ममता बनर्जी ने गत 22 अगस्त को प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था। जिसमें ममता बनर्जी ने कड़े केंद्रीय कानून और विशेष फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना की जरूरत बताई थी। अन्नपूर्णां देवी ने जवाबी पत्र में आंकड़ों के साथ जो कहा उसके बाद राज्य सरकार के लिए असहज स्थिति पैदा हो सकती है। अन्नपूर्णा ने कहा कि महिलाओं के प्रति अपराधों से निपटने के लिए भारतीय न्याय संहिता 2023 में कड़े प्रविधान हैं। यौन अपराधों और दुष्कर्म में आजीवन कारावास और मृत्युदंड तक की कड़ी सजा है। ऐसे अपराधों के जल्दी निपटारे के लिए विशेष फास्ट ट्रैक कोर्ट स्थापित करने की केंद्र पोषित योजना है जो 60-40 की हिस्सेदारी पर आधारित है। योजना अक्टूबर 2019 में शुरू हुई थी। 30 जून 2024 तक कुल 752 फास्ट ट्रैक कोर्ट स्थापित हो चुकी हैं जिसमें 409 विशेष रूप से बच्चों के प्रति यौन अपराध के पोक्सो कोर्ट हैं। ये कोर्ट 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों हैं जिनमें स्थापना से लेकर अभी तक कुल 253000 केस निपटाए गए हैं।

    इसमें पश्चिम बंगाल को 123 विशेष फस्ट ट्रैक कोर्ट स्थापित करने थे जिसमें 20 विशेष पोक्सो और 103 बाकी मिलेजुले फास्ट ट्रैक कोर्ट थे। लेकिन पिछले साल जून मध्य तक पश्चिम बंगाल में एक भी विशेष फास्ट ट्रैक कोर्ट स्थापित हुए। आठ जून 2023 को पश्चिम बंगाल सरकार ने केंद्र को चिठ्ठी लिख कर योजना को रिवाइज करने का अनुरोध करते हुए फास्ट ट्रैक कोर्ट स्थापित करने की इच्छा जताई थी। तब पश्चिम बंगाल को 17 फास्ट ट्रैक कोर्ट स्थापित करने का लक्ष्य दिया गया जिसमें 30 जून 2024 तक सिर्फ छह विशेष पोक्सो कोर्ट स्थापित किये गए हैं बाकी के 11 फास्ट ट्रैक विशेष कोर्ट अभी भी स्थापित नहीं हुए जबकि राज्य में दुष्कर्म और पोक्सो के 48600 केस लंबित हैं।

  • बंगाल में नहीं थम रहा जूनियर डॉक्टरों का आक्रोश, आंदोलन से स्वास्थ्य सेवाएं ठप

    बंगाल में नहीं थम रहा जूनियर डॉक्टरों का आक्रोश, आंदोलन से स्वास्थ्य सेवाएं ठप

    कोलकाता  ।

    आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बलात्कार और हत्या की शिकार हुई महिला डॉक्टर के लिए न्याय की मांग लगातार तेज होती जा रही है। न्याय के लिए सरकारी अस्पतालों में आंदोलनरत जूनियर डॉक्टरों ने रविवार को लगातार दसवें दिन भी काम बंद रखा, जिससे पूरे पश्चिम बंगाल में स्वास्थ्य सेवाएं ठप रहीं।हालांकि, रविवार को सरकारी अस्पतालों में ओपीडी बंद रहती है, इसलिए भीड़ कम है। जबकि, वरिष्ठ डॉक्टर आपातकालीन विभाग में मरीजों का इलाज करने के लिए मौजूद थे। हम स्वास्थ्य सेवाओं को प्रभावित करने के पक्ष में नहीं हैं। हम मरीजों की समस्याओं को समझ सकते हैं, लेकिन हमारा विरोध इस संदर्भ में बहुत प्रासंगिक है, जब एक ऑन-ड्यूटी डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की गई। क्या हम काम पर आते समय यही उम्मीद करते हैं। हम तब तक अपना विरोध जारी रखेंगे, जब तक हमारी बहन को न्याय नहीं मिल जाता और सरकार हमारे लिए पूरी सुरक्षा की व्यवस्था नहीं कर देती।

    महिला ट्रेनी डॉक्टर का शव 9 अगस्त को अस्पताल के सेमिनार हॉल में मिला था। अपराध में कथित संलिप्तता के लिए अगले दिन एक नागरिक स्वयंसेवक को गिरफ्तार किया गया था। संदेह जताया जा रहा है कि इसमें कई और लोग शामिल हैं। जूनियर डॉक्टर मांग कर रहे हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द सजा दी जाए और पीडि़ता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने 13 अगस्त को मामले की जांच कोलकाता पुलिस से सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया, जिसने 14 अगस्त को अपनी जांच शुरू कर दी।

  • पश्चिम बंगाल में भडक़ी हिंसा, तालाब में फेंका ईवीएम तृणमूल पर लोगों को मतदान करने से रोकने का आरोप

    पश्चिम बंगाल में भडक़ी हिंसा, तालाब में फेंका ईवीएम तृणमूल पर लोगों को मतदान करने से रोकने का आरोप

    कोलकाता  ।
    बंगाल में शनिवार को लोकसभा चुनाव के सातवें व आखिरी चरण के मतदान में फिर जगह-जगह से छिटपुट हिंसा की खबरें सामने आ रही है। इसी क्रम में दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत कुलतली इलाके में एक दुस्साहसिक घटना सामने आई है। आरोप है कि यहां एक पोलिंग बूथ पर सुबह मतदान शुरू होने के बाद सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस समर्थित बदमाशों ने स्थानीय लोगों को मतदान करने से रोका। इसके विरोध स्वरूप स्थानीय लोगों ने मतदान शुरू के 20 मिनट के भीतर ही ईवीएम और वीवीपैट मशीन को ही तालाब में फेंक दिया। सूचना पाकर स्थिति को संभालने के लिए जब पुलिस पहुंची तो ग्रामीणों ने उनकी गाडिय़ों के आगे पेड़ों की शाखाएं फेंककर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

    इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल है। यह घटना कुलतली के मेरीगंज के बूथ नंबर 40 और 41 की बताई जा रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि तृणमूल समर्थित बदमाशों ने उन्हें मतदान करने से रोका। हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने आरोपों को खारिज किया है। घटना की सूचना मिलते ही जयनगर से भाजपा प्रत्याशी अशोक कंडारी भी मौके पर पहुंचे।आयोग के प्रतिनिधि भी पहुंचे हैं। उन्होंने जांच शुरू कर दी है। आयोग इस बात की जांच कर रहा है कि इस घटना को किसने अंजाम दिया। घटना के बाद वैकल्पिक ईवीएम से उक्त बूथ पर दोबारा वोटिंग शुरू हो गई है। इधर, तालाब में ईवीएम फेंकने की घटना पंचायत चुनाव में हिंसा की याद दिला रही है। गौरतलब है कि पिछले साल राज्य में पंचायत चुनाव के दौरान कुछ जगहों पर बदमाशों ने मतपेटी को पानी में फेंक दिया था।

  • तूफानी हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश, चक्रवात ‘रेमल’ खतरनाक तूफान में तब्दील, ममता ने की ये अपील, शाह ने दी जानकारी

    तूफानी हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश, चक्रवात ‘रेमल’ खतरनाक तूफान में तब्दील, ममता ने की ये अपील, शाह ने दी जानकारी

    कोलकाता

    बंगाल की खाड़ी में उत्पन्न हुआ चक्रवात ‘रेमल’ आधी रात को लैंडफाल करेगा। इसे लेकर बंगाल में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। कोलकाता एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। राज्य के तटीय इलाकों में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की 12 टीमों को तैनात किया गया है। नौसेना व भारतीय तटरक्षक बल भी अलर्ट पर है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, चक्रवात इस समय बंगाल की खाड़ी से 270 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व दिशा में है। इसके रविवार आधी रात को बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में स्थित सागर द्वीप और बांग्लादेश के खेपूपाड़ा के बीच के तटवर्ती इलाकों से होकर गुजरने का पूर्वानुमान है। इसके प्रभाव से बंगाल के विभिन्न जिलों में अति भारी बारिश की आशंका है। 110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। कोलकाता समेत बंगाल के विभिन्न जिलों के आसमान में रविवार सुबह से ही बदली छाई हुई है औऱ तेज हवाएं चलनी शुरू हो गई है। बीच-बीच में बारिश भी हो रही है। चक्रवात के बाबत राज्य सचिवालय नबान्न में कंट्रोल रूम खोला गया है। राहत सामग्रियों, जरूरी दवाओं व अन्य सभी जरुरी चीजों का भंडारण किया गया है। प्रभावित होने वाले लोगों के लिए राहत शिविरों की भी पर्याप्त संख्या में व्यवस्था की गई है। समुद्र में मछुआरों को 27 मई तक नहीं जाने और वहां मौजूद मछुआरों को तुरंत लौटने की पहले ही हिदायत दी जा चुकी है।
    मौसम विभाग ने रविवार व सोमवार को बंगाल और उत्तरी ओड़िशा के तटीय जिलों में अत्यधिक वर्षा की चेतावनी दी है। बंगाल के दक्षिण और उत्तर 24 परगना जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन दो जिलों में बड़े नुकसान की आशंका है।
    कोलकाता और दक्षिण 24 परगना में तेज हवाओं के साथ बारिश जारी
    पश्चिम बंगाल के कोलकाता और दक्षिण 24 परगना में तेज हवाओं के साथ बारिश जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवात रेमल कुछ और समय तक लगभग उत्तर की ओर और फिर उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ता रहेगा और आज सुबह तक धीरे-धीरे कमजोर हो जाएगा।
    चक्रवात के बांग्लादेश और आसपास के बंगाल के तटों तक पहुंचने के बाद 110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी, तटीय इलाकों में 27 और 28 मई को मध्यम दर्जे से लेकर भारी वर्षा होगी।
    रेमल तूफान पश्चिम बंगाल से लगभग 80 किमी दक्षिण की ओर
    भारत के मौसम विभाग ने बताया है कि चक्रवाती तूफान रेमल कैनिंग (पश्चिम बंगाल) से लगभग 80 किलोमीटर दक्षिण की ओर है। यह बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के तटों को पार कर रहा है, उत्तर की ओर बढ़ रहा है और धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है। बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में लैंडफॉल की प्रक्रिया जारी है और अगले दो घंटों तक जारी रहेगी।

  • ‘राहुल बाबा-ममता दीदी आपको डरना है तो डरिए, PoK भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे’: अमित शाह

    ‘राहुल बाबा-ममता दीदी आपको डरना है तो डरिए, PoK भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे’: अमित शाह

    कोलकाता।

     केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर में रैली की। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को भारत का अभिन्न अंग बताते हुए भारत के रुख को दोहराया।अमित शाह ने कहा, “श्रीरामपुर के लोगों बताएं कश्मीर से धारा 370 हटानी चाहिए थी या नहीं। कश्मीर हमारा है या नहीं है। ममता दीदी कहती हैं, कांग्रेस कहती है, सिंडिकेट कहती है, धारा 370 नहीं हटानी चाहिए थी। मैंने संसद में पूछा कि क्यों न हटाएं? उन्होंने कहा खून की नदियां बह जाएंगी। ये नरेंद्र मोदी का शासन है। 5 साल हो गए, खून की नदियां छोड़ें, किसी की कंकड़ चलाने की हिम्मत नहीं है।”

    PoK में आटे के भाव ने नया रिकॉर्ड बनाया

    गृह मंत्री ने कहा, “नरेंद्र मोदी ने धारा 370 हटाकर पूरे कश्मीर को हमेशा के लिए भारत के साथ जोड़ दिया। जब इंडी अलायंस का शासन था। हमारे कश्मीर में हड़तालें पड़ती थी। आज मोदी जी का प्रभाव देखिए कश्मीर के भारत के हिस्से में हड़ताल नहीं होती है। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में हड़ताल होती है। पहले आजादी के नारे यहां लगते थे, अब PoK में आजादी के नारे लग रहे हैं। पहले यहां पत्थरबाजी होती थी अब वहां हो रही है। 2.11 करोड़ पर्यटकों ने कश्मीर जाकर नया रिकॉर्ड बनाया। PoK में आटे के भाव ने नया रिकॉर्ड बनाया है।”उन्होंने कहा, “मुझे बताओ श्रीरामपुर वालों ये PoK भारत का है या नहीं है। ये मणिशंकर अय्यर, फारूक अब्दुल्ला हमें डराते हैं, देश को डरा रहे हैं कि एटम बम पाकिस्तान के पास है। PoK की बात मत करो। मैं आज श्रीरामपुर की धरती पर कहकर जाता हूं, राहुल बाबा आपको डरना है तो डरिए, ममता दीदी आपको डरना है तो डरिए, ये PoK भारत का है और हम उसको लेकर रहेंगे।”

    मणि शंकर अय्यर और फारूक अब्दुल्ला ने कही थी ये बड़ी बात

    बता दें कि कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर और जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बीते दिनों में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को लेकर बात की है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है। पाकिस्तान को सम्मान देना चाहिए। वह हम पर एटम बम गिरा सकता है।

  • डेढ़ वर्ष के शिशु को दी गई मुफ्त 17.5 करोड़ रुपये की जीन थेरेपी कोलकाता के एनआरएस अस्पताल के प्रयास से मासूम को मिला जीवनदान

    डेढ़ वर्ष के शिशु को दी गई मुफ्त 17.5 करोड़ रुपये की जीन थेरेपी कोलकाता के एनआरएस अस्पताल के प्रयास से मासूम को मिला जीवनदान

    कोलकाता  ।

    दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी स्पाइनल मस्कुलर एट्राफी (एसएमए) के इलाज के लिए पूर्वी भारत में अपनी तरह के पहले सरकारी अस्पताल ने एक बच्चे में पूरी तरह से मुफ्त 17.5 करोड़ रुपये की जीन थेरेपी का उपयोग किया है। एसएमए टाइप-दो से पीडि़त बच्चे को पिछले दिनों नीलरतन सरकार (एनआरएस) मेडिकल कालेज अस्पताल के प्रयासों से यह थेरेपी दी गई। फिलहाल वह डाक्टरों की निगरानी में है। हावड़ा के श्यामपुर के निवासी रंजीत पाल जो पेशे से सुनार हैं, उनका एक वर्ष और नौ महीने का पुत्र सौम्यजीत पाल इस दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से पीडि़त है। रंजीत ने कहा कि जब उनका बेटा तीन महीने का था, तो उन्होंने और उनकी पत्नी ने देखा कि वह अपना पैर नहीं उठा पा रहा है। कई डाक्टरों को दिखाने के बाद भी इस समस्या का समाधान नहीं हुआ।

    अंत में एनआरएस अस्पताल ले जाने के बाद एक महीने के भीतर पता चला कि उनका बेटा एसएमए टाइप दो से पीडि़त है। अस्पताल में न्यूरो-मेडिसिन की प्रोफेसर व चिकित्सक यशोधरा चौधरी, प्रिंसिपल पितबरन चक्रवर्ती, अस्पताल अधीक्षक इंदिरा दे व अन्य डाक्टरों के प्रयासों से इस जटिल बीमारी की चिकित्सा शुरू हुई। सौम्यजीत को विदेशी दवा कंपनी द्वारा शुरू किए गए अनुकंपा उपयोग कार्यक्रम के तहत 17.5 करोड़ की मुफ्त जीन थेरेपी दी गई। डाक्टरों का कहना है कि बौद्धिक विकास होने के बावजूद एसएमए पीडि़तों के चलने और बैठने की क्षमता कम हो जाती है। इसके लिए सर्वाइवल मोटर न्यूरान (एसएमएन) जीन में जन्मजात दोष जिम्मेदार है। हालांकि इस बीमारी का इलाज नहीं है, लेकिन यह थेरेपी सौम्यजीत की बीमारी को बढऩे से रोकेगी। रंजीत ने कहा कि एनआरएस के माध्यम से उनका परिचय एसएमए रोगियों के संगठन क्योर एसएमए से हुआ। संस्था ने बच्चे के इलाज में कई तरह से सहयोग किया है।

    क्योर एसएमए फाउंडेशन आफ इंडिया की सह-संस्थापक मौमिता घोष ने कहा कि अगर सरकार और सरकारी अस्पताल इसी तरह दुर्लभ बीमारी से ग्रस्त रोगियों के साथ खड़े होते हैं, तो खासकर गरीब परिवार काफी लाभान्वित होंगे।स्पाइनल मस्कुलर एट्राफी आनुवंशिक विकार हैं जिनमें स्पाइनल कार्ड और मस्तिष्क स्टेम में उत्पन्न होने वाली तंत्रिका कोशिकाएं विकृत हो जाती हैं, जिससे मांसपेशियों की कमजोरी और क्षय बढ़ती जाती है। कुल पांच प्रकारों में पहले चार प्रकार के स्पाइनल मस्कुलर एट्राफी के लक्षण पहली बार शैशवावस्था और बचपन के दौरान दिखाई देते हैं।

  • 150000 की सैलरी वाली नौकरी की है तलाश, तो NIT में तुरंत करें आवेदन, निकली है बंपर पदों पर भर्तियां

    150000 की सैलरी वाली नौकरी की है तलाश, तो NIT में तुरंत करें आवेदन, निकली है बंपर पदों पर भर्तियां

    कोलकाता।

    NIT Recruitment 2024: अगर आपका राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) से पढ़ाई करने का सपना पूरा नहीं हो सका है, तो अब यहां काम करके अपने सपने को पूरा कर सकते हैं. इसके लिए एनआईटी दुर्गापुर ने असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों पर भर्तियां निकाली है. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट nitdgp.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.एनआईटी के इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 43 पदों पर बहाली की जाने वाली है. अगर आप भी इन पदों पर काम करना चाहते हैं, तो 30 अप्रैल तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले दिए गए इन बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें.

    एनआईटी में भरे जाएंगे ये पद
    आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार एनआईटी दुर्गापुर असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पद के लिए उम्मीदवारों की भर्ती कर रहा है. इस भर्ती के जरिए 43 पदों पर भर्तियां की जाएगी.

    एनआईटी में फॉर्म भरने के लिए जरूरी योग्यता
    जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए. तभी वे आवेदन करने के योग्य माने जाएंगे.

    एनआईटी में अप्लाई करने की आयु सीमा
    जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी आयुसीमा आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

    चयन होने पर मिलेगी सैलरी
    असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड- II- 70900 रुपये
    असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड- I- 101500 रुपये
    एसोसिएट प्रोफेसर- 139600 रुपये
    प्रोफेसर- 159100 रुपये

  • तेरी आंखें भूल भुलैया… रूह बाबा ने कोलकाता के लोकप्रिय भोजनालय में खाया खाना, देखने के लिए जमकर लगी भीड़

    तेरी आंखें भूल भुलैया… रूह बाबा ने कोलकाता के लोकप्रिय भोजनालय में खाया खाना, देखने के लिए जमकर लगी भीड़

    कोलकाता ।
    कार्तिक आर्यन जो इस वक्त ‘भूल भुलैया 3’ के लिए कोलकाता में हैं। कार्तिक आर्यन को एक लोकप्रिय भोजनालय के बाहर भीड़ से घिरे हुए देखा गया।

    कार्तिक आर्यन को एक लोकप्रिय भोजनालय के बाहर भीड़ से घिरे हुए देखा गया। जब अभिनेता भोजनालय से बाहर निकले तो उन्हें फिल्म में उनके किरदार रूह बाबा की तरह कपड़े पहने हुए देखा गया।रूह बाबा के रूप में सजे कार्तिक आर्यन को 9 अप्रैल को कोलकाता के प्रतिष्ठित हावड़ा ब्रिज में ‘भूल भुलैया 3’ की शूटिंग करते हुए देखा गया था। अभिनेता को तीन-पहिया बाइक की सवारी करते हुए सिर पर काला वस्त्र और बंदना पहने देखा गया था।अभिनेता ने एक रचनात्मक कैप्शन भी लिखा और कोलकाता से एक तस्वीर पोस्ट की- “कोलकाता हाउ-रा यू (एसआईसी)।” कार्तिक ने सोमवार रात शहर पहुंचने पर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कोलकाता की सड़कों की एक झलक पोस्ट की।कार्तिक आर्यन ने 9 मार्च को ‘भूल भुलैया 3’ की शूटिंग शुरू की। उन्होंने ‘भूल भुलैया 3’ की शूटिंग शुरू करने से पहले अपने घर के मंदिर में पूजा-अर्चना की। एक फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “आज मेरे करियर की सबसे बड़ी फिल्म #शुभारंभ भूल भुलैया 3 शुरू हो रही है।”

    ‘भूल भुलैया 3’ कथित तौर पर दिवाली 2024 पर रिलीज

    ‘भूल भुलैया 2’ का निर्देशन करने वाले अनीस बज्मी इसके सीक्वल का निर्देशन कर रहे हैं। 2007 में अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म में अपने अभिनय के लिए आलोचनात्मक सराहना हासिल करने के बाद ओजी मंजुलिका उर्फ विद्या बालन की ‘भूल भुलैया’ फ्रेंचाइजी में वापसी के साथ यह फिल्म पहले से कहीं ज्यादा बड़ी मानी जा रही है। ‘भूल भुलैया 3’ कथित तौर पर दिवाली 2024 पर रिलीज होगी।

  • ममता बनर्जी कर रहीं डायरेक्ट अटैक

    ममता बनर्जी कर रहीं डायरेक्ट अटैक

    कोलकाता/पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर हमले तो कर रहे हैं, मगर अंदाज बदला हुआ है। विधानसभा चुनाव में ‘दीदी ओ दीदी’ से भाषण की शुरुआत करने वाले पीएम मोदी ने कूचबिहार में ममता बनर्जी का आभार जताया। पीएम नरेंद्र मोदी ने पांच साल पुरानी घटना का जिक्र करते हुए कहा कि मैं सबसे पहले बंगाल की मुख्यमंत्री ममता दीदी का आभार व्यक्त करना चाहता हूं। 2019 में जब वह जनसभा करने आए थे तब ममता बनर्जी ने इसी मैदान के बीच में एक बड़ा दिया था। इससे मैदान छोटी पड़ गई थी। पीएम मोदी ने तब कहा था कि जनता आपको जवाब देगी। पीएम मोदी ने कहा कि गुरुवार की सभा उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया और मैदान खुला रखा, इसलिए मैं बंगाल सरकार का कोई रुकावट न करने के लिए आभार व्यक्त करता हूं। बता दें कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी डायरेक्ट हमले नहीं कर रहे हैं। पिछले दिनों बीजेपी नेता दिलीप घोष ने जब सीधा हमला किया तो पार्टी ने उन्हें माफी मांगने की सलाह दे दी। राजनीतिक विश्लेषक इसे बीजेपी की बदली हुई रणनीति मान रहे हैं तो वहीं दूसरी तृणमूल सुप्रीमो पीएम मोदी पर डायरेक्ट अटैक कर रही हैं।

    बीजेपी ने क्यों बदला अपना स्टैंड?
    पीएम मोदी ने जहां आभार व्यक्त किया तो वहीं ममता बनर्जी एक जनसभा में कहा कि केंद्र सरकार की ओर से मिलने वाले राशन के पैकेट पर पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी है। उन्होंने कहा कि मैं भूखी रहकर मरना पसंद करूंगी, मगर  मोदी की तस्वीर वाले राशन को नहीं खाऊंगी। तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी के इस बयान पर बीजेपी ने उन्हें घेर लिया है। पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा 2021 के चुनावों में ममता बनर्जी पर सीधा हमला बोला था। उन्होंनें 24 मार्च, 2021 को बंगाल के कांथी में एक चुनावी जनसभा करते हुए यह टिप्पणी की थी। तब ऐसा माना गया था कि उनके पर्सनल अटैक से बीजेपी कुछ कम सीटें जीत पाई। पीएम ने विधानसभा चुनावों के तीसरे चरण में हावड़ा में यह टिप्पणी जारी रखी थी। पीएम मोदी ने तब कहा था कि पश्चिम बंगाल के लोगों ने आप पर भरोसा किया आपने उसे तोड़ा डाला। पीएम मोदी ने तब ममता बनर्जी पर पश्चिम बंगाल के लोगों के दिल तोड़ने का भी हमला बोला था। तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ माेइत्रा ने तब दीदी ओ दीदी वाले बयान के खिलाफ में गो मोदी गो कहकर पलटवार किया था।

    बीजेपी महिला सम्मान को बना रही मुद्दा
    संदेशाखाली में महिलाओं के यौन उत्पीड़न में टीएमसी के पूर्व नेता शाहजहां शेख की भूमिका होने के बाद बीजेपी महिला सम्मान को मुद्दा बना रही है। पीएम मोदी ने भी महिलाओं के सम्मान को लेकर ही टीएमसी पर हमला बोला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कूच बिहार में कहा कि बंगाल के विकास के लिए यहां भाजपा का मजबूत होना बहुत जरूरी है, भाजपा ही है जो यहां माताओं-बहनों पर होने वाले अत्याचार को रोक सकती है। पूरे देश ने देखा है कि कैसे टीएमसी सरकार ने संदेशखाली के गुनहगारों को बचाने के लिए पूरी ताकत लगा दी। संदेशखाली की महिलाओं के साथ जो हुआ वह टीएमसी के अत्याचार की पराकाष्ठा थी। भाजपा ने संकल्प लिया है कि वह संदेशखाली के दोषियों को सज़ा दिलवाकर ही रहेगा, उन्हें जेल में ही जिंदगी काटनी पड़ेगी।

    TMC खेल रही बंगाल अस्मिता कार्ड
    2024 लोकसभा चुनावों में टीएमसी ने अपने गढ़ को बचाने के लिए बंगाली अस्मिता का कार्ड खेल रही है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कूच बिहार में ही कहा कि सभी एजेंसी को काम पर लगाया गया है। राज्य के अधिकारियों का तबादला किया जा रहा है। जो सेंट्रल एजेंसी है-NIA, CBI, IT इनमें से कितने अधिकारियों का तबादला हुआ? बंगाल तो मैं संभाल लूंगी, मेरे रहते उनकी हिम्मत नहीं कि बंगाल वासियों को छू सकें। चुनाव से पहले CAA लाया गया। आप जैसे ही रजिस्ट्रेशन(CAA नागरिकता के लिए) के लिए अपना नाम दाखिल करेंगे वैसे ही आपको बांग्लादेशी घोषित कर दिया जाएगा।