Category: भोपाल

  • 29, 30 एवं 31 मार्च को बिजली बिल भुगतान केन्द्र खुले रहेंगे

    29, 30 एवं 31 मार्च को बिजली बिल भुगतान केन्द्र खुले रहेंगे

     भोपाल।        

    मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत 29, 30 एवं 31 मार्च को बिल भुगतान केन्द्र सामान्य कार्य दिवसों की तरह कार्य करते रहेंगे। विद्युत वितरण कंपनी ने कहा है कि 29 मार्च (शुक्रवार) गुडफ्रायडे, 30 मार्च (शनिवार) तथा 31 मार्च (रविवार) को बिजली बिल भुगतान केन्द्र खुले रहेंगे।

    भोपाल शहर वृत्त के अंतर्गत चारों शहर संभाग तथा पश्चिम, पूर्व, दक्षिण तथा उत्तर संभाग के अंतर्गत सभी जोनल कार्यालय और दानिश नगर, मिसरोद, मण्डीदीप में बिल भुगतान केन्द्र उक्त अवकाश के दिन में भी सामान्य कार्य दिवस की तरह खुले रहेंगे। बिजली उपभोक्ताओं से अपील है कि नगर राजधानी के जोनल आफिस में पीओएस मशीन तथा आईसेक्ट के कियोस्क के माध्यम से बिल भुगतान तथा ऑनलाइन माध्यम से भी बिल भुगतान कर सकते हैं। कंपनी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि कंपनी कार्यक्षेत्र के सभी 16 जिलों में बिजली वितरण केन्द्र/बिल भुगतान केन्द्र अवकाश के दिनों में भी खुले रहेंगे। इसके लिए सभी मैदानी महाप्रबंधकों को निर्देशित किया गया है।        

  • राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत चिकित्सकों का प्रशिक्षण

    राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत चिकित्सकों का प्रशिक्षण

    भोपाल। टीबी उन्मूलन के लिए चिकित्सा अधिकारियों का प्रशिक्षण एवं उन्मुखीकरण राज्य क्षय प्रत्यक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र में आयोजित हुआ। प्रशिक्षण में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, चिकित्सालय, गैस राहत चिकित्सालय, खुशीलाल, कस्तूरबा चिकित्सालय के चिकित्सक शामिल हुए। प्रशिक्षण में क्षय रोग के लक्षणों, जांच, टीबी ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल, वयस्क बीसीजी टीकाकरण, टीबी उन्मूलन के लिए भारत सरकार के निर्देशों पर जानकारी दी गई।

    भारत में राष्ट्रीय टीबी कार्यक्रम की शुरुआत 1962 में की गई थी।1997 में भारत सरकार द्वारा नेशनल टीबी प्रोग्राम को पुनरक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के रूप में परिवर्तित किया गया। इसी साल डॉट्स पद्धति की शुरुआत भी की गई। नेशनल स्ट्रैटेजिक प्लान 2017-25 के तहत टीबी उन्मूलन के लिए मरीज देखभाल केंद्रित गतिविधियां की जा रही है। जिसमें निजी क्षेत्र में इलाज करवा रहे प्रत्येक टीबी मरीज की जानकारी देना जरूरी किया गया है। प्रत्येक नए मरीज के अनिवार्य नोटिफिकेशन, प्रत्येक नोटिफाइड मरीज का पूरा इलाज, सपोर्टिंग सिस्टम को मजबूत करना शामिल किया गया है । सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल 2030 के तहत टीबी से होने वाली मौतों को साल 2015 के मुकाबले 90% तक कम किया जाना है। इसी के साथ नए प्रकरणों को 80% तक की कमी पर लेकर आना है।

    प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने कहा कि मरीज में टीबी के लक्षणों की पहचान के लिए चिकित्सकों द्वारा स्क्रीनिंग के लिए पर्याप्त समय देना जरूरी है। मरीज से उसके लक्षणों को विस्तारपूर्वक जानना एवं परिवार की हिस्ट्री लेना भी आवश्यक है । दो सप्ताह की खांसी, दो सप्ताह का बुखार, वजन में कमी होना, बच्चों के वजन में बढ़ोतरी न होना, सीने के एक्सरे में असामान्यता होना, कफ के साथ खून आना, लिंफ ग्लैंड जैसे लक्षण दिखने पर स्पूटम टेस्ट करवाकर मरीज का फॉलोअप लेना जरूरी है। टीबी की पुष्टि होने पर उपचार तुरंत शुरू करना चाहिए , जिससे बीमारी का प्रसार न हो। टीबी मरीजों के साथ रह रहे परिजनों में संक्रमण होने की संभावना 10 प्रतिशत तक रहती है, इसलिए इलाज के दौरान लेटेंट टीबी को नज़र अंदाज़ नहीं किया जाना चाहिए।

    जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉ. प्रांजल खरे ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर वर्ष 2025 तक भारत से टीबी उन्मूलन किया जाना है । इसके लिए वयस्कों में बीसीजी वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई है। टीबी वैक्सीनेशन से हर साल टीबी के केसेस को 17% तक कम किया जा सकता है। टीबी का इलाज कर रहे चिकित्सकों द्वारा नोटिफिकेशन एवं निश्चय आईडी बनाना जरूरी किया गया है। मरीज को उपचार अवधि में 500 रुपए प्रतिमाह प्रदान किया जाता है। निजी चिकित्सकों द्वारा मरीजों के बैंक विवरण लेकर निक्षय पोर्टल पर जानकारी दर्ज करने पर मरीजों को आर्थिक सहायता सीधे उनके खातों में हस्तांतरित की जाती है। टीबी नोटिफिकेशन के लिए 500 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। निजी चिकित्सालयों से स्पूटम कलेक्शन के लिए नि:शुल्क व्यवस्था की गई है। शासकीय स्वास्थ्य संस्थानों में सीबी नॉट एवं ट्रू नॉट टेस्टिंग नि:शुल्क उपलब्ध है। लेटेंट टीबी इन्फेक्शन के लिए इगरा टेस्ट भी नि:शुल्क किया जाता है। क्षय रोगियों को अतिरिक्त सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से समुदाय सहायता कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। जिसके द्वारा समाज के बीच से ही जनप्रतिनिधियों, सामूहिक संस्थाओं, गैर सरकारी संगठनों एवं विशेष व्यक्तियों के माध्यम से जनसमुदाय में जागरूकता लाने एवं समुदाय स्तर पर सहायता प्रदान की जाती है। कार्यक्रम में पोषण सहायता, व्यावसायिक सहायता तथा निदान सहायता दी जा रही है।

  • प्रशासन ने ग्राम बिरहाखुर्द के आदिवासियों के बीच मनाई होली

    प्रशासन ने ग्राम बिरहाखुर्द के आदिवासियों के बीच मनाई होली

    सतना।
    मैहर जिले की सीमा पर स्थित अंतिम आदिवासी ग्राम बिरहा खुर्द में मैहर कलेक्टर रानी बाटड के निर्देशन पर होली मिलन समारोह का भव्य रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आदिवासी अंचल के ग्राम बिहार खुर्द में समाजसेवी धर्मराज सिंह एवं समस्त आदिवासी परिवार, कुशवाहा समाज के लोगो ने मिलकर उपस्थित मेहमानो के साथ उत्साहपूर्वक फूलो के रंगों से होली मनाई। इस दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चो द्वारा सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया। ढोलक और झांझ मजीरा के साथ बुजुर्गो ने होली फाग का गायन कर आदर्श होली प्रस्तुत की।

    होली मिलन कार्यक्रम के उपरांत स्थानीय लोगो ने शत-प्रतिशत मतदान, नशा मुक्ति और शिक्षा से संकल्पित नारे लगाए। बिहरा खुर्द में विगत विधानसभा चुनाव में कम मतदान प्रतिशत को बढ़ाकर शत प्रतिशत मतदान की रणनीति के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में ग्रामीण और प्रशासन ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह ने उपस्थित कार्यक्रम में ग्रामीण बुजुर्ग, नवजवानों, महिलाओं और नवीन मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया मतदान के अधिकार और मतदान से होने वाले फायदे के बारे में चर्चा की। साथ ही मतदान क्यों करना चाहिए, इसके बारे में भी बताया और सभी को मतदान करने की अपील की। होली मिलन समारोह कार्यक्रम लोकसभा निर्वाचन 2024 की थीम ‘‘चुनाव का पर्व-देश का गर्व’’ पर संपन्न हुआ।

  • भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त 16 प्रेक्षक पहुंचे अपने लोकसभा क्षेत्रों में

    भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त 16 प्रेक्षक पहुंचे अपने लोकसभा क्षेत्रों में

    मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया है कि मध्य प्रदेश में प्रथम चरण के लोकसभा चुनाव-24 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 प्रेक्षक नियुक्ति किए गए हैं। इसमें सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक व व्यय प्रेक्षक शामिल हैं। सभी प्रेक्षक संबंधित लोकसभा क्षेत्रों में पहुंच गए हैं।

    राजन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों में सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक और व्यय प्रेक्षक शामिल हैं। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त आर्ब्जवर के मोबाइल नंबर एवं निवास स्थान की जानकारी दी जाएगी, ताकि संबंधित क्षेत्र का कोई भी कोई भी मतदाता उनसे संपर्क कर सके।

    सामान्य प्रेक्षक

    लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-11 सीधी के लिए अभिषेक कृष्णा, क्रमांक-12 शहडोल (अजजा) के लिए शांतनु गोटमारे, क्रमांक- 13 जबलपुर के लिए प्रांजल यादव, क्रमांक-14 मंडला (अजजा) के लिए डॉ. राजू नारायण स्वामी, क्रमांक-15 बालाघाट के लिए शुभकरण सिंह, क्रमांक-16 छिंदवाड़ा के लिए दुशमंता कुमार बेहेरा को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त गया है।

    पुलिस प्रेक्षक

    सीधी व शहडोल (अजजा) लोकसभा क्षेत्र के लिए पुलिस प्रेक्षक के.वी. मोहन राव, जबलपुर, मंडला (अजजा) लोकसभा क्षेत्र के लिए नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, बालाघाट एवं छिंदवाड़ा लोकसभा के लिए विकास वैभव को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पुलिस प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। सभी प्रेक्षक आज अपने अपने संसदीय क्षेत्रों में पहुंच गए हैं।

    व्यय प्रेक्षक

    लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-11 सीधी के लिए नमिता पटेल, क्रमांक-12 शहडोल (अजजा) के लिए श्री रामकृष्ण केडिया, क्रमांक- 13 जबलपुर के लिए राजेश ओझा, क्रमांक-14 मंडला (अजजा) के लिए नदीग विश्वास हॉलहॉनर, क्रमांक-15 बालाघाट के लिए अरविंद कुमार, क्रमांक-16 छिंदवाड़ा के लिए भारत रामचंद्र अंधाले एवं वीजेश कुमार टीजी को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।

  • शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन 30 मार्च तक

    शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन 30 मार्च तक

    सीहोर।

    शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-01 में कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा के लिए ऑनलाईन फार्म भरने की अंतिम तिथि 30 मार्च 2024 निर्धारित की गई है।शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक-01 प्रार्चाय ने जानकारी दी कि शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-01 में सत्र 2024-25 में संयुक्त चयन परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है । चयन परीक्षा में कक्षा 8वीं में अध्ययनरत हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम के सभी विद्यार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है।परीक्षा में चयनित होने के लिए कक्षा 8 वीं में उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी प्रवेश के लिए पात्र होंगे। आवेदन शुल्क 200 रुपए निर्धारित किया गया है। विस्तृत जानकारी वेबसाईट www.mpsos.nic.in पर देख सकते है।

  • 33 अभ्यर्थियों ने भरे 43 नाम निर्देशन पत्र

    33 अभ्यर्थियों ने भरे 43 नाम निर्देशन पत्र

    मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन-2024 के निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण के लिये नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है। मंगलवार 26 मार्च को 33 अभ्यर्थियों ने 43 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये हैं। अधिसूचना जारी होने से लेकर अब तक कुल 49 अभ्यर्थियों द्वारा 64 नाम निर्देशन पत्र भरे जा चुके हैं। नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये अभ्यर्थियों के शपथ पत्र एवं अन्य जानकारियां भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट की लिंक https://affidavit.eci.gov.in/ पर देखी जा सकती हैं।

    राजन ने बताया कि पहले चरण के लिये नाम निर्देशन पत्र बुधवार, 27 मार्च को अपरान्ह 3 बजे तक भरे जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की संवीक्षा गुरुवार, 28 मार्च को की जाएगी। नामांकन भर चुके प्रत्याशी शनिवार, 30 मार्च तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। पहले चरण के लिए शुक्रवार, 19 अप्रैल को मतदान होगा। मतगणना 4 जून को होगी।

  • निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर 12 से 14 अप्रैल तक

    निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर 12 से 14 अप्रैल तक

    राबर्ट नर्सिंग होम ओल्ड सीहोर रोड़ इंदौर में 12 से 14 अप्रैल 2024 तक  निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें कटे होंठतालू एवं जले हुए मरीजों का ऑपरेशन एवं निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी की जायेगी। पात्र मरीजों का चयन 12 अप्रैल को प्रातः 8 से 9.30 बजे तक शिविर में किया जायेगा।

  • बूथ अवेयरनेस ग्रुप का प्रशिक्षण आज

    बूथ अवेयरनेस ग्रुप का प्रशिक्षण आज

    मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ऋतुराज सिंह ने अनुविभागीय अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 154 गोविंदपुरा को निर्देश दिए हैं कि 27 मार्च को मॉडल हायर सेकेण्ड्री स्कूल टीटी नगर में BAG (Booth Awareness Group) बूथ अवेयरनेस ग्रुप का प्रशिक्षण दोपहर 2 बजे से आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में BAG बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्य के रूप में नामांकित बीएलओ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक एवं वार्ड कर्मचारी की उपस्थिति सुनिश्चित करें।

  • भारतीय वायु सेना भर्ती रैली 28 मार्च को

    भारतीय वायु सेना भर्ती रैली 28 मार्च को

    भारतीय वायु सेना द्वारा समूह वाई (गैर तकनीकी) मेडीकल असिस्टेन्ट ट्रेड में प्रवेश के लिए भर्ती रेली का आयोजन 28 मार्च 2024 को लाल परेड ग्राउण्ड, भोपाल में किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि भारतीय वायु सेना भर्ती रेली में शामिल होने वाले आवेदक 28 मार्च को प्रातः 6.00 बजे से 10.00 बजे तक लाल परेड ग्राउण्ड में उपस्थित होकर रिपोर्ट कर सकते है।आवेदक की आयु एवं योग्यता से संबंधित जानकारी वेब पोर्टल www.airmenselection.cdac.in पर प्राप्त की जा सकती है।

  • गर्मी के मौसम में बिजली का बिल घटाने के तरीके

    गर्मी के मौसम में बिजली का बिल घटाने के तरीके

    गर्मी के मौसम में अक्सर बिजली बिल बढ़ जाता है, जिसकी वजह कुछ जरूरी उपकरणों का इस्तेमाल तथा उनके रखरखाव में कमी होती है। जैसे-जैसे पारा चढ़ता है, वैसे-वैसे ए.सी., कूलर, पंखों का इस्तेमाल बढ़ जाता है। ऐसे में आपका बिजली का बिल ना बढ़े, इसके लिए मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कुछ कारगर तरीके सुझाये हैं। ए.सी. इस्तेमाल करने वालों के लिए टिप्स यह है कि वह अपने ए.सी. के टेम्प्रेचर को 24 से 26 डिग्री के बीच सेट करें। इससे नीचे टेम्प्रेचर करने पर ए.सी. के कंप्रेशर को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। ए.सी. ज्यादा देर तक चलता है, इसलिए बिजली भी ज्यादा खर्च होती है और आपका बिल ज्यादा आता है। बेहतर होगा कि ए.सी. के साथ-साथ कमरे में पंखा भी चलाएं। ए.सी. के एयर फिल्टर को हर 10-15 दिनों में अच्छी तरह धोकर साफ करें। फिल्टर में धूल जमने में आपको पूरी ठंडक नहीं मिलती और आपको ए.सी. ज्यादा देर तक चलाना पड़ता है। ए.सी. वाले कमरों के खिड़की-दरवाजे ए.सी.चलने के दौरान मजबूती से बंद रखें। यदि दरवाजे-खिड़कियों में झिरियां हों तो उन्हें थर्मोकोल आदि का इस्तेमाल कर सील कर दें।

    इसी तरह कूलर इस्तेमाल करने के लिए भी कुछ जरूरी टिप्स हैं। कूलर से पूरी ठंडक पाने के लिए जरूरी है कि कूलर जितनी हवा फेंक रहा है उतनी हवा कमरे से बाहर निकलने का भी पूरा इंतजाम हो। कूलर के पैड यदि खराब हो गये हैं तो उन्हें बदलवा लें। कूलर के पंखे और पंप की आइलिंग ग्रीसिंग के साथ ही कंडेंसर की जांच जरूर करायें। पुराने रेगूलेटर की जगह इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर लगवाएं, इससे बिजली कम खर्च होती है।इसी तरह पंखे इस्तेमाल करने के दौरान जरूरी है कि घर के सब पंखों की सर्विसिंग करा लें। खराब कंडेंसर, बाल बेयरिंग इत्यादि को तुरंत बदलवा लें,वहीं पंखे में इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर का इस्तेमाल करें। रेफ्रिजरेटर इस्तेमाल करने में भी सावधानी रखें।

    गर्मी का मौसम शुरू होने के पहले रेफ्रिजरेटर की जांच करा लें। रेफ्रिजरेटर का दरवाजा बार-बार ना खोलें। दरवाजा बार-बार खुलने या ज्यादा देर खुला रहने से कंप्रेसर को फ्रिज का टेम्प्रेचर बनाये रखने में ज्यादा मेहनत लगती है। जिससे बिजली की खपत अधिक होगी और बिल बढ़ेगा। एकदम गर्मागर्म खाना या दूध फ्रिज में न रखें। ऐसा करने से भी कंप्रेसर को ज्यादा देर चालू रहना पड़ता है और आपका बिजली बिल बढ़ता है।