नेशनल एक्सपो में पूरे भारत से बड़े उद्योगों से संबंधित 120 कंपनियों ने अपने स्टाल लगाए हैं


रायपुर 10 दिसंबर 2022/

इंदौर इन्फोलाइन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित 9 से 11 दिसंबर तक होने वाले नेशनल एक्सपो का उद्घाटन शुक्रवार को रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में जी आर ग्रुप के चेयरमैन रमेश अग्रवाल एवं उरला
इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्विन गर्ग की उपस्थिति में हुआ | इस अवसर पर एमएसएमई के निदेशक राजीव कुमार, रायपुर इलेक्ट्रिकल मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम महेश्वरी, इंदौर इन्फोलाइन प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राजकुमार अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे |

नेशनल एक्सपो के उद्घाटन अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए जीआर ग्रुप के अध्यक्ष रमेश अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ और रायपुर के उद्योगपतियों से भी इस प्रदर्शनी को देखने की अपील की है |

रमेश कुमार अग्रवाल के अनुसार पिछले 12 वर्षों से इंदौर इन्फोलाइन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा देश के अनेक शहरों में नेशनल एक्सपो प्रदर्शनी और बिक्री का आयोजन कर उद्योगपतियों को उद्योग करने में सहायक सिद्ध हुई है |

नेशनल एक्सपो के उद्घाटन अवसर पर एमएसएमई के निदेशक राजीव कुमार ने उद्योगों को सरकारी योजनाओं और सब्सिडी के बारे में जानकारी दी | उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से उद्योगपतियों को आधुनिक एवं नए-नए उत्पादन के साथ-साथ आविष्कार की जानकारियां अपने नजदीक मिल जाती हैं |

उरला इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्विन गर्ग ने कहा कि उरला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन नेशनल एक्सपो का पिछले 12 वर्षों से सहयोगी है, इसके माध्यम से छत्तीसगढ़ के उद्योगों को ऑटोमेशन और उत्पादकता बढ़ाने में मदद मिली है |

रायपुर इलेक्ट्रिकल मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम महेश्वरी ने रायपुर छत्तीसगढ़ के सभी डीलरों और वितरकों से एक्सपो में शामिल होकर देशभर उद्योगों से संबंधित स्थलों में पहुंचकर उत्पाद देखने और समझने की अपील की है ताकि उनके उद्योगों को और भी लाभ मिल सके |

इंदौर इन्फोलाइन के प्रबंध निदेशक और आयोजक आरके अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ के उद्योगपतियों से अपील की है कि वे अपने वरिष्ठ प्रबंधकों, तकनीकी कर्मचारियों, परचेज मैनेजर के साथ इस प्रदर्शनी में आकर देशभर के औद्योगिक उत्पाद करने वाले उत्पादनो के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जो उनके उद्योग में सहायक होगा |

इंदौर इन्फोलाइन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित नेशनल एक्सपो सुबह 11:00 बजे से शाम 7:00 बजे के बीच 9 – 10 एवं 11 दिसंबर तक रहेगा |

नेशनल एक्सपो में पहले दिन हजारों लोगों ने पहुंचकर सभी doms में उत्पादों का अवलोकन किया |

तीन दिवसीय इस नेशनल एक्सपो में 10 से 12 हजार लोगों के आने की उम्मीद आयोजकों ने की ह।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *