पेशाब से आटा गूंथकर रोटी खिलाने वाली नौकरानी गिरफ्तार, गंदी हरकत के पीछे आरोपिया ने बताई ये वजह

0

उत्तरप्रदेश
गाजियाबाद / गाजियाबाद में पेशाब वाला खाना खिलाने के आरोप में पकड़ी गई नौकरानी ने कहा है कि वह मालिक की डांट से दुखी थी और इस वजह से कई बार ऐसा करती थी। पुलिस ने आरोपी नौकरानी रीना (32) को गिरफ्तार कर लिया है।

क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।गाजियाबाद पुलिस की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस पूछताछ में रीना ने कहा, ‘मुझ पर मालिक काफी नजर रखते थे और छोटी-छोटी गलती पर मुझे काफी खरी-खोटी सुनाते थे। इस बात का मुझे काफी बुरा लगता था। मौका मिलते ही मैं आटे में मूत्र मिलाकर रोटी बनाती थी और उन्हें खिलाती थी।’ रीना ने यह भी स्वीकार किया है कि वह कई बार ऐसा कर चुकी थी।

रीना पत्नी प्रमोद क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र के शांति नगर की रहने वाली है। रीना जीएच7 सोसायटी के एक फ्लैट में काम करती थी। वह घर का अन्य कामकाज करने के अलावा खाना भी पकाती थी। फ्लैट की मालकिन ने थाने में दी शिकायत में बताया है कि उनके परिवार में लंबे समय से लोग बीमार रह रहे थे। शक होने पर उन्होंने किचन में मोबाइल फोन का कैमरा ऑन करके रख दिया। इसमें जो रिकॉर्ड हुआ वह देखकर सभी दंग रह गए। नौकरानी ने एक बर्तन में किचन में पेशाब किया और फिर उसी में आटा गूंथकर रोटी बनाने लगी। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *