सतनाम बाडा विद्याडीह में गुरु घासीदास जयंती मनाया गया एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

रायपुर।
18 दिसंबर गुरु घासीदास जयंती के पावन पर्व पर सतनाम बाड़ा विद्या डीह में गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष कृष्णकुमार नवरंग जी का मार्गदर्शन में सामाजिक सरोकार के तहत सतनाम बाडा विद्याडीह में गुरु घासीदास जयंती मनाया गया एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता एवं समाज में विशिष्ट कार्य करने वाले समाज सेवकों को सम्मानीत किया गया समारोह में प्रतिभावान छात्रों को मेडल और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया , उनका हौसला बढ़ाया गया।कार्यक्रम के संचालन सतनाम बाड़ा के संचालक बसंत जांगडे द्वारा किया गया तथा मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता एवं शिक्षक मन्नू कुर्रे जी रहे तथा अतिथि डॉ ढीढी जी ,विनीत मन्नाडे जी विनोद रात्रे जी रहे कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का गुरुघासी जी के जयंती पर प्रद्बोधन हुआ डॉ धनेंद्र ढीढी जी ने अपने प्रबोधन में कहा कि शिक्षा ही वह नींव है जिससे हम अपने समाज की भविष्य का निर्माण करते है हमारे अतिथि विनीत मन्नाडे से ने समाज की कुरीतियों वी बुराइयों को त्यागकर शिक्षित होकर समाज शक्तिशाली बनता है तत्पश्चात हमारे मुख्य अतिथि जी ने समाज के लोगो को संगठित होने के लिए कहा तथा जिस प्रकार गुरुघसीदास जी ने अपने पुत्र गुरुबालक दास जी को राजा बनाया उसी प्रकार अपने बच्चों को शिक्षित कर उच्च पदों पर जाने की शिक्षा देने की बात कही तत्पश्चात प्रसाद वितरण कर भोजन व खीर ग्रहण कर कार्यक्रम का समापन किया गया कार्यक्रम में विशेष योगदान हमारे बाड़ा के सभी सदस्यों का रहा जिसमें चौवन गेंदले जी जीवन घृतलहरे जी डॉ जीवन साहब दिलहरन गांगिले जी सुंदरलाल जी लक्ष्मण जी अशोक जी मंहगू जी ,ननकी भाई विजय हिरवानी जी विकी कौशले जी तथा हमारे सतनाम बाड़ा की महिलाओं का विशेष योगदान रहा।
सादर प्रकाशित हेतू
कृष्णकुमार नवरंग
प्रदेश अध्यक्ष