जांजगीर-चांपा ।
राज्य रेडक्रॉस के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सह जनरल सेक्रेटरी एम के राउत एवं अशोक कुमार अग्रवाल की उपस्थिति में सर्किट हाऊस जांजगीर में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर आकाश छिकारा, पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, डॉ रूपल पुरोहित, अपर कलेक्टर लवीना पांडेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ स्वाति वंदना सिसोदिया, सिविल सर्जन डॉ अनिल जगत, डीपीएम उत्कर्ष तिवारी सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें। बैठक में एम के राउत ने औद्योगिक क्षेत्र के कर्मचारियों, पुलिस कर्मी, होमगार्ड को फर्स्ट एड एवं सीपीआर का कार्य योजना बनाकर प्रशिक्षण दिए जाने, प्रत्येक गांव में रेडक्रॉस वालंटियर नियुक्त करने, रेडक्रॉस सदस्यता अभियान एवं रेडक्रॉस प्रबंध समिति की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जिला शाखा रेडक्रॉस की वर्तमान गतिविधियां, रेडक्रॉस दवा दुकान, एंबुलेंस का संचालन, निःक्षय मित्र अभियान, सदस्यता अभियान, प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण एवं शालाओं एवं महाविद्यालयों में रेडक्रॉस का गठन एवं गतिविधियों का संचालन एवं जिले में संचालित वृद्धाश्रम जानकारी दी गई।
Leave a Reply