सांकरा में सांकरा प्रीमियर लीग क्रिकेट स्पर्धा 09 दिसंबर से 11 दिसंबर तक

0

सांकरा।

प्रति वर्ष के भांति इस वर्ष भी ग्राम पंचायत सांकरा में फ्रेंड्स इलेवन स्पोर्ट्स क्लब सांकरा के तत्वाधान में सांकरा प्रीमियर लीग क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन 09 दिसंबर 2024 से 11 दिसंबर 2024 तक किया जा रहा है। इस स्पर्धा में ग्राम पंचायत सांकरा के सभी उम्र के क्रिकेट खिलाड़ी आमंत्रित हैं, और इस स्पर्धा में भाग लेने के लिए पंजीयन करा सकते हैं व प्रवेश की अन्तिम तिथि 07 दिसंबर तक रहेगा उक्त स्पर्धा में बबला श्रीमाली मो.8889678382, योगेन्द्र बोरझा मो.997756 9272, भूपेन्द्र यादव मो.9516268 572, प्रेमानंद ध्रुव मो.7389466513 से अपना पंजीयन हेतु सम्पर्क कर सकते हैं। उक्त जानकारी क्रिकेट खिलाड़ी व क्रिकेट प्रेमी मनीष (सोनू) पटेल सांकरा ने दिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *