Author: admin

  • जिला मुख्यालयों में 01 नवंबर को राज्योत्सव का रंगारंग आयोजन

    जिला मुख्यालयों में 01 नवंबर को राज्योत्सव का रंगारंग आयोजन

    रायपुर, 28 अक्टूबर 2022\ छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस 2022 के अवसर पर 1 नवम्बर को जिला मुख्यालयों में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए मुख्य अतिथि निर्धारित कर दिए गए हैं। राज्य स्थापना दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में 01 से 03 नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव और राज्य अलंकरण समारोह आयोजित होगा।

    राज्य स्थापना दिवस पर जिला मुख्यालय महासमंुद में आयोजित किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर मुख्य अतिथि होंगे। इसी प्रकार जिला मुख्यालय धमतरी के कार्यक्रम में संसदीय सचिव गुरूदयाल सिंह बंजारे, जिला मुख्यालय बलौदाबाजार-भाटापारा के कार्यक्रम में संसदीय सचिव शकुंतला साहू, जिला मुख्यालय गरियाबंद के कार्यक्रम में विधायक  अमितेष शुक्ल, जिला मुख्यालय दुर्ग के कार्यक्रम में विधायक कुलदीप जुनेजा, जिला मुख्यालय राजनांदगांव के कार्यक्रम में विधायक अरूण वोरा, जिला मुख्यालय कबीरधाम के कार्यक्रम में विधायक  ममता चंद्राकर, जिला मुख्यालय बालोद के कार्यक्रम में विधायक संगीता सिन्हा, जिला मुख्यालय बेमेतरा के कार्यक्रम में संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, जिला मुख्यालय बिलासपुर के कार्यक्रम में संसदीय सचिव डॉ.रश्मि आशीष सिंह, जिला मुख्यालय कोरबा के कार्यक्रम में संसदीय सचिव  द्वारिकाधीश यादव, जिला मुख्यालय रायगढ़ के कार्यक्रम में विधायक लालजीत सिंह राठिया, जिला मुख्यालय मुंगेली के कार्यक्रम में संसदीय सचिवकुंवर सिंह निषाद, जिला मुख्यालय जांजगीर-चांपा के कार्यक्रम में संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय, जिला मुख्यालय गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के कार्यक्रम में विधायक डॉ. के.के.ध्रुव और सरगुजा जिला मुख्यालय अम्बिकापुर के कार्यक्रम में संसदीय सचिव  पारसनाथ राजवाड़े मुख्य अतिथि होंगे।

    इसी तरह जिला मुख्यालय कोरिया, बैकुण्ठपुर के कार्यक्रम में सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो, जिला मुख्यालय जशपुर के कार्यक्रम में संसदीय सचिव  यू.डी.मिंज, जिला मुख्यालय सूरजपुर के कार्यक्रम में सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बृहस्पत सिंह, जिला मुख्यालय बलरामपुर के कार्यक्रम में संसदीय सचिव चिंतामणी महाराज, जिला मुख्यालय बस्तर (जगदलपुर) के कार्यक्रम में बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, जिला मुख्यालय कांकेर के कार्यक्रम में संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी, जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा के कार्यक्रम में विधायक देवती कर्मा, जिला मुख्यालय सुकमा के कार्यक्रम में संसदीय सचिव रेखचंद जैन, जिला मुख्यालय कोण्डागांव के कार्यक्रम में बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष  संतराम नेताम, जिला मुख्यालय नारायणपुर के कार्यक्रम में विधायक  चन्दन कश्यप, जिला मुख्यालय बीजापुर के कार्यक्रम में विधायक विक्रम मण्डावी, जिला मुख्यालय मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी के कार्यक्रम में संसदीय सचिव इन्द्रशाह मण्डावी, जिला मुख्यालय खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई के कार्यक्रम में विधायक यशोदा वर्मा, जिला मुख्यालय सारंगढ़-बिलाईगढ़ के कार्यक्रम में विधायक उत्तरी जांगड़े, जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के कार्यक्रम में विधायक  विनय जायसवाल और जिला मुख्यालय सक्ती के कार्यक्रम में विधायक रामकुमार यादव मुख्य अतिथि होंगे।

  • राज्य स्थापना दिवस एक नवम्बर को स्थानीय अवकाश

    राज्य स्थापना दिवस एक नवम्बर को स्थानीय अवकाश

    रायपुर 28 अक्टूबर 2022\ राज्य शासन द्वारा एक नवम्बर को राज्य स्थापना दिवस पर छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त शासकीय कार्यालयों, संस्थाओं के लिए एक दिवस का स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।

  • समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए सभी तैयारियां पूर्ण करें: मुख्य सचिव

    समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए सभी तैयारियां पूर्ण करें: मुख्य सचिव

    रायपुर 28 अक्टूबर 2022\ मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने आज यहां मंत्रालय महानदी भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी सहित राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में संभागायुक्त, कलेक्टर एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए। मुख्य सचिव ने धान खरीदी और कस्टम मिलिंग, समितियों से धान परिवहन की व्यवस्था सहित इस खरीफ सीजन में धान खरीदी के संबंध में आने वाली शिकायतों के निराकरण के संबंध में विस्तार से समीक्षा की। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को धान खरीदी केन्द्रों में किसानों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।

    बैठक में मुख्य सचिव ने नगरीय निकायों में लीगेसी वेस्ट के निराकरण की कार्ययोजना की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने नगर निगम, रायपुर, कोरबा, दुर्ग, रायगढ़, जगदलपुर, धमतरी और राजनांदगांव में लीगेसी वेस्ट के निराकरण की कार्ययोजना के क्रियान्वयन की जानकारी जिलांे के कलेक्टरों से ली। साथ ही राज्य में संचालित दूषित जल उपचार संयंत्रों के संचालन की स्थिति की जानकारी भी कलेक्टरों से ली गई। मुख्य सचिव ने अधिकारियों से ग्राम पंचायतों में सालिड वेस्ट मैनेजमेंट की कार्ययोजना एवं उसकी प्रगति की विस्तार से जानकारी ली।

    मुख्य सचिव ने ऑनलाइन नामांतरण योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए राजस्व विभाग के अधिकारियों को कहा कि भूमि की रजिस्ट्री होते ही नामांतरण की ऑनलाइन व्यवस्था प्रारंभ की जाये। उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों-कर्मचारियों को आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। जैन ने कहा कि राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को फसल कटाई प्रयोग के संबंध में निर्देश दिए गए कि जिस तरह से फसल गिरदावरी के समय अधिकारी किसानों के खेतों में उनके साथ होते हैं, इसी तरह फसल कटाई प्रयोग के समय भी किसानों के साथ खेतों में मौजूद रहें।

    बैठक में राज्य योजना आयोग के अंतर्गत राज्य में सतत् विकास लक्ष्य का स्थानीयकरण (एसडीजी) के जिला स्तर पर लक्ष्यों के मूल्यांकन में सुविधा हेतु डिस्ट्रिीक्ट फ्रेम वर्क के संबंध में योजना आयोग के अधिकारियों ने प्रेजेंटेशन के जरिये विस्तृत जानकारी दी। मुख्य सचिव ने सतत् विकास लक्ष्य के स्थानीयकरण के तहत सभी विभागों के भारसादक सचिवों, विभागाध्यक्षों, जिला कलेक्टर एवं जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। बैठक में कृषि विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, खाद्य विभाग के सचिव टोपेश्वर वर्मा, राजस्व विभाग के सचिव एन.एन.एक्का, मार्कफेड के प्रबंध संचालक मनोज सोनी, नान के प्रबंध संचालक  निरंजन दास सहित पंचायत ग्रामीण, कृषि और आर्थिक सांख्यिकी एवं योजना विभाग के अधिकारी शामिल हुए।

  • उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने बाईक एम्बुलेंस को दिखाई हरी झंडी

    उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने बाईक एम्बुलेंस को दिखाई हरी झंडी

    सुकमा 28 अक्टूबर 2022\उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने जिले के पहुंचविहीन क्षेत्रों के अस्पतालों के लिए 10 नग बाईक एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवानगी की। यह बाइक एम्बलेंस पहुंचविहीन क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र किस्टाराम, जगरगुण्डा, चिन्तागुफा, कुकानार और उप स्वास्थ्य केन्द्र गोण्डेरास, गोरली, बुड़दी, सौतनार, बगड़ेगुड़ा, भेज्जी के आसपास के ग्रामीणों को सेवाएं देगी, जिससे मरीजों, गर्भवती माताओं को अस्पताल केन्द्र तक पहुंचने में सहूलियत होगी। साथ ही आमजनों को अस्पातल से दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का भी लाभ मिलेगा। इन अंदरूनी क्षेत्र में बाइक एम्बुलेंस की सुविधाओं से संबंधित ग्रामों के आमजनों को लाभ मिलेगी।

  • मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राज्योत्सव एवं आदिवासी नृत्व महोत्सव की तैयारियों का लिया जायजा

    मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राज्योत्सव एवं आदिवासी नृत्व महोत्सव की तैयारियों का लिया जायजा

    रायपुर, 28 अक्टूबर 2022\ छत्तीसगढ़ के 23वें स्थापना दिवस की तैयारियों राजधानी रायपुर में जोरों से चल रही है।इस दौरान 1 से 3 नवंबर तक राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन साइंस कालेज मैदान में किया जा रहा है।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरूवार की शाम महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए साइंस कालेज मैदान पहुंचे। मुख्यमंत्री बघेल ने छत्तीसगढ़ शासन के सभी विभागों द्वारा लगाए जाने वाले स्टालों के स्थल का भी निरीक्षण किया और विभागीय अधिकारियों को तैयारियों को के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
    गौरतलब है कि 1 से 3 नवंबर तक आयोजित राज्योत्सव एवं राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव को भव्य रूप से मनाने की तैयारी की जा रही है और इसके  लिए साइंस कालेज मैदान में तैयारियां जोरों पर हैं। राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के लिए सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों सहित 09 देशों के 1500 आदिवासी कलाकार अपनी प्रस्तुति देने के लिए छत्तीसगढ़ आ रहे हैं।
    इस अवसर पर सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

  • सरकारी अस्पताल में नर्स कर रहीं दारू पार्टी, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप

    सरकारी अस्पताल में नर्स कर रहीं दारू पार्टी, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप

    हैदराबाद, 28 अक्टूबर 2022 /
    रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो की मरीज के एक रिश्तेदार ने रिकॉर्ड किया है। इसमें तीन महिलाओं को बातें करते और शराब पीते देखा जा सकता है। ये तीनों महिलाएं हॉस्पिटल की स्टाफ बताई जा रही हैं। सरकारी अस्पताल में महिला स्टाफ की ओर से दारू पार्टी करने का मामला सामने आया है। इसे लेकर तेलंगाना के हनमकोंडा जिले में हड़कंप मच गया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हॉस्पिल की वूमेन स्टाफ को शराब पीते देखा जा सकता है। यह वीडियो जिले के सरकारी मातृत्व अस्पताल का बताया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो की मरीज के एक रिश्तेदार ने रिकॉर्ड किया है। इसमें तीन महिलाओं को बातें करते और शराब पीते देखा जा सकता है। ये तीनों महिलाएं हॉस्पिटल की स्टाफ बताई जा रही हैं। दो महिलाएं मरीज के बेड पर बैठी हुई हैं और तीसरी महिला वहीं खड़ी है। ये लोग किसी चौथे शख्स से बातचीत कर रही हैं।

    ‘यह घोर लापरवाही का मामला’
    दूसरे मरीजों ने भी हॉस्पिटल स्टाफ के खिलाफ शिकायतें दर्ज कराई हैं। आरोप है कि मरीजों की देखभाल करने की जगह पर स्टाफ हॉस्पिटल में बर्थडे सेलिब्रेट करने में लगा था। इस दौरान अस्पताल परिसर में पार्टी रखी गई और दारू भी पी गई। इससे मरीजों की ठीक ढंग से देखभाल नहीं हो सकी। हॉस्टिल स्टाफ की ओर से यह घोर लापरवाही का मामला है। सख्त ऐक्शन लिए जाने की मांग
    दारू पार्टी करते जिन्हें पाया गया है उनमें नर्स/मिडवाइफ, आरोग्यश्री कार्यकर्ता, स्टाफ नर्स और दो बाहरी लोग शामिल हैं। इनके खिलाफ कड़ा ऐक्शन लिए जाने की मांग की जा रही है। मरीजों के परिजनों ने इस पर अपना गुस्सा जाहिर किया और कहा कि प्रशासन को जल्द कोई कदम उठाना चाहिए। इंटरनेट यूजर्स भी इसे देखकर हैरान हैं। कुछ लोगों का कहना है कि सरकारी अस्पताल का तो यही हाल है।

  • मल्लिकार्जुन खड़गे कैसे G-3 और G-23 में बनाएंगे बैलेंस

    मल्लिकार्जुन खड़गे कैसे G-3 और G-23 में बनाएंगे बैलेंस

    नई दिल्ली, 28 अक्टूबर 2022 /
    मल्लिकार्जुन खड़गे अब ऐक्टिव नजर आएंगे और गांधी परिवार की छाया से निकलकर काम करने की कोशिश करेंगे। हालांकि 80 साल के खड़गे के लिए कांग्रेस की अध्यक्षी आसान नहीं होगी। उनके आगे बदलाव की चुनौती है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान संभाल ली है और इसके साथ ही बड़ा फैसला लेते हुए कांग्रेस वर्किंग कमेटी को भंग कर दिया है। उसकी जगह पर खड़गे ने 42 सदस्यों की एक स्टीयरिंग कमेटी का गठन किया है। इसके अलावा वह गुजरात के नवसारी से अपने अभियान की भी शुरुआत करने जा रहे हैं और प्रचार में हिस्सा लेंगे। साफ है कि मल्लिकार्जुन खड़गे अब ऐक्टिव नजर आएंगे और गांधी परिवार की छाया से निकलकर काम करने की कोशिश करेंगे। हालांकि 80 साल के खड़गे के लिए कांग्रेस की अध्यक्षी आसान नहीं होगी। एक तरफ उनके आगे बदलाव की चुनौती होगी तो दूसरी तरफ सबको साथ लेकर चलने की जिम्मेदारी भी है। खासतौर पर कांग्रेस में जी-23 के नेताओं को भी साधना एक जरूरत बन पड़ा है। इसकी वजह यह है कि गुलाम नबी आजाद समेत कई बड़े नेता पार्टी से अलग हो गए हैं। लेकिन हरियाणा में हुड्डा, हिमाचल में आनंद शर्मा, पंजाब में मनीष तिवारी, केरल में शशि थरूर समेत कई नेता ऐसे हैं, जो अच्छा खासा प्रभाव पार्टी में रखते हैं। ऐसे में राज्यों में उनकी मदद से पार्टी को मजबूत करना और एकता का संदेश देना खड़गे के लिए जरूरी होगा। शशि थरूर को 1000 से ज्यादा वोट अध्यक्ष के चुनाव में हासिल करके अपना दम भी दिखा चुके हैं। साफ है कि उनके पास भी एक जनाधार पार्टी के अंदर है।
    इसके अलावा मल्लिकार्जुन खड़गे के सामने चुनौती होगी कि वह जी-3 यानी राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के बीच भी बैलेंस बनाकर रखें। तीनों ही नेता भले ही एक ही परिवार के सदस्य हैं, लेकिन कई मौकों पर उनकी राय अलग-अलग रही है। तीनों नेताओं के अपने-अपने करीबी हैं और सभी टीमों में कई बार तालमेल की कमी भी दिखती है। ऐसे में सबकी राय लेते हुए एक सही निर्णय लेना खड़गे के लिए चुनौती होगी। गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव में अब कम ही वक्त बचा है, ऐसे में खड़गे यहां कुछ करिश्माई नहीं कर पाते हैं तो समझ में आता है।

    खड़गे के कौशल की असली परीक्षा तो राजस्थान में

    लेकिन राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट में खींचतान के बीच अगले साल होने वाले चुनाव से पहले उन्हें कुछ हल निकालना होगा। कांग्रेस जिस तरह से राज्य में पंजाब की तरह कलह की ओर बढ़ रही है, वह उसकी जमीन कहीं ज्यादा खिसका सकता है। कैसे सचिन पायलट नाराज न हों और अशोक गहलोत को भी साध लिया जाए, यह खड़गे के लिए एक सियासी परीक्षा होगा। हालांकि खड़गे के जरिए कांग्रेस परिवारवाद के टैग और दलितों को प्रतिनिधित्व न देने की छवि से जरूर मुक्ति पाई है, जिसे वह आने वाले वक्त में भुनाना चाहेगी।

  • कश्मीर मुद्दे पर फिर ‘बेगानी शादी का अब्दुल्ला’ बना चीन, दी बिन मांगी सलाह

    कश्मीर मुद्दे पर फिर ‘बेगानी शादी का अब्दुल्ला’ बना चीन, दी बिन मांगी सलाह

    बीजिंग, 27 अक्टूबर 2022 /
    भारत ने पूर्व में कश्मीर मुद्दे पर तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर से संबंधित मामले पूरी तरह से देश के आंतरिक मामले हैं। भारत के पड़ोसी चीन की हालत इन दिनों ‘बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना’ जैसी हो गई है। आदत से मजबूर चीन ने एक बार फिर से कश्मीर मुद्दे पर बिन मांगी सलाह दी है। उसने कहा है कि भारत और पाकिस्तान को कश्मीर मुद्दा बातचीत और विचार-विमर्श के जरिए सुलझाना चाहिए तथा स्थिति को और जटिल बनाने वाली एकतरफा कार्रवाई करने से बचना चाहिए। एक पाकिस्तानी पत्रकार द्वारा कश्मीर मुद्दे के बारे में किए गए सवाल पर चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि कश्मीर के मुद्दे पर चीन की स्थिति हमेशा एक समान और स्पष्ट रही है।

    शांतिपूर्ण तरीके से निकले हल’
    माओ ने कहा, ”यह भारत और पाकिस्तान के बीच इतिहास का एक शेष मुद्दा है और इसे संयुक्त राष्ट्र चार्टर, सुरक्षा परिषद के संबंधित प्रस्तावों और प्रासंगिक द्विपक्षीय समझौतों के अनुसार शांतिपूर्ण तरीके से, ठीक से हल निकाला जाना चाहिए।” उन्होंने कहा, ”संबंधित पक्षों को स्थिति को और जटिल बनाने वाली एकतरफा कार्रवाई करने से बचना चाहिए।” साथ ही, विवाद को सुलझाने और क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए बातचीत और विचार-विमर्श में शामिल होना चाहिए।

    चीन को पहले भी सुना चुका है भारत
    भारत ने पूर्व में कश्मीर मुद्दे पर तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर से संबंधित मामले पूरी तरह से देश के आंतरिक मामले हैं। विदेश मंत्रालय ने इस साल मार्च में कहा था, ”चीन सहित अन्य देशों को इस पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है। उन्हें ध्यान देना चाहिए कि भारत उनके आंतरिक मुद्दों पर किसी तरह की टीका-टिप्पणी से परहेज करता है।

  • देशभक्त हैं पीएम मोदी, स्वतंत्र विदेश नीति चलाने में सक्षम… पुतिन ने पढ़े भारत के कसीदे

    देशभक्त हैं पीएम मोदी, स्वतंत्र विदेश नीति चलाने में सक्षम… पुतिन ने पढ़े भारत के कसीदे

    मास्को, 27 अक्टूबर 2022 /
    पुतिन ने दलील दी कि दुनिया एक अहम मोड़ पर है जहां पश्चिम अब मानव जाति के लिए अपनी इच्छा थोपने में सक्षम नहीं है, लेकिन फिर भी ऐसा करने की कोशिश करता है और ज्यादातर देश अब इसे बर्दाश्त नहीं करना चाहते। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को एक बार फिर से भारत की जमकर तारीफ की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की। पुतिन ने अपने भाषण में कहा कि पीएम मोदी एक देशभक्त हैं और अपने देश की स्वतंत्र सोच को आगे बढ़ाने में सक्षम हैं। पुतिन ने पीएम मोदी को उन लोगों में से एक बताया जो स्वतंत्र विदेश नीति का संचालन करने में सक्षम हैं और एक सच्चे देशभक्त हैं। उन्होंने आगे कहा कि भारत और रूस के बीच दशकों से विकसित विशेष संबंध हैं और दोनों देशों के बीच कोई भी बकाया मुद्दा नहीं है। पुतिन मॉस्को में वल्दाई डिस्कशन क्लब की 19वीं वार्षिक बैठक में बोल रहे थे। पुतिन ने कहा, “भारत ने ब्रिटेन की गुलामी से आधुनिक राज्य बनने के अपने विकास में जबरदस्त प्रगति की है। इसने ठोस विकास परिणाम हासिल किए हैं। भारत के विकास से उसका सम्मान और प्रशंसा बढ़ी है।”

    यूक्रेन युद्ध के बीच परमाणु हमले को लेकर पुतिन का यू-टर्न, अमेरिका पर जमकर बरसे

    उन्होंने कहा, “पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले वर्षों में बहुत कुछ किया गया है। स्वाभाविक रूप से वह एक देशभक्त हैं।” पुतिन ने कहा, “मेक इन इंडिया के लिए उनका विचार आर्थिक और नैतिक दोनों रूप से मायने रखता है। भविष्य भारत का है। इसे सबसे बड़ा लोकतंत्र होने पर गर्व होता है। हमारे बीच एक विशेष रिश्ता है। हमारे बीच घनिष्ठ संबंध हैं।” उन्होंने रक्षा साझेदारी और बढ़ते व्यापारिक संबंधों का भी जिक्र किया। पुतिन ने कहा, “हमारे व्यापार की मात्रा में काफी वृद्धि हुई है। पीएम मोदी ने मुझसे भारत को उर्वरकों की आपूर्ति बढ़ाने के लिए कहा, और इसमें 7.6 गुना वृद्धि हुई है। कृषि में व्यापार लगभग दोगुना हो गया है। ज्ञात हो कि जब पुतिन और मोदी एससीओ शिखर सम्मेलन के इतर समरकंद में मिले थे, तो ऊर्जा और उर्वरक आपूर्ति पर भी बातचीत हुई थी। मोदी ने तब पुतिन के साथ अपने दो दशक से अधिक पुराने संबंधों को याद किया था। पुतिन ने गुरुवार को कहा, “पीएम मोदी उन लोगों में से एक हैं जो स्वतंत्र विदेश नीति का संचालन करने में सक्षम हैं। वह भारतीय लोगों के लिए एक आइसब्रेकर की तरह चल रहे हैं। मुझे यकीन है कि भविष्य में भारत की एक बड़ी भूमिका है।”

    इससे पहले पुतिन ने यूक्रेन में परमाणु हथियारों के इस्तेमाल के किसी भी इरादे से बृहस्पतिवार को इनकार किया लेकिन वहां के संघर्ष को पश्चिम द्वारा अपने वैश्विक प्रभुत्व को सुरक्षित करने के कथित प्रयासों के हिस्सा बताया। इसके साथ ही उन्होंने जोर दिया कि वैश्विक प्रभुत्व के पश्चिम के प्रयास नाकाम होंगे। पुतिन ने अंतरराष्ट्रीय विदेश नीति विशेषज्ञों के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि रूस के लिए यूक्रेन पर परमाणु हथियारों से हमला करना निरर्थक है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें इसकी कोई जरूरत नहीं दिख रही है। इसका कोई मतलब नहीं है, न तो राजनीतिक और न ही सैन्य।

  • जिम्बाब्वे के हाथों पाकिस्तान की हार पर वसीम जाफर और अमित मिश्रा ने लिए मजे

    जिम्बाब्वे के हाथों पाकिस्तान की हार पर वसीम जाफर और अमित मिश्रा ने लिए मजे

    नई दिल्ली, 27 अक्टूबर 2022 /
    पाकिस्तान ने 2016 में हरारे कृषि शो के दौरान एक कलाकार को नकली मिस्टर बीन बनाकर जिम्बाब्वे भेज दिया था, तब से लेकर अब तक जिम्बाब्वे के फैंस पाकिस्तान से नाराज चल रहे थे और उसका बदला लेना चाहते थे। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में उस समय एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला जब पाकिस्तान की टीम को जिम्बाब्वे जैसी टीमों के खिलाफ एक रन से हार का सामना करना पड़ा। जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 130 रन का स्कोर बनाया और फिर पाकिस्तान को भी 20 ओवर में 8 विकेट पर 129 रन ही रोक दिया। पाकिस्तान की हार पर अब पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर और अमित मिश्रा ने मजे लेने शुरू कर दिए हैं। जाफर ने पाकिस्तान की हार के बाद एक तस्वीर शेयर किया है, जोकि ‘मिस्टर बीन’ विवाद (MR. Bean Controversy) को लेकर है। जाफर ने बताया कि जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को हराकर मिस्टर बीन विवाद का बदला लिया है। सोशल मीडिया पर अपने मीम्स के लिए फेमस जाफर ने जिम्बाब्वे की जीत के तुरंत बाद ट्वीटर पर लिखा, ” जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को हराया है और इसे अपसेट यानी के उलटफेर मत कहो। यह अपमानजनक होगा। जिम्बाब्वे ने बहुत अच्छा खेला है और सभी सम्मान और प्रशंसा के पात्र हैं।” जाफर ने इस ट्वीट के साथ मिस्टर बीन विवाद का एक फोटो भी शेयर किया है।

    क्या है ‘मिस्टर बीन’ विवाद?

    दरअसल, पाकिस्तान और जिम्बाब्वे मैच से पहले दोनों देशों के फैंस मिस्टर बीन को लेकर आपस में भिड़ गए। मिस्टर बीन (MR. Bean) वह है जो लोगों को हंसाने के लिए जाने जाते हैं और रोवन एटकिंसन (Rowan Atkinson) इसका किरदार निभाते हैं। खबरों की मानें तो इस विवाद की जड़ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) है, जिसने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की थी। प्रैक्टिस से पहले ये तस्वीरें पोस्ट की गई। इसके बाद जिम्बाब्वे के एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा,” हम तुम्हें कभी माफ नहीं करेंगे क्योंकि तुमने एक बार असली के जगह नकली पाकिस्तानी मिस्टर बीन दिखा दिया था। हम इस विवाद को मैदान पर देखेंगे. दुआ करो की कल बारिश तुम्हें बचा ले मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान ने 2016 में हरारे कृषि शो के दौरान एक कलाकार को नकली मिस्टर बीन बनाकर जिम्बाब्वे भेज दिया था, तब से लेकर अब तक जिम्बाब्वे के फैंस पाकिस्तान से नाराज चल रहे थे और उनसे बदला लेने की फिराक में थे। और अब टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्ता को हराकर जिम्बाब्वे ने इसका बदला दे लिया है।

    जाफर के अलावा अमित मिश्रा ने भी पाकिस्तान की हार पर मजे लिए हैं। मिश्रा ने ट्विटर पर लिखा कि यह उलटफेर नहीं है.. यह हमेशा जिम्बाब्वे का मैच था। पड़ोसियों के लिए बुरा दिन।