Category: बिहार

  • मंदिर की सीढ़ी में मची भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत

    मंदिर की सीढ़ी में मची भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत

    बिहार।

    सावन की चौथी सोमवारी पर जहानाबाद से बड़ी और बुरी खबर आई है। श्रावणी मेला के दौरान बड़े हादसे की खबर है। मंदिर में मची भगदड़ में दबकर कम से कम छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई है जबकि एक दर्जन से अधिक शिवभक्त घायल हो गए हैं। घटना जहानाबाद के बराबर स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर क्षेत्र की है। मौके पर प्रशासन की टीम पहुंच गई है। मेला परिसर में तैनात सुरक्षा बलों और स्वयंसेवकों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है। इससे पहले तीसरी सोमवारी पर वैशाली के हाजीपुर में हादसा हुआ था जब बिजली के करंट की चपेट में आकर 9 श्रद्धालुओं की जिंदा जलकर मौत हो गई थी। गंगाजल उठाने पहलेजा जा रहे शिवभक्तों की टोली का डीजे रथ हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया था।

  • चलती बस में महिला को आई उल्टी, खिड़की से सिर बाहर निकलते ही हो गया धड़ से अलग

    चलती बस में महिला को आई उल्टी, खिड़की से सिर बाहर निकलते ही हो गया धड़ से अलग

    बिहार
    गया।  चलती बस की खिड़की से उलटी के लिए सिर निकालना महिला के लिए मौत का सबब बन गया। दरअसल गया जिले में यात्री बस में सफर कर रही एक महिला ने वोमेटिंग (उल्टी) के लिए सिर खिड़की से बाहर निकाला और उसका सिर धड़ से अलग हो गया।घटना बुधवार की दोपहर पंचानपुर चौक के पास घटी। महिला का सिर सामने से आ रहे भारी वाहन से टकरा गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान अरवल जिले के ओझा बिगहा निवासी रामरूप महतो की 48 वर्षीय पत्नी सुमिन्ता देवी के रूप में हुई।

    इलाज कराने गया जा रही थी महिला

    जानकारी के अनुसार गोह से गया की तरफ जा रही यात्री बस में महिला सवार थी। बस जैसे ही पंचानपुर बाजार पहुंची महिला यात्री को वोमेटिंग आई। महिला ने खिड़की से सिर बाहर निकाला। इसी क्रम में गया की ओर से आ रहे भारी वाहन ने महिला के सिर में जोरदार टक्कर मार दी। महिला का खून से लथपथ शरीर और सिर से अलग धड़ देख यात्रियों में कोहराम मच गया। बस पर सवार यात्री नीचे उतर गए।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम और पंचानपुर थाने की पुलिस ने कड़ी मशक्कत से महिला के शरीर को बस से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया। सुमिन्ता अपनी छोटी बहन और बहन के बेटे के साथ गया चिकित्सक के पास इलाज के लिए जा रही थी। इसी बीच वह दर्दनाक हादसे की शिकार हो गई।

    मोशन सिकनेस की वजह से होती है वाहन में उल्टी

    आपने देखा होगा कि कई ऐसे लोग होते हैं जिन्हें सफर के दौरान उल्टी आने की समस्या होती है। दरअसल सफर के दौरान खिड़की से बाहर देखने पर कान, आंख और त्वचा को दिमाग से विभिन्न प्रकार के सिग्नल मिलने लगते हैं जो सेंट्रल नर्वस सिस्टम को कंफ्यूज करते हैं, जिसके बाद उल्टी आती है। कई बार बहुत देर तक किताब पढ़ने, मोबाइल में लगे रहने या गोल चक्कर वाले झूले में झूलने के कारण भी ऐसा हो सकता है।

    इन बातों का जरूर रखें ध्यान

    ● लंबे सफर पर जाने से पहले अपने साथ अदरक, कैंडी या मिंट, माउथ फ्रेशनर जरुर रखे। जब भी सफर के दौरान जी-मीचलाने या उल्टी आने लगे तो तत्काल इन चिजों को मुँह में रख लें । इससे आपको काफी राहत मिल सकती है।

    ● इसके अलावा घर में मौजूद लौंग को भूनकर पीसने के बाद इसको अपने साथ रखे। जब भी जी -मीचलाएं तो इसको काले नमक के साथ मात्र एक चुटकी की मात्रा में लें और चूसते रहें, थोड़ी देर बाद जी मिचलाना रुक जाएगी.।

    ● कहीं जानें से पहले हल्का खाना खाएं। फ्रूट्स का भी सेवन किया जा सकता है। भरे पेट मे सड़क मार्ग से यात्रा करने पर उल्टी की समस्या हो सकती है। अपने साथ पानी और इलेक्ट्रोल पाउडर भी रखें।

    ● चलते वाहन में उल्टी आने पर सिर खिड़की से बाहर निकालने की गलती हरगिज ना करें । ये आपके लिए जानलेवा हो सकता है ।

  • चुनाव से पहले इस फ्री स्कीम का हुआ था ऐलान अब 1 करोड़ घरों को मिलेगा लाभ

    चुनाव से पहले इस फ्री स्कीम का हुआ था ऐलान अब 1 करोड़ घरों को मिलेगा लाभ

    बिहार

     

    साल 2024 के शुरुआत में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना   की शुरुआत की थी. 75000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ इस योजना का लक्ष्य 1 करोड़ लोगों को 300 यूनिट फ्री बिजली देने का फैसला किया गया है. इसके अलावा इस योजना का उद्देश्य ग्रीन एनर्जी  को बढ़ावा देना और कम कार्बन उत्सर्जन के साथ पर्यावरण का संरक्षण करना भी है. इस योजना के जरिए लोगों के छतों पर सोलर पैनल  लगाया जाएगा. सरकार इस योजना के तहत लोगों को भारी छूट भी दे रही है.

    इस योजना का उद्देश्य
    सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का उद्देश्य देश के प्रत्येक घर को रोशन करने के साथ-साथ लोगों के कंधों से आर्थिक बोझ कम करना भी है. इस योजना के तहत लोगों को 300 यूनिट फ्री बिजली देने का प्रावधान है, इसके अलावा सौर ऊर्जा की तरफ लोगों का ध्यान खींचने के साथ-साथ भारत को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना भी है. साथ ही इस योजना के जरिए लोगों को बिजली बिल के बोझ से भी राहत मिलेगी

    मिलेगी सब्सिडी
    सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रोत्साहित कर रही है. इस योजना के तहत लोगों को सब्सिडी दी जा रही है. ये छूट कितनी होगी ये उस पर निर्भर करेगा कि आप कितने किलोवॉट के सोलर पैनल के लिए अप्लाई (Apply) करते हैं. जैसे एक किलोवॉट (1KW) के सोलर पैनल लगाने पर सरकार द्वारा 18000 रुपये की छूट दी जा रही है, वहीं दो किलोवॉट (2KW) के पैनल पर 30000 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है. जबकि 3 किलोवॉट (3KW) पर सरकार 78000 रुपये की छूट दे रही है. यानी इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे इसके लिए सरकार कई कदम उठा रही है.

    किन राज्यों से मिला है ज्यादा आवेदन
    देश के कुछ राज्यों में सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. इसमें असम, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र, ओडिशा, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश शामिल हैं. यहां के लोग इस योजना में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं, और अब तक पांच लाख से अधिक लोगों ने इसके लिए आवेदन कर चुके हैं.

    बैंक दे रहा है लोन

    सूर्यघर मुफ्त बिजली स्कीम का लाभ उठाने के लिए अगर आपके पास पैसे नहीं भी हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) इस स्कीम के लिए लोन दे रहा है. 3 किलोवाट के लिए 2 लाख रुपये तक का लोन 7 फीसदी के ब्याज पर बैंक लोन दे रहा है।

  • लू से 12 लोगों की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि

    लू से 12 लोगों की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि

    बिहार। 

    औरंगाबाद में लू के कारण 12 लोगों की मौत हुई। 20 से अधिक लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। औरंगाबाद स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है। वही नगर पंचायत परबत्ता वार्ड नंबर 14 में एक बालक के लू लगने के कारण मौत हो गई। मृतक परबत्ता गांव निवासी राजकुमार रजक के 8 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार बताया जा रहा है। हालांकि लू लगने से मौत होने की स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई पुष्टि नहीं कि गई है, लेकिन ग्रामीणों व पीड़ित परिजनों की माने तो मौत का कारण भीषण गर्मी के चलते लू लगने से हो जाने की बात कही जा रही है।

    इधर 14 नंबर के वार्ड पार्षद सरविन कुमार ने बताया कि एक दिन पहले उनके परिजनों से बात हुई थी और लू लगने की बात बताई गई थी। हालांकि उस समय उन्हें सरकारी अस्पताल ले जाने का सलाह दिया गया था, लेकिन उन्होंने किसी प्राइवेट चिकित्सक से इलाज करवाया था। उसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा पता चला कि बच्चे की मौत लू लगने हुई है। इधर नगर परिषद चैयरमेन अर्चना देवी ने बालक की मौत पर दुख प्रकट करते हुए आवश्यक मदद का भरोसा दिया है। घटना के बाद से मृतक के परिजनों मे कोहराम मच गया है।

  • जलवा है हमारा! हाथों में पुलिस की हथकड़ी डालकर घूमने जाते हैं बिहार के चोर…

    जलवा है हमारा! हाथों में पुलिस की हथकड़ी डालकर घूमने जाते हैं बिहार के चोर…

    भोजपुर ।

    बिहार के आरा से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां गीधा थाने से चोरी का आरोपी हथकड़ी के साथ फरार हो गया. इसके बाद थाना के पदाधिकारियों के हाथ पांव फूलने लगे थे. इसके बाद एक ऐसी घटना हुई जिसको देख पुलिस वालों का चेहरा खिल गया. दो घंटे बाद आरोपी चोर खुद वापिस आया. पुलिस ने उसे थाने की बैरक में बंद कर दिया।

    जानिए क्या है पूरा मामला
    गुरुवार की सुबह कायमनगर सब्जी मंडी में आए एक किसान की साइकिल चोरी को चोर चोरी कर रहा था. इस दौरान स्थानीय लोगों ने चोरी कर रहे गीधा थाना क्षेत्र के शिवनगर निवासी जयप्रकाश यादव को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. इसके बाद पुलिस ने जयप्रकाश को थाने की बैकर में बंद कर दिया. कुछ ही देर बाद आरोपी बैरक की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी को चकमा देकर हाथ में हथकड़ी लिए थाने से फरार हो गया. जब तक थाना में कार्यरत अधिकारी पुलिसकर्मी और चौकीदारों को उसके भगाने का पता चला, तब तक वह रफूचक्कर हो चुका था. लेकिन पुलिसकर्मियों ने इस घटना को लीक नहीं होने दिया।

    भागे हुए कैदी की तलाश व गिरफ्तारी के लिए कई जगह छापेमारी करने लगे. लेकिन धीरे-धीरे कैदी की भागने की खबर थाना से बाहर भी आ गई. पुलिस विभाग की किरकिरी होने लगी. हालांकि, इस बीच पुलिस ने आरोपी को दुबारा गिरफ्तार कर लिया. इसके पहले भी उसको चोरी के आरोप में आरा में टाउन थाना की पुलिस ने भी गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया।

    आरोपी भागा नहीं था, घूमने गया था
    घटना के बाद गीधा थाना की थानाध्यक्ष प्रिया शीला ने पहले टाल-मटोल जवाब दिया फिर कहा कि आरोपी भागा नहीं था. वह हाथ में हथकड़ी लिए कहीं घूमने चला गया था. वह कुछ समय बाद वापस थाना में आ गया. इसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया।

  • लड़की के लिए दोस्त को मारी गोली, वजह बना मोबाइल, पुलिस को उलझाने के लिए रचा खतरनाक खेल

    लड़की के लिए दोस्त को मारी गोली, वजह बना मोबाइल, पुलिस को उलझाने के लिए रचा खतरनाक खेल

    सीतामढ़ी।

    सीतामढ़ी में प्यार का अंजाम बहुत ही खौफनाक हुआ. जहां एक प्रेमी की हत्या उसकी प्रेमिका ने प्रेमी के दोस्त से करवा दी. इसके बाद इस घटना को छुपाने के लिए कई कहानी बनाई, लेकिन पुलिस ने इस घटना से पर्दा उठा ही लिया. मामले पर सदर एसडीपीओ रामकृष्ण ने बताया कि आशीष ने अपनी गर्लफ्रेंड का मोबाइल रख लिया था. फिर उसकी गर्लफ्रेंड ने आशीष से मोबाइल दिलवाने के लिए प्रिंस से मदद मांगी. इसके बाद प्रिंस ने अपने दोस्त आशीष को कॉल कर मोबाइल लौटाने को कहा. इसके बाद आशीष ने उसकी बात मानते हुए मोबाइल ले जाने के लिए प्रिंस को कमरे पर बुलाया. जहां उसके पहुंचते ही आशीष ने प्रिंस को गोली मार दी. मामले को दबाने के लिए तरह-तरह के जाल बुनता रहा।

    सीतामढ़ी में एक प्रेमी-प्रेमिका के बीच दूसरे की हुई एंट्री के बाद इस घटना को अंजाम दिया गया. प्रेमिका को अपने कब्जे में रखने के लिए दोस्त की ही हत्या कर दी. मरने वाला इंटर का छात्र प्रिंस था. मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के द्वारा बताया गया कि दोस्त के गर्लफ्रेंड का मोबाइल लौटाने की बात कहने पर मुख्य आरोपी आशीष ने ही अपने कमरे पर बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी. उसके बाद पुलिस को उलझाने के लिए जख्मी अवस्था में प्रिंस को इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां से रेफर किए जाने के बाद मुजफ्फरपुर ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई. गोली मारने की घटना के बाद से आरोपी आशीष ने पुलिस को उलझाने के लिए लूट की नीयत से पुनौरा थाना क्षेत्र में बदमाशों द्वारा गोली मारने की बात कही थी. मगर, पुलिस को संदेह होने पर पूछताछ में घटना से पर्दा उठा. साथ ही घटनास्थल की भी पुलिस को सही जानकारी मिली।

    घटना स्थल पर मिला यह सामान
    पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर आरोपी का खून लगा कपड़ा, लड़की का मोबाइल और हत्या के बाद कमरे में गिरे खून को साफ किया हुआ कपड़ा बरामद कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया. वहीं, मुख्य आरोपी पुनौरा थाना क्षेत्र के राघोपुर बखरी निवासी आशीष यादव उर्फ बाबा जी और नगर थाना क्षेत्र के कोट बाजार निवासी सचिन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, पुलिस घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद करने और घटना में शामिल अन्य तीन बदमाशों की गिरफ्तार नहीं हो सकी है. एसडीपीओ रामकृष्ण ने बताया कि घटना में जब्त किए सामानों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है. वहीं शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. अभी आशीष और सचिन को जेल भेज दिया गया है।
  • 1 कट्ठा जमीन और 10 लाख रुपए मांग रहे थे ससुराल वाले, अब सोन नदी के किनारे मिला नवविवाहिता का शव

    1 कट्ठा जमीन और 10 लाख रुपए मांग रहे थे ससुराल वाले, अब सोन नदी के किनारे मिला नवविवाहिता का शव

    पटना।

     बिहार की राजधानी पटना में दहेज दानवों ने एक कट्ठा जमीन और 10 लाख रुपए के लिए फिर एक विवाहिता की जान ले ली है. महिला की हत्या के बाद शव को सोन नदी किनारे बालू घाट पर दफना दिया गया था, जहां से पुलिस ने अब शव को बरामद कर लिया है. वहीं घटना के बाद से ससुराल वाले फरार बताए जा रहे हैं. मृतक महिला की पहचान बिहटा थानाक्षेत्र के श्रीरामपुर गांव निवासी स्व. रमेश राय की पुत्री सोनी कुमारी के रूप में हुई है. बिहटा पुलिस ने बालू घाट पहुंचकर बालू में दफन महिला के शव को बरामद किया है. महिला की मौत के बाद महिला के परिजनों में कोहराम हुआ है. डीएसपी दानापुर 2 पंकज कुमार मिश्र के मुताबिक आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. फिलहाल घटना को लेकर एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

    भाई ने थाने में दर्ज कराया मामला

    जानकारी के अनुसार बिहटा थानाक्षेत्र के श्रीरामपुर गांव निवासी स्व. रमेश राय की पुत्री सोनी कुमारी की शादी हिंदू रीति रिवाज से 2 वर्ष पूर्व बिहटा के लेखन टोला गांव निवासी छोटन राय के पुत्र धीरज कुमार के साथ हुई थी. लेकिन, शादी के कुछ ही महीने बाद ससुराल वाले एक कट्ठा जमीन और 10 लख रुपए की मांग करने लगे, जिसको लेकर आए दिन वे लोग महिला के साथ मारपीट करते थे. वहीं इसके बाद 23 अप्रैल को मृतक महिला के भाई धीरज कुमार ने थाने में ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया जहां बताया कि उसकी बहन की हत्या कर शव हो गायब कर दिया गया है.

    फरार बताए जा रहे ससुराल वाले

    शिकायत के बाद बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि बिहटा के सुरौंदा बालू घाट के पास एक महिला का शव दफन किया गया है. पुलिस की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और मृतक महिला की पहचान सोनी कुमारी के रूप में की गयी. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. हालांकि घटना के बाद से मृतक महिला का पति समेत सभी ससुराल वाले फरार बताए जा रहे हैं.

    वहीं इस पूरे मामले पर दानापुर डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि कल महिला के भाई के द्वारा थाने में आवेदन दिया गया था, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी. इसी दौरान 24  की सुबह पुलिस की सूचना मिली कि सुरौंधा बालू घाट के पास एक महिला का शव दफन किया गया है. महिला की पहचान की गई है. फिलहाल एफएसएल की टीम जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए को अस्पताल भेजा गया है.
  • क्राइम ब्रांच का अफसर बन ज्वेलरी शॉप में घुसे शातिर, मालिक को लगा दिया लाखों का चूना

    क्राइम ब्रांच का अफसर बन ज्वेलरी शॉप में घुसे शातिर, मालिक को लगा दिया लाखों का चूना

    मोतिहारी।

     बिहार के मोतिहारी में ठगी का अनोखा मामला सामने आया है. शहर में क्राइम ब्रांच पुलिस बन कर अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को चूना लगाया और आसानी से ठगी कर निकल गए. घटना शहर के मेन रोड बैंक ऑफ बड़ौदा के समीप ओम साईं ज्वेलर्स की है. दुकान के मालिक पारस प्रसाद स्वर्णकार ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि दो व्यक्तियों ने अपने को क्राइम ब्रांच पुलिस बताया. अपना परिचय देते हुए स्वर्ण व्यवसायी पारस प्रसाद स्वर्णकर के गले से सोने का चैन, हीरा जड़ित लॉकेट, हाथों मे पहने हीरा और सोने की अंगूठी, साथ में बैग (पर्स) में रखा ग्राहकों का मरम्मती के लिए ले जा रहे स्वर्ण आभूषणों को देखने के नाम पर ठग लिया. इसकी अनुमानि मूल्य लगभग पांच लाख रुपये आंकी जा रही है.

    मौके पर नगर थाना पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन कर रही है. स्वर्णकार को जब तक महसूस हुआ कि कोई व्यक्ति मुझको ठग रहा है तब तक दोनों ठग दुकान से निकल चुके थे, वहीं स्वर्णकार ने नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है. मामले की जानकारी मिलते ही सदर एएसपी शेखर चौधरी पहुंचे और इसकी जांच शुरू की. पुलिस ने दुकान का सीसीटीवी फुटेज निकाल कर तहकीकात शुरू कर दी है.

    पुलिस अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि ठगी का एक मामला सामने आया है जिसकी जांच की जा रही है. दोनों ठगों ने अपने को क्राइम ब्रांच का पुलिस बताकर स्वर्णकार से ठगी की है. मामले की जांच के लिए पुलिस की टीम लगाया गया है. मालूम हो कि हाल के दिनों में लगातार साइबर अपराधी भोली भाली जनता को सीधे टारगेट करके उनको बेवकूफ बना रहे हैं लेकिन जिस हिम्मत के साथ क्राइम ब्रांच का ऑफिसर बनकर शातिरों ने सीसीटीवी की परवाह किये बिन ठगी की है, यह पुलिस के लिए भी चिंता का विषय है.

  • खेत की गहरी जुताई के लिए सरकार इस मशीन के लिए दे रही सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन

    खेत की गहरी जुताई के लिए सरकार इस मशीन के लिए दे रही सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन

    पटना।

    गर्मियों में खरीफ की बुवाई से पहले किसान खेत की गहरी जुताई करते हैं तो उन्हें अधिक लाभ प्राप्त होता है। खेती करने से खेत में मौजूद हानिकारक कीट में खराब से खरपतवार नष्ट होकर भूमि में मिल जाते हैं और खाद में तब्दील होकर खेत की उर्वराशक्ति को बढ़ाते हैं।इतना ही नहीं खेत की गहरी जुताई करने में से फसल रोग को रोग व कीट लगने की संभावना भी बहुत कम रहती है। किसान सबसॉइलर मशीन पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं ऐसे में किसानों को गर्मियों में खेत की गहरी जुताई अवश्य करनी चाहिए। खास बात ये है की खेती की गहरी जुताई लिए राज्य सरकार की ओर से किसानों को सबसेलर मशीन की खरीद पर 80% सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जा रहा है। प्रदेश के जो किसान सबसॉइलर मशीन पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं । वे कृषि विभाग की इस योजना के तहत आवेदन करके सस्ती दर पर यह मशीन खरीद सकते हैं।

    खेत की मिट्टी की उर्वरा शक्ति बेहतर होती है

    राज्य सरकार की ओर से कृषि यंत्र अनुदान योजना की तौर पर कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत प्रदेश के किसानों को सबसे पहले मशीन पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जा रहा है। सबसे पहले मशीन किसानों के लिए बेहद खास मशीन है। इस मशीन की सहायता से किसान खेत की मिट्टी को तोड़ने या उसे ढीला करने के साथ इसकी गहरी जुताई कर सकते हैं। इस मशीन को ट्रैक्टर से जोड़कर चलाया जाता है। यह मशीन मोल्डबोर्ड हल ,डिस्क हेरो व रोटरी टिलर जैसे कृषि यंत्रों की तुलना में अधिक गहराई तो खेत की जुताई करती है जिसे कीट पतंगे नष्ट हो जाते हैं और खेत की मिट्टी की उर्वरा शक्ति बेहतर होती है।

    मशीन किसानों के लिए काफी उपयोगी है

    खेत की तैयारी के लिए यह मशीन किसानों के लिए काफी उपयोगी है। इतना ही नहीं इस मशीन का उपयोग किसान खेत में पानी को रोकने के लिए भी कर सकते हैं।सबसॉइलर मशीन पर प्रदेश के किसानों को राज्य सरकार की ओर से 80 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जा रहा है। कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत सबसे पहले मशीन पर सामान्य किसानों को 70% सब्सिडी दी जा रही है । वहीं अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति अत्यंत पिछड़ा वर्ग के किसानों को 80% सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जा रहा है। बाजार में कई ब्रांड की सब सोइलर मशीन आती है। इसमें महिंद्रा, जॉन डियर, फील्ड किंग जैसी सब सोलर मशीन काफी प्रचलित है।हालाँकि जो किसान सरकारी सब्सिडी का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें राज्य सरकार के कृषि विभाग द्वारा अधिकृत कंपनियां ही से कृषि मशीन की खरीद करनी होगी।तभी उन्हें सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा।

    यह मशीन कम सिंचाई वाले क्षेत्र के लिए उपयोगी है

    यह बात की जाए सबसे पहले मशीन की कीमत भी तो इसके अनुमानित कीमत भारत में 12600 से शुरू होकर 1. 80 लाख रुपए तक है l सबसोइलर मशीन से किसान अपनी खेती को अधिक लाभकारी बना सकते हैं । इसके प्रयोग से गहराई तक खेत की जुताई की जा सकती है इससे भूमि की दशा में सुधार होता है। गहरी जुताई करने से खेत में कीटो की समस्या को काफी हद तक काम किया जा सकता है। इस मशीन से किसान आसानी से भूमि की तैयारी कर सकते हैं। इस मशीन के प्रयोग से भूमि की उर्वरक क्षमता बढ़ती है। खेत में नालियां बनाने के लिए भी इस मशीन का इस्तेमाल किया जाता है। इस मशीन की सहायता से खेत में ढाई फीट तक गहरी नाली बनाई जा सकती है। यह मशीन कम सिंचाई वाले क्षेत्र के लिए उपयोगी है।

    आपको कृषि यंत्रीकरण सॉफ्टवेयर ofmas पर आवेदन करना होगा

    यदि आप बिहार राज्य के किसान है तो इस कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत आवेदन करके सबसे पहले मशीन पर सब्सिडी का लाभ आवेदन प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट www.farmech.bih.nic.in कर सकते हैं। आपको कृषि यंत्रीकरण सॉफ्टवेयर ofmas पर आवेदन करना होगा।

    सहायक निदेशक या जिला कृषि पदाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं

    इससे पहले आपको डीबीटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। क्योंकि बिना रजिस्ट्रेशन नंबर की ऑफ मास पर आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। किसानों को पहले डीबीटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा और इसके बाद में आधिकारिक की वेबसाइट पर जाकर योजना के तहत आवेदन कर पाएंगे। आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप अपने प्रखंड कृषि पदाधिकारी या सहायक निदेशक या जिला कृषि पदाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।

  • बिहार में बेखौफ हुए अपराधी, सदर अस्पताल में घुसकर युवक को मारी गोलियां, मौके पर मौत

    बिहार में बेखौफ हुए अपराधी, सदर अस्पताल में घुसकर युवक को मारी गोलियां, मौके पर मौत

    सहरसा।
    बड़ी खबर बिहार के सहरसा से है जहां शूटर्स ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. गुरुवार अहले सुबह अज्ञात अपराधियों ने 22 वर्षीय युवक को सदर अस्पताल परिसर में ओपीडी के समीप गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की ख़बर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया, वहीं सूचना मिलते ही पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए तफ्तीश में जुट गई.

    मृतक की पहचान मनोज मल्लिक का पुत्र ऋषभ कुमार मल्लिक के रूप में हुई. मृतक युवक नगर निगम कार्यालय में सफाईकर्मी था, वहीं मृतक के पिता मनोज मल्लिक की मानें तो उन्होंने बताया कि बेटा बाथरूम के लिए 4 बजे सुबह घर से निकला था. उसी दौरान सदर अस्पताल परिसर में अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. सुबह साढ़े 5 बजे हमको जानकारी मिली कि मेरे पुत्र की किसी अज्ञात अपराधी सीने में गोली मारकर हत्या कर डाली. उन्होंने ये भी बताया कि सदर अस्पताल परिसर में ओपीडी के बगल में शव पड़ा हुआ था.

    इस घटना को लेकर एसडीपीओ आलोक कुमार की मानें तो ये ऋषभ मल्लिक है प्रथम दृष्टया गोली लगने से इसकी मौत हुई है. बाकी की बातें अनुसंधान के बाद पता चलेगी. उन्होंने ये भी बताया कि मौके से एक देशी कट्टा और खोखा साथ ही साथ एक मोबाइल भी बरामद किया गया है. ये युवक सुबह तकरीबन 4 बजे घर से निकला था.