नई दिल्ली।
पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने आखिरकार जीत का खाता खोल लिया. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई ने आईपीएल के 20वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 29 रन से हराया. इस जीत से मुंबई के 4 मैचों में 2 अंक हो गए हैं. मुंबई ने इससे पहले अपने तीनों मुकाबले गंवा दिए थे. वहीं ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की पांच मैचों में यह चौथी हार है. मुंबई की जीत में रोमारियो शेफर्ड का अहम रोल रहा जिन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी कर टीम का स्कोर 234 पर पहुंचाया. वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई का यह हाईएस्ट टोटल है.लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स 8 विकेट पर 205 रन बनाए. डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ की जोड़ी अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाई. वॉर्नर 8 गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हुए तब टीम का स्कोर 22 रन था. इसके बाद दिल्ली ने पृथ्वी शॉ का विकेट गंवाया जिन्होंने 40 गेंदों पर 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 66 रन की पारी खेली. अभिषेक पोरेल ने 41 रन का योगदान दिया वहीं कप्तान ऋषभ पंत एक रन बनाकर चलते बने. अक्षर पटेल 8 रन बनाकर रन आउट हुए वहीं ललित यादव 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे. कुमार कुशाग्र का खाता भी नहीं खुला. ट्रिस्टन स्टब्स 25 गेंदों पर 71 रन बनाकर नाबाद लौटे. मुंबई के लिए पेसर गेराल्ड कोएत्जी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए.
मुंबई ने 5 विकेट पर 234 रन बनाए
इससे पहले, रोहित शर्मा से मिली आक्रामक शुरुआत और रोमारियो शेफर्ड की 10 गेंद पर नाबाद 39 रन की पारी की मदद से मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बीच के ओवरों में धीमा पड़ने के बावजूद 5 विकेट पर 234 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. रोहित शर्मा (27 गेंद पर 49 रन) और ईशान किशन (23 गेंद पर 42 रन) भले ही अपनी पारी लंबी नहीं खींच पाए लेकिन उन्होंने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. उनके आउट होने के बाद टिम डेविड (21 गेंद पर नाबाद 45 रन), कप्तान हार्दिक पंड्या (33 गेंद पर 39 रन) और शेफर्ड ने अच्छी तरह से जिम्मेदारी संभाली.
रोमारियो शेफर्ड ने एक ओवर में 32 रन ठोके
शेफर्ड ने एनरिक नोर्किया (65/2) के पारी आखिरी ओवर में चार छक्कों और दो चौकों की मदद से 32 रन बटोरे. अक्षर पटेल दिल्ली के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 35 रन देकर 2 विकेट लिए. मुंबई के लिए रोहित और किशन ने पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़े. इसमें रोहित का योगदान अधिक था जिन्होंने शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाया. भारतीय कप्तान ने इशांत शर्मा पर दो चौके लगाकर शुरुआत की और फिर झाय रिचर्डसन की लगातार गेंदों पर छक्के लगाए. चौथे ओवर में उन्होंने अक्षर पटेल का स्वागत छक्के और चौके से किया. रोहित ने एक अन्य स्पिनर ललित यादव पर भी तीन चौके लगाए, जिससे मुंबई पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 75 रन बनाने में सफल रहा.
अक्षर ने रोहित को बोल्ड कर अर्धशतक से रोका
अक्षर ने हालांकि रोहित को इसके तुरंत बाद बोल्ड करके उन्हें अर्धशतक पूरा नहीं करने दिया. उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाए. सूर्यकुमार यादव की वापसी यादगार नहीं रही. एनरिक नोर्किया ने उन्हें खाता भी नहीं खोलने दिया. सूर्यकुमार केवल दो गेंद खेल पाए. उन्होंने लॉफ्टेड ड्राइव खेलने के प्रयास में मिडऑन पर कैच दिया. किशन भी अपनी पारी को लंबा नहीं खींच पाए. उन्होंने अक्षर की गेंद पर वापस कैच थमाने से पहले बाएं हाथ के इस स्पिनर और नोर्किया पर छक्के लगाए. अक्षर में बेहतरीन कैच लेकर उनकी पारी चार चौकों और दो छक्कों तक ही सीमित रहने दी.
डेविड और हार्दिक ने पांचवें विकेट के लिए 60 रन जोड़े
तिलक वर्मा (06) भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए, जिससे मुंबई की परेशानियां बढ़ गई. इससे रन गति धीमी पड़ गई क्योंकि हार्दिक के क्रीज पर रहने के बावजूद दिल्ली के गेंदबाजों ने उन्हें खुलकर नहीं खेलने दिया. डेविड ने रिचर्डसन पर छक्का लगाकर मुंबई के प्रशंसकों में जान भरी. उन्होंने हार्दिक के साथ मिलकर खलील अहमद के आखिरी ओवर में 17 रन बटोरे. नोर्किया के अगले ओवर में भी 16 रन बने लेकिन यह दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज हार्दिक की पारी का अंत करने में सफल रहा. हार्दिक ने बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर कैच देने से पहले अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया. डेविड और हार्दिक ने पांचवें विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की. डेविड ने अपनी पारी में दो चौके और चार छक्के लगाए.
Leave a Reply